डोनाल्ड ट्रंप: ताजमहल भारत की सम्पन्न और विविधतापूर्ण संस्कृति की नायाब मिसाल
ताजमहल की ख़ूबसूरती से ट्रंप बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने विज़िटर बुक में संदेश लिखा.
उन्होंने लिखा,‘’ताजमहल आपको चकित करता है. ये भारतीय संस्कृति की सम्पन्न और विविधतापूर्ण ख़ूबसूरती का नायाब गवाह है’’.उन्होंने आख़िर में लिखा ‘थैंक यू इंडिया’.