कोरोना अपडेटः उद्धव ठाकरे ने पीयूष गोयल को धन्यवाद कहा

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 60 लाख से ज़्यादा हो गए हैं. कोरोना वायरस ने लगभग तीन लाख 70 हज़ार लोगों की जानें भी ली है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना संक्रमण : पटना, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में कितने मामले, भारत और दुनिया में कितने हैं मरीज़?

  2. कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव

  3. बीबीसी हिंदी का ये लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी पर कोरोना संबंधी कवरेज जारी है. आप सोमवार की तमाम अपडेट के लिए आप यहां क्लिक करें

  4. दक्षिण अफ़्रीका में अब शराब ख़रीद सकेंगे लोग

    बियर

    इमेज स्रोत, EPA

    कोरोना वायरस को रोकने के लिए दक्षिण अफ़्रीका ने दुनिया में सबसे सख़्त लॉकडाउन में से एक लागू किया था.

    यहां लोगों के शराब ख़रीदने तक पर रोक थी. इसकी वजह ये थी कि सरकार चाहती थी कि पुलिस का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण को रोकने पर ही लगा रहे. साथ ही घरेलू हिंसा के मामलों भी कम किए जाएं.

    दक्षिण अफ़्रीका में हमारे संवादादाता एंड्र्यू हार्डिंग का कहना है कि यहां डॉक्टर और पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि इस प्रतिबंध का नाटकीय असर हुआ है.

    लेकिन शराब बनाने वालों की शिकायत थी कि उनके व्यापार को बंद किया जा रहा है. सरकार को भी राजस्व में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.

    इसी बीच लोगों ने घरों में ही शराब बनानी शुरू कर दी, ख़ासकर पाइनएपल बियर.

    अब सोमवार से शराब पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा और लोग दो महीने बाद शराब ख़रीद सकेंगे.

    लेकिन अभी भी कुछ शर्तें हैं. जैसे बिक्री सिर्फ़ सोमवार से गुरुवार के बीच होगी और ख़रीदी गई शराब सिर्फ़ घर पर ही पी जा सकेगी.

  5. पोप ने कहा जान बचाना अर्थव्यवस्था बचाने से ज़्यादा ज़रूरी

    सेंट पीटर्स स्कवायर पर खड़े लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पोप फ्रांसिस ने दुनियाभर के देशों से कहा है कि लॉकडाउन को खोलने में जल्दबाज़ी न की जाए. सेंट पीटर्स स्कवायर की ओर खुलने वाली अपनी खिड़की से बोलते हुए पोप ने कहा कि लोगों की जान बचाना अर्थव्यवस्था को बचाने से ज़्यादा ज़रूरी है.

    हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया. दुनियाभर के कई देशों की सरकारें लॉकडाउन खोलने को लेकर फ़ैसले कर रही हैं.

    सरकारों को तय करना है कि अर्थव्यवस्था को खोला जाए या फिर संक्रमण के मामलों की रफ़्तार के कम होने का इंतेज़ार किया जाए.

    पोप के बयान का स्कवायर पर मौजूद लोगों ने तालियां बजायकर स्वागत किया. ये लोग मास्क लगाए हुए थे और एक दूसरे से फासला बनाकर खड़े हुए थे. पोप ने कोरोना से लड़ाई में जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रार्थना भी की.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, उद्धव ठाकरे ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है.

    उन्होंने रविवार को कहा,“पिछली बार मैंने ट्रेनों के बारे में जब बात की थी तब पीयूष गोयल नाराज़ हो गए थे, लेकिन आज मैं उन्हें ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ. 800 ट्रेनों से करीब 11 लाख प्रवासी अब तक अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं.”

    वहीं लॉकडाउन में मिली छूट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमें नए तरीके से अपनी ज़िंदगी शुरू करने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.

    महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य है.

    उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि अगले 2-3 दिनों में चक्रवात आने की आशंका है. मैं मछुआरों से अनुरोध करता हूँ कि वो समुद्र में अगले 3-4 दिनों तक मछली पकड़ने ना जाएं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. पेरिस में खुले पार्क, लोगों ने मनाया पिकनिक

    पेरिस

    इमेज स्रोत, EPA

    पेरिस में इस महीने पहली बार पार्क और गार्डेन को शनिवार को खोला गया था. ढेरों लोग इस गर्मी में अपना पहला पिकनिक मनाते नजर आए है. हालांकि अभी भी लॉकडाउन के कई प्रावधान लागू हैं.

    इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. एक जगह पर 10 से ज़्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं और फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है.

    फ्रांस में मंगलवार से कैफ़े और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं

    पेरिस

    इमेज स्रोत, Reuters

    पेरिस

    इमेज स्रोत, Reuters

    पेरिस

    इमेज स्रोत, EPA

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना से मौत के मामले में ब्राज़ील चौथे नंबर पर

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में ब्राज़ील चौथे नंबर पर पहुंच गया है. शनिवार को ब्राज़ील ने स्पेन को पीछे छोड़ा था, रविवार को उसने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है.

    जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक ब्राज़ील में अब तक कोरोना से 28, 834 मौतें हो चुकी हैं. जबकि यहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के क़रीब होने वाली है.

    इससे यह साबित होता है कि यूरोप और एशिया से संकेत मिलने के बाद भी ब्राज़ील इस महामारी से अपना बचाव करने में कामयाब नहीं हुआ है.

    ब्राज़ील की कुल आबादी 20 करोड़ से ज़्यादा है और माना जा रहा है कि आबादी का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ सकता है.

    हालांकि अभी भी कोरोना के कहर को ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो कमतर करके पेश करते रहे हैं, उन्होंने राज्य सरकारों के लगाए गए लॉकडाउन का भी विरोध किया है.

  9. चीन और अमरीका में किसके पास कितनी ताक़त है, कौन किस पर भारी है?

  10. धार्मिक स्थल अल-अक़्सा मस्जिद में प्रवेश शुरू

    मस्जिद

    इमेज स्रोत, AFP

    मुसलमानों के तीसरे सबसे पाक धार्मिक स्थल अल-अक़्सा मस्जिद के दरवाजे अब कई हफ़्तों के बाद खोल दिए गए हैं. इस बीच रमजान का पाक महीना भी गुजर चुका है और एक दिन भी इस दौरान अल अक़्सा मस्जिद में श्रद्धालु नमाज नहीं पढ़ पाए.

    मस्जिद के दरवाजे खुलते ही नमाज पढ़ने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हालांकि कोरोना वायरस का ख़तरा अब भी टला नहीं है और इसके डर के साए में ही इसे खोला गया है.

    नमाजियों को मास्क पहनने और अपनी चटाई ऐहतियात के तौर पर ख़ुद लाने को कहा गया है. सऊदी अरब के अधिकारियों ने ऐसा ही दिशा-निर्देश पूरे देश के मस्जिदों के लिए जारी किया है.

    लाखों लोगों को दो मीटर की दूरी बनाकर नमाज पढ़ने को लेकर मैसेज भेजे गए हैं और उन्हें गले मिलने या फिर हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन करने से परहेज करने को कहा गया है.

    नमाजियों को घर पर ही वजू करने को कहा गया है क्योंकि मस्जिद के गुसलखाने फिलहाल बंद रहेंगे.

    और कहा गया है कि 15 मिनट से ज़्यादा की दुआ नहीं होनी चाहिए. मक्का का मस्जिद फिलहाल नहीं खोला गया है और यह अभी बंद ही रहेगा.

  11. जर्मनी से चीन लौटे लोगों में से एक संक्रमित

    एयरपोर्ट

    इमेज स्रोत, AFP

    चीन में जर्मन कंपनियों में काम करने वाले लोगों को जर्मनी से लेकर चीन वापस लौटे लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया है.

    जर्मनी से लगभग 400 प्रबंधक, कर्मचारी और उनके परिवार के लोग चीन लौट रहे हैं.

    शुक्रवार रात को फ़्रैंकफ़र्ट से उड़ा एक विमान शनिवार को तिएन्जिन पहुँचा.

    वहाँ के अधिकारियों का कहना है कि इस विमान के यात्रियों में से एक यात्री पॉज़िटिव पाया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.

    सभी अन्य यात्रियों को अब दो सप्ताह क्वारंटीन पर रहना होगा.

    फ़्रैंकफ़र्ट से एक और विमान बुधवार को शंघाई के लिए उड़ान भरेगा.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान में संक्रमण की संख्या डेढ़ लाख के पार

    ईरान

    इमेज स्रोत, AFP

    ईरान ने 2,516 नए मामलों की पुष्टि की है जिसके बाद वहाँ कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 151,466 हो गई है.

