ईरान-अमेरिका वार्ता: ओमान ने कहा, दोनों पक्ष अगले चरण की चर्चा के लिए सहमत
परमाणु समझौते को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच हो रही बातचीत अब अगले चरण की तरफ बढ़ सकती है, दोनों पक्ष इसके लिए सहमत हो गए हैं. ये जानकारी ओमान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी है.
ईरान-अमेरिका वार्ता: ओमान ने कहा, दोनों पक्ष अगले चरण की चर्चा के लिए सहमत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ (बाएं) और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)
परमाणु समझौते को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच हो रही बातचीत अब अगले चरण की तरफ बढ़ सकती है, दोनों पक्ष इसके लिए सहमत हो गए हैं. ये जानकारी ओमान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी है.
आज रोम में ओमान के विदेश मंत्री हम्माद अल-बुसैदी की मध्यस्थता में अमेरिकी और ईरानी प्रतिनिधिमंडल की दूसरे दौर की बातचीत हुई.
ओमानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़ ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ इस बातचीत को अगले चरण में ले जाने के लिए सहमत हुए हैं.
वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि दूसरे दौर की वार्ता "रचनात्मक और प्रगतिशील" रही.
उन्होंने कहा, "हम कई सिद्धांतों और उद्देश्यों पर बेहतर समझ तक पहुँच गए हैं."
ईस्टर तक पुतिन की युद्धविराम की घोषणा के बाद ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि शाम 5 बजकर 15 मिनट पर यूक्रेन के आसमान में रूसी हमलावर ड्रोन देखे गए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. ज़ेलेंस्की ने ये पोस्ट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से ईस्टर तक युद्धविराम की घोषणा के बाद किया है.
अपने पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने लिखा है कि "यूक्रेन के आसमान में दिख रहे रूसी ड्रोन ईस्टर और मानव जीवन के प्रति पुतिन का असली रवैया दिखाते हैं."
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लिखा, "मुझे अभी कमांडर-इन-चीफ़ ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की से एक रिपोर्ट मिली है."
उन्होंने बताया, "आज, हमारे सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र के इलाके़ में अपनी गतिविधि जारी रखी और अपनी स्थिति बनाए रखी. बेलगोरोद क्षेत्र में हमारे सैनिक आगे बढ़े हैं और हमारे नियंत्रण क्षेत्र का विस्तार किया है."
ज़ेलेंस्की ने आगे लिखा, "मानव जीवन के साथ खेलने के पुतिन के एक और प्रयास के तौर पर- इस समय पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी है."
ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि शाम 5 बजकर 15 मिनट पर यूक्रेन के आसमान में रूसी हमलावर ड्रोन देखे गए.
उन्होंने लिखा, "यूक्रेनी एयर डिफेंस और एविएशन ने हमारी रक्षा के लिए पहले ही काम शुरू कर दिया है. हमारे आसमान में रूसी ड्रोन ईस्टर और मानव जीवन के प्रति पुतिन का असली रवैया दिखाते हैं."
बता दें कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की थी.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि रूस शनिवार की शाम 6 बजे (मॉस्को के समयानुसार 6 बजे और भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे) से रविवार की आधी रात तक के लिए सभी सैन्य अभियान रोक रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, पुतिन ने यूक्रेन के लिए ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की, एडम गोल्डस्मिथ, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का आदेश दिया गया है
यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईस्टर पर युद्धविराम की घोषणा की है.
उन्होंने युद्धविराम अवधि के दौरान यूक्रेन में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का आदेश दिया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन भी ऐसा ही करेगा.
ऑनलाइन शेयर किए जा रहे वीडियो में पुतिन ने कहा है कि उकसाए जाने की स्थिति में, या अगर युद्धविराम का उल्लंघन होता है तो रूसी सैनिक जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि रूस शनिवार की शाम 6 बजे (मॉस्को के समयानुसार 6 बजे और भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे) से रविवार की आधी रात तक के लिए सभी सैन्य अभियान रोक देगा.
मंत्रालय ने कहा कि सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का आदेश दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के कई तटीय इलाकों में उठी बड़ी लहरें, 5 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में ख़तरनाक लहरें (फ़ाइल फ़ोटो)
ऑस्ट्रेलिया के कई तटीय हिस्सों में विशाल लहरों की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया स्टेट्स के तटों से दो अन्य लोग लापता हैं.
शनिवार को दक्षिणी न्यू साउथ वेल्स में टाथरा के पास पानी में एक व्यक्ति का शव मिला.
