कोरोना अपडेटः कोरोना से पाकिस्तान के एक मंत्री की मौत

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद 62 लाख को पार कर गई है, और तीन लाख 75 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिंदी का ये लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी पर कोरोना संबंधी कवरेज जारी है. आप बुधवार की सभी अपडेट के लिए आप यहां क्लिक करें

  2. झारखंड विधानसभा भवन सैनिटाइज़ किया गया, 19 को होना है राज्यसभा चुनाव

    रवि प्रकाश राँची से, बीबीसी हिंदी के लिए.

    झारखंड विधानसभा

    इमेज स्रोत, PINTU

    कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले मंगलवार को झारखंड विधानसभा भवन का सैनिटाइज़ेशन किया गया.

    सैनिटाईज़ेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग किया गया.

    सैनिटाइज़ेशन का काम कराने वाले गेल इंडिया के फ़ायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनंद ने यह जानकारी दी.

    उन्होंने बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड की रांची फायर एंड सेफ्टी टीम प्रतिदिन अलग-अलग इलाक़े में सैनिटाइज़ेशन का काम कर रही है.

    इस बीच झारखंड में कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या 700 पार कर गई है. इनमें से अधिकतर संक्रमित प्रवासी मज़दूर हैं, जो हाल ही में झारखंड वापस लौटे हैं.

    झारखंड विधानसभा

    इमेज स्रोत, PINTU

  3. कोरोना से पाकिस्तान के एक मंत्री की मौत

    ग़ुलाम मुर्तुज़ा बलोच

    इमेज स्रोत, Provincial Assembly of Sindh

    पाकिस्तान के सिंध राज्य के एक मंत्री ग़ुलाम मुर्तुज़ा बलोच की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.

    सिंध के शिक्षा मंत्री सईद ग़नी ने बीबीसी को बताया कि मुर्तुज़ा बलोच जब कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे तब वो अपने घर में आइसोलेशन में थे फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    अस्तपाल में उनकी हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया.

    मुर्तुज़ा बलोच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कराची के अध्यक्ष थे और 2016 में विधान सभा के सदस्य चुने गए थे.

    पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने ग़ुलाम मुर्तुज़ा बलोच की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

  4. कोरोना लॉकडाउन में 1461 सड़क हादसे

    कोरोना लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से 31 मई, 2020 के बीच भारत में 1461 सड़क हादसे हुए हैं. सेवलाइफ़ फाउंडेशन ने इस बाबत डेटा जारी करते हुए बताया है कि इन हादसों में 750 लोगों की मौत हुई है जबकि 1390 लोग घायल हुए हैं.

    इन हादसों में सबसे ज़्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं, जहां 245 लोगों की मौत हुई. जबकि तेलंगाना में 56, मध्य प्रदेश में 56, बिहार में 43, पंजाब में 38 और महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई है.

    सेव लाइफ़ फाउंडेशन के मुताबिक इन हादसों में करीब 200 मज़दूरों की भी मौत हुई है जो अपने अपने घरों की ओर लौट रहे थे. करीब 27 फीसदी मौत मज़दूरों की हुई है जबकि 5 फ़ीसदी मौत पुलिस, डॉक्टर और अन्य ज़रूरी सेवा से जुड़े लोगों की हुई.

    सड़क हादसे

    इमेज स्रोत, Getty Images

  5. बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन सुनिए संदीप सोनी से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन सुनिए संदीप सोनी से.

  7. ब्रिटेन में कोरोना से काले और एशियाई मूल के लोगों की जान को ज़्यादा ख़तरा

    एक रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्रिटेन में काले, एशियाई और अल्पसंख्यक नस्ल (BAME) के लोगों को कोरोना वायरस से मरने का ज़्यादा ख़तरा है.

    कोरोना का समाज के अलग-अलग हिस्सों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है इसकी जाँच के लिए पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) को कहा गया था जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है.

    ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने मंगलवार को संसद में इसकी जानकारी देते हुए कहा, "लोग असमानता के कारण नाराज़ हैं जो समझ में आता है."

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन पर एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है क्योंकि इस महामारी ने "हमारे देश की स्वास्थ्य सेवा में भारी असमानता को उजागर कर दिया है."

    उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल साफ़ है कि कुछ लोगों को इस बीमारी से ज़्यादा ख़तरा है और वो इसे समझने और इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    उन्होंने उन आरोपों को ख़ारिज किया जिसमें कहा गया था कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में मंत्री ने देरी की है.

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें रविवार को रिपोर्ट दी गई, और सोमवार को उन्होंने इस रिपोर्ट को देखा और उन्हें जैसे ही पहला मौक़ा मिला उन्होंने रिपोर्ट को सदन में पेश कर दिया.

    उन्होंने टोरी सांसद क्लेयर कॉटिन्हो के उस आरोप को भी ख़ारिज कर दिया कि अमरीका में मारे गए काले व्यक्ति जॉर्ज फ़्लायड के कारण दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इस कारण नस्लीय संवेदनशीलता बढ़ी हुई है.

