You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 50 हज़ार के पार

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ढाइ लाख पार कर गई है. जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 35 लाख हो गई है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोनाः कैसे हैं अमरीका में फँसे भारत और पाकिस्तान के छात्रों के हालात?

  3. कोरोना: अमरीका तीन ट्रिलियन डॉलर का क़र्ज़ लेगा

    अमरीका ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण राहत पैकेजों और दूसरे ख़र्चों के कारण उसे वित्तीय वर्ष के दूसरे तिमाही में तीन ट्रिलियन डॉलर क़र्ज़ लेना होगा.

    2008 के वित्तीय संकट के समय दौरान एक तिमाही में अमरीका ने जितना क़र्ज़ लिया था मौजूदा रक़म उसकी पाँच गुना से भी ज़्यादा है.

    सरकार ने इसकी मंज़ूरी दे दी है. इन पैसों को स्वास्थ्य सेवा, राहत पैकेज या लोगों को सीधे कैश ट्रांसफ़र के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

    अब अमरीका पर कुल क़र्ज़ 25 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.

    कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिया जाने वाला आर्थिक पैकेज अमरीकी अर्थव्यवस्था का क़रीब 14 फ़ीसदी है.

  4. अमरीका: जून तक रोज़ाना मरने वालों की संख्या में 72 फ़ीसदी इज़ाफ़ा होगा

    न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में बीमारियों पर नियंत्रण और उनसे बचाव की संस्था सीडीसी के एक अंदरूनी मेमो से ये पता चला है कि अमरीका में एक जून तक कोरोना से रोज़ाना मरने वालों की संख्या मौजदूा 1750 से बढ़कर तीन हज़ार के क़रीब हो सकती है.

    हालांकि व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को विवादास्पद क़रार दिया है.

    सीडीसी की रिपोर्ट में अधिकारियों को चेताया गया है कि मई महीने के आख़िर तक रोज़ाना दो लाख नए केस की आशंका है जबकि फ़िलहाल रोज़ाना औसतन 25 हज़ार नए मामले आते हैं.

    अमरीका के कुछ राज्यों में लॉकडाउन में ढील देने और आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के बाद वहां से कोरोना संक्रमण के मामले में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार ये चिंताजनक स्थिति है और अमरीका को इससे निकलने में काफ़ी लंबा समय लग सकता है.

    रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमरीका में एक लाख लोगों के मरने की आशंका है.

    व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सीडीसी रिपोर्ट को नकारते हुए कहा, ''ना ही ये व्हाइट हाउस की रिपोर्ट है, न ही इसे कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स के सामने रखा गया है और न ही सरकारी इदारों ने इस रिपोर्ट की जाँच की है.''

  5. कोरोना: 17 लाख प्रवासियों को कहां रखेगी, क्या खिलाएगी बिहार सरकार?

  6. कोरोना की बेइज्जती- कीर्तीश का कार्टून

  7. ओडिशा: क्वारंटीन सेंटर में टिकटोक वीडियो बनाने वालों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

    भूवनेश्वर से सुब्रत कुमार पति

    रेड ज़ोन में आने वाले भद्रक ज़िले के तिहिड़ी में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले सात लोगों के ख़िलाफ़ स्थानीय सरपंच स्वर्णमयी जेना ने ऍफ़आईआर दर्ज किया है.

    इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को न मानते हुए टिकटोक का वीडियो बनाया था.

    ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सारे स्थानीय न्यूज़ चैनलों में भी इसकी चर्चा हो रही है.

    वीडियो में इन सात लोगों को नाचते हुए और मौजमस्ती करते हुए देखा गया.

    स्थानीय थानाधिकारी रमेश सिंह ने बीबीसी को बताया कि ऍफ़आईआर के बाद पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है.

  8. झारखंड में तीसरे दिन भी कोरोना का कोई नया केस नहीं

    राँची से रवि प्रकाश

    झारखंड में पिछले तीन दिन से किसी नए व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है.

    राज्य में अभी तक कुल 14,734 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से अधिकतर निगेटिव हैं.

    कुछ सैंपल की जाँच रिपोर्ट आनी बाक़ी है.