इससे एक दिन पहले यहां अलग-अलग घटनाओं में एक 58 वर्षीय मछुआरे और दो अन्य लोग मृत पाए गए थे. वहीं बचाव दल सिडनी के पास पानी में बह गए एक व्यक्ति की तलाश कर रहा है.
शुक्रवार को विक्टोरिया के सैन रेमो में कुछ लोग समुद्र में बह गए. उनमें से एक महिला डूब गई और और एक व्यक्ति लापता है.
विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने कहा, "एक महिला तट पर वापस आने में सफल रही, लेकिन दूसरी महिला और पुरुष वापस तट पर नहीं पहुंच पाए."
अमेरिका में भारतीय छात्रों के वीज़ा कैंसलेशन पर सीपीआई(एम) सांसद की एस जयशंकर को चिट्ठी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास
राज्यसभा में सीपीआई (एम) सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने अमेरिका में भारतीय छात्रों के अचानक वीज़ा रद्द होने का मुद्दा उठाया है.
इस सिलसिले में उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को ख़त लिखा है.
डॉ. जॉन ब्रिटास ने एक्स पर एस जयशंकर को लिखा ख़त शेयर करते हुए पोस्ट किया है कि अमेरिका में सैकड़ों भारतीय छात्रों का वीज़ा अचानक रद्द किया गया है.
उन्होंने लिखा कि कई लोगों का वीज़ा मामूली कारणों जैसे कि मामूली ट्रैफ़िक उल्लंघन या सोशल मीडिया पोस्ट के कारण रद्द किया गया.
डॉ. जॉन ब्रिटास ने इस मामले में राजनयिक हस्तक्षेप की ज़रूरत बताई है.
ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते पर बातचीत का दूसरा दौर शुरू
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ (बाएं) और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)
परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच दूसरे दौर की बातचीत शुरू हो गई है.
पहले दौर की वार्ता ओमान में हुई जिसके बाद दूसरे दौर की बातचीत इटली की राजधानी रोम में मौजूद ओमान के दूतावास में हो रही है.
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की ये बातचीत ओमान के विदेश मंत्री हम्माद अल-बुसैदी की मध्यस्थता में हो रही है.
जहां अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और ईरान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची कर रहे हैं.
दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत 12 अप्रैल को ओमान की राजधानी मस्कट में हुई थी. इस वार्ता को दोनों देशों ने रचनात्मक बताया था.
नवीन पटनायक नौवीं बार बने बीजेडी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नवीन पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर झूठ के ख़िलाफ़ आक्रामक होने के लिए कहा
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लगातार नौवीं बार बीजू जनता दल (बीजेडी) का अध्यक्ष चुना गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बीजेडी के संस्थापक रहे नवीन पटनायक इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे और वो निर्विरोध चुने गए.
बीजेडी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद नवीन पटनायक ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "पिछला विधानसभा चुनाव हम मामूली अंतर से हार गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम ग़लत नैरेटिव का प्रभावी ढंग से मुक़ाबला नहीं कर सके."
पटनायक ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "हमें इसे (बीजेपी के ग़लत नैरेटिव को) उजागर करने के लिए आक्रामक होना चाहिए, खासकर सोशल मीडिया पर."
मुंबई में जैन मंदिर पर बीएमसी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ लोगों का प्रदर्शन, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मुंबई में मंदिर तोड़े जाने के ख़िलाफ़ जैन समुदाय के लोगों का विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र के मुंबई में एक जैन मंदिर पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बीएमसी ने विले पार्ले इलाके में स्थित जैन मंदिर पर कार्रवाई की है.
वहीं जैन समुदाय के लोगों ने बीएमसी की इस कार्रवाई को अनुचित बताया है. इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ जैन समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांबलीवाड़ी में नेमिनाथ सहकारी आवास सोसाइटी के अंदर स्थित मंदिर (चैतलया) के ट्रस्टी अनिल शाह ने कहा कि इस मंदिर को 16 अप्रैल को गिराया गया था.
उन्होंने पीटीआई को बताया कि यह संरचना 1960 के दशक की थी और बीएमसी की मंज़ूरी से उस संरचना का जीर्णोद्धार किया गया था.
वहीं कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी को घेरते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "BJP सरकार ने मुंबई में मंदिर पर बुलडोज़र चलवा दिया. 90 साल पुराने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर बीजेपी की सरकार ने बुलडोज़र चलवाया है. इस घटना ने जैन समाज सहित पूरे देश को आहत किया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं."
वहीं आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया, "इस समय भारतीय जनता पार्टी की गंदी नज़रें देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों की ज़मीनों पर हैं. इन ज़मीनों पर कब्ज़ा करके वह अपने ‘खास दोस्तों’ को देने की साज़िश रच रही है."
