गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, "370 के साथ सामान्य स्थिति लाने का प्रयास सबने मन से किया है लेकिन सामान्य स्थिति नहीं आई है.
"हम सब वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठ जाएं. ये सदन एकजुट होकर समर्थन करे."
"हमारे साथ जो पार्टियां नहीं रहती हैं, उन्होंने भी समर्थन में भाषण दिए हैं."
"देश की जनता मानती है कि 370 जाने से कश्मीर स्वस्थ हो जाएगा. मैं पहले से मानता हूं कि 370 कश्मीर को नॉर्मल बनाने के लिए सबसे बड़ी रुकावट है."
"दो संकल्प और बिल कश्मीर को नॉर्मल बनाने की दिशा में आगे जाएंगे."
"गोलियां बम धमाके और आतंकवाद की जगह हसंते खेलते बच्चे स्कूल जाएंगे. कोई भी नागरिक बिना किसी डर के अपने परिवार के साथ जा पाएंगे. "
"आप संकल्प और बिल का समर्थन कीजिए."
इसके बाद अमित शाह ने बिल पास करने का प्रस्ताव रखा.