    मैट हैनकॉक
  8. बंगाल में श्रमिक स्पेशल से गिर कर मिज़ोरम की महिला की मौत

    प्रभाकर मणि तिवारी कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मालदा, पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले में मंगलवार को मुंबई से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गिर कर मिज़ोरम की 26 साल की एक महिला की मौत हो गई.

    वानलाल मंघाई जुवाली नामक वह महिला मुंबई से लौट रहीं थीं.

    यह ट्रेन नगालैंड जा रही थी. मालदा में सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर इन-चार्ज भास्कर प्रधान ने इसकी जानकारी दी.

    प्रधान ने बताया, "जुवाली दरवाज़े के पास बैठी थीं. उसी समय शायद आंख लग जाने की वजह से वह चलती ट्रेन से गिर गईं. यह हादसा रात को लगभग एक बजे हुआ. वह ट्रेन कुछ देर पहले ही मालदा टाउन से रवाना हुई थी."

    हादसे के बाद कोच के दूसरे यात्रियों ने तत्काल चेन खींच कर ट्रेन को रोक दिया. इसकी सूचना पाकर रेलवे पुलिस भी मौक़े पर पहुंच गई.

    जुवाली का शव भी बरामद कर लिया गया. उस पर गंभीर चोटों के निशान थे.

    सामसी रेलवे अस्पताल में ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.

    सामसी के स्टेशन मैनेजर विमलेंदु राय ने बताया, "एक निजी कंपनी में काम करने वाली जुवाली पुणे में ट्रेन में सवार हुई थीं. लॉकडाउन के चलते दो महीने तक वहां फंसी होने के बाद वह घर लौट रहीं थीं. उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है."

  9. दुनिया में किस रफ़्तार से बढ़े कोविड-19 के मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 62 लाख से अधिक

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  10. कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित यूरोपीय देशों ने पार किया सबसे बुरा दौर

    • चीन के हूबे प्रांत के बाद ईरान और फिर यूरोप में ही कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहा था. उस दौरान बहुत तेज़ी से बढ़े थे संक्रमण के मामले और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या.
    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  11. चार देश जहाँ फ़िलहाल सबसे तेज़ी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

    • इस लिस्ट में तीन लैटिन अमरीकी देशों के अलावा रूस का नाम भी शामिल है.
    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  12. बीबीसी न्यूज़ हिन्दी पर आज का कार्टून: अब कोरोना क्या बिगाड़ लेगा हमारा?

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  13. छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. नेपाल में भी 2,000 से ज़्यादा हुए कोरोना संक्रमण के मामले

    covid19.ndrrma.gov.np

    इमेज स्रोत, covid19.ndrrma.gov.np

    नेपाल में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 288 नए मामले सामने आये हैं, जिनके बाद नेपाल में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,000 से अधिक हो गए हैं.

    नेपाल जो लंबे समय तक कोरोना संक्रमण के मामलों को सीमित रख पाया था, उसके लिए यह एक बड़ा उछाल है.

    नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 77 में से 61 ज़िलों में अब कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

    नेपाल सरकार के अनुसार वहाँ अब तक 8 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और क़रीब 190 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

  15. तमिलनाडु: ब्यूटी पार्लर में देना होगा आधार कार्ड

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों से कहा है कि वो अपने ग्राहकों का नाम, पता और आधार कार्ड नंबर भी लिखें.

    • कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने यह आदेश जारी किया है.
    • तर्क दिया गया है कि इससे संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना आसान होगा.
  16. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में लगातार बेहतर हो रहा रिकवरी रेट: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

    पीआईबी

    इमेज स्रोत, पीआईबी

    भारत में कोरोना वायरस महामारी से बनी परिस्थितियों और सरकार की कोशिशों के बारे में बात करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगवार दोपहर जो प्रेस वार्ता की, पढ़िए उसमें क्या-क्या बताया गया:

    • आईसीएमआर की एक महिला अधिकारी ने कहा कि ‘भारत कोविड-19 टेस्टिंग की क्षमता बढ़ा रहा है, अब हमारे पास 681 लैब हैं जिनमें से 476 सरकारी हैं और रोज़ाना क़रीब सवा लाख सैंपल टेस्ट किये जा रहे हैं.’
    • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि ‘भारत में रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है, अब तक 95,527 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, बीते 24 घंटे में भी 3,708 लोग रिकवर हुए हैं.’
    • उन्होंने कहा, “हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यह बढ़कर 26.59% हो गया, 18 मई को बढ़कर 38.39% हुआ और आज यह 48.07% हो गया है.”
    पीआईबी

