You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना: दुनियाभर में 26 लाख से अधिक लोग संक्रमित, एक लाख 80 हज़ार से ज़्यादा मौतें
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार के पार और 652 लोगों की अब तक मौत.
लाइव कवरेज
कोरोना वायरस: सूअर मांस की फैक्ट्री से यह इलाक़ा कैसे बना अमरीका का हॉटस्पॉट
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना वायरस: अब तक की मुख्य बातें
- दुनियाभर में कोरोना वायरस से 26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमण की वजह से एक लाख 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लंबे समय तक रहेगा. अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमरीका के साथ पूर्वी यूरोप में लगातार बढ़ रहे मामले चिंतित करने वाले हैं.
- इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्रिस विटी ने कहा है कि ब्रिटेन में संक्रमण के नए मामलों में कमी बहुत तेज़ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से जुड़ी कोई भी वैक्सीन एक साल के भीतर आने की उम्मीद बहुत कम है.
- कैलिफोर्निया में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अमरीका में कोरोना से पहली मौत अब तक मानी जा रही तारीख से काफ़ी पहले हुई थी.
- न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. वो पहली पालतू जानवर हैं जिनमें वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है.
- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के चेयरमैन ने जी20 समूह देशों से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से आने वाली वैश्विक मंदी का असर अफ्रीकी देशों में ज़्यादा होने की संभावना है.
- जर्मनी ने देश के सभी हिस्सों में सार्वजनिक जगहों पर अगले हफ़्ते से फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
ग्रीन कार्ड पर प्रतिबंध का असर किन लोगों पर नहीं होगा
ग्रीन कार्ड पर 60 दिनों के लिए अस्थाई प्रतिबंध लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से लोग चिंतित हैं. यह आदेश उन लोगों पर लागू होगा जो फिलहाल अमरीका से बाहर हैं और उनके पास वैध वीज़ा या यात्रा के दस्तावेज नहीं हैं.
हालांकि इस प्रतिबंध का असर इन पर नहीं होगा-
- बतौर हेल्थकेयर वर्कर अगर कोई अमरीका आना चाहे
- प्रवासी निवेश वीज़ा पर आने वाले लोग
- अमरीकी सर्विस मेंबर
- विशेष प्रवासी वीज़ा वाले लोग
- 'देश हित' में जिनका आना ज़रूरी हो
- इनमें से सभी के पार्टनर और 21 साल से कम उम्र के बच्चे
अमरीका आगे और भी तैयार रहेगा: डॉ. एंथनी फाउची
अमरीका के संक्रामक रोग प्रमुख एंथनी फाउची ने कहा है कि यह महामारी जिस तरह फैली है उस लिहाज से अमरीका में कोरोना वायरस के मामले आगे चलकर गिरेंगे.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस साल की सर्दियों के मुकाबले बसंत के मौसम में देश इससे कहीं अधिक तैयार रहेगा.
फाउची ने कहा कि कोरोना वायरस ऐसी कोई समस्या नहीं है जिससे अमरीका ख़त्म हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के लौटने की संभावनाएं हैं इसलिए लॉकडाउन खुलने पर नियमों का पालन करें.
कोरोना लॉकडाउन पर ट्रंप ने अमरीकियों से की अपील
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रीफिंग के दौरान कहा, ''यह देखना सुखद है कि राज्यों में लॉकडाउन धीरे-धीरे हट रहा है. लेकिन मैं अमरीकियों से अपील करता हूं कि वो नियमों का पालन करें.''
उन्होंने अमरीकियों को लगातार हाथ धोते रहने, लोगों से दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील की है.
ट्रंप ने कहा, ''हम नहीं चाहते कि फिर से बीमारी वापस आए.''
ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप ने ग्रीन कार्ड पर अस्थाई प्रतिबंध के आदेश पर किए हस्ताक्षर
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि उन्होंने ग्रीन कार्ड पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
उन्होंने कहा, ''यहां आने से ठीक पहले ही मैंने आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे अमरीका के सभी तबकों के बेरोज़गार नागरिकों को नौकरी के मौके पहले मिलेंगे.''
ट्रंप ने कहा, ''सही वक़्त आने पर हम इसमें सुधार करेंगे, इसकी सीमा बढ़ा सकते हैं.''
कोरोना वायरस संक्रमण दोबारा नहीं आना चाहिए: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कोरोना टास्कफोर्स की एक्सपर्ट से बात करने के बाद कहा कि अगर वायरस की लहर दोबारा आई भी तो इस स्थिति में नहीं आएगी. उसका असर कम होगा जिसे रोका जा सकता है.