    झारखंड में अभी तक कुल 115 लोगों में कोविड के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

    इनमें से 27 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

    हांलाकि, इनमें से एक महिला की मौत से पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी.

    उन्हें अस्पताल से छोड़ा जाना था. इससे पहले ही उनकी मौत हो गई.

    यहाँ अब कुल 85 एक्टिव केस हैं.

    झारखंड में सिर्फ़ राँची रेड ज़ोन है.

    राज्य के 13 ज़िले ग्रीन और 10 ऑरेंज ज़ोन में हैं.

    हालाँकि, इनमें से भी कुछ ज़िलों में कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं.

    अब वहां कोई संक्रमण नहीं है.

    स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बीबीसी को बताया कि राज्य में कुल 33 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.

    इनमें से 15 राँची में हैं. यहाँ मरीज़ों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है.

    झारखंड सरकार ने मज़दूरों के लिए आर्थिक पैकेज का एलान किया है.

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार की दोपहर ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का शुभारंभ किया.

    इसमें 25 करोड़ मानव दिवस का सृजन कर 20,000 करोड़ की राशि मज़दूरों को पारिश्रमिक के तौर पर दी जाएगी.

    लॉकडाउन के दौरान किसी राज्य सरकार द्वारा यह पहला और सबसे बड़ा एलान है.

    लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों से इसके उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने की ख़बरें भी मिली हैं.

    झारखंड में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण 1000 से भी अधिक लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, बीते 24 घंटे में 2573 नए मामले, 83 मौत

    भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 42,836 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 2573 नए मामले सामने आए हैं.

    जबकि देश में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 1389 हो गई है, बीते 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हुई है.

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में इलाज से 11,762 लोग ठीक भी हुए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि देश भर में 27 फ़ीसदी से ज़्यादा मरीज़ रिकवरी कर रहे हैं.

  10. कोरोना वायरस महिलाओं और पुरुषों में भेद क्यों करता है

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने नाम लिए बिना साधा पाकिस्तान पर निशाना

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्गुट देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करते हुए बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जब दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है तब कुछ लोग दूसरे ख़तरनाक वायरस आतंकवाद, फेक़ न्यूज़ और डॉक्टर्ड वीडियो को बढ़ावा दे रहे हैं.

    प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अपनी ज़रूरतों के बाद भी हम निर्गुट समूह के 59 देशों सहित 123 सहयोगी देशों को मेडिकल आपूर्ति कर रहे हैं, इतना ही नहीं कोरोना से बचाव और उसके टीके को विकसित करने में दुनिया के साथ काम कर रहे हैं.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, जर्मनी में 10 गुना ज़्यादा मरीज़ होने की आशंका

    जर्मनी में आधिकारिक तौर पर जितने कोरोना संक्रमित बताए गए हैं, वास्तविक मरीज़ों की संख्या उससे 10 गुना ज़्यादा हो सकती है.

    यह दावा बॉन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने किया है. इन रिसर्चरों के मुताबिक जर्मनी में 18 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं.

    हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी जर्मनी में कोरोना के 1,60,000 मरीज़ हैं. हालांकि अभी इस अध्ययन की समीक्षा नहीं हुई है और इसका सैंपल साइज भी बहुत छोटा है.

    यह अध्ययन झर्मनी के हेंसबर्ग शहर में किया गया है जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है.

    इस अध्ययन के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोगों में एक में कोई लक्षण नहीं दिखा है.

    जर्मनी में कोरोना वायरस से 7000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. लेकिन यूरोप के पड़ोसी देशों की तुलना में यहां कम लोगों की मौत हुई है. इसको देखते हुए जर्मनी में लॉकडाउन में राहत दी गई हैय

  13. कोरोना लॉकडाउन: क्यों ज़रूरी है शराब की बिक्री?

  14. हिमाचल की उम्मीदों को लगा झटका

    अश्विनी शर्मा, शिमला से

    कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर खड़े हिमाचल प्रदेश की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है. राज्य के अलग अलग ज़िलों में जिन 40 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें से अब तक केवल एक शख़्स अस्पताल में था लेकिन सोमवार की शाम को एक अन्य शख़्स की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से राज्य की चिंताएं बढ़ गई हैं.

