ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ी, मुश्किल में कमलनाथ सरकार
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गहरे संकट में घिरती दिख रही है. कई विधायकों के बग़ावत की ख़बरों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है.
लाइव कवरेज
कोरोना वायरस: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा, शुक्रिया
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन पर भारत के फ़ैसले का स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने भारत, भारत के लोगों को और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस: WHO ने दिया ट्रंप की चेतावनी का जवाब
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी से हो रही तबाही के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था, "जब हमने ट्रैवल पर बैन लगाया था, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी आलोचना की थी. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत सारी ग़लतियां की हैं. उन्हें और पहले इस बीमारी के बारे में चेतावनी जारी करनी चाहिए थी."
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीन परस्त रवैया अपना रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने अमरीका की तरफ़ से WHO को दिए जाने वाले फंड का भी ज़िक्र किया और कहा, ''अमरीका WHO को सबसे ज़्यादा फंड देता है और आने वाले समय में हम इस फंड पर रोक लगाने जा रहे हैं.''
इस पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी जवाब दिया है.
जेनेवा में एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा कहा कि कोरोना वायरस का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने ऐसा ना किए जाने की अपील की.
डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने ये बात अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फंड पर रोक लगाए जाने के एक सवाल के जवाब में कही.
उन्होंने कहा, "अभी सभी राजनीतिक दलों का ध्यान अपने लोगों को बचाने पर केंद्रित होना चाहिए." डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने कहा कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर दरारें ही वायरस और संक्रमण को सफल बनाती हैं. उन्होंने कहा, "भगवान के लिए, हम दुनिया के 60 लोगों को खो चुके हैं. हम क्या कर रहे हैं? अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए कोविड 19 का इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं."
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के लिए निकले बीजेपी नेता
बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने बताया पार्टी के दूसरे विधायकों के साथ वो दिल्ली जा रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बंगलुरु रवाना हुए कांग्रेस नेता
कांग्रेस के खेमे में भी हलचल तेज़ हुई. विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और डॉ गोविंद सिंह बंगलुरु के लिए रवाना हुए. वो निराज़ विधायकों को मनाने की कोशिश करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायकों से भरी बसें भोपाल एयरपोर्ट पहुंचीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भोपालः बसों में बैठे भाजपा विधायक
भोपाल में बीजेपी कार्यालय के पास कई बसों में बैठ बीजेपी विधायक रवाना. समझा जाता है उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चिंता की कोई बात नहींः कमलनाथ
मध्य प्रदेश में 22 विधायकों के इस्तीफ़े पर अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा वो विधानसभा में बहुमत साबित कर दिखाएँगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भाजपा विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी
भोपाल से शुरैह नियाज़ीः भाजपा के विधायकों को मध्यप्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी हो रही है. माना जा रहा है कि उन्हें विशेष विमान से दिल्ली ले जाया जा रहा है.
कांग्रेस के भी विधायकों को भी बाहर ले जाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़, बागी विधायकों को मनाने बेंगलुरु जाएंगे कमलनाथ के तीन मंत्री
शुरैह नियाज़ी ने बताया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसार पार्टी के तीन मंत्री बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं. पार्टी के अनुसार ये कोशिश की जा रही है कि कुछ विधायकों को मनाया जा सके.
इस्तीफ़ा नहीं देंगे कमलनाथ, विधायकों ने जताया भरोसा
इमेज स्रोत, Getty Images
भोपाल स्थित बीबीसी के सहयोगी पत्रकार शुरैह नियाज़ी ने बताया
है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर कांग्रेसी विधायकों के साथ बैठक की है जिसके
बाद तय हुआ है कि कमलनाथ इस्तीफ़ा नहीं देंगे और नाराज़ विधायकों को मनाने की कोशिश
की जाएगी.
इस बैठक के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया कि विधानसभा
में सरकार बहुमत सिद्ध करेगी.
उन्होंने कहा, “हमारे पास नंबर हैं. हम विधानसभा में अपनी गिनती सिद्ध करेंगे.
सिंधिया समर्थक सभी विधायक हमारे टच में है और समय आने पर वे सामने आएंगे.”
सिंधिया का इस्तीफ़ा, सोशल मीडिया पर चर्चा
इमेज स्रोत, TWITTER
इमेज कैप्शन, ट्विटर ट्रेंड्स
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने
के साथ ही सोशल मीडिया पर भी सियासी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.
कुछ लोग उन वजहों पर चर्चा कर रहे हैं कि ऐसी नौबत आई ही
क्यों? वहीं बहुत से लोग ये कयास लगा रहे हैं कि मध्य प्रदेश
में आगे क्या होने वाला है?
मंगलवार सुबह से ही मध्य प्रदेश की
राजनीतिक हलचल ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल रही है.
