ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को बर्ख़ास्त किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को शुक्रवार को पद से हटा दिया.

सारांश

लाइव कवरेज

अंशुल सिंह, संदीप राय

  1. ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को बर्ख़ास्त किया, नताली शेरमन, बिज़नेस रिपोर्टर, न्यूयॉर्क

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रोज़ग़ार के ग़लत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान से कम नौकरियों के आंकड़े जारी करने वाली संस्था के प्रमुख को शुक्रवार को पद से हटा दिया.

    ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स प्रमुख एरिका मैकएन्टरफ़र को पद से बर्ख़ास्त करने का फैसला ऐसे समय में आया जब अपेक्षा से कम नौकरियों के आंकड़ों ने ट्रंप की टैरिफ़ नीति पर सवाल खड़े कर दिए थे.

    ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मैकएन्टरफ़र ने बेरोज़गारी के आंकड़े 'जानबूझकर ग़लत' प्रस्तुत किए ताकि 'रिपब्लिकन पार्टी और मुझे नुकसान पहुंचे.'

    व्हाइट हाउस की इस अभूतपूर्व कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया. सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने कहा कि राष्ट्रपति 'एक ख़राब नेता हैं जो 'कमज़ोर आंकड़े दिखाने के लिए संदेश देने वाले को ही प्रताड़ित कर रहे हैं.'

    यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति ने ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स जैसे स्वतंत्र निकाय के प्रमुख को आंकड़ों के कारण सार्वजनिक रूप से हटाया है.

    जुलाई में अनुमान से कम पैदा हुईं नौकरियां

    ट्रंप की ओर से टैरिफ़ के एलान के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज़ गिरावट दर्ज की गई.

    इसके कुछ ही घंटे बाद ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स ने आंकड़े जारी किए, जिनके अनुसार, जुलाई में देश में केवल 73,000 नई नौकरियां जुड़ीं जबकि विश्लेषकों का अनुमान 1,09,000 नई नौकरियों का था.

    विश्लेषकों का कहना है कि ये आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती और ट्रंप की टैरिफ़ नीति के संभावित नकारात्मक असर की ओर इशारा करते हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “मेरे नेतृत्व में अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है है.”

  2. भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के बयान पर शशि थरूर ने दी ये प्रतिक्रिया

    शशि थरूर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'भारत की डेड इकोनॉमी' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं अपनी पार्टी के नेता की बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उनके ऐसा कहने के अपने कारण हैं. मेरी चिंता यह है कि अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता, एक रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के रूप में, हमारे लिए महत्वपूर्ण है.”

    उन्होंने कहा, “हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर का सामान निर्यात कर रहे हैं. हम इसे खोने या इसमें उल्लेखनीय कमी आने की स्थिति में नहीं हो सकते. हमें अपने वार्ताकारों को भारत के लिए एक उचित सौदा पाने की शक्ति प्रदान करनी चाहिए. हमें अपने सामान के निर्यात के लिए अन्य क्षेत्रों से भी बात करनी चाहिए."

    राहुल गांधी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा था कि ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में ट्रंप ने जो कहा, वो सही है.’

    इसके बाद कांग्रेस के अंदर ही इसे लेकर मतभेद देखने को मिला है.

  3. मालेगांव ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद क्या बोलीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

    साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

    मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत की ओर से बरी किए जाने पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.

    शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "महाराष्ट्र मेरे हृदय में बसता है. जिन लोगों ने महाराष्ट्र में मालेगांव का केस डाला है उन्हें दंड मिल गया है. मैं केवल इतना कहूंगी कि जहां देशभक्ति होती है, वहां देशद्रोही टिक नहीं पाते हैं."

    अदालत ने गुरुवार को बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह समेत इस मामले में सभी सात अभियुक्तों को बरी कर दिया.

    साध्वी प्रज्ञा और लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित इस मामले में सबसे चर्चित अभियुक्त रहे. साध्वी प्रज्ञा भोपाल से सांसद रह चुकी हैं.

