फ्रांस में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 20 हज़ार के पार

फ्रांस से स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने इन आंकड़ों को 'प्रतीकात्मक और दुखद' बताया है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस: कोविड को लेकर खान-पान के ये नुस्ख़े कितने कारगर?

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका लोगों के बसने पर लगाएगा पाबंदी

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया है कि वे लोगों के अमरीका आकर बसने पर फौरी तौर पर पाबंदी लगाने के फ़ैसले पर हस्ताक्षर करेंगे.

    माना जा रहा है कि ट्रंप ने ये फ़ैसला कोरोना वायरस संकट को देखते हुए लिया है.

    उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, “अदृश्य दुश्मन के हमले को देखते हुए और ग्रेट अमरीकी नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए मैं अमरीका में बसने पर पाबंदी लगाने वाले तात्कालिक आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा.”

    हालांकि इस आदेश को किस तरह से पूरा किया जाएगा, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. बीबीसी हिंदी के लाइव पेज से जुड़ने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत शुक्रिया. यह लाइव पेज हम यहीं समाप्त कर रहे हैं लेकिन बीबीसी हिंदी पर लाइव अपडेट्स और ताज़ा जानकारियों का सिलसिला जारी रहेगा. नए अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

  4. कोरोना अपडेट: अब तक की मुख्य बातें

    कोरोना

    इमेज स्रोत, AFP

    • इटली में पहली बार एक दिन में संक्रमण के कुल नए मामलों में कमी आई है. इटली के लिए यह राहत की बात है. इस बीच यूरोप के कई देश अपने यहां लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने लगे हैं.
    • अमरीकी कच्चे तेल की कीमतें पहली बार ज़ीरो से भी नीचे गिरकर माइनस में चली गई हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब तेल उत्पादक अपने खरीदारों को पैसे देकर तेल भी लेने की बात कह रहे हैं.
    • ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 449 लोग और जुड़ गए हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन में संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 16509 हो गया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि संक्रमण के नए मामलों में स्थिरता आई है.
    • फ्रांस में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 20 हज़ार के पार हो गया है. हालांकि दूसरे देशों के मुकाबले फ्रांस ने इन आंकड़ों में नर्सिंग होम्स में मरने वालों को भी शामिल किया है.
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने एक ब्रीफ़िंग के दौरान कहा कि उन्होंने अमरीका से कुछ भी नहीं छुपाया है. बीते सप्ताह अमरीकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया था कि WHO ने वक़्त रहते दुनिया को कोरोना के ख़तरे से आगाह नहीं किया.
    • दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 24 लाख से अधिक हो गए हैं. दुनिया भर में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 70 हज़ार के करीब पहुंच गया है.
  5. टेस्ट किट नहीं, जानकारी की ज़रूरत: ट्रंप

    अमरीका के मैरीलैंड के गवर्नर ने दक्षिण कोरिया से पांच लाख कोरोना टेस्ट किट आयात किए हैं. इसे लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से सवाल किया गया है.

    प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवाल उठा कि जब ट्रंप ये दावा कर रहे हैं कि सभी प्रांतों के पास टेस्ट की पर्याप्त सुविधा है तो मैरीलैंड को टेस्ट किट दक्षिण कोरिया से क्यों आयात करने पड़े?

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर मैरीलैंड के गवर्नर ने माइक पेंस को फ़ोन किया होता तो वे काफ़ी पैसा बचा सकते थे लेकिन कोई बात नहीं.

    उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता उन्हें दक्षिण कोरिया जाने की ज़रूरत थी. उन्हें बस थोड़ी जानकारी की ज़रूरत थी.''

  6. अमरीका में सड़कों पर उतरे लोग

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बहुत से लोग लॉकडाउन के विरोध में सड़कों पर उतरे. ये विरोध प्रदर्शन उस वक़्त हो रहे हैं जब अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में सबसे अधिक हैं.

    अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले सात लाख 80 हज़ार के पार पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 41 के पार पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण और इसकी वजह से मरने वालों की संख्या अब भी बढ़ रही है.

    कई प्रांतों के प्रदर्शनकारियों ने लॉकडाउन का विरोध जताया और कहा कि वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के नाम पर सब कुछ बंद करना सरकार की अनावश्यक फैसला है.

    एक समूह के नेता ने बीबीसी से कहा, ''हमारा प्रांत खोला जाए वरना हम ख़ुद इसे खोलेंगे.''

  7. तेल कीमतें गिरना काफ़ी लोगों के लिए दिलचस्प: ट्रंप

    डोनल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तेल की गिरती कीमतों और पहली बार नेगेटिव होने के बारे में डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि 'एक स्तर तक यह बहुत से लोगों के लिए काफ़ी दिलचस्प है'.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि तेल की कीमतों में गिरावट के साथ ही अमरीका अपने पेट्रोलियम भंडार को भरना चाहेगा. उन्होंने कहा, ''हम अपने पेट्रोलियम भंडार, कूटनीति भंडार भर रहे हैं. हम करीब 7.5 करोड़ बैरल रिजर्व रखना चाहते हैं.''

