कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, संक्रमण का आंकड़ा 62,000 पार
भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सबका शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
मुंबई: 1437 नए मामले, संक्रमण की संख्या 36 हज़ार के ऊपर
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 2,682 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इनमें से 1437 मामले केवल राजधानी मुंबई के हैं. मुंबई में मामलों की संख्या अब 36,710 हो गई है.
मुंबई में 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है. वहाँ मृतकों की संख्या 1,173 हो गई है.
महाराष्ट्र में कुल 62,228 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि कुल 2,098 लोगों की मौत हो चुकी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
स्पेन में ग़रीब परिवारों को हर महीने देगी सरकार 40 से 80 हज़ार रुपए

इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, मैड्रिड में ज़रूरतमंदों को हर दिन निश्चित स्थानों से भोजन दिया जाता है स्पेन की वामपंथी सरकार ने देश के ग़रीब परिवारों को एक न्यूनतम आय देने की एक बड़ी योजना को मंज़ूरी दे दी है.
इसके तहत हर ग़रीब परिवार को हर महीने 462 यूरो यानी लगभग 40 हज़ार रुपए से कुछ कम राशि दी जाएगी.
जिन परिवारों में पाँच या पाँच से ज़्यादा लोग हैं उन्हें ज़्यादा पैसे दिए जाएँगे. अधिकतम 990 यूरो दिए जाएँगे यानी लगभग 83 हज़ार रुपए प्रतिमाह.
इस योजना को कोरोना महामारी को देखते हुए फ़ास्ट-ट्रैक गति से स्वीकृति दी गई.
समझा जाता है कि इस योजना से साढ़े आठ लाख लोगों को लाभ होगा.
इनमें बाहर से आए वो प्रवासी भी शामिल होंगे जो स्पेन में एक साल से ज़्यादा समय से रह रहे हैं.
इस योजना से स्पेन सरकार पर हर साल तीन अरब यूरो का ख़र्च आएगा.
स्पेन के सोशल सिक्योरिटीज़ मंत्री होज़े लुईस एस्क्रीवा ने आज इस योजना की जानकारी देते हुए कहा, "अगर हम इन चुने हुए परिवारों को समाज में एक बेहतर स्थान पर पहुँचा सकें तो ये हमारी कामयाबी होगी."
स्पेन यूरोप में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल है.
रूस में मरने वालों की संख्या में अचानक तेज़ी क्यों?

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस पर आरोप लगता रहा है कि वो आँकड़े जान-बूझकर कम दिखा रहा है.
सरकार का कहना है कि वो अब नए तरीक़े से गिनती कर रही है जिसमें ऐसे मामलों को शामिल किया जा रहा है जिनमें टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव था मगर पोस्टमार्टम में उनके शरीर में कोरोना वायरस मिले.
साथ ही ऐसे मामलों को भी शामिल किया गया जिनमें रोगी को कोई दूसरी बीमारी थी और वायरस की वजह से उनकी स्थिति और गंभीर हो गई.
रूस में सरकारी तौर पर अभी तक 387,623 लोग संक्रमित हो चुके हैं और रूस संक्रमण के हिसाब से दुनिया में तीसरे नंबर का देश है.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस में पिछले 24 घंटे में 232 लोगों की मौत दर्ज की गई है - वहाँ किसी एक दिन में मृतकों की ये सर्वाधिक संख्या है.
इसके बाद वहाँ अब तक मारे गए लोगों की संख्या 4,374 बताई गई है.
समझा जाता है कि ये वृद्धि इसलिए हुई है क्योंकि वहाँ के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस महीने के शुरू में वायरस की चपेट में आए.
मॉस्को से बाहर, ज़्यादातर लोगों की मौत दक्षिणी प्रांत दागेस्तान में हुई है.
वहाँ से ख़बरें आईं कि वहाँ डॉक्टरों से मरीज़ों की बढ़ती संख्या नहीं संभल रही थी, उनके पास सुरक्षा के लिए कपड़े नहीं थे, और ना ही दवाओं का पर्याप्त भंडार था.
रूस के आँकड़ों में वृद्धि ऐसे मौक़े पर हुई है जब राजधानी मॉस्को में अप्रैल के महीने में हुई मौतों की संख्या में सुधार कर दोगुनी से ज़्यादा कर दिया गया.
पहले कहा गया था कि मॉस्को में अप्रैल में 639 लोगों की मौत हुई, और अब कहा गया है कि दरअसल 1,561 लोगों की जान गई है.
लेह से अपने 60 मज़दूरों को रांची एयरलिफ़्ट करवाया झारखंड सरकार ने

