Budget 2019: निर्मला सीतारमण के बजट की पूरी कहानी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश किया. पढ़िए पल पल का अपडेट

लाइव कवरेज

  1. budget 2019
  2. budget 2019
  3. ग्रीन बजट

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक ग्रीन बजट है जिसमें पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबलिटी, सोलर सेक्टर पर विशेष बल दिया गया है. पिछले पांच साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चुका है. आज देश उम्मीदों, आत्मविश्वास से भरा हुआ है. बिजली, गैस, सड़क, गंदगी, भ्रष्टाचार, वीआईपी कल्चर अनेक अनेक कठिनाइयां सामान्य लोगों को अपने हक के लिए जद्दोज़हद की ज़िंदगी की कठिनाइयों को कम करने के लिए हमने लगातार प्रयास किये. सफलता भी मिली.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, बजट 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

    इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी. विकास की रफ्तार को गति मिलेगी. इस बजट से टैक्स व्यवस्था का सरलीकरण होगा. इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा. यह उद्यमऔर उद्यमियों को मज़बूत बनाएगा. देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ायेगा. शिक्षा को बेहतर बनाएगा. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और स्पेस रिसर्च को लोगों के बीच पहुंचाएगा. आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी हैं. आम नागरिक के लिए इज़ ऑफ़ लिविंग भी है. साथ ही गांव और ग़रीब का कल्याण भी है.

    नरेंद्र मोदी, बजट 2019

    इमेज स्रोत, TV GRAB

  5. बजट 2019: क्या हुआ महंगा?

    • पेट्रोल
    • डीज़ल
    • सोना
    • सीसीटीवी
    • ऑटो पार्ट्स
    • तंबाकू
  6. कांग्रेस ने आम बजट के कई बिंदुओं की आलोचना की

    कांग्रेस ने ट्वीट करके सिंचाई के बजट में कटौती करने की आलोचना की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. राजकोषीय घाटा कम हुआ

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राजकोषीय घाटा 3.4 फ़ीसदी से 3.3 फ़ीसदी हुआ है.

  8. बजटीय भाषण की समाप्ति के साथ ही सेंसेक्स धड़ाम

    बजट 2019, सेंसेक्स, शेयर बाज़ार, शेयर मार्केट

    इमेज स्रोत, BSEINDIA

  9. जानें कौन-कौन से नए सिक्के आएंगे

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नए सिक्के जारी किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी एक रुपये बढ़ी

    पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी एक रुपये बढ़ाई गई. सोने पर ड्यूटी दो फ़ीसदी बढ़ाई गई, अब सोने पर कुल एक्साइज़ ड्यूटी 12.5% हुई.

  11. आयातित किताबों पर पांच फ़ीसदी कस्टम ड्यूटी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि आयात की गई किताबों पर पांच फ़ीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, 5 करोड़ से अधिक आय वालों पर 7% अतिरिक्त कर

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि पांच करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय वाले लोगों पर सात फ़ीसदी अतिरिक्त कर लगाया जाएगा.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, 2-5 करोड़ आय वालों पर 3% अतिरिक्त कर

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि दो से पांच करोड़ रुपये की सालाना आय वाले लोगों पर तीन फ़ीसदी अतिरिक्त कर लगाया जाएगा.

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, LSTV

  14. एक करोड़ से अधिक निकालने पर 2% टैक्स

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि एक साल में खाते से एक करोड़ से ज़्यादा कैश निकालने पर दो फ़ीसदी टीडीएस लगेगा.

  15. आधार कार्ड से भी भर सकेंगे आयकर रिटर्न

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, 45 लाख तक का घर ख़रीदने पर 3.5 लाख की छूट

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 31 मार्च 2020 तक 45 लाख रुपये तक का घर ख़रीदने पर 3.5 लाख रुपये के ब्याज़ में छूट मिलेगी.

  17. इलेक्ट्रिक-वाहन ख़रीद पर टैक्स में अतिरिक्त छूट की घोषणा

    इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दरों को 12 फ़ीसदी से घटाकर 5 फ़ीसदी जीएसटी परिषद ने पहले ही कर दिया है. अब ऐसे वाहनों को ख़रीदने पर कर्ज़ अदायगी की ब्याज पर 1.5 लाख की अतिरिक्त आयकर छूट दी जाएगी.

  18. स्टार्टअप कंपनियां के फ़ंड की नहीं होगी जांच

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि स्टार्टअप कंपनियां जो फ़ंड लाती हैं आयकर विभाग की ओर से कोई जांच नहीं की जाएगी.

  19. 400 करोड़ रुपये की कंपनी पर 25 फ़ीसदी कॉर्पोरेट टैक्स

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 400 करोड़ रुपये की टर्नओवर वाली कंपनी पर 25 फ़ीसदी कॉर्पोरेट टैक्स लगेगा.

  20. वित्त मंत्री ने करदाताओं का शुक्रिया अदा किया

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वह कर देने वाली देश की जनता का शुक्रिया अदा करती हैं क्योंकि इससे देश का विकास हो रहा है.