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार तेल कीमतों को सही कर लेगी.

  8. राज्यों के पास टेस्टिंग की काफ़ी क्षमता: ट्रंप

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने राज्यों के गवर्नर्स की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मालूम नहीं कि टेस्ट करने की सही प्रक्रिया क्या होनी चाहिए.

    ट्रंप का यह बयान तब आया है जब कई गवर्नर यह शिकायत कर चुके हैं कि केंद्र की ओर से उन्हें पर्याप्त मदद नहीं दी जा रही.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि राज्यों के पास टेस्टिंग की क्षमता काफ़ी है.

  9. कोरोना वायरस: यूरोप का हाल

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस से प्रभावित कई देशों ने लॉकडाउन में राहत देना शुरू किया है.

    जर्मनी ने कुछ दुकानों को खोलने की इजाज़त दी है.

    नॉर्वे में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं और डेनमार्क ने हेयरड्रेसर्स को दुकानें खोलने की छूट दी है.

    इटली में फिलहाल लॉकडाउन में छूट नहीं दी है. सोमवार को आए डेटा में पहली बार संक्रमण के नए मामलों में कमी दिखी है. हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को यहां मरने वालों की संख्या बढ़ी है. सोमवार को मरने वालों की संख्या में 454 का इजाफा हुआ है.

    मार्च के शुरुआत में मिलान से आई वॉलीबॉल मैच की मेजबानी करने वाले एस्टॉनिया के सारेमा आइलैंड को स्थानीय लोगों ने 'कोरोना आइलैंड' करार दिया, क्योंकि यहां कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. बीबीसी की हालिया रिपोर्ट के बाद यहां के मेयर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

  10. कोरोना वायरस: दुनियाभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24 लाख के पार

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में दुनिया के 200 से अधिक देश हैं. कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में तेज़ी से बढ़े हैं.

    आंकड़ों पर गौर करें तो दुनियाभर में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 10 लाख पहुंचने में दो महीने का वक़्त लगा. लेकिन यह आंकड़ा उसके अगले 13 दिनों में 20 लाख के पार पहुंच गया.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2440000 से भी अधिक हैं.

  11. कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट

    कच्चा तेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीकी कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं जो कि एक नया रिकॉर्ड है. कच्चे तेल की मांग घटने और स्टोरेज की कमी की वजह से तेल कीमतों में यह गिरावट आई है.

    वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) जिसे अमरीकी तेल का बेंचमार्क माना जाता है, की कीमत 50 फ़ीसदी से भी अधिक गिरकर 9 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग में भारी कमी आई है.

    वहीं, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतें पहली बार ज़ीरो तक पहुंच गई हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहली बार कच्चे तेल की कीमतों ने साल 1946 की गिरावट रिकॉर्ड तोड़ा है और इतने निचले स्तर पर पहुंची हैं.

  12. फ्रांस में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 20 हज़ार के पार

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    फ्रांस में कोरोना वायरस की वजह से 20 हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. फ्रांस से स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने इन आंकड़ों को 'प्रतीकात्मक और दुखद' बताया है.

    सोमवार तक फ्रांस में कुल 20265 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई. इनमें से 12513 मौतें अस्पतालों में हुईं जबकि 7752 मौतें नर्सिंग होम्स में.

    जेरोमी सोलोमॉन ने कहा, ''आज रात हमारे देश एक दर्दनाक आंकड़ा पार कर रहा है.'' जिन तीन अन्य देशों में कोरोना वायरस की वजह से 20 हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं वो हैं- स्पेन, इटली और अमरीका.

  13. इटली में पहली बार संक्रमण के नए मामलों में कमी

    इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रिपोर्ट होने के बाद से पहली बार संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है.

    सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी प्रमुख एंजेलो बोरेली ने मीडिया को बताया, ''पहली बार संक्रमण के नए मामले में गिरावट दिखी है.''

    सोमवार को इटली में कुल 108237 मरीज़ थे जिनका या तो अस्पताल में इलाज चल रहा है या फिर वो घर में क्वारंटीन हैं. यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले 20 कम है. रविवार को यहां संक्रमण के 486 नए मामले आए थे.

  14. लॉकडाउन हटने के बारे में फिलहाल सोचना भी 'ग़लत': सुनक

    वित्त मंत्री ऋषि सुनक से प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन लंबे समय तक चल सकता है.

    इस सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि मंत्रियों ने यह स्पष्ट किया है कि ब्रिटेन अभी इस स्थिति में नहीं है जहां प्रतिबंधों को कम किया जा सके. इस तरह के सभी आकलन ग़लत हैं.