इमेज स्रोत, @HemantSorenJMM
झारखंड सरकार ने लेह से अपने राज्य के 60 मज़दूरों को हवाई जहाज़ से रांची वापस बुला लिया है.

इमेज स्रोत, @HemantSorenJMM
इमेज कैप्शन, लेह में फँसे थे झारखंड के 60 मज़दूर उनकी वापसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं हवाई अड्डे पर जाकर उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "जोहार झारखण्ड! यह खुशी का पल है. लेह जैसे दूरस्थ क्षेत्र से मेरे झारखण्डी भाई आज तालाबंदी के बाद हवाई मार्ग से अपने राज्य वापस आये हैं. सभी को मेरा जोहार एवं धन्यवाद. यहाँ से भोजन सामग्री के साथ उन्हें गंतव्य तक भेजा जा रहा है."

इमेज स्रोत, @HemantSorenJMM
इमेज कैप्शन, रांची हवाई अड्डे पर लौटे मज़दूरों का स्वागत करने पहुँचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवासी मज़दूरों को आज सुबह लद्दाख के लेह एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली लाया गया.
वहाँ से इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान से ये मज़दूर रात आठ बजे के क़रीब रांची पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़, महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 116 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज एक ही दिन में 116 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई.
राज्य में किसी एक दिन में ये मारे गए लोगों की सबसे बड़ी संख्या है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 2,682 नए मामलों की भी पुष्टि हुई.
राज्य में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या अब 62,228 हो गई है.
संक्रमण से मारे जाने वाले लोगों की संख्या 2,098 हो गई है.
महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेश है.
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.65 लाख से अधिक पहुंच चुके हैं. वहीं, देशभर में इसके कारण 4706 लोगों की मौत हुई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस इन दिनों पाकिस्तान में कितना क़हर बरपा रहा है?
ट्रेन भटकने की बातें अफ़वाह, केवल 4 ट्रेनों ने 72 घंटे से ज़्यादा समय लिया - रेलवे बोर्ड चेयरमैन

