कोरोना वायरस: प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पत्रकार के सवाल पर यूं भड़के राष्ट्रपति ट्रंप

जब सीबीएस की रिपोर्टर पाउला रीड ने ट्रंप से पूछा कि उन्होंने फ़रवरी महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया तो अमरीकी राष्ट्रपति इसका जवाब देने से इनकार करते रहे और अंत में भड़क गए.

लाइव कवरेज

  1. ये लाइव पेज यहीं समाप्त होता है. इससे आगे देश-दुनिया के ताज़ा अपडेट्स देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिककरें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, पत्रकार के सवाल पर भड़के ट्रंप

    व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स की प्रेस ब्रिफिंग में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रोज़ाना नए संक्रमण की संख्या स्थिर है. ट्रंप ने कहा, ''न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मिशिगन और लुसियाना जैसे हॉटस्पॉट्स में अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया धीमी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अमरीकी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. आप चार्ट को देख सकते हैं. पहले एक लाख से ज़्यादा मौत की बात कही जा रही थी. हमारी संख्या कम रहेगी. इसके ठोस सबूत हैं कि हमारी आक्रामक नीतियां काम कर रही हैं.''

    इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ट्रंप अमरीकी मीडिया में कोरोना वायरस के कवरेज को लेकर पत्रकारों से नाराज़ दिखे. ट्रंप ने इस दौरान एक वीडियो भी दिखाया और कहा कि ये फेक न्यूज़ का सबूत है. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो आलोचनाओं को तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन जब आलोचना करने वाले ग़लत हों तो बताना ज़रूरी है. जब सीबीएस की रिपोर्टर पाउला रीड ने ट्रंप से पूछा कि उन्होंने फ़रवरी महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया तो अमरीकी राष्ट्रपति इसका जवाब देने से इनकार करते रहे. अंत में ट्रंप पाउला रीड पर भड़क गए और कहा, ''आपको पता है कि आप झूठी हैं? क्या आपको यह पता है? आपका पूरा कवरेज फ़र्ज़ी है.''

    इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अमरीका में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फाउची ने भी ट्रंप का समर्थन किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार में कमी आई है जबकि पिछले हफ़्ते बहुत ख़राब स्थिति थी. डॉ फाउची ने कहा कि रविवार को जिस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर पहले से अमरीका सतर्क रहा होता तो कम लोगों की मौत हुई होती, इसमें शब्दों का चयन ठीक से नहीं किया गया था.

    डॉ फाउची के इस इंटरव्यू के बाद अटकलें थीं कि ट्रंप उन्हें संक्रामक बीमारी के प्रमुख से हटा देंगे. फाउची ने कहा कि उनसे काल्पनिक सवाल पूछा गया था और कई बार ऐसे सवाल मुश्किल साबित होते हैं. डॉ फाउची ने कहा कि उन्होंने इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में शब्दों का चयन ठीक से नहीं किया था.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए वो सब कुछ अच्छा कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने शुरुआत में ही संक्रमण रोकने के लिए पाबंदियां लगाईं तब भी उनकी आलोचना की गई. कोरोना वायरस पीड़ितों के इलाज में उपकरणों की हुई कमी का ठिकरा राष्ट्रपति ट्रंप ने राज्यों के गवर्नरों पर फोड़ा.

    ट्रंप ने कहा कि अमरीका में 30 लाख लोगों का टेस्ट किया गया है. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि रोज़ाना हर दिन क़रीब एक लाख 15 हज़ार टेस्ट किए जा रहे हैं. अमरीका में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 577,307 मामले सामने आए हैं और 23,232 लोगों की मौत हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज़्यादा ख़तरनाक

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस एदनाम गेब्रियेसस ने कहा है कि एक प्रभावी वैक्सीन से ही कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सकता है. डॉ टेड्रोस ने कहा कि बिना वैक्सीन के कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता.

    ट्रेड्रोस ने यह भी कहा कि 2009 के स्वाइन फ्लू की तुलना में कोरोना वायरस ज़्यादा जानलेवा है. उन्होंने कहा, ''हमलोग जानते हैं कि कोविड-19 तेज़ी से फैल रहा है. हमें ये भी पता है कि यह 2009 के स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज़्यादा ख़तरनाक है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़्रांस में लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ा

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ा दिया. पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि फ़्रांस में लॉकडाउन बढ़ेगा. कोरोना वायरस की महामारी पर फ़्रांस के राष्ट्रपति के बोलने से पहले वहां हर दिन होने वाली मौतों और संक्रमण के नए मामलों का डेटा जारी किया गया.

