You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

आने वाले दिनों में अमेरिका लगा सकता है ईरान पर नए प्रतिबंध

येलेन का कहना है कि ईरान का तेल निर्यात "एक संभावित क्षेत्र है जिस पर प्रतिबंध लग सकता है."

सारांश

  • कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे का चुनाव प्रतिबंध
  • छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा- मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए
  • इसराइल ने की ईरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग
  • श्रीनगर के पास झेलम नदी में नाव पलटी, कम से कम लोगों की मौत

लाइव कवरेज

आदर्श राठौर, कीर्ति दुबे

  1. छत्तीसगढ़: पुलिस का दावा, कांकेर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 29 माओवादी मारे गए

  2. आने वाले दिनों में अमेरिका लगा सकता है ईरान पर नए प्रतिबंध

    अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन का कहना है कि शनिवार को इसराइल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका "आने वाले दिनों में" ईरान पर नए प्रतिबंध लगा सकता है.

    येलेन का कहना है कि ईरान का तेल निर्यात "एक संभावित क्षेत्र है जिस पर प्रतिबंध लग सकता है."

    उन्होंने कहा कि ईरान के एक्शन से मध्य पूर्व में स्थिरता को बड़ा ख़तरा है.

    उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "इस शनिवार के हमले से लेकर लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमलों तक, ईरान की कार्रवाइयों से इस क्षेत्र की स्थिरता को खतरा है और इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है."

    वाशिंगटन में येलेन ने कहा कि ट्रेजरी अपने प्रतिबंध लगाने के अधिकारों का इस्तेमाल करेगा और सहयोगियों के साथ "ईरानी शासन की दुर्भावनापूर्ण और अस्थिर करने वाली गतिविधि को रोकना जारी रखेगा."

    इससे पहले इसराइल ने 32 देशों से लिखकर ये मांग की थी कि वो ईरान पर प्रतिबंध लगाएं. इसराइल के विदेश मंत्री ने ये भी कहा है कि इसराइल के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया जाए.

    बीते शनिवार को ईरान ने इसराइल पर पहली बार अपनी धरती से 300 मिसाइल दागी. इसराइल का दावा है कि उसने ज्यादातर मिसाइलों को टारगेट से टकराने से पहले ही निष्क्रिय कर दिया.

    ईरान ने ये हमला एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले के जवाब में किया था. इस हमले में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर और उनके डिप्यूटी भी मारे गए थे.

    इसराइल ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली लेकिन माना जाता है कि ये हमला इसराइल ने ही किया था.

  3. आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को बनाया स्टार प्रचारक

    आम आदमी पार्टी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया है.

    इस लिस्ट में आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन, दोनों ही जेल में हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और संदीप पाठक के साथ- साथ कुल 40 लोगों के स्टार प्रचारक बताया है और ये लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी गई है.

    इस लिस्ट में राज्य पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और स्वाति मालीवाल का नाम नहीं है.

    मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को दिल्ली एक्साइज ड्यूटी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं.

    गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से आप इंडिया ब्लॉक के हिस्से के रूप में दो सीटों भरूच और भावनगर से चुनाव लड़ रही है.जबकि कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

  4. ग़ुलाम हैदर बनाम सीमा हैदर: नोएडा फैमिली कोर्ट के इस मुक़दमे पर क्या कहता है क़ानून?

  5. इसराइल ने की ईरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा- रिवॉल्यूशनरी गार्ड को आंतकवादी संगठन घोषित करें

    गॉर्डन कोरेरा

    सिक्योरिटी संवाददाता

    हर कोई यह देखने का इंतजार कर रहा है कि इसराइल, ईरान के हमले का कैसे जवाब देता है. लेकिन इसके साथ-साथ कूटनीति तेज हो गई है.

    इसराइल ईरान के हमले के बाद थोड़ा कम अलग-थलग दिख रहा है क्योंकि ग़ज़ा से ध्यान हट गया है और इसराइल इस मौके को ईरान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने इस्तेमाल करेगा.

    इसराइल के विदेश मंत्री ने 32 देशों को लिखा है कि वह ईरान पर प्रतिबंध लगाएं. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि वह ईरान के मिसाइल योजना पर प्रतिबंध लगाएं.

    ईरान के मिसाइल कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र के कई प्रतिबंध पिछले अक्टूबर में ख़त्म हो गये क्योंकि वे ईरान एक व्यापक समझौते से जुड़े थे. अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन ने ईरान पर प्रतिबंध जारी रखा है.

