कोरोना वायरस: फ्रांस में 24 घंटों में 499 की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 52,128

वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण एशिया में ग़रीबी का दायरा बढ़ सकता है.

लाइव कवरेज

  1. फ्रांस में 24 घंटों में 499 लोगों की मौत

    फ्रांस से स्वास्थ्य सेवा निदेशक जेरोमी सोलोमॉन ने कहा है कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के कारण 499 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद अब इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,523 तक पहुंच गया है. ये सभी मौतें अस्पतालों में हुई हैं.

    फ्रांस में महामारी के शुरु होने के बाद ये पहली बार है जब एक दिन में अस्पतालों में इतनी मौतें हुई हैं.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेस में जेरोमी सोलोमॉन ने कहा कि बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 44,550 से बढ़ कर 52,128 तक पहुंच गई है.

    जॉन हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के अनुसार फ्रांस उन छह देशों में से एक है जहां कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक है. अब तक फ्रांस समेत अमरीका, इटली, चीन, स्पेन और जर्मनी में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.

    फ्रांस का एक अस्पताल

    इमेज स्रोत, Getty Images

  2. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुए कैबिनेट बैठक

    ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कैबिनेट की एक अहम बैठक की है.

    ये पहली बार है कि जब देश में कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हिस्सा लिया.

    हाल में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर पीएम क्वारंटीन में चले गए थे.

    सोशल मीडिया पर बैठक की एक तस्वीर साझा करते हुए बोरिस जॉनसन ने लिखा, “लोगों के लिए मेरा संदेश यही है कि वो घर पर रहें और सुरक्षित रहें.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. दिल्ली में कोरोना के कुल 120 मामले

    स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के और 23 मामले सामने आए हैं.

    इसके बाद अब राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 120 पहुंच गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. झारखंड में कोरोना संक्रमित पहला मरीज़ मिलने के बाद सतर्कता

    रिम्स के आइसोलेशन वार्ड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल निरीक्षण किया था

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    इमेज कैप्शन, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल निरीक्षण किया था

    रवि प्रकाश

    रांची से

    झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीज़ का पता चलने के बाद राजधानी राँची के एक रिहाइशी इलाके को सील कर दिया गया है. यहाँ विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

    राँची के उपायुक्त (डीसी) राय महिमापत रे ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, "हमलोगों ने हिंदपीड़ी के तीन किलोमीटर के रेडियस को सील किया है. जिस महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वे पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में रह रही थीं. इसलिए ऐसा करना जरुरी था. राँची के दूसरे इलाक़ों में पहले से जारी लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है."

    मलेशिया की है संक्रमित युवती

    ग़ौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने सोमवार सुबह हिंदपीड़ी इलाके की एक मस्जिद में रह रहे 24 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया था. इससे बाद उनके सैंपल कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए भेजे गए थे.

    इनमें से एक युवती की जाँच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

    स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि संक्रमित युवती मलयेशियाई मूल की है. उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज (रिम्स) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

    तबलिगी जमात में आयी थी भारत

    संक्रमित युवती अपने पति के साथ तबलिगी जमात में शामिल होने दिल्ली आयी थी. वहाँ से 16 मार्च को वह राजधानी एक्सप्रेस से राँची आयी. उसके बाद से वे यहाँ की एक मस्जिद में रह रही थीं. उनके साथ 16 और लोग दो टोलियों में राँची आए थे.

    इनमें से मलेशिया, हॉलैंड, गाम्बिया और ब्रिटेन से आए लोग शामिल हैं. ये सबलोग तबलिगी जमात में शामिल होने के बाद राँची आ गए थे. पिछले 17 मार्च से सबलोग राँची में थे.

    बहरहाल, संक्रमित युवती की ट्रैवल हिस्ट्री पता चलने के बाद राँची के डीसी राय महिमापत रे ने एक टेलीफ़ोन नंबर जारी कर 16 मार्च को उस ट्रेन की बी-1 बोगी में यात्रा करने वाले सभी लोगों से तत्काल संपर्क कर जाँच कराने की अपील की है.

    प्रशासन अपने स्तर से भी उन यात्रियों का पता लगा रहा है. इस बीत दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हमने उस बोगी के सभी कर्मियों और पैसेंजर्स की जानकारी राँची ज़िला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है.

    संक्रमण की सूचना के बाद आज हिंदपीड़ी इलाके को सैनिटाइज कराया गया

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    इमेज कैप्शन, संक्रमण की सूचना के बाद आज हिंदपीड़ी इलाके को सैनिटाइज कराया गया
    हिंदपीड़ी राँची के सर्वाधिक घनी आबादी वाले इलाक़ो में शामिल है

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash

    इमेज कैप्शन, हिंदपीड़ी राँची के सर्वाधिक घनी आबादी वाले इलाक़ो में शामिल है
  5. दिल्ली में 120 लोग हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 120 हो गई है.

