बीबीसी हिंदी का ये लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी पर कोरोना संबंधी कवरेज जारी है. आप बुधवार की सभी अपडेट के लिए आप यहां क्लिक करें
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना अपडेटः ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या क़रीब 40 हज़ार
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की तादाद क़रीब 64 लाख हो गई है. अब तक 3 लाख 79 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
लाइव कवरेज
यमन में एक ही अस्पताल में पचास की मौत
यमन की राजधानी सना में एक अस्पताल में ही कम से कम पचास कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सना पर नियंत्रण रखने वाले हूती विद्रोही लड़ाकों का कहना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के गिने-चुने मामले ही सामने आए हैं.
लेकिन अब विद्रोहियों ने निजी अस्पतालों से कहा है कि वह भी कोरोना संक्रमितों का इलाज करें. इसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि यमन में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद अधिकारिक से जारी आंकड़ों से ज़्यादा हो सकती है.
सरकारी बलों के नियंत्रण वाले दक्षिण के अदन शहर में भी संक्रमितों और मरने वालों की तादाद बढ़ रही है.
ब्रिटेन में बाहर से आए यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन पर भेजने की पुष्टि, एयरलाइंस कंपनियाँ नाख़ुश
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि विदेशों से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा.
प्रीति पटेल ने कहा कि अब जबकि ब्रिटेन के भीतर संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है तो ऐसे में बाहर से संक्रमण पहुँचने के ख़तरे को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी.
ब्रिटिश मंत्री ने कहा कि आइसोलेशन के नियम को तोड़ने पर 1000 पाउंड यानी लगभग 95,000 रुपए का जुर्माना या जेल हो सकती है.
ब्रिटेन की कुछ एयरलाइंस कंपनियाँ इस फ़ैसले से नाराज़ हैं. रायनएयर ने इसे “अप्रभावी और बेकार” की योजना बताया है.
ब्रिटिश एयरवेज़ ने इसे एयरलाइंस उद्योग के उबरने के प्रयासों को गंभीर नुक़सान बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 40,000 के पास
ब्रिटेन में पिछले एक दिन में 359 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
इसके बाद ब्रिटेन में मृतकों का आँकड़ा 39,728 हो गया है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 1,871 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 279,856 हो गई है.
कोरोना: बिना लॉकडाउन के तु्र्की ने कैसे क़ाबू पाया इस महामारी पर
एक परिवार जो ठेले पर बनारस से अररिया पहुंच गया
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले राज्य ही मुसीबत में, कैसे उबरेगी अर्थव्यवस्था
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या 250 से घटकर अब 50 से भी कम
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूरों को उनके गृह-प्रदेशों में भेजने के लिए चलाई गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या घटकर लगभग 50 रह गई हैं.
पहले हर दिन लगभग 250 ट्रेनें चलाई जा रही थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि राज्य सरकारों की ओर से माँग में कमी के कारण इन ट्रेनों की संख्या अब कम हो गई है.
रविवार को 69, सोमवार को 46 और मंगलवार को 41 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को बताया था कि देश भर में अब तक 4,000 से ज़्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं जिनसे लगभग 54 लाख कामगारों को उनके घरों तक पहुँचाया गया है.
दलित छात्रा ने ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाने के चलते की 'आत्महत्या'
सोनू सूद ने मज़दूरों और सरकार पर क्या कहा, क्या अब वो राजनीति में आएंगे?
महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 122 लोगों की मौत
देश में महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 122 लोगों की मौत हो गई है.
किसी एक दिन में ये प्रदेश में मौत का सबसे बड़ा आँकड़ा है.
राज्य में संक्रमण के 2,560 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
इसके बाद वहाँ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,860 हो गई है.
महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 से 2,587 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं मुंबई के धारावी इलाक़े में पिछले एक दिन में 19 नएम मामले सामने आए हैं.
वहाँ अब तक 1,849 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा मामले राजधानी मुंबई से आए हैं.
वहाँ 43,492 लोग संक्रमित हो चुकी हैं और अब तक 1,417 लोगों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 1286 मामले
देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य तमिलना़डु में पिछले एक दिन में 1,286 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
इसके बाद तमिलनाडु में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 25,872 हो गई है.
राज्य में संक्रमण से अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है. आज 11 लोगों की मौत दर्ज की गई.
एक समय कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली ने अपनी सीमा फिर खोली
इटली ने बुधवार को यात्रा पर लगी पाबंदी हटने के बाद वहाँ से दूसरे देशों के साथ आवागमन शुरू हो गया.
इटली यूरोप के उन देशों में है जहाँ महामारी सबसे पहले आई और इसने काफ़ी गंभीर रूप ले लिया.
यूरोप में ब्रिटेन के बाद सबसे ज़्यादा 33,530 लोगों की मौत इटली में ही हुई है.