    पिछले एक दिन में 63 लोगों की मौत हुई है. वहाँ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,797 हो गई है.

    ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अभी बीमार लोगों में से ढाई हज़ार लोगों की हालत चिंताजनक है.

    ईरान ने पिछले हफ़्ते शिया धार्मिक स्थलों को एहतियात के साथ खोले जाने की घोषणा की थी.

  13. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक 54 लाख मज़दूरों ने किया सफ़र - रेलवे

    रेल विभाग ने बताया है कि 1 मई से अब तक 54 लाख प्रवासी मज़दूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल चुकी हैं.

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया -

    1 मई से अब तक 4050 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल चुकी हैं

    1660 ट्रेनें यूपी और 1476 ट्रेनें बिहार के लिए गई हैं

    सबसे ज़्यादा 1021 ट्रेनें गुजरात से निकली हैं

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा

    महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है. हालाँकि कई चीज़ों के लिए छूट देने का भी फ़ैसला किया गया है.

    सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि -

    • आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा
    • सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच समुद्र तटों, मैदानों, पार्कों और खुले सार्वजनिक स्थानों पर व्यायाम की अनुमति होगी
    • 8 जून से सभी निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 10% तक अटेंडेंस के साथ काम कर सकते हैं, शेष व्यक्ति घर से काम कर सकते हैं
    • ज़िले के भीतर बसें चल सकेंगी, लेकिन एक ज़िले से दूसरे ज़िले में बस सेवाओं पर रोक
    • धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 30 जून तक जारी, पर इस बार कई चीज़ें खुलेंगी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा. लेकिन इस दौरान चरणबद्ध तरीक़ से ढील भी दी जाएगी.

    उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि कई व्यवसायों और स्थानों को दोबारा खोला जा सकेगा मगर उन्हें सोशल डिस्टैंसिंग और अन्य एहतियातों का पालन करना होगा. उन्होंने ये जानकारियाँ दीं -

    • 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खुल जाएँगे
    • सभी बाज़ार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुल सकते हैं
    • थोक सब्जी मंडी हैं सुबह खुल जाएंगी, रिटेल का काम सुबह 6 से 9 बजे तक, फल सब्जी मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे के लिए खोली जाएंगी
    • गाँवों में हाट लगाए जा सकते हैं
    • सैलून और ब्यूटी पार्लर खोले जा सकते हैं
    • सभी सरकारी दफ़्तरों में शत-प्रतिशत कर्मचारी लौटेंगे, तीन पालियों में कार्यालय खुलेंगे, पहली पाली सुबह 9 से 5 बजे, दूसरी 10 से 6 बजे और तीसरी पाली 11 से 7 बजे की होगी
    • राज्य परिवहन की बसें चल सकती हैं, पर उनमें क्षमता से ज़्यादा लोग सवार नहीं होंगे
    • हर यात्री के लिए फेस मास्क ज़रूरी होगा, यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी, बसों को सैनिटाइज भी करना होगा
    • दिल्ली के कन्टेनमेंट ज़ोन या हॉटस्पॉट इलाक़ों से लोगों के नोएडा और ग़ाज़ियाबाद आने पर रोक रहेगी
    • अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं, मेट्रो सेवाएं अगले आदेशों तक बंद रहेंगी
    • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण संस्थान आदि जुलाई 2020 से खुलेंगे, इसके लिए भारत सरकार जब दिशानिर्देश जारी करेगी
  16. ब्रेकिंग न्यूज़, कल से चलेंगी नई 200 विशेष रेलगाड़ियाँ

    भारतीय रेलवे सोमवार एक जून से 200 विशेष रेलगाड़ियाँ चलाएगी.

    रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि ये रेलगाड़ियाँ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.

    ये एक मई से चलाई जा रही श्रमिक ट्रेनों और 12 मई से राजधानी रूट पर चलाई जा रही 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अलावा दूसरी ट्रेनें हैं.