इमेज स्रोत, ANI
रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन में अव्यवस्था की ख़बरों पर स्पष्टीकरण दिया है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "ट्रेन के भटकने की झूठी अफवाहों पर विश्वास ना करें."
उन्होंने कहा, "3,840 ट्रेनों में से केवल 4 ट्रेनों ने गंतव्य तक पहुँचने में 72 घंटे से ज़्यादा का वक़्त लिया."
रेेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि 90% रेलगाड़ियाँ सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों से तेज़ गति से चलाई गईं.
उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन करीब 3 लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है.
उन्होंने कहा, "28 मई तक 3,840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चली हैं, करीब 52 लाख यात्री जा चुके हैं. पिछले एक हफ्ते का औसत 1,524 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और करीब 20 लाख यात्रियों का है."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस पर ख़ास ऑडियो बुलेटिन यूट्यूब पर भी सुनें, मोहनलाल शर्मा के साथ
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
कोरोना वायरस पर बीबीसी का ख़ास ऑडियो बुलेटिन 'इंडिया बोल', सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ
ये तो लॉकडाउन के पहले की स्थिति है, कमज़ोर विकास दर पर चिदंबरम की प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, INC
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 2019-20 के लिए आर्थिक विकास दर के 4.2 प्रतिशत रहने के अनुमान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये बीजेपी सरकार की आर्थिक बदइंतज़ामी की कहानी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ये लॉकडाउन से पहले के आँकड़े हैं. पिछली तिमाही के 91 दिनों में से केवल 7 दिन लॉकडाउन में बीते."
जाने-माने ज्योतिषी बेजन दारूवाला की कोविड-19 से मौत
ज्योतिषी बेजन दारूवाला की कोरोना संक्रमण से अहमदाबाद में मौत हो गई है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संकट का असर, देश की विकास दर 11 साल में सबसे नीचे
भारत सरकार ने कहा है कि 2019-20 में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 4.2% रहने की संभावना है.
देश के सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी में ये पिछले 11 सालों की सबसे कम विकास दर है.
भारत सरकार के सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अनुसार पिछले साल (2018-19) में देश की विकास दर 6.1% थी.
जीडीपी में विकास का ये अनुमान ऐसे समय आया है जब देश में लॉकडाउन का तीसरा महीना जारी है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुक़सान हो रहा है.
जनवरी-मार्च की तिमाही में विकास दर 3.1% रही.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, पश्चिम बंगाल में एक जून से खुल जाएंगे धार्मिक स्थलः ममता
प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, PRABHAKAR MANI TIWARI
इमेज कैप्शन, दक्षिणेश्वर काली मंदिर लॉकडाउन के पांचवें दौर की अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली जून से राज्य के तमाम धार्मिक स्थलों मसलन मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों को खोलने का फ़ैसला किया है.
पश्चिम बंगाल लॉकडाउन के बाद धार्मिक स्थलों को खेलने वाला पहला राज्य बन गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपनी ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया.
उन्होंने कहा है कि आठ जून से निजी और सार्वजिनक क्षेत्रों में 100% क्षमता के साथ काम शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, “पहली जून से तमाम पूजा या धार्मिक स्थान खुल जाएंगे. लेकिन वहां एक साथ 10 से ज़्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी तरह किसी ऐसी जगह भीड़-भाड़ जुटने या समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

इमेज स्रोत, PRABHAKAR MANI TIWARI
इमेज कैप्शन, कालीघाट मंदिर इससे पहले उन्होंने एक उच्च-स्तरीय बैठक में कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा की.
ममता ने कहा कि बंगाल बीते दो महीनों के दौरान संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहा है, लेकिन बाहर से लोगों के आने की वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, “चाय और जूट उद्योग में भी पहली जून से 100 फ़ीसदी मज़दूरों के साथ काम शुरू हो जाएगा. सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में भी पूरी क्षमता से काम होने लगेगा.”
कार्टून: कोरोना वायरस के बाद टिड्डी दल का ख़तरा

ब्रेकिंग न्यूज़, अमित शाह मिले प्रधानमंत्री से, बताई लॉकडाउन बढ़ाने पर मुख्यमंत्रियों की राय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें लॉकडाउन को 31 मई से आगे बढ़ाने के बारे में मुख्यमंत्रियों की राय से अवगत कराया.
अमित शाह ने गुरुवार को लॉकडाउन को बढ़ाने और महामारी से निपटने के प्रयासों के बारे में प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की थी.
ऐसा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों ने माना कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए मगर आर्थिक गतिविधियों में और छूट दी जानी चाहिए.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि लॉकडाउन को और 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए.
ये पहली बार था जब गृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों से महामारी के बारे में इस तरह चर्चा की.
इससे पहले प्रधानमंत्री ऐसी बैठकों की अध्यक्षता किया करते थे. इन बैठकों के बाद लॉकडाउन को अब तक तीन बार बढ़ाया जा चुका है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पंजाब में बिना मास्क या थूकते पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने और थूकने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा.
वहीं होम क्वारंटीन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर 2,000 रुपए का दंड देना होगा.
और दुकानों में नियमों की अनदेखी पर दुकानदारों को 2,000 रुपए का जुर्माना देना होगा.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, लॉकडाउन और 15 दिनों तक बढ़े- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

