प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "देश के लिए, देश की एकता के लिए मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. कोई देशवासी न तो देश को झुकने देना चाहता है न ही देश को बंटने देना चाहता है."
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "ये लोग दो दशकों से इसी तरह से मेरे पीछे पड़े हुए हैं. इनकी रग-रग से मैं वाकिफ़ हूं. तभी तो आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है."
उन्होंने कहा, "मुझे रास्ते से हटा देने के लिए हर तरह की कोशिश चल रही है. जितनी नफरत ये लोग मुझसे करते हैं, देश की जनता का प्यार उससे भी ज़्यादा बढ़कर मुझ पर बरसता है. ये मोदी देश के लिए जिएगा, देश के लिए जूझता रहेगा. देश की सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी होगा, वो करना हम सबका दायित्व है. आपका आशीर्वाद इनकी हर साज़िश को बेनकाब करेगा."