You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

वेस्ट बैंक में 10 चरमपंथियों की मौत- इसराइली सेना

फ़लस्तीनी सूत्रों ने कहा है कि मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

सारांश

  • लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी का निधन, शुक्रवार को हुई थी वोटिंग
  • बिहार के डिप्टी सीएम बोले- 'राहुल गांधी की वजह से लालू मुखिया चुनाव तक नहीं लड़ सकते'
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान '70 सालों में क्या हुआ' वाले सवाल को लेकर बीजेपी को कहा है कि वह उन देशों को देखे जो भारत के साथ आज़ाद हुए थे.
  • मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच पोलार्ड पर लगा मैच फ़ीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना
  • ईरान और इसराइल के हमलों के बीच इराक़ की सेना ने बड़े विस्फोट का दावा किया.
  • पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज़, कहा- जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. ईरान पर इसराइल का हमला, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखे नुक़सान के सबूत

    बीते 24 घंटों में जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में ईरान के एयर बेस पर हुए नुक़सान के सबूत नज़र आते हैं.

    शुक्रवार सुबह इसराइल ने ईरान को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया था.

    हालांकि ईरान ने इसराइल के इस हमले को ख़ारिज करते हुए कहा था कि ईरान के किसी सैन्य ठिकाने को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.

    बीबीसी वेरीफ़ाई ने ऐसी दो तस्वीरों का विश्लेषण किया है जिनमें ईरान के इस्फ़हान शहर के एयरबेस पर एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट नज़र आ रहा है.

    अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि इसराइल ने ईरान पर मिसाइल हमला किया है, हालांकि इसराइल ने इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

    हाल के दिनों में इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है.

    सीरिया के दमिश्क़ में ईरान के दूतावास पर इसराइल के हमले में कई शीर्ष ईरानी कमांडरों की मौत के जवाब में ईरान ने बीते सप्ताह इसराइल पर तीन सौ से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे थे.

    हालांकि इनमें से अधिकतर को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया था. इसराइल का दावा है कि ईरान के इस नाकाम हमले में उसे कोई नुक़सान नहीं हुआ.

    शुक्रवार को ईरान पर इसराइल के हमले के बाद से ही ये सवाल उठ रहा था कि इसराइल ने ईरान के किस ठिकाने को निशाना बनाया है.

    इस्फ़हान, ईरान के परमाणु कार्यक्रम का भी केंद्र है.

    अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इसराइल ने अपने हमले में किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में एयरबेस पर नुक़सान नज़र आ रहा है.

  2. वेस्ट बैंक में 10 चरमपंथियों की मौत- इसराइली सेना

    वेस्ट बैंक के नूर-शम्स रिफ्यूजी कैम्प में इसराइली छापेमारी के दूसरे दिन भी इसराइली सैनिकों और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच दो दिनों से गोलीबारी जारी है.

    इसराइली सेना के अनुसार, इस गोलीबारी में कई लोगों की मौत की ख़बर है, जिनमें से 10 चरमपंथी हैं.

    फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि कम से कम पाँच लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.

    इस दौरान कम से कम चार इसराइली सैनिकों के भी घायल होने की ख़बर है.

    इससे पहले इराक़ की सेना ने कहा था कि बग़दाद के दक्षिणी हिस्से में एक ठिकाने पर हुए बड़े विस्फोट में ईरान समर्थक मिलिशिया के एक सदस्य की मौत हुई है और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.

    ईरान समर्थित चरमपंथी गुट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फ़ोर्सेज़ ने खुद कहा है कि ये विस्फोट एक हमले का नतीजा था. ये विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है.

  3. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- 'राहुल गांधी की वजह से लालू मुखिया चुनाव तक नहीं लड़ सकते'

    लालू यादव के चुनाव न लड़ पाने को लेकर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि इसके लिए राहुल गांधी ज़िम्मेदार हैं.

    सम्राट चौधरी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "देश की आज़ादी के बाद 55 वर्ष तक उनके (राहुल गांधी) के परिवार के लोगों ने सत्ता चलाई. लालू प्रसाद जी जो आज सड़क पर हैं, उसके दोषी राहुल गांधी हैं. इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए थी न कि लालू जी आज मुखिया भी नहीं बन सकते हैं और उसका कारण सिर्फ़ और सिर्फ़ राहुल गांधी हैं."

    लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में दोषी साबित हुए थे, जिसके बाद से वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गए.