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जैन मंदिर को गिराए जाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने भाजपा सरकार पर पूरे भारत में शांतिपूर्ण जैन समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया.
गुरुग्राम: अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के यौन उत्पीड़न का मामला, अभियुक्त टेक्नीशियन गिरफ़्तार, दिलनवाज़ पाशा, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, DILNAWAZ PASHA
इमेज कैप्शन, पुलिस ने अभियुक्त को 18 अप्रैल को गिरफ़्तार किया
गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है.
14 अप्रैल को एक महिला ने गुरुग्राम पुलिस को एक शिकायत दी थी. महिला ने आरोप लगाया था कि एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया गया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.
मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाई गई. पुलिस के मुताबिक़ एसआईटी ने 800 सीसीटीवी कैमरों के फ़ुटेज खंगाले और हॉस्पिटल के स्टाफ से पूछताछ की.
जांच के तहत जुटाए गए सबूत और जानकारियों के आधार पर एक अभियुक्त की पहचान की गई. अभियुक्त की पहचान 25 साल के दीपक के तौर पर हुई.
पुलिस ने अभियुक्त को 18 अप्रैल को गिरफ़्तार किया. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त पिछले 5 महीनों से हॉस्पिटल में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा
इमेज स्रोत, YOUTUBE SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के एक नेता को कथित तौर पर अगवा करने और इसके बाद उनकी हत्या की ख़बरों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और निर्मम हत्या की घटना को गहरे दु:ख और चिंता के साथ संज्ञान में लिया गया है.
उन्होंने लिखा, "यह हत्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में हिंदू अल्पसंख्यकों के सुनियोजित उत्पीड़न के पैटर्न के तहत है, जबकि पहले हुई ऐसी घटनाओं के अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं."
रणधीर जयसवाल ने आगे लिखा, "हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार को यह याद दिलाते हैं कि उसे किसी भी तरह का बहाना बनाए बिना हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए."
बांग्लादेश के ‘द डेली स्टार’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के दिनाजपुर ज़िले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता को कथित तौर पर उनके घर से अगवा कर लिया गया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई.
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगी.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
कपिल मिश्रा मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने पर क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कपिल मिश्रा ने कहा कि जो भी अधिकारी अवैध निर्माण को रोकने के लिए ज़िम्मेदार थे, उनकी नौकरी जाएगी.
दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में एक इमारत ढहने की घटना पर बीजेपी विधायक और मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
कपिल मिश्रा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "चार शव अभी तक निकाले जा चुके हैं और 15 लोगों को बचाया गया है. दस लोगों के दबे होने की आशंका है."
उन्होंने बताया कि 'ये अवैध निर्माण है और इन क्षेत्रों में छह से सात मंज़िल के बने मकान अवैध बने हुए हैं. ये इमारत कभी भी गिर सकती है. ज़िम्मेदार अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा.'
कपिल मिश्रा ने कहा कि जो भी अधिकारी अवैध निर्माण को रोकने के लिए ज़िम्मेदार थे, उनकी नौकरी जाएगी.
मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में एक इमारत ढहने के बाद से बचाव अभियान अभी भी जारी है और हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.
पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे, विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर जा रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर 22 और 23 अप्रैल को रहेंगे.
प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर यहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर जा रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया कि भारत और सऊदी अरब के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों की एक लंबी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है.
साथ ही मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में मज़बूत द्विपक्षीय संबंध हैं.
इमेज स्रोत, Ministry of External Affairs
इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय ने कहा है, "पीएम मोदी की यात्रा इस बात को दर्शाती है कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को कितना महत्व देता है."
मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने पर सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में ढही एक इमारत पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बचाव अभियान जारी है
दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में एक इमारत ढहने की घटना पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है.
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुस्तफ़ाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी."
उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों में डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियां जुटी हुई. सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
उत्तर पूर्वी ज़िले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है.
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत पर भारत ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, @HamiltonPolice/ X
इमेज कैप्शन, हरसिमरत रंधावा की मौत पर हैमिल्टन पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की जांच जारी है.
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी की एक घटना में मौत होने पर टोरंटो में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने प्रतिक्रिया दी है.
महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत की घटना से हम अत्यंत दुखी हैं."
दूतावास ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अनुसार वह निर्दोष पीड़िता थीं, जो दो वाहनों के बीच हुई गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली का शिकार हो गईं, हत्या के इस मामले की जांच जारी है.
