यूएई की सकारात्मक प्रतिक्रिया
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को लेकर भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत की प्रतिक्रिया आई है. डॉक्टर अहमद अल बन्ना ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार का फ़ैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सामाजिक और आर्थिक हालात को बेहतर बनाएगा और लोगों का कल्याण करेगा. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस बदलाव से सामाजिक न्याय, सुरक्षा और विश्वास की स्थिति बेहतर होगी, साथ ही स्थिरता और शांति को बढ़ावा मिलेगा."