    रेलयात्रा के लिए ज़रूरी नियम

    • रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार एक जून से 200 रेलगाड़ियां शुरू की जाएंगी यानी कुल 200 रेलगाड़ियां चलेंगी. इन ट्रेनों में जनरल कोच, एसी कोच और नॉन एसी कोच होंगे.
    • जनरल कोच और स्लीपर श्रेणी में यात्रा के लिए रिज़र्वेशन करवाना होगा.
    • इसके लिए आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप या बेवसाइट के ज़रिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा सकेगी. रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर पर टिकट की बिक्री नहीं होगी. इनके लिए तत्काल टिकट बुकिंग भी नहीं हो सकेगी.
    • सामान्य ट्रेनों की तरह टिकट बुकिंग पर पहले की तरह सभी कोटा लागू रहेंगे.
    • यात्रा के लिए अधिकतम 30 दिन पहले तक टिकट बुक की जा सकती है.
    • आरएसी और वेटिंग लिस्ट के लिए भी टिकट जारी होगा लेकिन कंफर्म न होने की सूरत में व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकेंगे.
    • उन्हीं को रेलवे स्टेशन में प्रवेश मिलेगा जिनके पास टिकट होगा.
    • यात्रा से पहले सभी का टेस्ट किया जाएगा और जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे केवल उन्हीं को यात्रा की अनुमति होगी. अगर जांच में किसी को यात्रा के लिए स्वस्थ नहीं पाया जाता तो टिकट का पूरा पैसा वापिस कर दिया जाएगा.
    • इन स्पेशल ट्रेनों में चार कैटिगरी के विकलांगों और 11 कैटिगरी के मरीज़ों के लिए छूट दी जाएगी.
    • रेलवे का कहना है कि यात्रियों के लिए सफर के दौरान खाने का सामान पहले से रखना बेहतर होगा. टिकट में खाने का चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा. हालांकि कुछ ट्रेनों में पैन्ट्री कार होगी जहां से यात्री पैसे दे कर खाने का सामान ख़रीद सकेंगे.
    • ट्रेन स्टेशनों पर किताबों के स्टॉल और दवाई के स्टॉल जैसी दुकानें खुली रहेंगीं. स्टेशनों में बने खाने की दुकानों और रेस्त्रां में बैंठ कर खाना खाने की इजाज़त नहीं होगी, यात्री खाना पैक करा कर ले जा सकते हैं.
    • गंतव्य तक पहुंचने के बाद यात्री को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य नियमों का पालन करना होगा.
    • ट्रेनों के भीतर तौलिए और चादरें नहीं दी जाएंगी. न ही ट्रेनों में परदे होंगे.
    • सफर के लिए यात्री को कुछ नियम मानने होंगे -
    • सभी को रेलवे स्टेशन में प्रवेश के वक़्त और पूरी यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा
    • यात्री को कम से कम 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा
    • स्टेशन और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा
    • सभी के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. कोरोना वायरस के दौर में मुंबई पुलिस के किस आदेश पर बरपा है हंगामा?

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अर्जेंटीना में लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन

    अर्जेंटीना

    इमेज स्रोत, Reuters

    अर्जेंटीना में सैकड़ों लोगों ने बाहर निकलकर देश में लगभग ढाई महीने से जारी लॉकडाउन का विरोध किया है.

    राजधानी ब्यूनस आयर्स समेत कई दूसरे शहरों में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्र्पति अल्बर्टो फ़र्नांडिज़ पर तानाशाहों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया.

    अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमण से लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में लगभग 16,000 लोगों को अब तक संक्रमण हुआ है.

  19. प्रवासी मज़दूरों को मुंबई से कोलकाता ले जा रही बस छत्तीसगढ़ में पलटी

    छत्तीसगढ़

    इमेज स्रोत, ANI

    छत्तीसगढ़ के राजनंदगाँव में एक बस पलट गई है जिसमें मुंबई से कोलकाता जा रहे कई प्रवासी मज़दूर भी सवार थे. दुर्घटना में कम-से-कम सात लोग घायल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई को एक यात्री ने बताया कि दुर्घटना रात 12 बजे हुई.

    एक अन्य यात्री ने कहा,"मैं ड्राइवर की सीट के पीछे बैठा था, मुझे लगता है उसे नींद आ गईऔर बस पलट गई."

  20. केजरीवाल की केंद्र सरकार से मदद की गुहार

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्लीवासियों की मदद की गुहर लगाई है.

    उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक टवीट को रीट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से 5 हज़ार करोड़ रुपए की राशि की माँग की है.

    सिसोदिया का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन क़रीब 85 फीसदी नीचे चल रहा है और केंद्र की तरफ से राज्यों को जो आपदा राहत कोष जारी की गई है उसमें भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त