    क़रीब 17 साल पहले मालेगांव में हुए बम धमाकों में सात लोगों की मौत हुई थी और करीब 100 लोग घायल हुए थे.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, ओडिशा: पुरी में आग के हवाले की गई नाबालिग बच्ची की दिल्ली एम्स में मौत, सुब्रत कुमार पति, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    ओडिशा

    इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati

    इमेज कैप्शन, बीते 19 जुलाई को तीन अज्ञात लोगों ने नाबालिग को आग लगा दी थी

    पुरी के बलंगा में बीते महीने जिस नाबालिग बच्ची को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले किया था, उसकी दिल्ली एम्स में मौत हो गई है. हमले में बच्ची का शरीर क़रीब 70 फ़ीसदी जल गया था.

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स पोस्ट में कहा, "बलंगा घटना में पीड़ित बच्ची की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ है. सरकार के तमाम प्रयासों और एम्स दिल्ली की डॉक्टरों के टीम के दिन रात कोशिश के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी."

    "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करें और उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

    इस बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मामले में किसी के पकड़े न जाने को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा, "ओडिशा ऐसे मामलों के लिए पूरे विश्व में बदनाम है. 7 दिन के अंदर अगर मामले में दोषियों को पकड़ा नहीं गया तो डीजीपी ऑफ़िस को कांग्रेस घेराव करेगी."

    ये घटना किस हालत में घटी अब तक यह नहीं पता चल पाया है.

    दिल्ली में चिकित्साधीन स्थिति में पीड़ित बच्ची का बयान कई बार रिकॉर्ड किया गया था. फिर भी मामले में ओडिशा पुलिस अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं कर पाई है.

    पिछले महीने 19 तारीख को इस नाबालिग बच्ची को तीन अज्ञात युवकों ने आग लगा दी थी.

    बच्ची की उम्र करीब 15 साल बताई गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

    बेहतर चिकित्सा के लिए राज्य सरकार ने उन्हें दिल्ली एम्स भेजा.

  5. इंडिगो ने विमान में सहयात्री को थप्पड़ मारने वाले शख़्स पर लगाया प्रतिबंध

    इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर बयान भी जारी किया है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर बयान जारी स्पष्टीकरण दिया है.

    इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई से कोलकाता जा रही अपनी एक उड़ान में सहयात्री को थप्पड़ मारने वाले शख़्स को उड़ान सेवा से प्रतिबंधित कर दिया है.

    एयरलाइन ने एक्स पर बयान जारी कर कहा, “पूरी जांच के बाद, आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुशासनहीन व्यवहार में शामिल यात्री की शिकायत संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है. हमारी प्रतिबद्धता के तहत कि उड़ानों में इस तरह के व्यवहार को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता."

    "संबंधित शख़्स को नियामक के प्रावधानों के अनुसार, इंडिगो की किसी भी उड़ान में यात्रा करने से निलंबित कर दिया गया है.”

    यह घटना गुरुवार 31 जुलाई को इंडिगो की फ़्लाइट नंबर 6E138 में हुई जो मुंबई से कोलकाता जा रही थी.

    इस मामले पर सोशल मीडिया यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रियाएं और आलोचनाएं देखने को मिलीं.

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस शख़्स को थप्पड़ मारा गया उनकी तबीयत ख़राब हो गई थी और केबिन क्रू उनकी मदद कर रहा था तभी एक दूसरे यात्री ने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया.

  6. छत्तीसगढ़ में गिरफ़्तार दो नन जेल से रिहा हुईं, केरल बीजेपी के शीर्ष नेता स्वागत में पहुंचे, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    केरल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    इमेज कैप्शन, केरल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर जेल से रिहा हुई दोनों ननों का स्वागत करने दुर्ग जेल पहुंचे.

    धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गिरफ़्तार केरल की दो ननों और आदिवासी युवक सुखमन मंडावी को एनआईए की विशेष अदालत से जमानत मिलने के बाद, उन्हें दुर्ग जेल से रिहा कर दिया गया है.

    जेल से रिहा होने वाली ननों का स्वागत करने के लिए केरल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और केरल बीजेपी के उपाध्यक्ष सॉन जॉर्ज विशेष रूप से जेल पहुंचे थे. उनके साथ सीपीआई सांसद पी संतोष कुमार भी उपस्थित थे.

    इसके अलावा कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने जेल से निकलने पर दोनों ननों का स्वागत किया.