दूतावास ने कहा, "हम उनके परिवार के निकट संपर्क में हैं और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं."
हैमिल्टन पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा है कि मामले की जांच जारी है.
मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढही, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, MOHAN SINGH BISHT (X)/ ANI
इमेज कैप्शन, मुस्तफ़ाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट (बाएं) और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में शनिवार की सुबह एक इमारत ढहने के मामले में बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुस्तफ़ाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि लिप्त अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.
बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "तीन महीने पहले जब मैं चुनाव जीता तो यहां घूम रहा था. घूमने के बाद मैंने कहा था कि कहीं ना कहीं ये इमारत हादसे को दावत दे सकती है."
उन्होंने बताया कि कि उन्होंने इसकी शिकाय़त भी की थी .
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "बीजेपी सरकार जब से दिल्ली में आई तब से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. चार लोगों की मौत गंभीर विषय है."
उत्तर पूर्वी ज़िले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई.
फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने क्यों मांगी माफ़ी, क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अनुराग कश्यप ने कहा, 'कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा.'
फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप हाल ही में 'फुले' फ़िल्म की रिलीज़ में हो रही देरी पर सवाल उठाने के बाद से चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपने एक बयान पर माफ़ी मांगी है, लेकिन साथ ही कहा कि वो अपना बयान वापस नहीं लेंगे.
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "मेरी माफ़ी है, लेकिन उस पोस्ट के लिए नहीं जो मैंने किया बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे आउट ऑफ कंटेक्स्ट निकालकर नफ़रत फैलाई जा रही है."
उन्होंने कहा कि कोई भी बयान मेरी बेटी, परिवार, दोस्त और मेरे साथियों को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकियों से बड़ा नहीं है.
अनुराग ने कहा कि कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो.
उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफ़ी ही चाहिए है तो ये मेरी माफ़ी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख़्श दो, इतने संस्कार तो शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ मनुवाद में नहीं हैं. आप कौन से ब्राह्मण हो ये तय कर लो, बाकी मेरी तरफ़ से माफ़ी."
इमेज स्रोत, anuragkashyap10/ Instagram
इमेज कैप्शन, अनुराग कश्यप का इंस्टाग्राम पर पोस्ट
समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी फ़िल्म की रिलीज़ में देरी से जुड़े विवाद पर हाल ही में अनुराग कश्यप ने बयान दिया था.
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढही, चश्मदीद और मृतक के रिश्तेदार ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Screengrab, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढहने से चार लोगों की मौत हुई है
दिल्ली के मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में शनिवार की सुबह एक इमारत ढह गई. इस हादसे को लेकर एक चश्मदीद और मृतक के रिश्तेदार ने बताया है कि हादसे के वक़्त क्या हुआ था?
एक चश्मदीद ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "रात को करीब 2 से 2.30 बजे की बात है. अचानक से चार मंज़िल का मकान गिर गया. लोगों ने बताया कि नीचे कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था."
उन्होंने दावा किया, "एक लड़की तो मैं खुद उठाकर एम्बुलेंस तक लेकर गया था और इस दौरान उनकी सांस चल रही थी."
वहीं, मृतक के एक रिश्तेदार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इमारते ढहने से उनके दो भांजों की मौत हो चुकी है.
उत्तर पूर्वी ज़िले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया किइमारत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है.
अल साल्वाडोर ग़लती से निर्वासित किए गए शख़्स से मिलकर अमेरिकी सीनेटर क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने हाल ही में अल साल्वाडोर का दौरा किया था
अमेरिकी सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने कहा है कि जिस मैरीलैंड के शख्स को ट्रंप प्रशासन ने ग़लती से अल साल्वाडोर निर्वासित कर दिया था, उसे एक नई जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
डेमोक्रेटिक सीनेटर ने ये बात अल साल्वाडोर में निर्वासित किए गए किल्मर अब्रेगो गार्सिया से मुलाक़ात के बाद कही.
वैन ने कहा कि गार्सिया को 'गहरा आघात पहुँचा' है और जेल के अंदर अन्य कैदियों से वो डरते थे. उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले गार्सिया को एक दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सरकार को अल साल्वाडोर निर्वासित किए गए गार्सिया की अमेरिका वापसी का 'इंतज़ाम' करने का आदेश दिया है.
हालांकि, ट्रंप प्रशासन इसके पक्ष में नहीं है.
ट्रंप प्रशासन ने गार्सिया पर उस एमएस-13 का सदस्य होने का आरोप लगाया है, जिसे एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.