    इसराइल केविदेश मंत्री ने ये भी कहा है कि इसराइल के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया जाए. अमेरिका ऐसा पहले ही कर चुका है लेकिन ब्रिटेन ने ऐसा नहीं किया है.

  6. ईरान ने मध्य पूर्व में इतने सारे मोर्चे क्यों खोल रखे हैं?

  7. वीवीपैट पर्ची और ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, प्रशांत भूषण ने कोर्ट में क्या दलील दी?

    उमंग पोद्दार

    बीबीसी संवाददाता

    वीवीपैट पर्चियों के 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है.

    मंगलवार को कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलील सुनने के बाद कहा कि अगली सुनवाई गुरुवार को होगी.

    गुरुवार को चुनाव आयोग अपने मामले पर अपना पक्ष रखेगा.

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने ये याचिका दायर की है.

    इस संस्था का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा, “हम यह नहीं कह रहे हैं कि ईवीएम में हेरफेर की जा रही है या की गई है. हम कह रहे हैं कि उन्हें मैनिपुलेट किया जा सकता है. ईवीएम और वीवीपैट दोनों में एक प्रोग्रामेबल चिप होती है.”

    इसके अलावा भूषण ने कहा कि ईवीएम का बनाने वाली दो पीएसयू के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में बीजेपी के सदस्य हैं.

    उन्होंने कहा, “आज केवल पांच ईवीएम मशीनों के वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाता है, जो एक विधानसभा क्षेत्र में 2 प्रतिशत है.”

    उन्होंने ये भी कहा कि कई देशों में पूरा चुनाव बैलेट पेपर से होता है.

    बेंच ने पूछा, “जर्मनी की आबादी कितनी है.”

    कोर्ट ने कहा कि इन देशों की आबादी कम है और भारत की इससे तुलना करना गलत होगा.

    भूषण ने सुझाव दिया कि समस्या से निपटने के तीन तरीके हैं, पहला- बैलेट पेपर की ओर वापस जाना.

    दूसरा-मतदाताओं को वीवीपैट पर्ची मिले और फिर उसे बैलेट बॉक्स में जमा करने और फिर पर्चियों की गिनती हो.

    तीसरा- जहां से वीवीपैट चिट जेनरेट होती हैं उसे ग्लास ट्रासपरेंट रखा जाए और फिर उसकी गिनती हो. अभी जब ग्लास पर वीवीपैट पर्ची जेनरेट होती है तो वह सात सेकेंड के लिए ही दिखती है.

  8. चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला पर लगाया 48 घंटे का प्रचार बैन

    चुनाव आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो दिनों के लिए चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगाई है.

    बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बारे में रणदीप सुरजेवाला ने कथित तौर पर एक विवादित बयान दिया था जिसकी शिकायत महिला आयोग ने चुनाव आयोग से की थी.

    इस शिकायत पर एक्शन लेने हुए आयोग ने ये फ़ैसला लिया है. चुनाव प्रचार पर ये पाबंदी 16 अप्रैल 2024 शाम 6 बजे से शुरू हो रही है.

  9. सरबजीत सिंह की हत्या के अभियुक्त पर जानलेवा हमले का क्या है मामला

  10. छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा- मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए, ऑपरेशन जारी,

    आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 18 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. मुठभेड़ की इस घटना में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी घायल हुए हैं.

    पुलिस के अनुसार कांकेर के छोटेबेटिया इलाके में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

    आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. काफी बड़ी मात्रा में एके 47 समेत कई हथियार मिले हैं. अभी मुठभेड़ जारी है. ऑपरेशन में 3 जवान घायल हो गए. वह खतरे से बाहर हैं उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया जा रहा है...इसे इलाके के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है.नक्सलीनेता शंकर, ललिता, राजू की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया."

    इस महीने की शुरुआत में ही, तीन अप्रैल को बीजापुर में पुलिस ने 13 कथित माओवादियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था.

    इसके बाद 6 अप्रैल को बीजापुर के ही पुजारी कांकेर में पुलिस ने कहा था कि तीन कथित माओवादी मारे गए हैं. अकेले बस्तर में इस साल जनवरी से अब तक 50 से अधिक कथित माओवादी मारे जा चुके हैं.