    गौरतलब है कि केरल की असिसी सिस्टर्स ऑफ़ मैरी इम्मैक्युलेट से जुड़ी सिस्टर वंदना फ़्रांसिस और सिस्टर प्रीति मैरी को 25 जुलाई को बजरंग दल के एक स्थानीय नेता की शिकायत पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया था.

    इस मुद्दे पर रायपुर से लेकर केरल और दिल्ली तक हंगामा हुआ था और इंडिया गठबंधन के कई सांसद और दूसरे जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ पहुंचकर अपना विरोध जताया था. इसके अलावा यह मसला संसद में भी उठा था.

    बीजेपी के नेता

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    इमेज कैप्शन, ननों की गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी केरल के नेताओं पर काफ़ी दबाव था.

    छत्तीसगढ़ के सीएम के उलट केरल भाजपा की सफाई

    इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांच के बाद, इसे धर्मांतरण और मानव तस्करी का मामला बताया था.

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था, "बस्तर के नारायणपुर की तीन लड़कियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग दिलाने और उसके बाद नौकरी दिलाने का वादा किया गया था. नारायणपुर के एक व्यक्ति ने इन तीनों लड़कियों को दुर्ग स्टेशन पर दो ननों के सुपुर्द कर दिया और नन इन तीनों लड़कियों को आगरा ले जा रही थीं."

    विष्णुदेव साय ने कहा, "इसमें जांच हुई है और पूरा का पूरा मामला प्रलोभन देकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और उसके पश्चात मतांतरण करने का है. इसमें मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच जारी है. ये मामला अदालती प्रक्रिया में है और क़ानून अपने हिसाब से काम करेगा. इसको राजनीतिक रूप देना किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है."

    लेकिन मुख्यमंत्री के दावे के उलट भारतीय जनता पार्टी के केरल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने ननों पर लगाए गए आरोपों को ग़लत बताते हुए कहा था कि दोनों नन "मानव तस्कर या धर्मांतरण करने वाली नहीं हैं."

    राजीव चंद्रशेखर ने गिरफ़्तारी को ग़लतफहमी और ग़लत सूचना को ज़िम्मेदार बताया

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    इमेज कैप्शन, राजीव चंद्रशेखर ने गिरफ़्तारी को ग़लतफहमी और ग़लत सूचना को ज़िम्मेदार बताया

    राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'गंभीर ग़लतफ़हमी और ग़लत सूचना' के कारण ये 'दुर्भाग्यपूर्ण गिरफ्तारियां' हुईं.

    उन्होंने दावा किया कि नन इन महिलाओं को उनके माता-पिता की सहमति से नौकरी के लिए आगरा ले जा रही थीं. उन्होंने कहा कि ये महिलाएँ वयस्क थीं और अपनी इच्छा से आई थीं.

    राजीव चंद्रशेखर ने कहा था, "ये बहनें जबरन धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोपों से पूरी तरह निर्दोष हैं. राज्य भाजपा ननों के साथ है और उनकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगी और उन्हें बेगुनाही साबित करने में मदद करेगी."

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने जमाया शतक

    यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया है.

    उन्होंने 127 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से ये शतक जड़ा.

    मैच का आज तीसरा दिन है और भारतीय टीम दूसरी पारी खेल रही है.

    दूसरी पारी में भारत ने चार विकेट के नुक़सान पर 216 रन बना लिए हैं.

    इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे.

    मेज़बान इंग्लैंड इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है.

  8. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन पाकिस्तान रवाना, दो दिन के दौरे में ये है एजेंडा

    पेजश्कियान के स्वागत में इस्लामाबाद में लगे पोस्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेजश्कियान के स्वागत में इस्लामाबाद में लगे पोस्टर

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पाकिस्तान रवाना हुए हैं.

    बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, तेहरान से रवाना होते समय राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन ने इसराइल के साथ 12 दिन चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की भूमिका की सराहना की.

    उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने इस हमले की कड़ी निंदा की और ईरान की क्षेत्रीय अखंडता, सरकार और जनता के समर्थन के लिए हरसंभव सहायता देने की घोषणा की. ये सराहनीय है.”

    गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस संघर्ष के दौरान इसराइल की खुलकर आलोचना की थी.

    यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के अलावा पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से भी मुलाकात करेंगे.

    यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राजनयिक सूत्र कह रहे हैं कि पाकिस्तान अमेरिका और ईरान के बीच परोक्ष संपर्क को आसान बनाने में चुपचाप लेकिन अहम भूमिका निभा रहा है.

  9. ओवल टेस्ट: आकाश दीप ने लगाया अंतरराष्ट्रीय मैच का पहला अर्द्धशतक

    आकाश दीप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप ने अर्द्धशतक जमाया.

    बीबीसीआई ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह आकाश दीप के अंतरराष्ट्रीय मैच का पहला अर्द्धशतक है.

    हालांकि कुछ देर बाद ही 66 रन बनाकर आकाश दीप आउट हो गए.

    मैच का आज तीसरा दिन है और भारतीय टीम दूसरी पारी खेल रही है.

    यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं, दूसरे छोर पर शुभमन गिल उतरे हैं.

    ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई थी.

    मेज़बान इंग्लैंड इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है.

  10. बिहार में हर विधानसभा में 25 से 30 हज़ार वोट काटे गए: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, @yadavtejashwi

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने 65 लाख वोट काटे, फिर भी स्पष्टता नहीं है

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में औसतन एक विधानसभा से 25 हज़ार से लेकर 30 हज़ार तक वोट काटे गए हैं.

    उन्होंने एक्स पर एक लंबी पोस्ट करते हुए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न, एसआईआर- 2025) की प्रक्रिया में जानबूझकर धांधली के आरोप लगाए हैं.

    उन्होंने लिखा, “65 लाख मतदाताओं के वोट काटने के बाद भी नई ड्राफ्ट सूची में अस्पष्टता है.”

    एसआईआर ड्राफ़्ट रोल में बूथ वाइज़ सूची न दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने लिखा, “अब 25-30 हज़ार की लिस्ट में आप कैसे ढूँढेंगे कि कौन मृत है और कौन स्थानांतरित? अगर चुनाव आयोग की मंशा सच्ची और अच्छी है तो इस सूची को बूथ वाइज़ देना चाहिए ताकि राजनीतिक दल इन लोगों को ढूँढ सके.”

    “चुनाव आयोग ने चालाकी और साजिश करते हुए इसमें ना बूथ का नाम दिया, ना वोटर का पता दिया और सबसे महत्वपूर्ण इसमें ना ही मतदाता का ईपीआईसी नंबर दिया ताकि उससे हम इनका तुलनात्मक अध्ययन और विश्लेषण कर सकें.”

    उधर बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव इस तरह की राजनीति करते रहे हैं, उन्हें तथ्यों से कोई लेना देना नहीं. वो बिना तथ्य की राजनीति करते रहते हैं. अगर चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण दे दिया है तो किसी ओर को सफ़ाई देने की क्या ज़रूरत है.”

  11. पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वाह में मोर्टार शेल फटने से पांच बच्चों की मौत, 13 घायल

    पाकिस्तान में विस्फ़ोट

    इमेज स्रोत, Rescue 1122

    इमेज कैप्शन, पुलिस के मुताबिक एक मोर्टार शेल में विस्फोट से ये दुर्घटना घटी

    उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत में एक विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हुए हैं.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, ये घटना लक्की मरवत ज़िले में हुई. मरने वालों में चार लड़कियां शामिल हैं.

    घायलों में दो महिलाएं हैं. एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

    पुलिस के मुताबिक़, बच्चों को एक पुराना मोर्टार आरपीजी-7 शेल मिल गया था जिसे वे खेलते हुए घर ले आए. घर के अंदर खेलने के दौरान ही उसमें विस्फोट हो गया.

    पुलिस ने बताया कि घायलों में महिलाएं और सभी एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं.

    यह इलाका पहले भी इस्लामी चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव का केंद्र रहा है.

  12. राहुल गांधी के 'एटम बम' वाले बयान पर राजनाथ सिंह बोले- तो परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए

    राजनाध सिंह और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ ठोस सबूत हैं कि वो वोटों की चोरी में शामिल है

    चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ वोटों की चोरी को लेकर सबूतों का 'एटम बम' होने के राहुल गांधी के दावे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की हेराफेरी के सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है. अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए. सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है..."