  15. ''पीपीई किट के लिए हर संभव कोशिश''

    ऋषि सुनक

    पीपीई किट को लेकर एनएचएस वर्कर्स की शिकायत से जुड़े सवाल पर सुनक ने कहा, ''ब्रिटेन में एक अरब पीपीई किट डिलीवर किए जा चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही सरकार इनकी संख्या बढ़ाने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रही है. ''

    उन्होंने कहा, ''फ्रंट लाइन पर काम कर रहे लोगों को सरकार भरोसा दिलाती है कि हम वो कर रहे हैं जो कर सकते हैं.'' हम देख रहे हैं कि क्या एनएचएस को पर्याप्त इक्विपमेंट दिए जा चुके हैं या नहीं.

    सुनक ने बताया कि अब तक करीब 12000 छोटे कारोबारियों को लोन दिया जा चुका है जिसका मतलब है कि यह प्रगति अच्छा संकेत है.

  16. नौकरी बचाने की योजना के लिए एक लाख 40 हज़ार कंपनियों ने आवेदन किया

    वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि सरकार की नौकरी बचाने की योजना के खुलते ही सोमवार को एक लाख 40 हज़ार कंपनियों ने इसका आवेदन किया है.

    इस योजना के तहत कंपनियों को जो सरकारी आर्थिक मदद मिलेगी उससे वो दस लाख से ज़्यादा लोगों की सैलेरी दे सकेंगे.

    वित्त मंत्री के अनुसार सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोगों की नौकरी बची रहे.

  17. लॉकडाउन के पोस्टकार्डः ये लॉकडाउन हमें क्या सिखा रहा है?

  18. पीपीई एक 'अंतरराष्ट्रीय चुनौती' है: ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक

    ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कोरोना पर अपनी रोज़ाना की ब्रीफ़िंग के दौरान सोमवार को कहा कि पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) किट का इंतज़ाम करना सभी देशों के लिए एक 'अंतरराष्ट्रीय चुनौती' है.

    उनके साथ वैज्ञानिक एंगेला मैकलीन और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ यॉन डोयल भी हैं.

    वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए सरकार कड़ी मेहनत कर रही है.

    उन्होंने कहा कि तुर्की से पीपीई के शिपमेंट के आने में हो रही देरी को भी जल्द सुलझाने की कोशिश हो रही है.

    उन्होंने कहा कि आज ही एक लाख 40 हज़ार पीपीई म्यांमार से ब्रिटेन पहुंचा है.

    ऋषि सुनक
  19. यूके अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में 449 लोगों की मौत

    ब्रिटेन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना से 449 लोगों की मौत हुई है.

    ब्रिटेन के स्थानीय समयानुसार रविवार शाम पाँच बजे तक कोरोना से ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 16,509 हो गई है.

    रोज़ाना जारी किए गए आंकड़ों में उन लोगों की मौत शामिल नहीं है जो अस्पताल के बाहर मरे हैं.

  20. झारखंड में कोरोना संक्रमित चार मरीज़ स्वस्थ हुए, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए.

    झारखंड में कोरोना से संक्रमित पाए गए चार मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को बधाई दी.

    मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्यवासियों के लिए आज स्वास्थ्य विभाग से बेहद सुखद समाचार आया है. राज्य में कोरोना से पीड़ित 4 मरीज़ बिल्कुल स्वस्थ घोषित हुए हैं. यह इस महामारी से हमारी जंग में जीत की शुरुआत है. राज्यवासियों के सहयोग से हम इस महामारी पर जल्द ही विजय प्राप्त करेंगे.”

    इस बीच बेकारो के एक और शख़्स में कोरोना टेस्ट का रिज़ल्ट पॉज़िटिव आया है. वे सरकारी क्वारंटीन सेंटर में थे.

    उनके दो और भाइयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उनमें से एक की मौत हो चुकी है. अपने परिवार के वे पाँचवें कोरोना संक्रमित मरीज़ हैं.

    लोग

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    लोग

    इमेज स्रोत, Ravi Praksash

    झारखंड सरकार द्वारा जारी अंतिम अपडेट के मुताबिक़ राज्य में अभी तक कुल 44 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 4 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं 2 लोगों की मौत भी हुई है.

    राज्य के कुल 42 संक्रमितों में से 24 राँची के हिंदपीड़ी इलाक़े के हैं. इसलिए उसके तीन किलोमीटर के दायरे में कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है. वहाँ किसी भी प्रकार की आवाजाही की मनाही है.

    इस बीच झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने एक एडवाइज़री जारी कर राज्य की अदालतों में प्रवेश पर रोक लगा दी है. अदालत परिसर में अब वकील भी नहीं जा सकेंगे. प्रवेश के लिए संबंधित ज़िलों के प्रधान जिला जज से अनुमति लेनी होगी.