कोरोना अपडेट: चीन ने कोरोना से जुड़ी जानकारी छुपाने और गुमराह करने की कोशिश की- अमरीका
दुनिया भर में कोरोना से संक्रमण के मामले 35 लाख तक पहुँच गए हैं और मरने वालों की संख्या ढाई लाख के क़रीब पहुँच गई है. अमरीका में संक्रमण के 13 लाख मामले अब तक आ चुके हैं.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
फ़्रांस, इटली और स्पेन में मरने वालों की संख्या में भारी कमी

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले 24 घंटों में फ़्रांस, इटली और स्पेन में हफ़्तों के बाद सबसे कम लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
फ़्रांस में 135, स्पेन में 164 और इटली में 174 लोग मारे गए हैं.
इस बीच फ़्रांस के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना मरीज़ों के नए सैंपल के आधार पर कहा जा सकता है कि फ़्रांस में कोरोना वायरस पिछले साल ही पहुंच चुका था.
पेरिस के एक डॉक्टर के अनुसार 27 दिसंबर को ही कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था.
फ़्रांस में कोरोना के होने की आधिकारिक पुष्टि सरकार ने इसके कई हफ़्तों बाद की थी.
मार्च के बाद से एक दिन में 135 लोगों के मारे जाने का आंकड़ा फ़्रांस में सबसे कम है.
फ़्रांस में 11 मई से लॉकडाउन हटाने की तैयारी हो रही है. इसके बाद बच्चे स्कूल जा सकेंगे, कुछ कारोबार खोल दिए जाएंगे और बिना किसी दस्तावेज़ के लोग 100 किलोमीटर तक जा सकेंगे.
रविवार को फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि नए मामलों में कितनी कमी आती है.
फ़्रांस में अब ईयू और ब्रिटने से आने वाले लोगों को दो हफ़्ते तक क्वारंटीन की भी ज़रूरत नहीं होगी.
स्पेन में 24 घंटे में164 लोगों का मारा जाना पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम है. सात हफ़्तों के बाद शनिवार को वयस्कों को बाहर निकलने की आज़ादी मिली.
सोमवार से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क लगाकर यात्रा कर सकेंगे और कुछ कारोबार खुल जाएंगे.
इटली में भी दो महीने की सबसे कम संख्या देखी गई जब 24 घंटे में 174 लोग मारे गए.
इटली में भी सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. हालांकि स्कूल, सिनेमाघर, और मॉल बंद रहेंगे.
इटली में अब तक 28884 लोग मारे जा चुके हैं जो कि अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर है. अमरीका में अब तक 68000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
फ़्रांस में 'स्टॉप कोविड' नाम का ऐप लॉन्च करने की तैयारी

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़्रांस में 11 मई से स्टॉप कोविड नाम का ऐप लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.
इस ऐप की मदद से लोगों से संपर्क किया जा सकेगा और फिर उनकी पहचान की जा सकेगी कि उनको कोरोना है या नहीं.
फ़्रांस के डिजीटल अफ़ेयर्स के मंत्री का कहना है कि ये ऐप कोविड-19 को क़ाबू करने में अहम भूमिका अदा करेगा.
फ़्रांस में अभी बड़े पैमाने पर लोगों के टेस्ट किए जाने हैं.
मंत्री ने कहा कि इस ऐप में जादूई कुछ भी नहीं है लेकिन ये फ़ायदेमंद होगा.
अमरीकी सांसदों ने कोरोना टेस्ट के ऑफ़र को ठुकरा दिया
अमरीकी सांसदों ने सरकार द्वारा 1000 रैपिड कोविड-19 टेस्ट कराने के ऑफ़र को ठुकरा दिया है.
अमरीकी संसद के निचले सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और ऊपरी सदन सीनेट में नेता सदन रिपब्लिकन सांसद मिच मैक्कॉनेल ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि सांसद सरकार के इस ऑफ़र का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन सदन चाहता है कि सभी संसाधनों को वहीं भेजा जाए जहां इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा कि सिवाए राजनीति के सरकार के इस पेशकश को ठुकराने का कोई कारण नहीं है.
ऊपरी सदन का सेशन सोमवार को भी होगा लेकिन डॉक्टरों के सलाह के कारण निचले सदन की कार्रवाई रोक दी गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर छत्तीसगढ़ में शराब की 'होम डिलीवरी'
इटली में मरने वालों की संख्या क़रीब 29 हज़ार

