हिंदुत्व की आड़ में हो रहा मुसलमानों का उत्पीड़न रोकेगी बसपाः मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अमरोहा में दिए चुनावी भाषण में कहा है कि अगर वो सत्ता में आती हैं तो हिंदुत्व के नाम पर हो रहा मुसलमानों का उत्पीड़न रोकेंगी.
सारांश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मां-बहनों का सोना लेकर ‘घुसपैठियों को बांटना’ चाहती है.
कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि वे देश में नफ़रत के बीज बो रहे हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन की रैली हुई. इसमें अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और प्रियंका चतुर्वेदी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, गोड्डा से दीपिका की जगह प्रदीप यादव को चुना.
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यूक्रेन की मदद के लिए 61 बिलियन डॉलर का राहत पैकेज पास हो गया है.
ईरान के एयरबेस पर शुक्रवार को हुए हमले की सैटेलाइट इमेज से संभावित नुकसान की पुष्टि हुई है.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तीन दिन के लिए चीन का दौरा करेंगे.
लाइव कवरेज
प्रवीण
हिंदुत्व की आड़ में हो रहा मुसलमानों का उत्पीड़न रोकेगी बसपाः मायावती
इमेज स्रोत, @bspindia
इमेज कैप्शन, अमरोहा की रैली में बोलते हुए मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अमरोहा में दिए चुनावी भाषण में कहा है कि अगर वो सत्ता में आती हैं तो हिंदुत्व के नाम पर हो रहा मुसलमानों का उत्पीड़न रोकेंगी.
मायावती ने अपने भाषण में कहा, “हिंदुत्व की आड़ में, पिछले कुछ सालों से ख़ासकर मुसलमान समाज के लोगों का द्वेष की भावना से काफ़ी ज़्यादा शोषण और उत्पीड़न आदि किया जा रहा है, इसे ज़रूर रोका जाएगा. ये सब हमने यूपी में रही अपनी सरकार में करके भी दिखाया है.”
मायावती ने कहा, “इसके अलावा हमने यूपी सर्वसमाज से ग़रीब एवं बेरोज़गार लोगों को बेरोज़गारी भत्ता आदि ना देकर उन्हें बड़ी तादाद में रोटी-रोजी के साधन भी उपलब्ध कराये हैं. अभी ये कार्य भी अधिकांश ठंडे ही पड़े हैं. सरकार बनने पर इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.”
मायावती ने कहा, “कहने का मतलब ये है कि देश में इस समय हो रहे आम चुनाव में विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई व प्रलोभन भरे चुनावी घोषणा पत्रों आदि के बहकावे में अब यहां ख़ासकर देश के अति ग़रीबों, बेरोज़गारों एवं अन्य मेहनतक़श लोगों को बिल्कुल भी नहीं आना है.”
मायावती की पार्टी उत्तर प्रदेश में विपक्ष के गठबंधन में ना शामिल होकर अकेले चुनाव लड़ रही हैं.
मायावती ने कहा कि अगर इस बार निष्पक्ष और बिना गड़बड़ी के चुनाव होता है तो भाजपा की हार निश्चित है.
मायावती ने अपने भाषण में कहा कि उनकी पार्टी ने सभी समाज के लोगों को टिकट दिए हैं.
मायावती ने ये भी कहा कि सिर्फ़ बसपा ने ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रियों को सम्मान दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, गोड्डा से दीपिका की जगह प्रदीप यादव को चुना
इमेज स्रोत, Pradeep Yadav @X
कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है.
इसमें कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की नौ सीटों और झारखंड की दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम दिए हैं.
आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से गोलू कृष्णा, विजयवाड़ा से वल्लुरू भार्गव और विजयनगरम से बोब्बिली श्रीनू चुनावी मैदान में होंगे. वहीं झारखंड के गोड्डा से प्रदीप यादव और रांची से यशस्वी सहाय चुनाव लड़ेंगी
इसी सप्ताह कांग्रेस ने गोड्डा सीट से दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाया था. दीपिका महागामा विधानसभा सीट से विधायक हैं. लेकिन अब उनका पत्ता काट कर इस सीट से प्रदीप यादव को टिकट दिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी के 400 पार के नारे पर अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का तंज़
इमेज स्रोत, @RajeshThakurINC
इमेज कैप्शन, रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में जुटे विपक्ष के नेता
रांची में विपक्ष की रैली में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी के लोकसभा चुनावों में चार सौ से अधिक सीट जीतने के दावे पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बीजेपी इस चुनाव में सबसे ज़्यादा डरी हुई है, बीजेपी जान रही है कि चार सौ छोड़ो, 200 पार नहीं होने वाला है और अगर लेवल प्लेइंग फ़ील्ड हो तो 100 पार नहीं होगा. ये हक़ीक़त है. झारखंड, यूपी और बिहार महत्वपूर्ण राज्य हैं और हम दावे के साथ कह सकते हैं इन तीनों राज्यों में बीजेपी का सफ़ाया है."
