सुषमा स्वराज की पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सुषमा स्वराज की लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाहगृह में अंत्येष्टि की गई.

लाइव कवरेज

  1. पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्योष्टि

    सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाहगृह में हुआ है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद रहे. उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. बेटी बांसुरी स्वराज ने किया मां का अंतिम संस्कार

    बेटी बांसुरी स्वराज अपनी माँ को दे रहीं आख़िरी विदाई.

    बंसुरी स्वराज

    इमेज स्रोत, ANI

  3. सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार शुरू

    सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अब लोधी रोड के शवदाहगृह में अंतिम संस्कार के लिए रखा गया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता शवदाहगृह पहुंचे हैं.

  4. सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा

    पार्थिव शरीर अब लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाहगृह पहुंच रहा है.

    अंतिम यात्रा पर सुषमा

    इमेज स्रोत, EPA

  5. अमृतसर में दी गई श्रद्धांजलि

    अमृतसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुषमा स्वराज को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी.

    सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि

    इमेज स्रोत, Getty Images

  6. अंतिम यात्रा पर सुषमा

    सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब बीजेपी के दफ़्तर से लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाहगृह ले जाया जा रहा है. सुषमा स्वराज अब अपने अंतिम सफ़र पर हैं.

    अंतिम सफ़र पर सुषमा

    इमेज स्रोत, EPA

  7. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिया कंधा

    सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब बीजेपी मुख्यालय से अंतिम संस्कार के लिए लोधी रोड स्थित विद्युत शवदाहगृह ले जाया जा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पियूष गोयल समेत कई बड़े बीजेपी नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. आरएसएस ने दी श्रद्धांजलि

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बयान जारी कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, "वर्तमान में देश में घटित ऐतिहासिक पहल से वे प्रसन्न थीं और यह उन्होंने हम से विदा लेते समय प्रकट किया है. ऐसे परिवर्तन के काल में उनका स्वर्गगमन अत्यंत असहनीय है. इस दुःखद घड़ी में हम उनके सभी परिवारजनों के प्रति वेदनापूर्ण हृदय से संवेदना प्रकट करते हैं."

  9. आख़िरी विदाई देते हुए भावुक हुए स्वराज कौशल

    बीजेपी दफ़्तर में रखे गए सुषमा स्वराज के शव को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई. इस दौरान उनके पति स्वराज कौशल और बेटी बंसुरी स्वराज रो पड़े.

    बांसुरी स्वराज और स्वराज कौशल

    इमेज स्रोत, ANI

  10. ललित मोदी ने कहा- मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति

    आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, "बहुत भारी दिल से ये कह रहा हूं कि सुषमा स्वराज अब हमारे साथ नहीं हैं. ये मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. जया प्रदा ने दी सुषमा को श्रद्धांजलि

    बीजेपी नेता जया प्रदा ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हम उन्हें दीदी बुलाते थे और आज वो हमारे साथ नहीं हैं. वो एक मां, एक बहन, एक कद्दावर नेता के साथ-साथ एक महान वक्ता भी थीं. उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया, ख़ास कर ग़रीबों के लिए. हमने एक महान, ईमानदार और कद्दावर नेता खो दिया है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. जब सुषमा के पति ने उन्हें कहा था शुक्रिया

    इस साल जब सुषमा स्वराज ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया तो उनके पति स्वराज कौशल ने उन्हें शुक्रिया कहा था.

    अपने चिर परिचित सेंस ऑफ़ ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लिखा कि अब उनके पीछे दौड़ने के लिए वो इतने जवान नहीं रहे.

    स्वराज कौशल ने लिखा था, "मैडम, अब चुनाव न लड़ने के फैसले के लिए बहुत शुक्रिया. मुझे याद है कि एक समय मिल्खा सिंह ने भी दौड़ना बंद कर दिया था."

    "यह मैराथन 1977 से- 41 साल से चल रही है, आप 11 बार सीधे चुनाव लड़ चुकी हैं. बल्कि 1977 के बाद से आपने सारे चुनाव लड़े हैं, सिर्फ़ दो बार को छोड़कर जब 1991 और 2004 में पार्टी को आपने चुनाव नहीं लड़ने दिया था."

    "आप चार बार लोकसभा, तीन बार राज्यसभा और तीन बार विधानसभा में चुनी गईं. आप 25 साल की उम्र से चुनाव लड़ रही हैं."

    "मैडम मैं बीते 46 साल से आपके पीछे दौड़ रहा हूं. अब मैं 19 साल का लड़का नहीं रहा. प्लीज़, मेरी सांस भी अब फूलने लगती है. शुक्रिया."

    रामनाथ कोविंद के साथ स्वराज कौशल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ स्वराज कौशल
  13. भाजपा मुख्यालय में दी जा रही श्रद्धांजलि

    सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

    अभी उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में रखा गया है जहां नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. उनका जन्नत-ए-मक़ाम बने: ज़ैनब बी

    सुषमा स्वराज के कार्यकाल में सऊदी अरब से सुरक्षित भारत वापस लाई गईं ज़ैनब बी उन्हें याद करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने कहा, "मैंने रात में ये ख़बर सुनी तो परेशान हो गई. सुषमा मैडम ने मेरी बहुत मदद की. मैं रात भर सो नहीं सकी. उनका जन्नत-ए-मक़ाम बने."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा

    नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. भाजपा मुख्यालय लाया गया सुषमा का पार्थिव शरीर

    सुषमा की बेटी बांसुरी शव के पास खड़ी नज़र आ रही हैं.

    सुषमा स्वराज

    इमेज स्रोत, ANI

  18. भाजपा मुख्यालय ले जाया जा रहा सुषमा का शव

    सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय ले जाया जा रहा है. यहां कुछ घंटों के लिए उनके शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

    ये भी पढ़ें

    • वो मौक़े, जब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की लोगों की मदद
    • सुषमा स्वराज का वो आख़िरी ट्वीट...
    • दिल्ली ने एक साल में तीन पूर्व मुख्यमंत्री खोए
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. चीनी राजदूत ने दी श्रद्धांजलि

    भारत में चीन के राजदूत सन वेइडोंग ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

    उन्होंने लिखा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की ख़बर से दुख हुआ है. चीन-भारत संबंधों के लिए उनके योगदान की सराहना करता हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. गीता ने दी श्रद्धांजलि

    बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान से वापस लाई गईं भारतीय नागरिक गीता ने भी वरिष्ठ भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी है. गीता बोल और सुन नहीं सकतीं.

    वो 10-11 साल की थीं जब वो भारत पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान रेंजर्स को मिलीं थीं. इसके बाद उन्होंने दस साल से ज़्यादा पाकिस्तान में गुज़ारे लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि वो सरहद पार करके कैसे पाकिस्तान पहुंची थीं.

    गीता के भारत लौटने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में सुषमा स्वराज ने उन्हें 'हिंदुस्तान की बेटी' कहा था और साथ ही ये ऐलान भी किया था कि उनके परिजनों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त