    ताज़ा मामला प्रदेश के जोगिंदर नगर ज़िले में पाया गया है. यह शख़्स दिल्ली से 29 अप्रैल को अपने घर पहुंचा था और होम क्वारंटीन में रह रहा था.

    इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 41 और वर्तमान पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या दो हो गई है.

    सोमवार की शाम पांच बजे की बुलेटिन आने तक इस शख़्स की रिपोर्ट नहीं आई थी. हालांकि कुछ ही घंटे बाद जब इनकी रिपोर्ट आई तो यह पॉज़िटिव बताई गई. हेल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर ने डॉक्टर निपुण जिंदल ने बीबीसी हिंदी को इसकी पुष्टि की है.

  15. Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', YouTube पर LIVE

  16. Corona Virus पर बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'कोरोना दिनभर', फ़ेसबुक पर LIVE

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार

    विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है. इन लोगों को हवाई जहाज़ और नौ सेना के जहाज़ों से वापस लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय और उच्चायोग ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं. इस सुविधा के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा.

    उड़ान भरने से पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. केवल उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति होगी जिनमें कोरोना का लक्षण नहीं होगा. गंतव्य पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की जांच होगी और उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा.

    14 दिनों के बाद इन यात्रियों का फिर से कोविड-19 टेस्ट होगा और उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा.

    यह प्रक्रिया सात मई, 2020 से शुरू होगी.

  18. पहला कोरोना मुक्त राज्य बन सकता है हिमाचल प्रदेश

    शिमला में मौजूद पत्रकार अश्विनी शर्मा ने बीबीसी को बताया है कि हिमाचल प्रदेश में जिन 40 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें से अब सिर्फ़ एक शख़्स कोरोना पॉज़िटिव बचा है.

    • सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे फ़ेज़ की शुरुआत पर 70 लाख से अधिक आबादी वाले हिमाचल प्रदेश के लोगों ने इस ख़बर पर ख़ुशी ज़ाहिर की.
    • प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के बाद कहा, “चूंकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है, हम जल्द ही कोरोना वायरस फ़्री राज्य होंगे.”
    • इसके बावजूद राज्य सरकार ने फ़िलहाल लॉकडाउन की स्थिति को बरकरार रखने का फ़ैसला लिया है. सोमवार से कुछ दुकानों को दिन में पाँच घंटे के लिए खोलने की अनुमति मिली है. साथ ही सुबह 6-8 के बीच लोगों को टहलने की इजाज़त दी गई है.
    • प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक परिवहन अभी शुरू नहीं किया है. प्रदेश के भीतर एक से दूसरे ज़िले में जाने के लिए पास लेना अनिवार्य है और सभी होटल और रेस्त्रां बंद रखने के आदेश हैं.
    • हिमाचल प्रदेश के 12 ज़िलों में से सात ज़िले ग्रीन ज़ोन में हैं, जबकि कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, उना और चंबा ज़िले ऑरेंज ज़ोन में हैं.
    • लेकिन इस पूरी स्थिति के बीच भारत के अन्य राज्यों से जो लोग हिमाचल प्रदेश लौट रहे हैं, उन्हें लेकर सरकार चिंतित नज़र आती है.
    • अश्विनी शर्मा ने बताया कि 75 हज़ार से ज़्यादा लोग पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश वापस लौटे हैं, डेढ़ लाख लोगों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पास जारी किये हैं ताकि वो अपने घर लौट सकें और क़रीब चार लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी वेबसाइट के ज़रिए अपने गाँव-घर लौटने का आवेदन किया है.
    • सरकार के अनुसार ये वो लोग हैं जो बेंगलुरु, मुंबई, गोवा, चेन्नई, गुरूग्राम, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों में नौकरी-मजदूरी कर रहे थे या फिर पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में थे.
    • सरकार का कहना है कि अगर बाहर से लौटे हुए लोगों में कोई बिना लक्षण वाला कोविड-19 मरीज़ हुआ तो 40 दिन की सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा.
  19. कोरोना वायरस: सूरत में फिर प्रवासी मज़दूरों और पुलिस के बीच टकराव

    गुजरात के सूरत में एक बार फिर प्रवासी मज़दूरों और पुलिस के बीच टकराव की ख़बर है. प्रवासी मज़दूरों की मांग है कि उन्हें उनके गृह-राज्य भेजा जाए.