उन्होंने कहा, ''कोरोना के लौटने की संभावना है लेकिन हम उस स्थिति में दोबारा नहीं होंगे जिससे हम दो महीनों से गुज़र रहे हैं.''
ट्रंप ने यह भी कहा कि ''कोरोना वायरस का संक्रमण दोबारा नहीं आना चाहिए.''
'कोरोना संकट की दूसरी लहर' पर CDC डायरेक्टर की सफाई
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (सीडीसी) के डायरेक्टर डॉ. रॉबर्ट रेडफ़ील्ड के उस बयान को ग़लत ढंग से पेश किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ज़्यादा खतरनाक हो सकती है.
डॉ. रॉबर्ट रेडफ़ील्ड ने भी इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका कहना था कि फ्लू का सीजन आने से संकट और गहरा हो सकता है. उन्होंने कहा, ''मेरा कहना था कि एन्फ्लुएंजा और कोरोना वायरस दोनों एक साथ फैले तो मुसीबत बढ़ जाएगी.''
पालतू बिल्लियों के कोरोना संक्रमित होने से बढ़ी चिंता
अमरीका के न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. सीडीसी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों बिल्लियां एक ही परिवार से नहीं हैं. हालांकि इस बात को लेकर लोग काफ़ी परेशान हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, पहली बिल्ली जिस परिवार के साथ रहती है वहां किसी के बीमार होने या किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि या तो परिवार के किसी ऐसे सदस्य से बिल्ली में यह संक्रमण पहुंचा है जिसके लक्षण दिख नहीं रहे या फिर किसी बाहर शख़्स के जरिए.
दूसरी बिल्ली के मालिक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका टेस्ट किया गया था और उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
इन मामलों के बाद सीडीसी और अमरीकी कृषि विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो अपने पालतू जानवरों को बेघर न करें क्योंकि इस बात के संकेत नहीं मिले हैं कि पालतू जानवर वायरस संक्रमण फैला सकते हैं.
कोरोना वायरस: यूरोप का हाल
- इटली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 25085 हो गई है. बुधवार को यहां 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 437 बढ़ी. यहां लगातार तीसरे दिन भी संक्रमण के मामलों में कमी दिखी है.
- फ्रांस में बुधवार को 544 लोगों की मौत हुई है. यहां मरने वालों की कुल संख्या 21340 हो गई है.
- जर्मनी ने देश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि कुछ राज्यों में शॉपिंग के दौरान मास्क न पहनने की छूट होगी लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर हर वक़्त मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
- स्पेन में कोरोना संक्रमण की वजह से जारी आपातकाल को दो हफ़्तों के लिए बढ़ाकर 9 मई तक किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री ने बुधवार को संसद में कहा कि मई के दूसरे सप्ताह में संभवत: लोगों को लॉकडाउन से राहत दी जा सकती है.
- ह्यूमन राइट्स वॉच ने जन स्वास्थ्य संकट को गंभीरता से न लेने और शरणार्थी कैंपों में पर्याप्त इंतजाम न करने को लेकर ग्रीस की आलोचना की है.
कोरोना: फ़्रांसीसी परिवार को कैसे भा गया यूपी का यह गांव
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफ़ी वक़्त था: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा है कि उन्हें लगता है दुनिया को काफ़ी पहले कोरोना महामारी के संबंध में चेतावनी दे दी गई थी.
उन्होंने कहा, ''पीछे मुड़कर देखें तो मुझे लगता है हमने सही वक़्त पर आपातकाल की घोषणा कर दी थी और दुनिया के पास पर्याप्त समय था.'' उन्होंने यह भी कहा कि जब WHO ने चेतावनी जारी की थी तब संक्रमण मामले सिर्फ 82 थे और एक भी मौत नहीं हुई थी.
टेड्रोस ने कहा, ''ठोस कदम उठाने के लिए पर्याप्त समय था. वो 30 जनवरी थी (जब आपातकाल की घोषणा हुई), आज दो महीने और 21 दिन, यानी करीब तीन महीने होने को हैं.''
WHO प्रमुख को अमरीका के कई नेताओं ने फ़ोन किया था और उन पर महामारी से निपटने में नाकाम रहने के आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा देने का भी दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि कई राज्यों ने उनके काम की सराहना भी की है.
