ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने 36 रनों से जीता मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया. 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रनों पर ऑल आउट हो गई.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप 2019 के एक बेहद अहम मैच में रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया. वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया. 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रनों पर ऑल आउट हो गई.
अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क तीन रन बनाकर रन आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए पांच गेंदों पर 40 रन.
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अंतिम 6 गेंदों पर 41 रनों की ज़रूरत है. उसके लिए एलेक्स कैरी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने महज़ 25 गेंदों पर 50 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 गेदों पर 48 रन चाहिए.
47 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. अब उसे 18 गेंदों पर जीत के लिए 53 रन चाहिए. 47वें ओवर की अंतिम गेंद पर बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया.
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, कुल्टर नाइल को चार रन पर बुमराह ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों पर 69 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 269 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 10 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की ज़रूरत है.
भुवनेश्वर कुमार ने 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर मारकस स्टोयनिस को शून्य पर बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ीं. 60 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 115 रन.
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्टीव स्मिथ के ख़िलाफ़ LBW की अपील की गई, जिसे अंपायर ने नकार दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पर डीआरएस लिया और अंपायर को अपना फ़ैसला बदलना पड़ा. स्मिथ 69 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 62 गेंदों में 115 रनों की ज़रूरत है.
पारी का 39वां ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह पर ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ ने मिलकर तीन चौके बटोरे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 66 गेंदों में 118 रन चाहिए.
ग्लेन मैक्सवेल ने क्रीज पर आते ही चौके बरसाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने महज़ सात गेंदों पर 16 रन बना दिए हैं जिसमें तीन चौके शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया को 12 ओवर में 131 रनों की ज़रूरत है.
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख़्वाजा को 42 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 151 रनों की और ज़रूरत है.
उस्मान ख़्वाजा ने कुलदीप यादव के 9वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जोश भर दिया. 36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201 रन पहुंच गया है. ख्वाजा 42 रन और स्मिथ 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने 60 गेंदों पर 53 रन बना लिए हैं. जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है. स्मिथ का साथ दे रहे हैं उस्मान ख़्वाजा, जो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 ओवर में 173 रन चाहिए.
31वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टीव स्मिथ युजवेंद्र चहल को आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर नीचे गिर गई, जिसे धोनी ने जल्दी से उठाकर स्टंप्स पर मारा. भारतीय टीम ने रन आउट की अपील की जिसमें स्मिथ नॉट आउट पाए गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 153 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 41 और उस्मान ख़्वाजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 134 रन है.
लंदन के ओवल मैदान के आसमान में बादल घिर आए हैं. बीबीसी संवाददाता एमी लोफ़्टहाउस ने बताया है कि मौसम ऐप के अनुसार फ़िलहाल बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन स्टेडियम में मौजूद कुछ पूर्व क्रिकेटर बारिश की संभावनाओं पर चर्चा करने लगे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भी अपने रनों की गति बढ़ाने पर ध्यान दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में 127 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ दिया है. वॉर्नर ने 78 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अर्धशतक के करीब हैं. उनके साथ स्टीव स्मिथ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 105 रन बना लिए हैं.