    दरअसल, साल 2013 में यूपीए सरकार एक अध्यादेश लाई थी. इसका मकसद सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को निष्क्रिय करना था, जिसमें अदालत ने कहा था कि दोषी पाए जाने पर सांसदों और विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जाएगी. एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने इस अध्यादेश को फाड़ दिया था. कुछ वक्त बाद यूपीए सरकार ने ये अध्यादेश वापस ले लिया था.

  4. लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी का निधन, शुक्रवार को हुई थी वोटिंग

    भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया है कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेश सिंह का निधन दिल्ली के एम्स में हुआ. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 72 साल थी.

    भूपेंद्र सिंह चौधरीने अपने संदेश में कहा है, "भारतीय जनता पार्टी के कर्मठशील नेता, मुरादाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत तथा मुरादाबाद के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. सर्वेश सिंह जी का गोलोकवासी होना मुरादाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं प्रभु श्रीराम चंद्र जी से कामना करता हूँ कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके समर्थकों व शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है."

    मुरादाबाद सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे.

    मुरादाबाद की मतगणना में यदि बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को सबसे अधिक मत मिलते हैं तो निर्वाचन आयोग को इस सीट पर फिर से वोटिंग करानी होगी.

  5. डबलिन नाइट क्लब त्रासदी: आयरलैंड के प्रधानमंत्री को 43 साल बाद क्यों मांगनी पड़ी माफी

    आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो मंगलवार को संसद में उन 48 लोगों के परिजनों से सरकारी माफी मांगेंगे जिनकी मौत 43 साल पहले डबलिन के एक नाइट क्लब में आग लगने से हो गई थी.

    प्रधानमंत्री सिमोन हैरिस ने ये घोषणा उन मृतकों के लगभग 70 रिश्तेदारों से एक प्राइवेट मीटिंग के बाद की है.

    प्रधानमंत्री ने इस मीटिंग को बेहद भावनापूर्ण बताया.

    उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में उन्होंने मृतकों के रिश्तेदारों से बिना शर्त माफी मांगी.

    साल 1981 में हुए इस नाइट क्लब अग्निकांड में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों ने इंसाफ़ के लिए दशकों लंबी लड़ाई लड़ी.

    गुरुवार को जूरी ने इस लंबे ट्रायल का फ़ैसला सुनाया.

    इन रिश्तेदारों के एक वकील ने बताया कि सरकारी माफी में व्यवस्थागत खामियों को स्वीकार किया जाएगा जिसकी वजह से लोगों को इंसाफ़ के लिए दशकों तक इंतज़ार करना पड़ा.

  6. डोनाल्ड ट्रंप के केस की सुनवाई के दौरान ख़ुद को आग लगाने वाले शख़्स की मौत

    डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत हो गई है.

    37 वर्षीय मैक्सवेल एज़ारेलो ने पहले हवा में कुछ पर्चे फेंके और फिर खुद पर छिड़काव कर आग लगा ली.

    ये घटना ऐसे समय घटी है जब डोनाल्ड ट्रंप के केस की सुनवाई के लिए जूरी के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

    अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के अनुसार, मैक्सवेल को गंभीर हालत में शुक्रवार को अस्पताल ले जाया गया जहाँ बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

    ट्रंप जूरी चुनने के लिए अदालत पहुंचे थे लेकिन जिस समय ये घटना हुई, वह जा चुके थे. आपातकालीन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एज़ारेलो के खुद को आग लगाने से अदालत की सुरक्षा में किसी तरह की सेंध नहीं लगी.

    जाँचकर्ताओं के अनुसार एज़ारेलो पिछले सप्ताह गही किसी दिन फ़्लोरिडा में अपने घर से मैनहैट्टन आए थे. उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और उनके परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि एज़ारेलो मैनहैट्टन जा रहे हैं.

  7. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर एफ़आईआर दर्ज

    कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    ये मुक़दमा एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को वोट के बदले पानी की आपूर्ति का वादा करने को लेकर दर्ज किया गया है.

    सोशल मीडिया साइट एक्स पर कर्नाटक के चीफ़ इलेक्टोरल ऑफ़िसर ने लिखा के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आरआर नागरा में अपार्टमेंट में रहने वालों को संबोधित करने के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की वजह से बेंगलुरु की फ़्लाइंग स्क्वॉड टीम्स ने एफ़आईआर दर्ज की है.

    ये एफ़आईआर आरएमसी यार्ड पुलिस थाने में हुई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डीके शिवकुमार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर एक सोसायटी के लोगों से कह रहे हैं कि वह एक बिज़ेनस डील लेकर आए हैं. अगर सोसायटी के 6 हज़ार 424 वोट उनके प्रत्याशी को मिलते हैं, तो वह ये सुनिश्चित करेंगे की पानी की आपूर्ति की समस्या तीन महीने के भीतर सुलझ जाए.

    डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट पर दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

  8. डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो का रंग, 'भगवा' किए जाने पर ममता बनर्जी ने ये कहा

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर 'भगवा' किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है.

    ममता बनर्जी ने कहा है कि जब देश में चुनाव हो रहे हों, तब ऐसा करना अनैतिक है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

    सरकारी प्रसारक प्रसार भारती का कहना है कि लोगो सिर्फ़ सुंदरता के लिए बदला गया है.

    मंगलवार को शाम को डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नए लोगो का वीडियो एक संदेश के साथ पोस्ट किया था.

    जिसमें लिखा गया था, “देखिए अपने पसंदीदा डीडी न्यूज़ को नए अवतार में, दावे नहीं, दिखलाते हैं तथ्य, दिखावा नहीं चुनते हैं सच. डीडी न्यूज़-भरोसा सच का.”

    ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "देश में जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, तब दूरदर्शन लोगो के अचानक भगवाकरण और रंग बदलने से मैं हैरान हूं.ये बिल्कुल अनैतिक, पूरी तरह से गै़र-कानूनी है और राष्ट्रीय प्रसारक के बीजेपी की ओर झुकाव को ज़ोर-शोर से बयां करता है."

    ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जब देश चुनावी मोड में है तब चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता के इस भगवा समर्थन वाले उल्लंघन को कैसे मंज़ूरी दे सकता है?

    ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को फ़ौरन इसे रोकना चाहिए और दूरदर्शन के लोगो को फिर से उसके मूल नीले रंग में बदल देना चाहिए.

  9. लालू प्रसाद यादव के बच्चों पर नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर मीसा भारती ने दी प्रतिक्रिया

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर की गई एक टिप्पणी पर अब उनकी बेटी मीसा भारती ने प्रतिक्रिया दी है.

    नीतीश कुमार ने एक जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बग़ैर कहा, "हट गए (सीएम पद से) तो बीवी को बना दिया. अब आजकल बाल-बच्चा को. पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज़्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए किसी को? अब उसी में कितनी बेटियों और दो बेटों को सबको लगा दिया (राजनीति में)."

    मीसा भारती से जब नीतीश कुमार की इस टिप्पणी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब वह हमारे साथ थे तब उन्हें ये नहीं पता था क्या?

    मीसा भारती ने कहा, "चाचा जी के लिए क्या बोलें. अब बिहार की जनता समझेगी कि बिहार के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं. हम समझ नहीं पा रहे हैं. जब हमारे साथ थे तो उनको नहीं पता था? अब मोदी जी बंद कर दिए हैं परिवारवाद पर बोलना तो चाचा जी ने शुरू कर दिया है."

    मीसा भारती बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी भी हैं.

    नीतीश कुमार ने इसी साल जनवरी में में महागठबंधन से अलग होकर एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी.

  10. प्रियंका गांधी ने क्यों कहा- 'पाकिस्तान को देखिए...'

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान '70 सालों में क्या हुआ' वाले सवाल को लेकर बीजेपी को कहा है कि वह उन देशों को देखे जो भारत के साथ आज़ाद हुए थे.

    प्रियंका गांधी केरल के पथानामथिट्टा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं.

    इस दौरान उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी चीज़ जिसने हमें एक साथ रखा है और जिसने हमारे देश की निरंतर प्रगति सुनिश्चित की है, वह ये तथ्य है कि हम एक लोकतांत्रिक देश हैं...बीजेपी नेता हमेशा कहते हैं कि 70 वर्षों में क्या हुआ है."

    उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि 70 सालों में जो सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है, वो इस तथ्य से स्पष्ट है कि हमने एक मज़बूत और जीवंत लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण किया है. पाकिस्तान को देखिए, उन देशों को देखिए जो हमारे साथ ही आज़ाद हुए थे. वे कहां हैं और हम कहां हैं..."

  11. अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़ ने कहा- 'ये कहना गलत है कि 2014 से पहले कुछ नहीं हुआ', रवि प्रकाश, रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मशहूर अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज़ का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था का वर्तमान स्वरूप आने वाले पांच साल में देश को अधिक बुरी हालत में डालने वाला है.

    उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक असमानता बड़े स्तर पर बढ़ेगी. इससे देश का आम नागरिक परेशान होगा. क्योंकि, भारत की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 साल में लोगों की वास्तविक मज़दूरी में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

    उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़े ही अर्थव्यवस्था की कमियां उजागर कर रहे हैं. हमें इस पर चिंता करने की ज़रूरत है.