सोशल मीडिया पर इस राजनीतिक घटनाक्रम
के बारे में लोग क्या-क्या लिख रहे हैं, उनमें से चुनिंदा प्रतिक्रियाओं को बीबीसी
ने एक जगह लाने की कोशिश की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस बीच भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति
की बैठक हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए हैं.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के
वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मीटिंग के लिए भाजपा
मुख्यालय पहुँचे थे.
BJP नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे 19 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफ़े
इमेज स्रोत, ANI
मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा नेता 19 कांग्रेसी विधायकों
के इस्तीफ़े सौंपने के लिए राज्य विधानसभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति के आवास पर पहुँचे.
वहाँ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में ये
दावा किया कि उनके पास 19 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफ़े की ओरिजनल कॉपी हैं
जिन्हें वे विधानसभा अध्यक्ष को सौंप रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ‘संभावना है कि रात तक और इस्तीफ़े होंगे और ये संख्या 30 के आस-पास पहुँच सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ को अब इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और फ़्लोर टेस्ट
की तैयारी करनी चाहिए.’
इसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने कहा, "मैं 19 कांग्रेसी विधायकों के ऊपर राज्य विधानसभा की स्थापित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करूंगा."
क्या था विधान सभा का समीकरण?
2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस 15 साल बाद राज्य की सत्ता में लौटी.
कांग्रेस के खाते में 114 और भाजपा के खाते में 107 सीटें आई थीं.
230 सदस्यों वाली विधान सभा में सरकार बनाने के लिए 116 विधायकों का समर्थन ज़रूरी है.
बसपा के 2, सपा के एक और निर्दलीय 4 विधायक हैं जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार पर आये संकट को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में क्या थी हलचल, जानने पहुँचे बीबीसी संवाददाता सलमान रावी.
...तो चले आओ
इमेज कैप्शन, कीर्तीश का कार्टून
सिंधिया पहुँचे दिल्ली, कहा - 'हैप्पी होली'
ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली पहुँच चुके हैं, वहाँ अपने आवास पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बस इतना कहा - 'हैप्पी होली'.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सिंधिया के इस्तीफ़े पर क्या बोले कांग्रेसी नेता
इमेज स्रोत, Getty Images
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट किया है, “ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे ज़रा भी अफ़सोस नहीं है. सिंधिया खानदान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जिस अंग्रेज़ हुक़ूमत और उनका साथ देने वाली विचारधारा की पंक्ति में खड़े होकर उनकी मदद की थी, आज ज्योतिरादित्य ने भी उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार पुनः खड़े होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी है. आने वाला वक़्त अपने स्वार्थों के लिए कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं के संघर्ष को अपने निजी स्वार्थों के लिए झोंक देने वाले जयचंदों-मीर जाफ़रों को कड़ा सबक सिखाएगा.”
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता शोभा ओझा ने ट्वीट किया है, “ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज मिली ‘सच्ची आज़ादी’ की बहुत-बहुत बधाई. आज अंचल के उन सभी कांग्रेसजनों के लिए ‘मुक्ति का पर्व’है जिनके अधिकारों को अब तक ‘महल’ और उसके चाटुकारों के निजी स्वार्थों की बलि चढ़ाया जा रहा था.”
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उमंग सिंघर ने ट्वीट किया है, “मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से आग्रह है कि जो विधायक पार्टी से जाने का विचार बना रहे हैं, वे व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर पार्टी हित के बारे में सोचें. यह सरकार प्रदेश के कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है. उनकी भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लें, अन्यथा युवा पीढ़ी कभी हमें माफ़ नहीं करेगी. ”
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ‘अभी आपको कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक देखने को मिलेगा.’
सपा, बसपा के विधायक भी शिवराज से मिले
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला और
बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव कुशवाहा भी बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान से
उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाक़ात की.
हालांकि इस मुलाक़ात के बारे में शिवराज सिंह ने कहा कि ‘दोनों नेता होली मिलने के लिए मेरे घर आये थे. इसका सियासत से कोई लेना-देना
नहीं.’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिग्विजय सिंह के क़रीबी बिसाहूलाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल
सरकारी न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ के अनुसार मध्य प्रदेश में जनजातीय
नेता कहे जाने वाले बिसाहूलाल सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में
पार्टी ज्वाइन की.
उन्होंने कहा, “जिस हिसाब से कमलनाथ सरकार चल रही है, अभी तो सिर्फ़ 14-15
विधायक आये हैं, आने वाले समय में अधिकांश लोग कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर
लेंगे, देखते रहिए. जनता ने हमें काम के लिए चुना है, पर इस सरकार में इसके लिए कोई
मौक़ा ही नहीं है. पार्टी में सबसे वरिष्ठ विधायक होने के बावजूद मैंने उपेक्षित
महसूस किया.”
नई सरकार में क्या वे मंत्री बनने वाले हैं? इस सवाल के जवाब में बिसाहूलाल ने कहा, “शिवराज सिंह पर हमें भरोसा है, आज से नहीं पहले से.”