    इमेज स्रोत, पीआईबी

    • उन्होंने कहा, “सिर्फ़ संक्रमण के कुल मामलों का डेटा देखना और बताना कि भारत दुनिया में सातवें नंबर का देश है जहाँ कोविड-19 के सबसे अधिक मामले हैं, ये सही नज़रिया नहीं है. यह देखना भी ज़रूरी है कि हमारी आबादी कितनी ज़्यादा है और कितने लोग ठीक हो रहे हैं. अगर हम उन 14 देशों को देखें जिनकी आबादी हमारे देश जितनी है तो उनमें हमारे देश की तुलना में 22.5 प्रतिशत ज़्यादा मामले सामने आये हैं और 55.2 प्रतिशत ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.”
    • लव अग्रवाल ने कहा, “भारत उन देशों में शामिल है जहाँ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सबसे कम है. और यह सिर्फ़ इसलिए संभव हो पाया है कि हमने वक़्त रहते इसकी जाँच शुरू की और मरीज़ों को सही समय पर इलाज़ देना शुरू किया.”
    • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से होने वाली हर दो मौतों में से एक बुज़ुर्ग इंसान है जो हमारी आबादी के सिर्फ़ दस प्रतिशत हैं. और अब तक जो मौतें हुई हैं, उनमें से 73 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिन्हें शुगर, हाइपरटेंशन, हार्ट या साँस से संबंधित कोई बीमारी पहले से थी.
    • भारत सरकार ने उन लोगों से जिन्हें कोरोना वायरस महामारी से अधिक ख़तरा है, अनुरोध किया है कि वो जितना हो सके घरों में रहें.
  17. ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या हो सकती है 50,000 पार

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, इस वर्ष 22 मई तक जितने मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किये गए हैं, उनमें से 48,106 लोगों के मृत्यु प्रमाण-पत्र पर मौत का कारण कोविड-19 लिखा गया है.

    बताया गया है कि जब से कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई है, तब से ब्रिटेन में सामान्य वर्षों की तुलना में 61 हज़ार के अधिक अतिरिक्त मौते हुई हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों का आँकड़ा जल्द ही 50 हज़ार से अधिक हो सकता है.

    हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कह रहे हैं कि ‘मुसीबत का समय टल चुका है’ और इसीलिए ब्रिटेन में लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है.

    वहीं ब्रिटेन में सांख्यिकी नियामक एजेंसी ने स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस टेस्टिंग से जुड़ा जो डेटा तैयार किया है, वो ‘ना तो पूरा है और ना ही समझने योग्य है.’

    एजेंसी के प्रमुख डेविड नॉरग्रूव ने लिखा है कि ‘डेटा को देखकर लगता है कि मक़सद सिर्फ़ टेस्टिंग के बड़े नंबर दिखाना है.’

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  18. कोविड-19 के कारण इंडोनेशिया ने रद्द की 2020 की हज यात्रा

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र इंडोनेशिया ने इस साल की हज यात्रा रद्द कर दी है.

    इंडोनेशिया से हज़ारों मुसलमान हर वर्ष हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं, जहाँ मुसलमानों की दो पवित्र इबादतगाहें- मक्का और मदीना स्थित हैं.

    इंडोनेशिया सरकार ने कहा है कि ‘हज यात्राएं अगले आदेश तक रद्द की जाती हैं.’

    इंडोनेशिया में हज यात्रा करने के लिए एक कोटा सिस्टम है, जिसके तहत हज यात्रा करने के लिए औसतन बीस वर्ष तक इंतज़ार करना पड़ता है.

    इंडोनेशिया के लिए सालाना हज यात्रा कोटा फ़िलहाल दो लाख से कुछ अधिक है.

    इंडोनेशिया में धार्मिक मामलों के मंत्री फ़चरुल राज़ी ने सरकारी टीवी चैनल के माध्यम से यह घोषणा की है कि ‘2020 की हज यात्रा रद्द कर दी गई है. यह बहुत मुश्किल निर्णय था और हम जानते हैं कि इससे काफ़ी लोग नाखुश होंगे. पर लोगों की सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है.’

    इंडोनेशिया में अब तक कोविड-19 से 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

  19. बांग्लादेश के रोहिंग्या कैंप में कोविड-19 से पहली मौत

    EPA

    इमेज स्रोत, EPA

    बांग्लादेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ‘रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में रह रहे एक 71 वर्षीय शख़्स की कोविड-19 से मौत हो गई है.’

    स्वास्थ्य विभाग के इस अधिकारी ने बताया कि ‘संक्रमित शख़्स का संबंध बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास बने, कोक्स बाज़ार ज़िले के कुतुपलोंग कैंप से था.’

    रोंहिग्या शरणार्थी कैंप में कोरोना वायरस महामारी से मौत का यह पहला मामला है.

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, इस शख़्स को शरणार्थी कैंप के पास ही एक आइसोलेशन कैंप में रखा गया था.

    बताया गया है कि बांग्लादेश के सबसे बड़े और घनी आबादी वाले कुतुपलोंग शरणार्थी कैंप में अब तक 31 रोहिग्या शरणार्थियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

    म्यांमार से जान बचाकर भागे क़रीब दस लाख रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश के कुतुपलोंग जैसे शरणार्थी कैंपों में रह रहे हैं.

  20. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'चिंता करने की बात नहीं...'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त