    राहुल गांधी ने एक दिन पहले दावा किया था, "हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है...हमने जांच कराई जिसमें छह महीने लगे और जो हमें मिला है, वह एटम बम है. वह जब फटेगा तो चुनाव आयोग हिन्दुस्तान में दिखेगा नहीं."

  13. बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के बाद ड्राफ़्ट रोल जारी, क्या बोल रहे हैं लोग? LIVE

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  14. तेजस्वी यादव का दावा- 'मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?'

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एसआईआर का विरोध करते हुए तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की बात भी कह चुके हैं

    राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) के नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न के बाद जारी हुई लिस्ट में उनका नाम नहीं है.

    मामले पर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए कहा, "मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? ये चुनाव आयोग का एप्लिकेशन है और मैंने इसमें अपने ईपीआईसी नंबर डाला है."

    तेजस्वी यादव इसके बाद एप्लिकेशन में अपनी निजी जानकारियां डालते हुए दिखाई देते हैं और मीडिया को भी इसकी जानकारी देते हैं.

    इसके बाद एक बड़ी स्क्रीन पर लिखकर आता है- एरर. नो रिकॉर्ड फ़ाउंड.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगना चाहिए.

    हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो एसआईआर के ड्राफ़्ट जारी किया गया है कि इसमें पटना ज़िले के 181- दीघा विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोटर के तौर पर तेजस्वी यादव का नाम मौजूद है.

  15. उत्तराखंडः चमोली में पीपलकोटी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पास भूस्खलन, 8 मज़दूर घायल, आसिफ़ अली, देहरादून से बीबीसी हिंदी के लिए

    टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

    इमेज स्रोत, DIO

    इमेज कैप्शन, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

    उत्तराखंड के चमोली ज़िले के हेलंग में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के बांध की जगह पर शनिवार को हुए भूस्खलन में आठ मज़दूर घायल हो गए हैं.

    विष्णुगाड़ पीपलकोटी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) करवा रहा है.

    घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ़ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी के मुताबिक़, “हेलंग में हुई घटना के दौरान भूस्खलन की सूचना मिली है.”

    उन्होंने बताया, “घटना में 8 व्यक्ति घायल हुए हैं. चार का टीएचडीसी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायल तीन का इलाज पीपलकोटी के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में हो रहा है.”

    उन्होंने बताया कि एक घायल को श्रीनगर रेफ़र किया गया है.

  16. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ़्तार हुईं ननों को ज़मानत मिली, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    केरल की नन

    इमेज स्रोत, ALOK PUTUL/BBC

    इमेज कैप्शन, धर्मांतरण के आरोप में केरल की दो ननों को गिरफ़्तार किया गया था (फ़ाइल फ़ोटो)

    धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गिरफ़्तार केरल की दो ननों और एक आदिवासी युवक को एनआईए की विशेष अदालत ने ज़मानत दे दी है.

    इससे पहले शुक्रवार को मामले की सुनवाई बिलासपुर की विशेष एनआईए अदालत में हुई, जहां फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

    बचाव पक्ष के वकील अमृतो दास ने कहा, "ननों के ख़िलाफ़ कोई भी सबूत नहीं थे. उन्हें अनावश्यक रूप से निशाना बनाया गया."

    गौरतलब है कि केरल की असिसी सिस्टर्स ऑफ़ मैरी इमैक्युलेट से जुड़ीं सिस्टर वंदना फ़्रांसिस और सिस्टर प्रीति मैरी को 25 जुलाई को बजरंग दल के एक स्थानीय नेता की शिकायत पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया था.

    पुलिस हिरासत में भी बजरंग दल के लोगों ने वहां नर्सों को कथित तौर पर मारने-पीटने की धमकी दी, उनके सामान की जांच की और उन्हें प्रताड़ित किया.

    केरल की इन दोनों ननों और नारायणपुर के आदिवासी युवक सुखमन मंडावी पर नारायणपुर की तीन आदिवासी लड़कियों की कथित तस्करी और उनके धर्मांतरण का आरोप लगाया गया था.

    हालांकि, ननों का कहना था कि तीनों लड़कियों को उनके और परिजनों की सहमति से काम के लिए ले जाया जा रहा है.

