बैंगलोर से बीबीसी के सहयोगी इमरान क़ुरैशी ने बताया कि मंगलुरू में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हुई हिंसा केरल और कर्नाटक के बीच तनाव की वजह बन गई है.
मंगलुरू में पढ़ने वाले राज्य के छात्रों को घर लाने के लिए केरल सरकार ने वहाँ कुछ बसें भेजी हैं.
मंगलुरू में पिछले दिनों हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी.
इसके बाद वहाँ कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसमें शनिवार को शाम तीन से छह बजे तक ढील दी गई.
केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने बच्चों की अगुवानी की.
शुक्रवार को मंगलुरू पुलिस ने केरल के नौ पत्रकारों को हिरासत में लेने के बाद उन्हें वापस उनके राज्य भेज दिया था. पत्रकारों को अस्पताल से रिपोर्टिंग नहीं करने दी गई. इस अस्पताल में पुलिस फ़ायरिंग में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम हुआ था.
इसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखकर केरल के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था. इसके बाद उन्होंने आज राज्य के छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए बसे भेजी.