    इससे पहले बीते महीने भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मज़दूर सूरत की सड़कों पर उतर आए थे. उनकी मांग थी कि उन्हें उनकी पूरी मज़दूरी दी जाए और गृह-राज्य भेजने की अनुमति दी जाए.

    कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन है और अंतरराज्यीय सीमाएं बंद हैं.

    हालांकि आपात स्थिति में आने-जाने के लिए पास लेकर यात्रा की जा सकती है. इसके अलावा कुछ राज्य अपने यहां से प्रवासी मज़दूरों को उनके गृह-राज्य भेजने की व्यवस्था भी कर रहे हैं. मज़दूरों को गृह-राज्य भेजे जाने के लिए ट्रेन और बस की व्यवस्था की गई है.

  20. केंद्रीय दल ने कोरोना पर पश्चिम बंगाल सरकार को कठघरे में खड़ा किया

    पीएम तिवारी, कोलकाता से

    पश्चिम बंगाल में कोरोना की परिस्थिति का जायजा लेने के लिए दौरे पर आई केंद्रीय टीम ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

    दो सप्ताह के दौरे के बाद राज्य के मुख्य सचिव को भेजे गए एक पत्र में इस टीम ने सरकार के ख़िलाफ़ असहयोग का आरोप तो दोहराया ही है, हालत में सुधार की ज़रूरत भी बताई है.

    कोलकाता पहुँची केंद्रीय टीम के प्रमुख अपूर्व चंद्रा ने राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को सोमवार को भेजे पत्र में कहा है, “देश में कोविड-19 मृत्यु दर पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 12.8 प्रतिशत है. यानी यहाँ हर 100 संक्रमितों में से करीब 13 ने जान गंवाई है. यह उच्च मृत्यु दर जाँच में कमी और कमज़ोर निगरानी को दर्शाती है.”

    पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में राज्य सरकार की ओर से बताए गए कोविड-19 के मामलों और केंद्र सरकार को दी गई जानकारी में अंतर है.

    दरअसल, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों पर विवाद है. हाल ही में ममता बनर्जी ने माना था कि राज्य में 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. लेकिन इनमें से 72 संक्रमितों को कई और बीमारियां थीं, इसलिए इन्हें कोरोना से हुई मौत नहीं माना जाएगा. उनका सवाल था कि अगर कोई संक्रमित साइकिल से गिर कर मर जाए तो क्या इसे कोरोना संक्रमण से हुई मौत माना जाएगा?

    पीएम तिवारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता हो, हुगली पार बसा हावड़ा या फिर उत्तर बंगाल के सबसे प्रमुख व्यापारिक केंद्र के तौर पर मशहूर सिलीगुड़ी, कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया है.

    • हालांकि दूसरे दौर के लॉकडाउन के अंत में पुलिस की सख़्ती के बाद कुछ इलाक़ों में इसका असर नज़र आने लगा है.
    • पश्चिम बंगाल के कई इलाक़ों में अब तक जो लापरवाही की गई, उसकी वजह से प्रदेश में रेड ज़ोन जिलों की तादाद चार से बढ़ कर 10 हो गई है.
    • केंद्र सरकार दो बार पत्र के ज़रिए इस लापरवाही पर चिंता जता चुकी है.
    • पीएम तिवारी ने बताया कि दार्जिलिंग ज़िले के सिलीगुड़ी में तो अब तक खाद्यान्नों की थोक मंडी खालपाड़ा में जाने पर लॉकडाउन का अहसास ही नहीं होता. ट्रकों की कतारों और दुकानो पर उमड़ने वाली भीड़ कोरोना और लॉकडाउन को ठेंगा दिखाती नज़र आती है.