वहीं अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को घंटी बताया और कहा कि बीजेपी की हार निश्चित है.
अखिलेश यादव ने कहा, “चार सौ पार का नारा देने वाले अगर गिरफ़्तारी कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी हार निश्चित है, हार निश्चित नहीं बल्कि बीजेपी हार चुकी है. क्योंकि जब मुख्यमंत्रियों को गिरफ़्तार कर लें, उन्हें झूठे मुक़दमों में जेल भेजा जाए. आप गिरफ़्तार तो कर सकते हैं लेकिन उनकी आवाज़ को नहीं दबा सकते हैं. लोकतंत्र में ये आवाज़ वोट में बदलने जा रही है.”
अखिलेश ने कहा, “इस बार भाजपा का, ना केवल झारखंड बल्कि यूपी, बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि हमें इन जुमलों की गारंटी नहीं चाहिए, संविधान की गारंटी चाहिए. बीजेपी की गारंटी एक घंटी है, जिस तरह इन्होंने कोरोना और तमाम बार ताली-थाली बजवाई , उसी तरह इनकी गारंटी घंटी है, हमें संविधान की गारंटी चाहिए.”
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में चार सौ से अधिक सीटें जीतने का नारा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी योजनाओं की गारंटी भी मतदाताओं को दी है.
लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और पहले चरण के मतदान में 102 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की मुसलमानों पर टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा- नफ़रत के बीज बो रहे हैं
इमेज स्रोत, @BJP4Rajasthan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस मां-बहनों का सोना लेकर ‘घुसपैठियों को बांटना’ चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को लेकर टिप्पणी भी की है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री देश में नफ़रत के बीज बो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि उनकी सरकार का मक़सद पानी और गैस को घर-घर पहुंचाने के बाद अब हर घर-सूर्य घर बनाने का है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि आने वाले पांच साल मुफ़्त राशन मिलता रहेगा, इसका सबसे बड़ा फ़ायदा आदिवासी परिवारों, दलित परिवारों और पिछड़ा वर्ग के परिवारों को मिलेगा.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में एक मज़बूत सरकार की ज़रूरत है, जो सरहदों की सुरक्षा कर सके और ज़रूरत पड़ने पर पाताल में भी खोजकर दुश्मनों का सफ़ाया कर सके.
मोदी ने कहा, "इतना बड़ा देश क्या किसी ऐसे व्यक्ति को दे सकते हैं जिसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड ना हो. एक मोदी है, जिसे आप जानते हैं, 23 साल हो गए, 13 साल गुजरात में भी डूंगरपुर-बांसवाड़ा के लोगों ने मुझे क़रीब से देखा है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के मेनिफ़ेस्टो पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की महिलाओं के सोने का हिसाब करके उसे बांटना चाहती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे आदिवासी परिवारों में चांदी होती है उसका हिसाब लगाया जाएगा, जो बहनों का सोना है, और जो संपत्तियां हैं, ये सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएंगी, क्या ये आपको मंज़ूर है? आपकी संपत्ति सरकार को लेने का अधिकार है क्या? क्या आपकी मेहनत करके कमाई गई संपत्ति को सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या?”
अपने भाषण में मोदी ने कहा, "पहले जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे- जिनके ज़्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंज़ूर है ये?"
मोदी ने कहा, "ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाइयों बहनों ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे, ये यहां तक जाएंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण की आलोचना की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नफ़रत के बीज बो रहे हैं.
कांग्रेस का कहना है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और देश का संविधान यहां सभी धर्म और जाति के नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है.
झारखंड के रांची में हुई विपक्ष की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "देश में लोकतंत्र और संविधान खत्म हो गया, तो जनता के पास कुछ नहीं बचेगा. बाबासाहेब अंबेडकर जी और जवाहरलाल नेहरू जी ने सभी को वोटिंग का समान अधिकार दिलाया, जिससे सभी वर्गों को सम्मान मिला. लेकिन नरेंद्र मोदी गरीबों से उनके अधिकार छीनना चाहते हैं."
यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अंश को साझा करते हुए लिखा है, "ये देश का दुर्भाग्य है कि ये व्यक्ति इस देश का प्रधानमंत्री है, और उससे भी बड़ी त्रासदी है कि भारत का चुनाव आयोग अब जिंदा नही रहा."
श्रीनिवास ने लिखा, "हार की बौखलाहट के चलते खुलेआम भारत के प्रधानमंत्री नफरत का बीज बो रहे है, मनमोहन सिंह जी के 18 साल पुराने अधूरे बयान को मिसकोट कर (गलत संदर्भ में इस्तेमाल करके) ध्रुवीकरण कर रहे है, लेकिन चुनाव आयोग (मोदी का परिवार) नतमस्तक है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने क्या कहा था?
भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साल 2006 में राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की बैठक में भाषण दिया था.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था, “मेरा मानना है कि हमारी सामूहिक प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं- कृषि, सिंचाई-जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश और सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए आवश्यक सार्वजनिक निवेश की ज़रूरतें. साथ ही अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों के उत्थान के लिए कार्यक्रम, अल्पसंख्यक और महिलाएं और बच्चों के लिए कार्यक्रम.”
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था, “अनुसूचित जातियों और जनजातियों को पुनर्जीवित करने की ज़रूरत है. हमें नई योजनाएं लाकर ये सुनिश्चित करना होगा कि अल्पसंख्यकों का और ख़ासकर मुसलमानों का भी उत्थान हो सके, विकास का फायदा मिल सके. इन सभी का संसाधनों पर पहला दावा है. केंद्र के पास बहुत सारी ज़िम्मेदारियां हैं और ओवर-ऑल संसाधनों की उपलब्धता में सबकी ज़रूरतों का समावेश करना होगा.”
रूस का दावा: यूक्रेन के अहम शहर के करीब पहुंची सेना, गांव पर कब्ज़ा किया
रूस के रक्षा मंत्रलाय ने पूर्वी यूक्रेन में बोग्दानीव्का गांव पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है.
रूस के सैन्य बल पूर्वी यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ने की कोशिशें कर रहे हैं और चासीव यार शहर से बस कुछ किलोमीटर ही दूर हैं.
यूक्रेन की सेना पिछले छह महीनों से अपनी रक्षात्मक पंक्तियों को बचाये रखने के लिए संघर्ष कर रही है.
यूक्रेनी सेना इस समय हथियारों, सैनिकों और वायु सेना की सुरक्षा की कमी का सामना कर रही है.
विश्लेषकों का मानना है कि रूस इस बार गर्मियों में और मज़बूती से आक्रमण को आगे बढ़ा सकता है.
रूस, यूक्रेन की रक्षात्मक पंक्तियों को तोड़कर और आगे बढ़ना का इरादा रखता है.
रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. रूस अपने इस आक्रमण को विशेष सैन्य अभियान कहता है.
यूक्रेन ने बार-बार पश्चिमी देशों से मदद मांगी है और अधिक हथियार उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
अमेरिकी संसद ने यूक्रेन के लिए 60 अरब डॉलर की मदद को मंज़ूरी दे दी है.
रूस का कहना है कि अमेरिका के यूक्रेन की मदद करने का मतलब है कि वह इस युद्ध में और ग़हराई से शामिल हो रहा है और इसके नतीजे अमेरिका के लिए शर्मनाक होंगे.
यूक्रेन को दो अरब डॉलर का क़र्ज़ कम ब्याज़ पर देगा दक्षिण कोरिया
इमेज स्रोत, YAN DOBRONOSOV/GLOBAL IMAGES UKRAINE VIA GETTY IMAGES
दक्षिण कोरिया ने अगले पांच साल के भीतर यूक्रेन को दो अरब डॉलर का क़र्ज़ कम ब्याज़ पर देने के लिए समझौता किया है.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल यूक्रेन के विकास और पुनर्निर्माण के लिए किया जाएगा.
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह इस साल के भीतर ही यूक्रेन को क़रीब दस करोड़ डॉलर की मदद भेजेगा.
फ़रवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से ही यूक्रेन विनाशकारी युद्ध में फंसा है.
रूस के आक्रमण के बाद से ही दक्षिण कोरिया यूक्रेन के प्रति समर्थन ज़ाहिर करता रहा है.
