कोरोना अपडेट: मोदी ने कहा, भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया

मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि लॉकडाउन-4 भी होगा लेकिन पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा.

लाइव कवरेज

  1. पीएम मोदी ग़रीब, मज़दूर, किसान और श्रमिकों पर क्या बोले

  2. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर से ख़बरों, विश्लेषणों और वीडियो का सिलसिला जारी रहेगा. कोरोना वायरस से जुड़ी बुधवार की तमाम अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 627 मौतें

    ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 627 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में अब तक इस महामारी से 32,692 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 3,403 नए मरीज़ का पता चला है.

    हालांकि माना जा रहा है कि ब्रिटेन में इस महामारी की चपेट में मरने वाले लोगों की संख्या 50 हज़ार तक पहुंच चुकी है. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  4. कोरोना लॉकडाउन-4: नए रूप रंग में कैसा होने वाला है?

  5. मोदी के भाषण पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

    कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी के भाषण से मीडियो को हेडलाइन तो मिलती है लेकिन इस भाषण में प्रवासी मज़दूरों के लिए कुछ नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सुरजेवाला ने कहा कि अपने घरों को लौटते प्रवासी मज़दूरों की दिल दहला देने वाली हालत को आपके करुणा की ज़रूरत है और वो सुरक्षित घर पहुंचना चाहते हैं.

    सुरजेवाला ने मोदी को संबोधित करते हुए कहा, "प्रवासी मज़दूरों की परेशानियों का अपने भाषण में ज़िक्र नहीं करना और उनके प्रति आपकी असंवेदनशीलता से भारत को घोर निराशा हुई है."

  6. मोदी: लॉकडाउन-4 पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा

    मोदी ने साफ़ कर दिया कि लॉकडाउन-4 भी होगा लेकिन वो पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा. मोदी ने कहा कि 18 मई से पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

    उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्रियों से सलाह-मशविरा के बाद इस पर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा.

  7. मोदी ने क़रीब बीस लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की

    मोदी ने कहा कि ये पैकेज भारत की जीडीपी का क़रीब-क़रीब दस प्रतिशत है.

    उनके अनुसार इन सबके ज़रिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को बीस लाख करोड़ रुपए का सपोर्ट मिलेगा.

    मोदी ने कहा कि बीस लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, दो हज़ार बीस में, देश की विकास यात्रा को, ट्वेंटी लैक्स करोड़, 20-20 में, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.

    आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉज़ सभी पर बल दिया गया है.

    मोदी ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे एमएसएमई के लिए हैं, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मज़बूत आधार है.

  8. मोदी: आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत पाँच पिलर्स पर खड़ी होंगी

    पहला पिलर, इकोनॉमी: एक ऐसी इकोनॉमी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए.

    दूसरा पिलर, इंफ्रास्ट्रक्चर: एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बनें.

    तीसरा पिलर, हमारा सिस्टम: एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं बल्कि इक्कीसवीं सदी के सपनों को साकार करने वाली टेक्नोलॉजी ड्रिवन व्यवस्थाओं पर आधारित हो.

    चौथा पिलर, हमारी डेमोग्राफ़ी: दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में हमारी वाइब्रेंट डेमोग्राफ़ी हमारी ताक़त है. आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्चा का स्रोत है.

    पाँचवा पिलर, डिमांड: हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताक़त है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की ज़रूरत है. देश में डिमांड बढ़ाने के लिए, डिमांड को पूरा करने के लिए हमारी सप्लाई चेन के हर स्टेकहोल्डर का सशक्त होना ज़रूरी है. हमारी सप्लाई चेन, हमारी आपूर्ति की उस व्यवस्था को हम मज़बूत करेंगे, जिसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो, हमारे मज़दूरों के पसीने की ख़ुशबू हो.

  9. नरेंद्र मोदी
  10. मोदी: भारत ने आपदा को, अवसर में बदल दिया

    विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है, आत्मनिर्भर भारत.

    हमारे यहां, शास्त्रों में कहा गया है-एसपंथ- यानी यही रास्ता है, आत्मनिर्भर भारत.

    साथियों, एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत अहम मोड़ पर खड़े हैं.

    इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है. एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है.

    मैं एक उदाहरण के साथ अपनी बात बताने का प्रयास करता हूं, जब कोरोना संकट शुरू हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी.