  11. ईरान का इसराइल पर हमला: किसकी जीत, किसकी हार

  12. अखिलेश यादव ने कहा- 'कौन सोच सकता था ईडी-आईटी को आगे करके चंदे वसूले गए'

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने मंहगाई को चरम पर पहुंचाया है और इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम में ईडी सीबीआई, इनकम टैक्स को आगे कर करके चंदे वसूले गए, ये सोचा भी नहीं जा सकता था.

    मंगलवार को अखिलेश अपनी पत्नी और सपा नेता डिंपल यादव के साथ मैनपुरी पहुंचे थे जहां डिंपल यादव ने अपना नामांकन पर्चा भरा.

    इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मंहगाई इन लोगों (मोदी सरकार) ने चरम सीमा पर पहुंचा दी है. ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि कुछ लोगों को इन्होंने मुनाफ़ा ज्यादा पहुंचाने की कोशिश की है. जिस तरीके से इलेक्टोरल बॉन्ड में भ्रष्टाचार हुआ है क्या कोई सोच सकता है कि बॉन्ड के बहाने ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को आगे कर करके चंदा वसूला गया हो."

    उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग बहुत प्रचार कर रहे थे वैक्सीन का, सुनने में आ रहा वैक्सीन वालों से भी चंदा बटोरा है. इससे भ्रष्टाचार और मंहगाई बढ़ी है. इधर, खबरें आ रही हैं, सरकारी आंकड़े बता रहे हैं और जो सर्वे आए हैं वो बताते हैं कि 80-90 फ़ीसदी पढ़े-लिखे लोग बेरोज़गार हैं. जो लोग 'विश्व गुरु' बनाना चाहते हैं, उनकी सरकार में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. ये वही किसान हैं जिनके लिए इन्होंने तीन काले कानून लाए थे और वापस लेने पड़े."

    सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि अगर इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम ना होती तो मनी ट्रेल सामने नहीं आता.

  13. नवीन पटनायक: लगातार छठी बार ओडिशा का मुख्यमंत्री बनने की राह में क्या चुनौतियां हैं

  14. ईरान ने चीन से कहा- 'हम संयम बरतना चाहते हैं...'

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बीती रात ईरानी विदेश मंत्री से बात की है.

    चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, इस दौरान ईरान ने कहा कि इसराइल पर हमले के बाद अब वह "संयम बरतना चाहता है."

    फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान ने वांग यी से कहा कि "ईरान का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है" और हालात "बहुत संवेदनशील" हैं.

    चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, वांग ने कहा, "यक़ीन है कि ईरान इन हालात से निपट लेगा और अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा करते हुए क्षेत्र में संकट और बढ़ने से रोकेगा."

    ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान ने वांग को ईरान की "वैध कार्रवाई" के बारे में बताया और अमेरिका को चेतावनी दी कि "ईरान के हितों या सुरक्षा पर और हमले किए गए तो निर्णायक, त्वरित और व्यापक जवाब दिया जाएगा."

  15. कंगना बनाम विक्रमादित्य सिंह: मंडी से कौन मारेगा बाज़ी, बॉलीवुड की 'क्वीन' या हिमाचल के 'प्रिंस'

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

    लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे आ गए हैं. इस साल परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे हैं.

    डी. अनन्या रेड्डी इस परीक्षा में तीसरे नंबर पर आई हैं.

    इस साल सिविल सेवा परीक्षा 1016 लोगों ने पास की है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य प्रशासनिक सेवा ज्वॉइन करेंगे.

    28 मई को 2023 को सिविल सेवा की मेन्स परीक्षा हुई थी. इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच इंटरव्यू परीक्षा हुई थी.

  17. सलमान रुश्दी ने न्यूयॉर्क में अपने ऊपर हुए हमले से दो दिन पहले देखा था यह ख़्वाब

  18. पीएम मोदी ने कहा- बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा है आरजेडी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए 'राष्ट्रीय जनता दल को जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा' क़रार दिया.

    बिहार के गया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आरजेडी का बिहार में कई सालों तक शासन रहा, लेकिन आज वो अपनी सरकारों के काम गिनाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे."

    पीएम ने कहा, "आरजेडी बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा है. उसने बिहार को दो ही चीज़ें दी हैं- जंगलराज और भ्रष्टाचार."

    इसके बाद पूर्णिया में आयोजित जनसभा में पीएम ने कहा, "आज एनडीए सरकार के लिए वंचित और शोषित तबके प्राथमिकता में रहते हैं."