युद्ध के बाद से ही, रूस पर प्रतिबंध लगाने के अलावा दक्षिण कोरिया यूक्रेन की मानवीय मदद भी कर रहा है.
दो साल से लंबा खिंच चुके इस युद्ध में यूक्रेन में भारी बर्बादी हुई है. यूक्रेन के कई अहम शहर रूस के नियंत्रण में आ गए हैं.
इसके अलावा यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को भी रूस के हमलों में भारी नुक़सान हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ़, यूक्रेन पर चल रहे युद्ध को अपना विशेष सैन्य अभियान बताने वाला रूस भी इसकी भारी क़ीमत चुका रहा है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब तक युद्ध में रूस के पचास हज़ार से अधिक सैनिक मारे गए हैं. हालांकि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है.
रांची में विपक्ष की रैलीः तेजस्वी ने कहा- ‘पहले चरण के मतदान से हड़बड़ा गए हैं मोदी जी’
इमेज स्रोत, @JmmJharkhand
रांची के प्रभात तारा मैदान में विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने उलगुलान न्याय महारैली की है.
इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीमार होने की वजह से नहीं पहुंच सके हैं जबकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हुए.
जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन भी इस रैली के मंच पर पहुंचे. मंच पर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए कुर्सी को खाली रखा गया.
कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूख़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी रैली में शामिल हुए.
सीपीआई (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भी रैली में मंच से संबोधन दिया.
झारखंड में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ़्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में हुई इस रैली में बोलते हुए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, “बीजेपी ने देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकी है, हर जाति धर्म के लोगों को मूर्ख बनाया है, आज तक देश के युवा, किसान, बेरोज़गारों, दलितों-आदिवासियों को पार्टी ने ठगा. जिस तरह स्टेज पर जादू दिखाने वाला जादूगर छलावा करता है वैसे ही देश को छला जा रहा है.”
कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन का जेल से भेजा गया भाषण इस रैली में पढ़ा.
कल्पना सोरेन ने कहा, “जिस तरह से देश की एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है उससे देश पर ख़तरा है.”
कल्पना ने कहा, “झारखंड देश का सबसे ग़रीब राज्य है लेकिन झारखंड ग़रीब नहीं है. झारखंड के संसाधनों का इस्तेमाल पूरा देश कर रहा है.”
रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “बीजेपी से बदला लेना है, बदला केवल हेमंत सोरेन और केजरीवाल को जेल भेजने का ही नहीं बल्कि देश को जो इन्होंने बदहाल किया है, उसका भी बदला लेना है.”
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिन दो करोड़ रोज़गार का वादा किया था वो कहां हैं.
तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी काले धन का पैसा जनता को दे रहे थे, जनता के खाते में तो पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदे का पैसा आ गया.”
तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बना देते हैं. वो सिर्फ़ झूठ बोलने की फैक्ट्री ही नहीं है बल्कि झूठ के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रचारक भी हैं.”
तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी गड़बड़ा गए हैं क्योंकि इंडिया अलायंस से वो डरे हुए हैं. चार सौ पार का नारा लगा रहे हैं, चार सौ पार का फ़िल्म दिखा रहे हैं, चुनाव हुआ पहले चरण का, पहले दिन ही देश की जनता ने चार सौ पार की फ़िल्म को सुपर फ़्लाप कर दिया. मोदी जी कहीं भी जा रहे हैं, उन्हें सुनने जनता नहीं आ रही है, मोदी के झूठ से लोग परेशान हो गए हैं. अब उनके जुमलों का पहाड़ देश की जनता ने ढहा दिया है.”
तेजस्वी ने गाना गाते हुए कहा, “तुम तो धोखेबाज़ हो वादा करके भूल जातो हो, रोज़-रोज़ मोदी जी तुम ऐसा करोगे, रोज़-रोज़ मोदी जी तुम जो झूठ बोलोगे, जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे.”
तेजस्वी ने कहा, “मीडिया देश की ग़रीबी, किसानों के आंदोलन, बेरोज़गारी को नहीं दिखा रही है, मोदी जो रूप धारण करते हैं उसे दिखाते हैं. मोदी चीता की फोटो खींचते हैं तो मीडिया इसे दिखाता है.”