जब टेड्रोस से उनके इस्तीफ़े को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ज़िंदगियां बचाने के लिए वो दिन-रात काम करते रहेंगे.
यूपी की तर्ज पर कर्नाटक भी जब्त करेगा आरोपियों की संपत्ति
इमरान क़ुरैशी
बेंगलुरु से बीबीसी हिन्दी के लिए
बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक ने भी उत्तर प्रदेश की तरह हिंसा और दंगा भड़काने जैसी गतिविधियों में शामिल रहने वालों की संपत्ति जब्त करने का अध्यादेश जारी किया है.
अध्यादेश के मुताबिक, कानून के तहत दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को सज़ा और जुर्माना दोनों हो सकता है. राज्यपाल ने इस अध्यादेश को हरी झंडी दे दी है.
अब तक सरकार एपिडेमिक डिज़ीज़ एक्ट 1897 पर निर्भर थी. इस कानून के तहत दोषी व्यक्ति को छह महीने की सज़ा या एक हज़ार रुपये जुर्माने का प्रावधान था. इसे अब सरकार ने बदल दिया है.
1897 एक्ट के तहत सिर्फ आईपीसी की धारा 188 की मान्य थी लेकिन सरकार ने अब इस एक्ट के साथ ही साथ हैदराबाद संक्रामक रोग एक्ट 1950 को भी अध्यादेश से बदल लिया है.
अध्यादेश के मुताबिक, अब दोषी पाए जाने पर छह माह से तीन साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माने की राशि 50 हज़ार कर दी गई है.
सरकार को यह अध्यादेश जारी करने की ज़रूरत इसलिए पड़ी क्योंकि दो दिन पहले पश्चिमी बेंगलुरु में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था. यह टीम सरकार के आदेश पर कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए दूसरे लोगों को क्वारंटीन करने गई थी. इस मामले में पुलिस ने 119 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इटली में मरने वालों की संख्या 25 हज़ार के पार
इटली में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 25 हज़ार से अधिक हो गई है.
सिविल प्रोटेक्शन सर्विस के मुताबिक बुधवार को यहां 437 मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. यहां संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 25085 हो गई है.
इटली में फिलहाल लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों में कमी दिखी है. अब यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 107699 हो गई है.
इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो इस सप्ताह के अंत तक लॉकडाउन से छूट देने संबंधी घोषणा करेंगे.
फ्रांस में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 21 हज़ार के पार
फ्रांस में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 544 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 21 हज़ार के पार हो गया है.
सोमवार को फ्रांस ने कोरोना से मौतों का 20 हज़ार का आंकड़ा पार किया था. यहां अब तक कुल 21340 लोगों की मौत हो चुकी है.
फ्रांस में पांच हफ़्तों से लॉकडाउन जारी है. बीते सप्ताह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम जुलाई के मध्य तक स्थगित रहेंगे.
कोरोना पर अमरीकी विदेश मंत्री ने चीन और WHO को घेरा
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आलोचना की है.
उन्होंने कहा, ''हमारा मानना है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सरकार ने वक़्त पर कोरोना महामारी के बारे में जानकारी WHO को नहीं दी.''
उन्होंने कहा कि चीन जानकारी देने के बजाय इस बीमारी की गंभीरता को भी दबाए रखा. साथ ही ''उन लोगों की आवाज़ को भी दबाया जिन्होंने दुनिया को इस संबंध में आगाह करने की कोशिश की.''
माइक पॉम्पियो ने कहा, ''इस महामारी के दौरान WHO भी स्पष्ट तौर पर नाकाम रहा है.''
इमरान ख़ान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री ज़फ़र मिर्ज़ा ने बताया है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा, ''प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का आज SARS-CoV-2 टेस्ट किया गया. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रिपोर्ट नेगेटिव है.''
कोरोना की वैक्सीन एक साल में आने की संभावना कम: प्रो. विटी
कोविड-19 की वैक्सीन से जुड़े सवाल पर प्रो. क्रिस विटी ने कहा कि इसमें फिलहाल एक साल से भी अधिक वक़्त लग सकता है.
हालांकि उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जल्द से जल्द वैक्सीन हासिल करने की कोशिश में लगा है. चाहे वह ब्रिटेन में बनी हो या किसी दूसरे देश में.
प्रो. विटी ने कहा कि कोरोना से जुड़ी वैक्सीन एक साल के भीतर तैयार होने की संभावनाएं कम ही हैं.