    तीनों लड़कियों ने भी आरोपों को ग़लत बताया था. लड़कियों का कहना था कि वे कई साल पहले ही ईसाई धर्म अपना चुकी हैं और वे अपने और परिजनों की मर्ज़ी से काम करने के लिए जा रहे हैं.

  17. 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पीएम मोदी ने कहा- 'कांग्रेस इसको पचा नहीं पा रही'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, X/NAREDNRA MODI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी का कहना है कि 'हम लोगों को भारत में बनी चीज़ों का ही इस्तेमाल करना चाहिए'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं और उन्होंने यहां अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.

    पीएम मोदी ने कहा, "भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा. लेकिन भाइयों-बहनों दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है. ये कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है."

    अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

    उन्होंने कहा, "आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुज़र रही है. अस्थिरता का माहौल है. ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फ़ोकस कर रहे हैं. भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है."

    पीएम मोदी का कहना है कि "हम लोगों को भारत में बनी चीज़ों का ही इस्तेमाल करना चाहिए."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे हैं, जहाँ उन्होंने दो हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

  18. मालेगांव ब्लास्ट मामला: अदालत के फ़ैसले पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर- 'भगवा और राष्ट्र की विजय हुई'

    साध्वी प्रज्ञा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा मालेगांव धमाका मामले में चर्चित अभियुक्तों में से एक थीं (फ़ाइल फोटो)

    मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में अदालत के फ़ैसले पर इस मामले में अभियुक्त रहीं और बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "धर्म और सत्य की जीत होती है. भगवा, सनातन और राष्ट्र की विजय हुई है. बहुत कष्ट झेलने पड़े लेकिन देश के लिए जो भी कर सकती हूं, करूंगी. जीवित रहते हुए मैं देश को कोई आंच नहीं पहुंचने दूंगी."

    गुरुवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत ने सभी सात अभियुक्तों को बरी कर दिया था.

    क़रीब 17 साल पहले मालेगांव में हुए बम धमाकों में कम से कम छह लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.

    बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा और लेफ़्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित इस मामले में सबसे चर्चित अभियुक्त रहे. साध्वी प्रज्ञा भोपाल से बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं.

  19. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर सवाल उठाए, 'एटम बम' का किया ज़िक्र

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, X/RAHUL GANDHI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी का दावा है कि उनके पास चुनाव में गड़बड़ी से संबंधित सबूत हैं.

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

    शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मैं हाल ही में चुनाव प्रणाली को लेकर बात कर रहा हूं. मुझे 2014 से ही शक था कि इसमें कुछ गड़बड़ है. गुजरात विधानसभा चुनाव में भी मुझे ऐसा ही शक हुआ था."

    राहुल का कहना है, "जब भी हमने इस बारे में बात की, लोगों ने कहा- सबूत कहां है? फिर महाराष्ट्र में कुछ हुआ. वहां लोकसभा में हम चुनाव जीते और सिर्फ़ 4 महीने बाद हम विधानसभा में बुरी तरह हार गए. तीन मज़बूत पार्टियां अचानक ख़त्म हो गईं."

    "इसके बाद हमने चुनाव में गड़बड़ी को गंभीरता से खोजना शुरू किया. महाराष्ट्र में हमें सबूत मिले. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए और ज़्यादातर वोट बीजेपी को गए."

    शुक्रवार को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के ऐसे ही गड़बड़ी वाले बयान को 'भ्रामक, तथ्यहीन और धमकी' भरा बताया था.

    चुनाव आयोग ने एक्स पर लिखा था, "यह बहुत अजीब है कि वह बेतुके आरोप लगा रहे हैं और अब चुनाव आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है. यह निंदनीय है. चुनाव आयोग ऐसे सभी ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयानों को नज़रअंदाज़ करता है और अपने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीक़े से काम करते रहने का अनुरोध करता है."

    राहुल गांधी का दावा है कि उनके पास चुनाव में गड़बड़ी से संबंधित सबूत हैं.

    उन्होंने कहा, "जब हम यह आंकड़े जारी करेंगे, तो चुनाव प्रणाली में जो झटका लगेगा, वह आप देखेंगे. यह बिल्कुल परमाणु बम जैसा असर करेगा, क्योंकि सच्चाई यह है कि भारत की चुनाव प्रणाली पहले से ही ख़त्म हो चुकी है."