वहाँ अब यात्रा पर लगी पाबंदी हटा ली गई है मगर अभी सख़्ती से एहतियात बरता जा रहा है.
लेज़ियो क्षेत्र में स्टेशनों पर ऐसे किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा जिसके शरीर का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा हो.
वहीं पर्यटकों के बीच लोकप्रिय सार्डीनिया द्वीप पर पहुँचे लोगों से विस्तृत ब्यौरा लिखवाया जा रहा है.
इटली के एक क्षेत्र वेनिटो के गवर्नर ने कहा कि मंगलवार से वहाँ किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई और वेनिटो अब कोविड मुक्त है और बाहर के लोग अब वहाँ आ सकते हैं.
इटली के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री फ़्रांसेस्को बोचिया ने कहा,"हमने संभव कर दिखाया. उन सब का आभार जिन्होंने बलिदान दिया."
लेकिन इटली ने भले ही अपने द्वार खोल दिए हैं, पर दूसरे सभी देश ऐसा नहीं कर रहे.
ऑस्ट्रिया ने कहा है कि वो गुरूवार से अपनी सीमा खोलेगा पर इटली के साथ सीमा अब भी बंद रहेगी.
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से.
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से.
हरियाणा से दूसरे राज्यों के लिए चलने लगी बसें
हरियाणा में दो महीने के बाद फिर से अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि हरियाणा से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए बसें चलनी शुरू हो गई हैं.
इसराइल में स्कूलों में महामारी, 7,000 छात्र क्वारंटीन
योलांड नेल
बीबीसी संवाददाता, येरूशलम
इसराइल सरकार के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग 7,000 छात्र और शिक्षक क्वारंटीन पर हैं और 40 से ज़्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
हालाँकि, सरकार ने फ़ैसला किया है कि फ़िलहाल बाक़ी स्कूल और नर्सरी खुले रहेंगे.
हाल के समय में येरूशलम का जिम्नेशिया हाई स्कूल एक हॉटस्पॉट बन गया था जहाँ संक्रमण के सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए. वहाँ लगभग 130 छात्र और अन्य लोग संक्रमित हो गए.
स्थानीय मीडिया में ख़बर आई कि संक्रमण एक टीचर से फैला जो बीमार था और उसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों में वायरस फैल गया.
स्कूलों और दूसरे संस्थानों में महामारी फैलने से इसराइल में संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की चिंता पैदा हो गई है.
मंगलवार को, वहाँ 116 नए मामले आए जो कि बीते एक महीने में सर्वाधिक संख्या है.
हालाँकि इसराइल ने अब तक आँकड़ा 17,342 लोगों के संक्रमण और 290 लोगों की मौत का है जो कि दूसरे देशों की तुलना में काफ़ी कम है.
इसराइल में महामारी के शुरूआती दौर में ही लॉकडाउन लगा दिया गया था. अप्रैल के मध्य में पाबंदियों में ढील दिया जाना शुरू किया गया, और स्कूलों, ऑफ़िसों, दुकानों, रेस्तरां व समुद्रतटों को खोल दिया गया.
दिल्ली से अब नहीं चल रही हैं श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियाँ
रेल अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समाप्त कर दिया गया है क्योंकि राज्य सरकार की तरफ़ से अब इन्हें चलाने की कोई माँग नहीं की गई.
रेलवे ने बताया कि 31 मई को दिल्ली से बिहार के पुर्णिया और भागलपुर और उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए तीन श्रमिक स्पेशल गाड़ियाँ चलीं जो कि दिल्ली से चलीं आख़िरी श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियाँ थीं.
रेल अधिकारियों ने बताया कि 1 मई से 31 मई तक दिल्ली से 242 ट्रेनें चलीं.
इनमें 111 रेलगाड़ियाँ बिहार और 101 उत्तर प्रदेश गईं.
रेल अधिकारियों ने बताया कि अगर दिल्ली सरकार माँग करती है तो दिल्ली से और भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती हैं.
कीर्तीश का कार्टून
जर्मनी ने 15 जून से यूरोप के भीतर यात्रा पर पाबंदी हटाई
जर्मनी की सरकार ने यूरोप के देशों में यात्रा को लेकर पाबंदी को 15 जून से हटाने की घोषणा की है.
हालाँकि ब्रिटेन की यात्रा नहीं करने की सलाह जारी रहेगी जहाँ सरकार ने बाहर से आए किसी भी यात्री को 14 दिन क्वारंटीन पर जाने का नियम बनाया हुआ है.
जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा कि अब यात्रा को लेकर सामान्य चेतावनी की जगह अलग-अलग देशों की परिस्थिति को देखते हुए सलाह जारी की जाएगी.
यूरोप से बाहर यात्रा को लेकर चेतावनी अभी भी वापस नहीं ली गई है.