You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना वायरस: प्रवासी मज़दूरों के लिए पीएमकेयर्स फ़ंड से 1000 करोड़ रुपये

पीएमकेयर्स फ़ंड ट्रंस्ट ने कोरोना से लड़ने के लिए 3100 करोड़ रुपये दिए हैं जिनमें से एक हज़ार करोड़ प्रवासी मज़दूरों पर ख़र्च किया जाएगा.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना महामारी को लेकर दुनिया भर से अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला बीबीसी हिंदी पर गुरुवार को भी जारी रहेगा. गुरुवार को सारे अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 33 हज़ार के पार

    ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना से 494 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 33,186 हो गई है.

    ब्रिटेन में मंगलवार को भी एक लाख लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया. मंगलवार को पूरे दश में 87,063 लोगों का टेस्ट हुआ है. ब्रिटेन में अब तक 15,22,258 लोगों का कोराना टेस्ट हुआ है जिसमें 2, 29, 705 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

  3. कोरोना संकट: मोदी सरकार ने एक तीर से अनेक शिकार करने की कोशिश की है- नज़रिया

  4. बिहार को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा - सुशील मोदी

    बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि आर्थिक पैकेज से सबसे ज़्यादा फ़ायदा बिहार को होगा जहाँ सबसे ज़्यादा लघु, छोटे व मध्यम दर्जे के उद्योग हैं. उन्होंने कहा कि इन उद्योगों की परिभाषा बदल देने से बड़ी संख्या में सेवा क्षेत्र से जुड़े उद्योग और संगठन इसमें शामिल हो जाएँगे.

  5. चिदंबरम बोले ग़रीबों के लिए कुछ नहीं, ममता ने कहा राज्यों के लिए कुछ नहीं

  6. कोरोना के ख़िलाफ़ जंग भी राजनीति की भेंट चढ़ रही है?

  7. मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' में स्वदेशी कहां हैं?

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम केयर्स फ़ंड से प्रवासी मज़दूरों के लिए 1000 करोड़ रुपएः पीएमओ

    कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रवासी मज़दूरों की सहायता के लिए 1000 करो़ड़ रूपए देने की घोषणा की गई है.

    साथ ही 50,000 वेंटिलेटरों को ख़रीदने के लिए 2000 करोड़ रुपए दिए जाएँगे.

    वहीं कोरोना वायरस से बचाने वाले टीके पर काम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा हुई है.

    पीआईबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में प्रवासियों के राहत के लिए इस कोष के इस्तेमाल का ब्यौरा दिया गया है -

    • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीएम केयर्स फ़ंड से 1000 करोड़ रुपए दिए जाएँगे.
    • इसे ज़िलाधिकारियों/नगरपालिका आयुक्तों को ख़र्च करने के लिए दिया जाएगा
    • इसका इस्तेमाल प्रवासियों के रहने की जगह, भोजन, चिकित्सा और उनके आवागमन की व्यवस्था पर किया जाएगा
    • फंड का वितरण राज्यों की जनसंख्या और कोविड-19 मरीज़ों की संख्या के आधार पर किया जाएगा
  9. कोरोना वैक्सीन: लोगों तक पहुँचने में लग सकते हैं ढाई साल

  10. कोरोना संकट: पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता गाँव क्यों बन गए हैं

  11. कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ कौन सा फ़ेस मास्क कितना असरदार?

  12. ब्रिटेन में और 494 लोगों की मौत

    ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 24 घंटे में और 494 लोगों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 33,186 हो गई है.

    दुनिया में ब्रिटेन से ज़्यादा लोगों की मौत केवल अमरीका में हुई है.

    • दुनिया भर में हुई मौतें - 293,241
    • अमरीका - 82,461
    • ब्रिटेन - 33,263
  13. ग़रीबों को भगवान भरोसे छोड़ दिया - संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है - "आज के पैकेज से एक बात तो साफ़ हो गई कि जिन बेईमानों ने देश का लाखों करोड़ रुपये NPA के नाम पर पहले से ही लूट रखा है उन्हीं को फिर से सरकार ने लाखों करोड़ लूटने का इंतज़ाम कर दिया है. ग़रीब के हाथ कुछ नहीं लगा उसे भगवान भरोसे छोड़ दिया गया."

  14. राज्यों के लिए कुछ भी नहीं - ममता

    आर्थिक पैकेज पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसमें राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है.

    ममता बनर्जी ने कहा,"लोगों को उम्मीद थी कि राहत मिलेगी...मगर उन्हें कुछ नहीं मिला. राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है. केंद्र ज़बरदस्ती संघीय शासन लाद रहा है, आर्थिक पैकेज से लोगों को गुमराह कर रहा है."

  15. पैकेज में ग़रीबों, प्रवासी मज़दूरों के लिए कुछ नहीं - चिदंबरम

    कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज का जो ब्यौरा दिया है उसमें लाखों ग़रीबों और भूखे अपने घरों को पैदल लौटते मज़दूरों के लिए कुछ भी नहीं है.

    चिदंबरम ने साथ ही सवाल किया, "वित्तमंत्री ने 20 लाख करोड़ के पैकेज में से केवल 3.6 करोड़ रूपए का ब्यौरा दिया है, बाकी का 16.4 करोड़ रूपया कहाँ गया."

  16. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर

    Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', सुनिए सर्वप्रिया सांगवान के साथ

  17. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर

    Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान के साथ

  18. लंदनः लॉकडाउन में ढील के बाद उठने लगे फ़ैसले पर सवाल

    इंग्लैंड में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद बुधवार को पहली बार बहुत सारे लोग काम करने लौटे.

    मगर मेट्रो से सफ़र करने वाले लोगों का कहना है कि सुरक्षित दूरी बनाना लगभग असंभव है.

    वहीं एक पुलिसकर्मी मैट हिक्सन ने बीबीसी से कहा कि बमुश्किल 10% यात्री मास्क पहने हुए थे.

    मैट ने कहा,”लोग ना केवल अपने बल्कि दूसरे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.“

    अंडरग्राउंड ट्रेनों में भीड़ की ख़बरों पर वहाँ के रेल यूनियन आरएमटी ने कहा कि कये दर्शाता है कि सरकार का ढील देने का फ़ैसला कितना ख़तरनाक हो सकता है.

    आरएमटी ने कहा,”इससे संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो सकता है.“

    सरकार ने कहा है कि अगर बहुत सारे लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो सरकार को क़दम उठाना पड़ेगा.

    इंग्लैंड ने पिछले दिनों लॉकडाउन की सख़्ती में बदलाव करते हुए कहा कि अगर लोगों को घर से काम करने में दिक़्क़त हो रही है तो वो काम पर लौट सकते हैं.

    सरकारी गाइडलाईन में कहा गया है कि लोगों को आपस में 2 मीटर की दूरी रखनी होगी और मास्क लगाना होगा.