इमेज स्रोत, ANI
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों में तेज़ी को देखते हुए लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मैंने गृह मंत्री अमित शाह से फ़ोन पर बात की है और मुझे लगता है कि लॉकडाउन को और 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए.”
हालाँकि, उन्होंने कहा कि हम कुछ ढील भी चाहते हैं, जैसे कि रेस्तरां को 50 फ़ीसदी ग्राहकों के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है.
गोवा में अब तक 69 लोगों को संक्रमण हो चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कोविड-19: WHO ने फिर दी चेतावनी, ब्राज़ील में एक दिन में सामने आये 26,000 से ज़्यादा केस, पढ़ें, कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी वो अपडेट जो इस वक़्त सुर्खियों में हैं

इमेज स्रोत, बीबीसी
- जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में क़रीब 60 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से तीन लाख 59 हज़ार लोग कोविड-19 की वजह से मर चुके हैं.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्पेशल अधिकारी डॉक्टर डेविड नबारो ने कहा है कि ‘हमें कोरोना वायरस संक्रमण के एक और झटके के लिए तैयार रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा है कि ‘जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील बढ़ेगी, कोरोना संक्रमण के मामलों में एक और बड़ा उछाल आ सकता है, जिसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए.’
- ब्राज़ील को लातिन अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र कहा जा रहा है. वहाँ बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26,400 से ज़्यादा नये मामले सामने आये हैं.
- रूस में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 232 लोगों की मौत हुई है. रूस में यह एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा नंबर है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 8,572 नए मामले भी सामने आये हैं. रूस में अब तक 4,374 लोग कोविड-19 की वजह से मर चुके हैं.
- ऑस्ट्रिया ने अपने नागरिकों को 100 लोगों तक की पार्टियाँ करने और होटलों को खोलने की अनुमति दे दी है. ऑस्ट्रिया को अब तक संक्रमण पर नियंत्रण रखने में काफ़ी सफलता मिली है, वहाँ 645 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.
- लेबनान सरकार ने निर्णय लिया है कि उनके यहाँ कोई भी इंसान अगर बिना मास्क पहने मिलता है, तो सिक्योरिटी फ़ोर्स उनकी चालान कर सकती है. अगर कोई यात्री बिना मास्क पहने किसी सार्वजनिक बस में सफ़र करता पाया जाता है तो उसे 16 अमरीकी डॉलर यानी क़रीब 1200 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
- क्रोएशिया सरकार ने 10 यूरोपीय देशों के लिए अपनी सीमाएं खोलने का निर्णय लिया है. सरकार ने यह फ़ैसला अपने यहाँ के पर्यटन सेक्टर को बल देने के लिए लिया है. अब ऑस्ट्रिया, जर्मनी, चेक रिपब्लिक समेत 10 देशों के लोग क्रोएशिया जा सकते हैं.
- अमरीका में अब तक 40 मिलियन यानी 4 करोड़ लोग बेरोज़गारों को मिलने वाले फ़ायदों के लिए आवेदन कर चुके हैं जिनमें से बीस लाख लोगों ने पिछले दो सप्ताह में आवेदन किया है.
- दक्षिण कोरिया ने संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अपने यहाँ के सैकड़ों स्कूलों को फिर से बंद करने का निर्णय लिया है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आये हैं. ज़्यादातर केस राजधानी सोल में मिले हैं. क़रीब दो महीने बाद दक्षिण कोरिया में इतने केस एक साथ सामने आये हैं. दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे कोरोना वायरस महामारी के दौर में ‘एक नई समस्या’ कहा है.
- भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या चीन से ज़्यादा हो गई है. जहाँ भारत में अब तक कोरोना से 4,706 लोगों की मौत हुई है, वहीं चीन में अब तक आधिकारिक रूप से 4,638 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