    ज्यां द्रेज और आईआईटी दिल्ली में अर्थशास्त्र की प्रोफ़ेसर रितिका खेड़ा ने रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आंकड़ों के साथ अर्थव्यवस्था से जुड़े तथ्य बताए.

    इस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने किया था. इस दौरान भारत की आज़ादी के बाद साल 1951 से देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थिति में हुए ग्रोथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2014 के दौरान हुए विकास की भी तुलना की गई.

    मोदी सरकार से पहले कहां खड़ा था भारत?

    ज्यां द्रेज ने कहा, "यह कहा जाना गलत है भारत में साल 2014 से पहले कुछ हुआ ही नहीं. देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय (कांस्टेंट प्राइस) 1951 में सिर्फ़ 100 थी, जो साल 2011 में 511 हो गई. लाइफ एक्सपेक्टेंसी 1951 में सिर्फ़ 32 साल थी, जो साल 2011 तक 66 साल हो चुकी थी."

    "इसी अवधि में महिलाओं की साक्षरता दर नौ फ़ीसदी से बढ़कर 65 और पुरूषों की 27 से बढ़कर 82 फ़ीसदी हो गई. नवजात शिशुओं के मृत्यु दर पर ज़बरदस्त तरीक़े से काबू पाया गया. 1951 में जहां प्रति 1000 नवजात बच्चों में से 180 की मौत हो जाती थी, वह संख्या साल 2011 में घटकर 44 पर आ गई. यह मोदी सरकार के पहले की उपलब्धियां हैं."

    मोदी सरकार में इकोनॉमी नीचे गई

    ज्यां द्रेज ने कहा, "यूपीए सरकार में ग्रॉस नेशनल इनकम (कांस्टेंट प्राइस) 6.8 फ़ीसदी था, जो बीजेपी की मौजूदा सरकार में घटकर 5.5 पर आ गया. रियल कंजप्शन 5 से घटकर 3 पर आया. कृषि मज़दूरों की वार्षिक वृद्धि दर साल 2004-05 और 2014-15 के बीच 6.8 प्रतिशत थी. वह साल 2014-15 से 2021-22 के दौरान घटकर माइनस 1.3 प्रतिशत हो गई."

    नहीं हुई जनगणना, नहीं मिला लाभ

    ज्यां द्रेज और रितिका खेड़ा ने कहा कि भारत सरकार ने साल 2021 में जनगणना ही नहीं कराई. आज़ादी के बाद ऐसा पहली दफ़ा हुआ, जब जनगणना ही नहीं हुई. इस कारण अकेले झारखंड में 44 लाख योग्य लोग जन वितरण प्रणाली की सुविधाओं से वंचित हैं. पूरे देश में ऐसे वंचित लोगों की संख्या 100 मिलियन से भी अधिक है.

    योजनाओं के नाम बदले, इससे कई दिक़्क़तें

    अर्थशास्त्री रितिका खेड़ा ने कहा, "मोदी सरकार में कई पुरानी योजनाओं के नाम बदल दिए गए. इन्होंने न केवल यूपीए सरकार के समय से चल रही योजनाओं के नाम बदले, बल्कि अपनी सरकार की योजनाओं की भी री-ब्रैंडिंग की. मसलन, आयुष्मान योजना के तहत चलने वाले वेलनेस सेंटर का नाम अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया. केरल सरकार ने मलयाली भाषा भाषियों के लिए इसका पुराना नाम ही रखने की अपील की, तो सरकार इसपर सहमत नहीं हुई. इससे केरल के लोगों को इसका लाभ ही नहीं मिल पा रहा है."

    कहां है अर्थव्यवस्था

    रितिका खेड़ा ने कहा, "भारत सरकार में शामिल नेता गर्व से कहते हैं कि जीडीपी के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है. लेकिन, प्रति व्यक्ति आय के नज़रिये से भारत का रैंक दुनिया के 170 देशों में 120 वें नंबर पर है. यह कैसी ग्रोथ है. इसपर सवाल तो उठने ही चाहिए."

  12. डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो, प्रसार भारती पर विपक्ष ने लगाया ‘प्रचार भारती’ होने का आरोप – प्रेस रिव्यू

  13. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच पोलार्ड पर लगा जुर्माना

    मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ टिम डेविड और बैटिंग कोच केरॉन पोलार्ड पर आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट्स का उल्लंघन करने के लिए मैच फ़ीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है.

    ये उल्लंघन 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ हुए मुक़ाबले के दौरान दर्ज किया गया था.