    एन-95 मास्क का भारत में नाम मात्र उत्पादन होता था, आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज़ दो लाख पीपीई और दो लाख एन 95 मास्क बनाए जा रहे हैं.

    ये हम इसलिए कर पाए क्योंकि भारत ने आपदा को, अवसर में बदल दिया.

    आपदा को अवसर में बदलने की भारत की ये दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावी सिद्ध होने वाली हैं.

    साथियों आज विश्व में आत्म निर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गए हैं.

    ग्लोबल वर्ल्ड में आत्मनिर्भरता की परिभाषा बदल रही है.

    अर्थ केंद्रित वैश्वीकरण बनाम मानव केंद्रित वैश्वीकरण की चर्चा आज ज़ोंरों पर है.

    विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन आज आशा की किरण नज़र आता है.

    भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वासुदेव कुटुम्बकम है. विश्व एक परिवार.

    भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है, तब आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता है.

    भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख, सहयोग और शांति की चिंता होती है. जो संस्कृति जय जगत में विश्वास रखती हो, जो जीव मात्र का कल्याण चाहती हो, जो पूरे विश्व को परिवार मानती हो, जो अपनी आस्था में मातृ भूमिः पुतौ अहम पृथ्वीः इसकी सोच रखती हो, जो पृथ्वी को मां मानती हो, वो संस्कृति, वो भारतभूमि जब आत्मनिर्भर बनती है तब उससे एक सुखी समृद्ध विश्व की संभावना भी सुनिश्चित होती है.

    भारत की प्रगति में तो हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है.

    भारत के लक्ष्यों का प्रभाव, भारत के कार्यों का प्रभाव विश्व कल्याण पर पड़ता ही है.

    जब भारत खुले में शौच से मुक्त होता है तो दुनिया की तस्वीर भी बदलती है. टीबी हो, कुपोषण हो, पोलियो हो, भारत के अभियानों का असर दुनिया पर पड़ता ही है. इंटरनेशनल सोलर अलायंस ग्लोबल वार्मिंग के ख़िलाफ़, भारत की दुनिया को सौग़ात है.

  11. मोदी: थकना, हारना, टूटना, बिखरना मानव को मंज़ूर नहीं है

    निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए ये सबकुछ अकल्पनीय है.

    ये क्राइसिस अभूतपूर्व है.

    लेकिन थकना, हारना, टूटना, बिखरना मानव को मंज़ूर नहीं है.

    सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है.

    आज जब दुनिया संकट में है, तब हमें अपना संकल्प और मज़बूत करना होगा.

    साथियों हम पिछली शताब्दी से ही लगातार सुनते आए हैं कि इक्कीसवीं सदी हिंदुस्तान की है.

    हमें कोरोना से पहले की दुनिया, वैश्विक व्यवस्थाओं को विस्तार से देखने समझने का मौक़ा मिला है.

    कोरोना संकट के बाद भी, दुनिया में जो स्थितियां बन रही हैं, उसे भी हम निरंतर देख रहे हैं. जब इन दोनों कालखंडों को भारत के नज़रिए से देखते हैं तो लगता है कि इक्कीसवीं सदी भारत की हो ये हमारा सपना ही नहीं, ये हम सबकी ज़िम्मेदारी भी है.

  12. प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू

    मोदी का भाषण यहां सुनें

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  13. मोदी: आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज

  14. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर

    Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. Corona Virus पर BBC Hindi का ख़ास Digital Bulletin: कोरोना दिनभर

    Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ

  16. कोरोना वायरस: भारत में कैसा रहा आज का दिन, शाम 7 बजे तक के सभी बड़े अपडेट, एक साथ...