इमेज स्रोत, Getty Images
इटली में रविवार को 174 लोगों की कोरोना से मौत हुई. ये संख्या मार्च में लॉकडाउन लागू करने के बाद से सबसे कम है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक इटली में 28884 लोग मारे जा चुके हैं और दो लाख 10 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं.
आंकड़ों के अनुसार 17,242 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं, 1501 आईसीयू में हैं और 81,436 लोग अपने घरों में सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं.
इटली में सोमवार से लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाएगी. लोगों अपने रिश्तेदारों से मिलने जा सकेंगे लेकिन कम संख्या में.
पार्क, कारख़ाने, और बिल्डिंग साइट्स दोबारा खुल जाएंगे लेकिन स्कूल सितंबर से पहले दोबारा नहीं खुलेंगे.
अमरीका ने एक बार फिर चीन पर निशाना साधा

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक दफ़ा फिर कोरोना वायरस के फैलने के लिए चीन पर निशाना साधा है.
एबीसी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''उस देश (चीन) के पास ये मौक़ा था कि वो इस महामारी को रोक सकता था जिसकी पूरी दुनिया शिकार हुई है. लेकिन उसने इस जानकारी को छुपाने और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की.''
ट्रंप प्रशासन ने हाल के कुछ हफ़्तों से चीन पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट के अनुसार ट्रंप प्रशासन की ये सुनियोजित कोशिश है नवंबर में अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना महामारी से निपटने में ट्रंप प्रशासन की तैयारियों को नए सिरे से पेश करने की.
जब विदेश मंत्री से पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस मनुष्य ने जानबूझकर बनाया है जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप भी बार-बार कहते रहे हैं, इस पर उनका जवाब था, ''मैं इस थेयरी पर अविश्वास नहीं करता हूं और कई बेहतरीन विशेषज्ञ भी अब तक यही सोचते हैं कि इसे मनुष्यों ने ही बनाया है.''
लेकिन पिछले हफ़्ते अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी के लोगों ने कहा था कि वे वैज्ञानिकों के इस सुझाव से सहमत हैं कि वायरस को मनुष्यों ने नहीं बनाया है.
जब विदेश मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बात को बदलते हुए कहा कि उनके पास ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों के आकलन पर शक करने की कोई वजह नहीं है.
माइक पोम्पियो ने कहा कि वो इस बात का जवाब नहीं दे सकते हैं कि वायरस को जानबूझकर छोड़ा गया था या ग़लती से ऐसा हो गया क्योंकि चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सहयोग करने से मना कर दिया है.
कोरोना लॉकडाउन: कोटा से बच्चों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन
कश्मीर में कोरोनावायरस : सबसे बड़े हॉटस्पॉट बांदीपोरा में एक भी वेंटिलेटर नहीं
ऑस्ट्रिया में बाहर से आए लोगों का एयरपोर्ट पर ही होगा टेस्ट

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बाहर से हवाई यात्रा कर पहुँचे लोगों की एयरपोर्ट पर ही जाँच की जाएगी ना कि 14 दिन के क्वारंटीन पर भेजा जाएगा.
ये टेस्ट सोमवार से ही शुरू हो जाएँगे और इसमें दो से तीन घंटे लगेंगे.
अभी तक वहाँ एयरपोर्ट आए लोगों को या तो अपने स्वास्थ्य के बारे में एक सर्टिफ़िकेट जमा करना होता था या दो हफ़्ते के लिए क्वारंटीन पर जाना पड़ता था.
ऑस्ट्रिया में कोविड से 598 लोगों की मौत हुई है मगर अब वहाँ लॉकडाउन में ढील दी जानी शुरू हो गई है.
ऑस्ट्रिया सरकार की ये घोषणा ऐसे समय आई है जब ब्रिटेन के यातायात मंत्री ने कहा है कि सरकार बाहर से आए लोगों को 14 दिन क्वारंटीन पर भेजने के बारे में विचार कर रही है.
एयरलाइंस उद्योग ने इ्सपर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे हवाई उद्योग की मौत हो जाएगी.
वो हर्बल ड्रिंक जिसे कोरोना वायरस का इलाज बताया जा रहा है
लॉकडाउन के तीसरे चरण में झारखंड में नहीं मिलेगी 'छूट'

इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC
रवि प्रकाश
राँची से
झारखंड सरकार लॉकडाउन के कल से शुरू तीसरे चरण के दौरान केंद्र सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन नहीं मानेगी. यहाँ की दुकानें और बाज़ार बंद रहेंगे. लॉकडाउन की पूर्व की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी मीडिया रिलीज़ में उनके हवाले से कहा गया कि क्योंकि राज्य में बाहर से मज़दूरों और छात्रों का आना शुरू हो चुका है.
लिहाज़ा, यहाँ गृह मंत्रालय की नई एडवाइज़री पर अमल नहीं किया जाएगा. झारखंड सरकार इससे पहले भी केंद्र की एक एडवाइज़री नकार चुकी है.
इस बात सरकार ने दूसरे राज्यों में फँसे लोगों (जो झारखंड वापस आना चाहते हैं) के लिए एक रजिस्ट्रेशन फ़ार्म भरवाना प्रारंभ किया है. इसके बाद उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करायी जाएगी.
रेलवे के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार जल्दी ही कुछ और ट्रेनें चलवाने पर विचार कर रही है.
इस बीच कोटा से शनिवार की रात बच्चों को लेकर चली ट्रेन रविवार शाम धनबाद पहुँची. वहाँ उनके स्वागत के साथ बच्चों की स्वास्थ्य जाँच भी कराई गई. लॉकडाउन के दौरान यह तीसरी विशेष ट्रेन थी, जो झारखंड सरकार की पहल पर चलाई गई.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पश्चिम बंगाल में कोरोना पर भारी है राजनीति
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेनः मृतकों की संख्या साढ़े 28 हज़ार के क़रीब
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में और 315 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है जिसके बाद कोविड से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 28,446 हो गई है.
कैबिनेट मंत्री माइकल गव ने साथ ही बताया कि ब्रिटेन में लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने के बारे में अगले सप्ताह एक रोडमैप पेश किया जाएगा.
उन्होंने साथ ही बताया कि अब तक आवश्यक सेवाओं में लगे 2 लाख कर्मियों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है.

इमेज स्रोत, PA Media
कोरोना महामारीः क्या है रोगियों में दिख रहे रैशेज़ का रहस्य
लंदन की खाली सड़कें, मेयर ने शेयर किया वीडियो
लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने लंदन के निवासियों को घरों में रहने के लिए शुक्रिया कहते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमे अमूमन व्यस्त रहने वाले लंदन के जाने-माने रास्ते सुनसान दिख रहे हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
न्यूयॉर्क में लॉकडाउन के बीच पार्कों में भीड़

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क का सेंट्रल पार्क अमरीका में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर न्यूयॉर्क में मौसम में थोड़ी गर्मी आने के साथ ही लोग शहरों के पार्क में निकल पड़े.
मगर पुलिस लोगों को आपस में सुरक्षित दूरी रखने की चेतावनी दे रही है.
शहर के मेयर ने निवासियों को आगाह किया है कि शहर में कम-से-कम 15 मई तक अनावश्यक कार्यों के लिए जमा होने पर रोक है और निवासियों को इसका पालन करना चाहिए.
न्यूयॉर्क में कोविड से 18,900 लोगों की मौत हो चुकी है.
शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 313,000 है.
ब्रेकिंग न्यूज़, पुर्तगाल ने इमर्जेंसी ख़त्म की, लॉकडाउन में आंशिक ढील

इमेज स्रोत, Getty Images
18 मार्च को इमर्जेंसी लागू करने वाले पुर्तगाल ने आपातकाल हटाने का फ़ैसला करते हुए पाबंदियों में कुछ ढील देना शुरू किया है.
वहाँ सोमवार से छोटे स्टोर खुल जाएँगे. मगर बड़ी दुकानों को 1 जून तक इंतज़ार करना होगा.
1 करोड़ की आबादी वाले पुर्तगाल में 1,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
समय रहते लॉकडाउन लागू करने की वजह से पुर्तगाल की स्थिति पड़ोसी देश स्पेन के मुक़ाबले काफ़ी बेहतर रही जहाँ 25,000 लोगों की जान जा चुकी है.
पुर्तगाल ने इमर्जेंसी की घोषणा से पहले ही स्कूलों, नाइटक्लबों को बंद करदिया था, किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी थी, इटली से उड़ानें बंद कर दी थी और स्पेन से पर्यटन रोक दिया था.
कोरोना वॉरियर्स को कोई कर रहा है सैल्यूट तो किसी की नज़र में 'गैर-ज़रूरी इवेंट'
