You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

CAA: कांग्रेस और अर्बन नक्सल झूठ फैला रहे हैं: नरेंद्र मोदी

रामलीला मैदान में मोदी की रैली ऐसे समय हुई है जब भारत के अलग अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शनों में दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं.

लाइव कवरेज

  1. CAA, NRC के विरोध में धारावी में हज़ारों लोग सड़कों पर

    रविवार को मुंबई के धारावी में हज़ारों की संख्या में लोग नागरिकता संशोधन क़ानून और नागरिकता रजिस्टर के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे.

    प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी अधिक थी कि 90 फीट चौड़ी धारावी की सड़क खचाखच भर गई.

  2. जुर्माना न दिया तो संपत्ति करेगी नीलाम यूपी सरकार

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवी तत्वों से की जाएगी और जो जुर्माना नहीं दे पाएंगे उनकी संपत्ति को नीलाम किया जाएगा.

  3. डिटेन्शन सेन्टर की अफ़वाहें क्या वाकई झूठ हैं?

    रामलीला मैदान से आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “सिर्फ कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेन्टर वाली अफ़वाहें सरासर झूठ है, बद-इरादे वाली है, देश को तबाह करने के नापाक इरादों से भरी पड़ी है – ये झूठ है, झूठ है, झूठ है.”

    साल 2018 में बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने असम में डिटेन्शन सेन्टर से बाहर आए लोगों से बात कर उनका दर्द जाना था. देखिए उनकी रिपोर्ट - असम: डिटेंशन सेंटर से निकले लोगों का दर्द

  4. मृतक के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

    पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बिजनौर पहुंचकर अनस के परिवारवालों से मुलाक़ात की. 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हुए एक प्रदर्शन के दौरान 22 साल के अनस की मौत हो गई थी.

    उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी के ख़िलाफ़ हुए विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है. बिजनौर में दो युवकों की मौत हुई है.

  5. 'CAA पर साथ देने वाले अब दूर हो रहे हैं'

    राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान में एनआरसी और नागरिकता संशोधन क़ानून लागू करने से इनकार किया है.

    उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया है कि आपको नौ राज्यों की आवाज़ सुननी चाहिए जिन्होंने अपने प्रदेश में नागरिकता संशोधन क़ानून लागू करने से इनकार किया है.

    अशोक गहलोत ने कहा, "संसद में आपका समर्थन करने वाले बिहार और ओडिशा के मुख्यमंत्री तक अब कह रहे हैं कि वो एएनआरसी को लागू नहीं करेंगे. आपको जनभावना को समझना चाहिए और घोषणा करनी चाहिए कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन क़ानून को मौजूदा स्वरूप में लागू नहीं किया जाएगा."

  6. मोदी के आरोप पर कांग्रेस का जवाब

    कांग्रेस ने इसी साल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज पोस्ट किया है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा ये कहते हुए देखे जा सकते हैं कि एनआरसी की प्रक्रिया असम समेत पूरे देश में होगी.

    कांग्रेस ने लिखा, "असम समझौते के तहत कांग्रेस ने एनआरसी केवल असम में लागू करने के बारे में विचार किया था. इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि जो भी असम में अवैध रूप से आया है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, उसे निकाला जाएगा. लेकिन बीजेपी पूरे देश में एनआरसी लाना चाहती है. इसकी घोषणा संसद में तो की गई थी, साथ ही कई भाषणों में भी की गई है."

  7. 'मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश के लिए, देश की एकता के लिए मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. कोई देशवासी न तो देश को झुकने देना चाहता है न ही देश को बंटने देना चाहता है."

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "ये लोग दो दशकों से इसी तरह से मेरे पीछे पड़े हुए हैं. इनकी रग-रग से मैं वाकिफ़ हूं. तभी तो आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है."

    उन्होंने कहा, "मुझे रास्ते से हटा देने के लिए हर तरह की कोशिश चल रही है. जितनी नफरत ये लोग मुझसे करते हैं, देश की जनता का प्यार उससे भी ज़्यादा बढ़कर मुझ पर बरसता है. ये मोदी देश के लिए जिएगा, देश के लिए जूझता रहेगा. देश की सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी होगा, वो करना हम सबका दायित्व है. आपका आशीर्वाद इनकी हर साज़िश को बेनकाब करेगा."

  8. ममता बनर्जी पर मोदी ने कसा तंज

    मोदी ने कहा, "ममता बनर्जी सीधे कोलकाता से संयुक्त राष्ट्र पहुंच गईं. कुछ साल पहले वो संसद में कह रही थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए. अब दीदी को क्या हो गया? आप कैसे बदल गईं? आप ग़लत जानकारियां क्यों फैला रही हैं? चुनाव तो आते जाते रहते हैं, आपको डर किस बात का है?"

    हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी पर जनमत संग्रह कराया जाए और ये संयुक्त राष्ट्र जैसी निष्पक्ष एजेंसी की निगरानी में कराया जाए.

  9. 'संविधान अभी ज़िंदा है'

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने कहा है, बीजेपी और आरएसएस को संदेश दीजिए कि गांधी की विचारधारा और आंबेडकर का दिया संविधान अभी ज़िंदा है. उन्हें बताइए कि ये देश गांधी, आंबेडकर, नेहरू और मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद की विचारधारा पर बना है, न कि गोलवलकर की विचारधारा पर.

  10. राहुल गांधी का युवाओं के नाम संदेश

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के ज़रिए देश के युवाओं के नाम संदेश दिया है. उन्होंने लिखा- मोदी और शाह हमारे भविष्य तबाह कर रहे हैं. बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था को हुई क्षति पर वो आपका गुस्सा देखना नहीं चाहते. नफरत की चादर के पीछे छिपकर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. हर एक भारतीय से प्यार ही इस भावना को हराने का रास्ता है.

  11. मोदी ने लगाया कांग्रेस और अर्बन नक्सल पर झूठ फैलाने का आरोप

    मोदी ने कहा, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली - अर्बन नक्सली ये अफ़वाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेन्शन सेन्टर में भेज दिया जाएगा. मैं हैरान हूं कि पढ़े लिखे लोग भी पूछ रहे हैं कि ये डिटेन्शन सेन्टर क्या है. झूठ चलाया जा रहा है. एक बार पढ़ तो लीजिए कि संविधान संशोधन और एनआरसी क्या है. कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा चलाई गई अफ़वाह सरासर झूठ है, देश को तबाह करने वाले नापाक इरादों से भरी पड़ी है.

  12. 'कुछ लोग देश को गुमराह कर रहे हैं'

    रामलीला मैदान में मोदी ने कहा कि कुछ लोग देश को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग़रीबों को घर बना कर देने से पहले उनकी सरकार ने किसी से उसका धर्म नहीं पूछा.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, 'उन्हें मालूम नहीं था कि ये मोदी है'

    मोदी ने कहा- जिन्होंने आपकी कॉलोनियों को नियमित कराने का भरोसा दिलाया था वो क्या कर रहे थे, आपको जानना चाहिए. मैंने जब नियमित करने की कोशिश की तो ये रोड़े अटकाने की कोशिश की. उन्हें मालूम नहीं था कि ये मोदी है.

  14. अवैध कॉलोनियों को वैध बनाने का श्रेय

    प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को वैध बनाए जाने का ज़िक्र कर रहे हैं. वो वैध करने का श्रेय ख़ुद ले रहे हैं और दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

  15. प्रधानमंत्री मोदी रैली को कर रहे संबोधित

    रामलीला मौदान से पीएम मोदी ने 'विविधता में एकता भारत की विशेषता' के नारे लगवाए.

  16. दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करने पहुंचे.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस ने मुसलमानों को हमेशा वोट मशीन की तरह देखा- नितिन गडकरी

    नितिन गडकरी ने कहा, ''नागरिकता संशोधन क़ानून भारत के किसी भी मुसलमान के ख़िलाफ़ नहीं है. ये तीन पड़ोसी देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है. हम मुसलमान भाइयो से अपील करते हैं कि कांग्रेस के गुमराह करने वाले कैंपेन के झाँसे में न आएं क्योंकि कांग्रेस ने आपको केवल वोट मशीन की तरह हमेशा से देखा है.''

  18. नागरिकता संशोधन क़ानून पर अखिलेश यादव का निशाना

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी NRC के ज़रिए देश को लाइन में लगाना चाहती है. अर्थव्यवस्था चौपट है, बेरोज़गार नौकरियों के लिए भटक रहे हैं. इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए नागरिकता संशोधन क़ानून बनाया और NRC की धमकी देते हैं.''

  19. अनुराग कश्यप का मोदी सरकार पर निशाना

    नागरिकता संशोधन क़ानून पर फ़िल्मकार अनुराग कश्यप मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. अनुराग ने ट्वीट कर कहा, ''संविधान के शरणार्थी बन के जो आए थे वो दोनों आज संविधान के घुसपैठिए बन गए हैं. हमें इनसे अपना संविधान बचाना है.''

  20. बेंगलुरु की पुलिस ने कुछ इस तरह नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करा रहे लोगों को शांत किया