    SAM

    इमेज स्रोत, SAM

    • भारत सरकार ने कहा है कि ‘विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू हुए ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत 16 से 22 मई के बीच क़रीब 149 फ़्लाइटें भेजकर, 31 देशों से भारतीयों को लाया जाएगा.’
    • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि ‘भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम है. एक तरफ भारत में जहाँ कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है, वही अन्य देशों में यह 7-7.5 प्रतिशत के बीच है.’ उन्होंने बताया कि ‘भारत का रिकवरी रेट फ़िलहाल 31.7 प्रतिशत है.’
    • समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद में ट्रेन की टक्कर से मरे 16 मजदूरों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये देने का आदेश दिया है.
    PIB

    इमेज स्रोत, PIB

    • नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफ़िस (NSO) की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि मार्च, 2020 में मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में 20.6 फ़ीसद की गिरावट देखने को मिली है. वहीं मार्च, 2019 में इस सेक्टर में 3.1 फीसद की ग्रोथ देखने को मिली थी. साथ ही देश के औद्योगिक उत्पादन में मार्च में 16.7 फ़ीसद की गिरावट देखने को मिली. मार्च, 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 2.7 फ़ीसद का इजाफ़ा देखने को मिला था.
    • महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराब के ठेकों के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
    • बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ़ के 9 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. वहीं आईटीबीपी के भी 2 और जवानों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमित सैनिकों की संख्या 159 हो गई है.
    • कोलकाता में मंगलवार को सीआईएसएफ़ के एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भी कोविड-19 से मौत हो गई.
    • महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि आज मुंबई शहर में 46 नए केस आये और एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में रहने वाले लोग 13 मई शाम पाँच बजे तक उन्हें इस विषय पर अपने सुझाव भेज सकते हैं कि ‘दिल्ली में लॉकडाउन को 17 मई के बाद बढ़ाया जाये या नहीं.’ उन्होंने कहा है कि 1031 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8800007722 पर वॉट्सऐप के ज़रिये लोग अपनी राय भेज सकते हैं.
    • कर्नाटक में आज कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 925 हो गई है.
    • केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बताया है कि ‘केरल में मंगलवार को कोविड-19 के पाँच नए मामले सामने आये. इनमें से चार लोग विदेश से लौटे हैं और एक शख़्स पड़ोसी राज्य के चेन्नई शहर से लौटा है. केरल में अभी 32 कोरोना मरीज़ डॉक्टरों की देखरेख में हैं.’
    • राजस्थान में आज 21 नए केस सामने आये. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब संक्रमण के मामले बढ़कर 4056 हो गए हैं.
    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

    • पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मंगलवार को 37 नए मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या 1914 हो गई है. पंजाब में अब तक 32 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
    • बिहार में भी मंगलवार को 34 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 801 हो गई है.
    • आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2051 हो गए हैं.
    • उत्तराखण्ड में भी मंगलवार को एक नया मामला सामने आया. प्रदेश सरकार के मुताबिक़ 21 लोग फ़िलहाल डॉक्टरों की देखरेख में हैं.
    • असम सरकार ने बताया है कि प्रदेश के 10 ज़िलों में ‘अफ़्रीकी स्वाइन फ़्लू’ फैल गया है जिसकी वजह से अब तक 14,465 सुअरों की मौत हो चुकी है.
  17. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस: राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता को हुआ कोविड-19

    ANI

    इमेज स्रोत, ANI

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं.

    • स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार 52 वर्षीय पेस्कोव ने ख़ुद इसकी सूचना दी है.
    • उन्होंने बताया है कि वे मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
  18. कोरोना वायरस: पाकिस्तान में बढ़ते मामले, अस्पताल में जगह की कमी

  19. 'पीएम मोदी से हमेशा की तरह बेनतीजा रही बातचीत'

    एएनआई

    इमेज स्रोत, ANI

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 'उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये हुई बैठक में कई मुद्दे उठाये थे, लेकिन हमेशा की तरह उनका कोई नतीजा नहीं निकला.'

    ममता बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच ख़राब तालमेल को लेकर लगातार चर्चा हो रही है.

    देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन के संबंध में सोमवार को हुई चर्चा के बाद पीएम मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करने वाले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ममता बनर्जी ने कहा है कि 'लॉकडाउन के दौरान जो लोग सांप्रदायिक उन्माद भड़काने में शामिल रहे, पश्चिम बंगाल सरकार उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी.'

    उन्होंने बताया कि 'वे पश्चिम बंगाल में तय किये गए रेड ज़ोन्स को तीन श्रेणियों में विभाजित करने वाली हैं. स्थानीय पुलिस इस पर फ़ैसला लेगी. हालांकि कंटेनमेंट ज़ोन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.'

  20. कोरोना लॉकडाउन: भारत में पहली बार कम हुआ कार्बन उत्सर्जन