    उन्होंने कहा, "जिसको किसी ने नहीं पूछा, हम उसको पूज रहे हैं. एक दौर था जब केंद्र सरकार बिहार को पिछड़ा कहती थी. लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के विकास को अपना मिशन बनाया है."

  19. बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट, यूपी की इन दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है.

    इस लिस्ट में में सात नामों का एलान किया गया है.

    उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है.

    पंजाब की तीन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अनुसूचित जाति) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को उतारा गया है.

    इसके अलावा, महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भोंसले और पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया गया है.

  20. पतंजलि विज्ञापन मामले की सुनवाई 23 अप्रैल तक टली, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

    पतंजलि विज्ञापन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल तक टाल दी है.

    मंगलवार को सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रामदेव सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने के लिए तैयार हैं.

    जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि अदालत जानना चाहती है कि रामदेव और बालकृष्ण को क्या कहना है. उन्होंने दोनों को आगे आने के लिए कहा.

    इस बीच कुछ देर के लिए ऑडियो में दिक्कत आ गई. कोर्ट ने ऑडियो में आई दिक्कत के बारे में कहा कि यह न समझा जाए कि हमने कोई बात सेंसर की है.

    इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को 23 अप्रैल के लिए टाल दिया. अगली सुनवाई में भी योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण को कोर्ट में मौजूद रहना होगा.

    अदालत के सवाल और पतंजलि के जवाब

    बीबीसी के क़ानूनी मामलों के संवाददाता उमंग पोद्दार ने बताया कि मंगलवार को अदालत ने कहा कि चूंकि पिछली सुनवाई के दौरान राज्य की लाइसेंसिंग अथॉरिटी को अपना पक्ष रखने दिया गया था, ऐसे में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को भी ऐसा मौक़ा दिया जाएगा.

    बेंच ने कहा, "आपकी बहुत गरिमा है. आपने योग के लिए बहुत कुछ किया है पर क्या वो काफ़ी है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद आपने जो किया, उसके लिए हम आपको माफ़ कर दें? आपने क्या सोचा कि अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अख़बारों में विज्ञापन देंगे?"

    इसके बाद रामदेव ने कहा, “हमारी मंशा किसी के अपमान की नहीं थी. हमने आयुर्वेद में पहली बार 5000 से ज़्यादा रीसर्च किए हैं, आयुर्वेद को साक्ष्य आधारित दवा बनाने का सबसे बड़ा प्रयास किया है.”

    इसके बाद कोर्ट ने रामदेव से पूछा कि उन्हें एलोपैथिक दवाइयों की निंदा करने की क्यों ज़रूरत पड़ी.

    कोर्ट ने कहा, "अगर आपकी दवाएं काम करती हैं तो आपको उनके लिए मंज़ूरी लेने के लिए संबंधित अथॉरिटी के पास जाना चाहिए था. प्रेस में जाना ग़ैर-ज़िम्मेदाराना हरकत है."

    योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हम इसका ध्यान रखेंगे. रामदेव ने कहा, “मैं आज से जागरूक रहूंगा. इस तरह की बातें हों, ये मेरे लिए अशोभनीय है. उत्साह में ऐसा हो गया.”

    आचार्य बालकृष्ण ने कहा, “आयुर्वेद को सैकड़ों सालों से अवैज्ञानिक कहा जाता है, इसलिए हमने उत्साह में ऐसा कर दिया.”

    जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने कहा, “आप अपना काम कीजिए लेकिन आप एलोपैथी का अनादर नहीं कर सकते.”

    इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वे ऐसा नहीं कह रहे कि पतंजलि को ऐसे ही छोड़ देंगे मगर इस मामले में बाद में कोई फ़ैसला लिया जाएगा.

    जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, “इतनी मासूमियत कोर्ट में नहीं चलती. हमने ये नहीं कहा कि आपको माफ़ी देंगे. आपके इतिहास को हम अनदेखा नहीं कर सकते."

    उन्होंने कहा कि पतंजलि ये सब तभी कर रहा है, जब कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण की बिना शर्त माफ़ी वाले हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट का कहना था कि इन दोनों ने 'ग़लती पकड़े जाने के बाद' माफ़ी मांगी है.

    रामदेव और बालकृष्ण ने ये माफ़ीनामा पतंजलि की ओर से 'गुमराह करने वाले' विज्ञापनों को जारी करने के मामले पर दायर किया था.