    पिछले 24 घंटे में फ़्रांस में कोरोना वायरस से 574 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 15 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है.

    राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि फ़्रांस कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने को तैयार नहीं था. टीवी पर अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा, ''बाक़ी देशों की तरह हमारे पास प्रोटेक्टिव ड्रेस, जेल, मास्क और अन्य ज़रूरी चीज़ों की कमी थी. देश के कई हिस्सों में अस्पतालों पर अब भी दबाव है. हम 11 मई के बाद ही अपने स्कूलों को खोल पाएंगे.''

    मैक्रों ने कहा कि फ़्रांस अपनी सरहद ग़ैर-यूरोपीय देशों के लिए अगले आदेश तक बंद रखेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. दुनिया की सबसे छोटी महिला सड़क पर उतरीं

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार दुनिया की सबसे कम लंबी महिला ज्योति आमगे महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर उतरीं और उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की. ज्योति महज़ 62.8 सेंटीमीटर लंबी हैं. सोमवार को उन्होंने लोगों से ठीक से हाथ साफ़ करने और मास्क पहनने की अपील की.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, AFP

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत 20 हज़ार पार

    सोमवार को इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 566 लोगों की मौत हुई. यह संख्या रविवार की तुलना में 135 ज़्यादा है. इसके साथ ही इटली में अब मरने वालों की कुल संख्या 20,465 हो गई है.

    सोमवार इटली में 566 लोगों की हुई मौत में आधे से ज़्यादा 280 लोग इटली के उत्तरी इलाक़े लोम्बार्डी के हैं. इटली में संक्रमितों की भी कुल संख्या बढ़कर 159,516 हो गई है.

    अमरीका में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कुआमो ने कहा है कि यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हज़ार पार कर गई है. ईस्टर के दिन न्यूयॉर्क में कुल 671 लोगों की जान गई और इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 10 हज़ार 56 हो गई है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, न्यूयार्क में मौतों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार

    न्यूयार्क में कोराना वायरस से मौतों का आकंड़ा 10 हज़ार के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 671 लोगों की मौत हुई है.

    इसकी पुष्टि न्यूयार्क प्रांत के गवर्नर एंड्रूय कूओमो ने की है. उनके मुताबिक मौत और नए संक्रमण के मामले स्थिर ज़रूर हुए हैं लेकिन पूरे प्रांत में दुख और दर्द पसरा हुआ है.

    न्यूयार्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

  8. इटली में मातमी सन्नाटे और लॉकडाउन के बीच पहली नज़र का प्यार

  9. कोरोना वायरस: चीन का ये प्रांत बना नया सिरदर्द

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा 11 हज़ार के पार

    लंदन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 717 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 11,329 लोगों की मौत हो चुकी है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, बोरिस जॉनसन का टेस्ट निगेटिव

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 संक्रमण से बाहर निकल आए हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि उनके कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    प्रवक्ता ने ये भी बताया कि जॉनसन ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लंदन से बाहर स्थित आधिकारिक आवास चेकर्स में आराम कर रहे हैं. प्रवक्ता के मुताबिक जॉनसन के लिए चेकर्स, 10 डाउनिंग स्ट्रीट की तुलना में बेहतर जगह समझी गई.

    बीते रविवार को बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे डोमिनिक राब से बात की.

    बोरिस जॉनसन

    इमेज स्रोत, Reuters

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, ग़रीबों के लिए मुफ्त कोविड-19 टेस्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने आठ अप्रैल के अपने फ़ैसले को संशोधित करते हुए कहा है प्राइवेट लैब में कोविड-19 संक्रमण का मुफ्त टेस्ट केवल इडब्ल्यूएस और बीपीएल वर्ग के लोगों के लिए मान्य होगा.

    इसके लिए इन लोगों को अपना आयुष पहचान पत्र दिखाना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बाक़ी लोगों को टेस्ट के लिए पैसा देना होगा.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आठ अप्रैल को अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि चाहे वो सरकारी लैब में हो या सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त प्राइवेट लैब में हो, हर शख़्स का कोविड-19 संक्रमण टेस्ट मुफ्त होगा.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कुल 9,352 मामले, 324 मौतें

    सोमवार शाम 5.45 बजे भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9,352 हो गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 324 हो गई है.