    इनमें से 23 नए मामले आज सामने आए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 35 की मौत

    केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक़ भारत में कोराना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. कोरोना वायरस से संक्रमित हुए सीएनएन एंकर

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अमरीकी न्यूज़ चैनल क्रिस्टोफ़र कुओमो को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. छत्तीसगढ़: निज़ामुद्दीन से लौटे 32 लोग क्वारंटीन

    दिल्ली के निज़ामुद्दीन के मरकज़ बिल्डिंग में तबलिग़ी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल हो कर छत्तीसगढ़ पहुंचे 32 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है.

    इनमें से 20 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिये रायपुर के एम्स भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. इसके अलावा 69 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, "छत्तीसगढ़ लौटे तबलीगी जमात के 32 सदस्यों को क्वारंटाइन और 69 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग इन सभी सदस्यों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं."

    रायपुर में मौजूद पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल के मुताबिक़ पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग 3 से 10 मार्च के बीच दिल्ली के तबलीग़ी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे.

    केन्द्र सरकार ने 159 ऐसे लोगों की सूची राज्य सरकार को भेजी थी, जो निज़ामुद्दीन के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे. राज्य सरकार ने इस आयोजन में शामिल लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. कोरोना वायरस: क्या है भारत के सबसे उम्रदराज़ शख्स की कोरोना पर जीत की कहानी

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

    वे चिड़चिड़ा रहे थे और डॉक्टरों पर नाराज हो रहे थे क्योंकि हॉस्पिटल में उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में अलग-अलग रखा गया था.

    आख़िर में डॉक्टरों को अस्पताल में दो कमरे मिल गए जो कि एक ग्लास पार्टिशन के जरिए अलग-अलग थे, ऐसे में दोनों लोग एक-दूसरे को देख सकते थे.

    पति की उम्र 90 साल से ज़्यादा है, जबकि उनकी पत्नी 88 साल की हैं. वे दोनों ही कोरोना वायरस से हाल में रिकवर हुए हैं.

    कोरोना वायरस 60 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए ज्यादा जोखिम भरा साबित होता है.

    साथ ही अगर किसी को डायबिटीज या दिल की बीमारी है तो उनके लिए यह बीमारी ख़तरनाक हो जाती है.

  10. तमिलनाडु में कोरोना के 50 संक्रमित

    तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सी विजयभाष्कर ने बताया है कि तमिलनाडु में 50 कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं.

    संक्रमित लोगों में 45 ने हाल ही दिल्ली की यात्रा की थी.

    इन्हें कन्याकुमारी, तिरुनेल्वेली, चेन्नई और नमक्कल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत स्थिर है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. दिल्ली के 5 अस्पताल, सिर्फ कोविड 19 रोगियों के लिए

    दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली के 5 अस्पतालों को कोविड 19 के मामलों को संभालने की ज़िम्मेदारी सौंपी है.

    इन अस्पतालों में लोकनायक अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. लॉकडाउन के साइड इफेक्टस, गायब हुआ रसगुल्ला, बर्बाद होता दूध

    पश्चिम बंगाल दूध डेयरी

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC

    पश्चिम बंगाल और रसगुल्ला एक-दूसरे के पर्याय माने जाते हैं.

    लेकिन कोरोना की वजह से मिठाई की दुकानें बंद हो जाने की वजह से जहां पहली बार रसगुल्ला और संदेश जैसी लोकप्रिय मिठाइयां बाजारों और आम बंगाली के घरों से गायब हो चुकी है वहीं इसके चलते रोजाना औसतन दो लाख लीटर दूध नालों में बहाना पड़ रहा है.

    राज्य में आमतौर पर ताजा दूध के कुल उत्पादन में से लगभग 60 फीसदी की खपत मिठाई की दुकानों में ही होती थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते इन दुकानों के बंद होने से डेयरी उद्योग को रोजाना 50 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

    अब मिठाई निर्माताओं के संगठन पश्चिम बंग मिष्ठान व्यवसायी समिति ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर मिठाई की दुकानों को लॉकडाउन से छूट देने की अपील की है.

  13. बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी

    बिहार में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

    इसके साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. निज़ामुद्दीन में लोगों के फंसे होने पर 'आप' विधायक का दावा

    दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने दावा किया है कि उन्होंने निज़ामुद्दीन के इलाके में लोगों के फंसे होने के बारे में पहले ही बताया था.