    इंडियन प्रीमियर लीग की मीडिया एडवाइज़री के अनुसार डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट्स के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया था. दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

    ये फ़ाइन मैच के एक वायरल वीडियो पर हुए विवाद के बाद लगाया गया है, जिसमें डगआउट में बैठे टीम के सदस्य और सपोर्ट स्टाफ़ कथित तौर पर सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने में गलत तरीके से मदद करते दिखे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, मुंबई की पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप ने गेंद फेंकी जो ऑफ़ स्टंप से काफ़ी दूर थी और लाइन के काफ़ी करीब. सूर्यकुमार यादव ने अंपायर से बात की लेकिन अंपायर ने इसे सही डिलिवरी बताया.

    हालांकि, टीवी कैमरा में दिखा कि मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर सूर्यकुमार यादव की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि गेंद वाइड थी, जिसके बाद डेविड और पोलार्ड सूर्या से रिव्यू लेने के लिए कहते हैं. ये नियमों के हिसाब से मान्य नहीं है.

    इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रनों से हराया था.

  14. आकाश आनंद बीएसपी के बीजेपी के साथ जाने की संभावना पर क्या बोले

  15. ईरान और इसराइल के हमलों के बीच इराक़ की सेना ने बड़े विस्फोट का दावा किया

    इराक़ की सेना का कहना है कि बग़दाद के दक्षिणी हिस्से में एक ठिकाने पर हुए बड़े विस्फोट में ईरान समर्थक मिलिशिया के एक सदस्य की मौत हुई है और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.

    सेना ने कहा है कि धमाके के वक्त या उससे पहले इस इलाके में कोई ड्रोन या लड़ाकू विमान नहीं देखा गया था. ईरान समर्थित चरमपंथी गुट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फ़ोर्सेज़ ने खुद कहा है कि ये विस्फोट एक हमले का नतीजा था.

    ये विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. शुक्रवार को इसराइल ने ईरान के इस्फ़हान शहर पर हमला किया, जिसका अंदेशा पहले से था. इससे पहले बीते सप्ताह ईरान ने इसराइल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था.

    हालांकि, इसराइल ने दावा किया कि उसने इस हमले को विफल कर दिया. एक अप्रैल को सीरिया के दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था जिसमें उसके कई शीर्ष कमांडरों की मौत हुई थी.

    इसराइल ने इस हमले पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन ईरान ने इसराइल को ही इस हमले का ज़िम्मेदार ठहराया. इसके जवाब में ही ईरान ने इसराइल पर हमला किया था.

    ईरानी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ने उसके हितों पर हमले किए तो उनका देश त्वरित और ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिक्रिया देगा.

  16. ग़ज़ा की इस तस्वीर ने जीता 'वर्ल्ड प्रेस फ़ोटो ऑफ़ द ईयर' अवॉर्ड, क्या है पूरी कहानी

  17. पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज़, कहा- जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहज़ादे को वायनाड में संकट दिख रहा है. राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं और इस बार भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

    पीएम ने कहा, "शहज़ादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतज़ार कर रही है. जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहज़ादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे. जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे."

    राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव अमेठी और वायनाड दोनों सीटों पर लड़ा था. हालांकि, अमेठी में वह बीजेपी की स्मृति इरानी से हार गए थे.

    मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है.

    दोनों सीटों पर दशकों से गाँधी परिवार से ही कोई उम्मीदवार रहा है. हालांकि, अब सोनिया गाँधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद बन गई हैं.

  18. 'घर में घुसकर मारने' वाले बयान से चुनावी प्रचार में क्या हासिल करना चाहती है मोदी सरकार

  19. अमेरिका: कोर्ट के बाहर ख़ुद को आग लगाने वाले शख़्स की मौत, अंदर ट्रंप मामले की हो रही थी सुनवाई

  20. कांग्रेस नेता कमलनाथ हिंदू होने और राम मंदिर को लेकर क्या बोले?

    कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि 'मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं और मेरी अपनी भावनाएं हैं.'

    कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि ये राम मंदिर सिर्फ बीजेपी का नहीं बल्कि आपका है और मेरा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कमलनाथ ने कहा, ''बीजेपी राम की बात करती है. कहते हैं राम मंदिर हमने बनवाया है. ये राम मंदिर आपके चंदे से बना है. ये राम मंदिर आपका है और मेरा है.''

    ''धर्म विचार का विषय है. राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं है. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लेकर आते हैं. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं और मेरी अपनी भावनाएं हैं.''

    कमलनाथ मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.