ब्रेकिंग न्यूज़, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीतीं 30 सीटें, बीजेपी को 25
चुनाव आयोग ने झारखंड की 80 सीटों के नतीजों की घोषणा कर दी है.
- झारखंड मुक्ति मोर्चा- 30 सीटें
- बीजेपी - 25 सीटें
- कांग्रेस -16 सीटें
- आजसू- 2 सीटें
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को मिला बहुमत. बीजेपी की हार
चुनाव आयोग ने झारखंड की 80 सीटों के नतीजों की घोषणा कर दी है.
चुनाव आयोग के अनुसार अब तक 58 सीटों के नतीजे आ गए हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा को 22 सीटों पर जीत मिली है और बीजेपी ने 18 सीटें अपने नाम की हैं. वहीं कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली है.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड की जनता ने ये सुनिश्चित किया है अहंकार की राजनीति का ख़त्म होना तय है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को बधाई दी है और लिखा है कि बीजेपी को जनता का जवाब मिल गया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गठबंधन के सभी सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद दी है.
रघुबर दास से सोशल मीडिया पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन समेत सभी चुने गए नेताओं को बधाई दी है.
चुनाव आयोग के अनुसार कुल 81 सीटों में से अब तक 41 सीटों के नतीजे आ गए हैं.
इनमें से 15 पर जेएमएम ने जीत हासिल की है जबकि 14 पर बीजेपी जीती है.
कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है और आजसू को दो, कम्युनिस्ट पार्टी को एक पर जीत मिली है.
रघुबर दास ने अपनी हार स्वीकार कर अब से थोड़ी देर पहले राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
राज्यपाल से उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का अनुरोध किया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर झारखंड की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा सेवा करने का मौक़ा देने के लिए आपका शुक्रिया. हम आने वाले वक्त में राज्य और लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन और पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन को विधानसभा चुनावों में जीत के लिए मुबारकबाद दी है.
बरहेट सीट से जेएमएम के हेमंत सोरेन जीते. बीजेपी के उम्मीदवार सिमोन माल्तो को 25 हज़ार से अधिक वोटों से हराया.
दुमका से भी उन्हें जीत मिली है. इस सीट पर वो बीजेपी के उम्मीदवार से 1 हज़ार से भी अधिक मतों से आगे रहे.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड की जनता के जनादेश का सम्मान करती है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जनता ने सिर्फ़ जनादेश नहीं दिया है, बल्कि इसमें कुछ आदेश भी शामिल हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार अब तक कुल सात सीटों के नतीजे आए हैं.
तीन सीटें जेएमएम, तीन बीजेपी और एक आजसू के खाते में गई हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने प्रेसवार्ता कर कहा, “चुनाव के पूरे नतीजे अब तक सामने नहीं आए हैं. अब तक जो भी रूझान आए हैं उनका मैं स्वागत करता. पूरे नतीजे आने के बाद मैं एक बार फिर मीडिया के सामने आऊंगा.”
इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि बीजेपी का उद्देश्य बहुमत पाने का था लेकिन वो इससे क्यों चूक गई.
इसके उत्तर में उन्होंने कहा, “उम्मीद पर दुनिया कायम है. जो भी जनादेश होगा बीजेपी उसे सहर्ष स्वीकार करेगी.”
अब से थोड़ी देर पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने एक प्रेसवार्ता में कहा “झारखंड प्रदेश के लगभग 40 दिन के चुनावी यात्रा का आज अंतिम दिन है. कई चीज़ें अब तक स्पष्ट हो चुकी हैं. अब तक जो रुझान आए हैं उसके माध्यम से जनता ने जो जनादेश दिया है उसके लिए मैं मतदाताओं का आभार करता हूं. मेरे लिए आज का दिन संकल्प लेने का दिन है, इस राज्य की जनता और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का.”
“हम महागठबंधन के साथ चुनाव लड़े और इसके लिए हमारे सहयोगियों का धन्यवाद देता हूं. मेरे ऊपर अपना भरोसा जताने के लिए सभी का शुक्रगुज़ार हूं.”
“एक नया अध्याय इस राज्य के लिए शुरु होगा और ये इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मैं भरोसा दिलाता हूं कि लोगों की उम्मीदें नहीं टूटेंगी चाहे वो किसी भी समुदाय से हों.”
पटाखों की आवाज़ के बीच हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिल कर वो आगे की रणनीति तय करेंगे.
झारखंड में अब तक 81 में से तीन सीटों के नतीजों की घोषणा हुई है जिनमें बीजेपी को दो पर जीत मिली है जबकि एक पर आजसू को जीत मिली है.
गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की बबीता देवी को हराया.
झारखंड विधानसभा के अब तक केवल दो नतीजे आए हैं और दोनों बीजेपी के पक्ष में हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा 29, कांग्रेस 14 और राष्ट्रीय जनता दल तीन सीटों पर आगे चल रही है, कुल मिलाकर गठबंधन बहुमत के पार 46 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि दुमका की सीट पर उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
बीजेपी के बाग़ी उम्मीदवार सरयू राय, रघुबर दास को हराने के बाद क्या बीजेपी के साथ वापस जाएंगे पूछे जाने पर कहा कि वे निर्दलीय बने रहेंगे और किसी भी सरकार का समर्थन नीतियों के आधार पर करेंगे. सरयू राय फ़िलहाल रघुबर दास से क़रीब साढ़े चार हज़ार मतों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में बीजेपी अभी 31 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी एलायंस को 40 सीटों पर बढ़त.