    उन्होंने कहा, "23 मार्च को रात 12 बजे मैंने दिल्ली साउथ वेस्ट के डीसीपी और निज़ामुद्दीन के एसीपी को बता दिया था कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में 1000 के आस पास लोग फसे हुए हैं, फिर पुलिस ने इनको भेजने का इंतज़ाम क्यों नही किया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. कोरोना वायरसः क्या यूपी की तरह केरल में भी इंसानों पर केमिकल का छिड़काव किया गया?

    केरल के वायनाड का वीडियो

    इमेज स्रोत, Social Media

    इमेज कैप्शन, केरल के वायनाड का वीडियो

    कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से भारत में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है और इस लॉकडाउन के सबसे बड़े शिकार रहे गांवों से शहरों में आने वाले प्रवासी मज़दूर.

    25 मार्च से ही अपने-अपने दुखों को बस्तों में समेटे दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित देश के बड़े शहरों से हज़ारों-लाखों की संख्या में इन मज़दूरों ने अपने-अपने गांवों की ओर पलायन शुरू कर दिया.

    ऐसे ही मज़दूरों का एक वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया.

    जहां दिल्ली से जब ये मज़दूर बरेली पहुंचे तो उन्हें बैठा कर उनपर डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया गया. इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसा रसायन था.

  16. तमिलनाडु: जमात के जलसे से लौटे 50 लोग कोरोना संक्रमित

    तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया है कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीग़ी जमात के जलसे में राज्य के डेढ़ हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था.

    इनमें से 1130 लोग तमिलनाडु वापस लौट आए बाक़ी दिल्ली में रुक गए. वापस लौटे 1130 लोगों में 515 व्यक्तियों की पहचान की गई है. ये तमिलनाडु के अलग-अलग ज़िलों से है.

    दिल्ली के जलसे में शिरकत करने वाले लोगों में अभी तक 50 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

    राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. भारत में कोरोना वायरस के 'हॉटस्पॉट' कैसे बने ये 10 इलाक़े

    कोरोना का बढ़ता प्रकोप

    इमेज स्रोत, getty images

    इमेज कैप्शन, कोरोना का बढ़ता प्रकोप

    भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहे हैं.

    अब तक 1200 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कुछ इलाके ऐसे हैं जो कोरोना वायरस के 'हॉटस्पॉट' बन गए हैं, यानी यहां दूसरे इलाकों के मुकाबले कहीं ज़्यादा मामले सामने आए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन हॉटस्पॉट्स की पहचान की है और स्थिति नियंत्रित करने के लिए ख़ास रणनीति भी बनाई है, ताकि यहां से कम्युनिटी ट्रांसमिशन की संभावना को टाला जा सके.

    मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, "सरकार सुनिश्चित कर रही है कि इन हॉटस्पॉट की ठीक तरह से निगरानी की जाए, ताकि वायरस ना फैले. केंद्र सरकार कोविड-19 के उभरते हॉटस्पॉट की लगातार पहचान कर रही है और वहां कड़ी क्लस्टर नियंत्रण रणनीति लागू कर रही है."

  18. असम में कोरोना का पहला मामला

    असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है.

    सिल्चर में 52 साल के एक व्यक्ति में इसका संक्रमण पाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. तबलीग़ी जमात पर भड़के मुख़्तार अब्बास नक़वी

    भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने तबलीग़ी जमात की कड़ी आलोचना की है.

    उन्होंने कहा, "तबलीगी जमात का 'तालिबानी जुर्म'.. यह लापरवाही नहीं, 'गम्भीर आपराधिक हरकत' है. जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे 'गम्भीर गुनाह' को माफ नहीं किया जा सकता."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. कोरोना वायरस: 'मुझे लेने आ सकते हो तो आ जाओ', आख़िरी कॉल पर क्या बोले रणवीर

    रणवीर सिंह

    इमेज स्रोत, Facebook/RanveerSingh

    "मेरे सीने में दर्द हो रहा है, मुझे लेने आ सकते हो तो आ जाओ..."

    ये शब्द उस शख़्स की आख़िरी कॉल के हैं जिनकी मौत दिल्ली से पैदल चलकर मध्य प्रदेश जाते हुए आगरा के पास हो गई थी.

    रणवीर सिंह नाम के ये शख़्स दिल्ली में एक डिलिवरी मैन के रूप में काम किया करते थे.

    लेकिन लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली में खाने-पीने और रहने से जुड़ी दिक्कतें सामने आने के बाद उन्होंने अपने गाँव जाने का फ़ैसला किया था.

    लेकिन कोई साधन न मिलने की वजह से रणवीर सिंह ने पैदल पैदल ही अपने गाँव की ओर बढ़ना शुरू कर दिया.