राहुल गांधी ने 'लीडर ऑफ अपोज़िशन' का क्या मतलब समझाया

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए हैं.
उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लीडर ऑफ अपोज़िशन (एलओपी) का मतलब समझाया.
उन्होंने कहा, "देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA गठबंधन के नेताओं का मैं दिल से धन्यवाद देता हूं."
"मुझ से किसी ने पूछा मेरे लिए लीडर ऑफ अपोज़िशन (एलओपी) का क्या मतलब है. एलओपी आप की आवाज़ है, आप का औज़ार है. जो भी आपके दिल में भावना है, समस्याए हैं एलओपी के माध्यम से मैं लोकसभा में आपके लिए उठाऊंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राहुल ने कहा, "हिंदुस्तान के ग़रीब लोग, दलित, आदिवासी, पिछड़े , अल्पसंख्यक, किसान और मज़दूर मैं आप का हूं. संविधान से आप की रक्षा होती है. जहां भी सरकार ने संविधान पर आक्रमण किया, संविधान को दबाने की कोशिश की. वहां पूरे दम से संविधान की हम रक्षा करेंगे. मैं आपका हूं, आप की आवाज़ संसद में उठाएंगे."
