    वहीं अब तक 979 लोग इलाज से ठीक हो गए हैं.

  14. बेल्ज़ियम में कुल 3,903 मौतें

    बेल्ज़ियम में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 303 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस महामारी से बेल्ज़ियम में मरने वालों की संख्या 3,903 पहुंच चुकी है.

    बेल्ज़ियम की आबादी भी 1.15 करोड़ है और इस संक्रमण से अब तक देश में 30 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ संक्रमित हैं.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस में एक दिन में रिकार्ड मामले

    रूस

    इमेज स्रोत, AFP

    बीते 24 घंटे में रूस में 2,550 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में रूस के अंदर संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले हैं. देश भर में अब संक्रमण के कुल 18,328 हो गए हैं.

    इस महामारी से रूस में अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है.

    हालांकि यूरोप के कई देशों की तुलना में रूस में संक्रमण के मामले बेहद कम हैं.

    देश के अधिकांश हिस्सों में पूरी तरह लॉकडाउन की स्थिति है.

  16. लॉकडाउन में क्या खाना नहीं मिलने से यूपी में महिला ने 5 बच्चों को नदी में फेंका?

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, 15 राज्यों के 25 ज़िलों में नया मामला नहीं

    भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये भी जानकारी दी है कि भारत के 15 राज्यों के 25 ज़िलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में अब तक 9,152 मामले, 308 मौतें

    परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

    उन्होंने बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 9,152 हो चुके हैं जबकि देश में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है.

    बीते 24 घंटे में देश भर में 796 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 141 लोग ठीक हुए हैं.

    इस महामारी से अब तक देश भर में 857 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 30 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है. वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया गया कि दो लाख छह हज़ार दो सौ बाहर टेस्ट हो गए हैं और देश के सामने अगले छह सप्ताह तक टेस्टिंग करने में कोई संकट नहीं है.

    गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि कुछ शर्तों के साथ ट्रकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट दी गई है.

    गृह मंत्रालय की प्रवक्ता के दौरान राशन के सामानों की आपूर्ति में कोई कमी नहीं हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.इस बारे में सभी राज्यों को पत्र लिखा है.

    लॉकडाउन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. स्पेन में बीते 24 घंटे में 517 की मौत

    स्पेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस से स्पेन में बीते 24 घंटों के अंदर 517 लोगों की मौत हो गई है. रविवार को स्पेन में 619 लोगों की मौत हुई थी.

    संक्रमण के कम मामले और मौतों की संख्या में कमी को देखते हुए स्पेन सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है. एक महीने बाद देश में निर्माण संबंधी मजदूरों को काम करने का मंजूरी मिली है, इसके अलावा सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस के साथ मेट्रो, बस और रेलवे स्टेशनों को आम लोगों के लिए खोला गया है.

    हालांकि इसके बाद भी मैड्रिड की सड़कों में काफ़ी कम लोग देखे गए हैं.

  20. जर्मनी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का इलाज़ सबसे ज़्यादा

    जर्मनी

    इमेज स्रोत, Reuters

    जर्मनी में कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज काफ़ी सफल रहा है. यहां अब संक्रमित मरीज़ों की संख्या से ज़्यादा लोगों का इलाज हो चुका है और वो ठीक हैं.

    बीते 24 घंटों में जर्मनी में संक्रमण के 2537 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 127,854 हो गई. यूरोप में यह चौथा सबसे बड़ा आंकड़ा है लेकिन यहां 50 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

    स्पेन में कुल संक्रमित 166,831 लोगों में से 37 फ़ीसदी ठीक हो चुके हैं. इटली में 156,363 में से 22 फ़ीसदी, फ्रांस में 133,670 में से 21 फ़ीसदी लोगों का इलाज किया जा चुका है.

    ब्रिटेन में अब तक कुल 85,208 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन यहां ठीक हो चुके मरीज़ों का आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

    जर्मनी में मरने वालों का आंकड़ा भी बाकी देशों की तुलना में काफ़ी कम है. इसकी वजह है यहां बड़े स्तर पर हुई टेस्टिंग. टेस्ट में जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए उनमें लक्षण बहुत हल्के थे. चांसलर एंजेला मर्केल और दूसरे शीर्ष अधिकारी देश में लॉकडाउन में राहत देने को लेकर सोमवार को एक बैठक में फैसला लेंगे.