इसी रैली में भाषण देते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, “अरविंद शुगर के मरीज़ हैं, डॉक्टरों ने मना किया लेकिन अरविंद नहीं माने, जान दांव पर लगाकर आंदोलन किया, वो उसूलों के पक्के हैं. पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर 49 दिनों में ही इस्तीफ़ा दे दिया, कोई चपरासी भी अपनी नौकरी नहीं छोड़ता है. अरविंद को सत्ता से कोई मोह नहीं है, बस उन्हें देश की सेवा करनी है.”
सुनीता केजरीवाल ने कहा, “अरविंद केजरीवाल बहुत बहादुर हैं, शेर हैं, उनके मन में बस एक ही बात है कि कैसे आम लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाओ, जेल से उन्होंने एक संदेश भेजा है- उन्होंने कहा कि अगर आप इस बार इंडिया गठबंधन देते हैं, ज़िम्मेदारी सौंपते हैं, तो हम सब मिलकर इस देश को बहुत महान बनाएंगे. केवल नाम में ही इंडिया गठबंधन नहीं है, हमारे सबके दिल में इंडिया है.”
रांची में विपक्ष की रैली, क्यों नहीं गए राहुल गांधी?
इमेज स्रोत, @JmmJharkhand
रांची में गिरफ़्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में हो रही विपक्ष की रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नहीं पहुंचे.
राहुल गांधी को इस रैली में जाना था लेकिन रविवार दोपहर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी अब इस रैली में शामिल नहीं हो सकेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत विपक्ष के कई नेता इस रैली में शामिल हो रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रैली में शामिल हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस रैली में हिस्सा लिया है.
राहुल गांधी के ना जाने का कारण बताते हुए जयराम रमेश ने कहा है, “राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां इंडिया गठबंधन की रैली हो रही है, लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.”
इस रैली में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, "हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में जेल में डाल दिया, अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोप में जेल में डाल दिया. नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तब ऐसा लगता है जैसे ओसामा बिन लादेन और गब्बर सिंह अहिंसा पर उपदेश दे रहे हों."
ईरान पर इसराइल के हमले के बाद सैटेलाइट तस्वीरों में दिखे नुक़सान के सबूत
इमेज स्रोत, EPA
बीते 24 घंटों में जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में ईरान के एयर बेस पर हुए नुक़सान के सबूत नज़र आते हैं.
शुक्रवार सुबह इसराइल ने ईरान को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया था.
हालांकि ईरान ने इसराइल के इस हमले को ख़ारिज करते हुए कहा था कि ईरान के किसी सैन्य ठिकाने को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.
बीबीसी वेरीफ़ाई ने ऐसी दो तस्वीरों का विश्लेषण किया है जिनमें ईरान के इस्फ़हान शहर के एयरबेस पर एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट नज़र आ रहा है.
अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि इसराइल ने ईरान पर मिसाइल हमला किया है, हालांकि इसराइल ने इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
हाल के दिनों में इसराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है.
सीरिया के दमिश्क़ में ईरान के दूतावास पर इसराइल के हमले में कई शीर्ष ईरानी कमांडरों की मौत के जवाब में ईरान ने बीते सप्ताह इसराइल पर तीन सौ से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे थे.
हालांकि इनमें से अधिकतर को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया था. इसराइल का दावा है कि ईरान के इस नाकाम हमले में उसे कोई नुक़सान नहीं हुआ.
शुक्रवार को ईरान पर इसराइल के हमले के बाद से ही ये सवाल उठ रहा था कि इसराइल ने ईरान के किस ठिकाने को निशाना बनाया है.
इस्फ़हान, ईरान के परमाणु कार्यक्रम का भी केंद्र है.
अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इसराइल ने अपने हमले में किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में एयरबेस पर नुक़सान नज़र आ रहा है.
राजस्थान: झालावाड़ में हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
इमेज स्रोत, PTI
इमेज कैप्शन, सड़क हादसा
राजस्थान के झालावाड़ में रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
यह हादसा झालावाड़ के नज़दीक एनएच 54 पर हुआ.
एडिशनल एसपी चिरणजी मीणा ने कहा, ''सुबह 2.30 बजे के आस-पास यह घटना हुई है. शादी से वापस लौटते हुए गाड़ी में 10 लोग सवार थे. गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.''
''जिसमें से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चिरणजी मीणा ने जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ उसे जब्त करने की जानकारी भी दी.
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम सीएए क़ानून को ख़त्म करने पर क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पी चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावा किया है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) को रद्द कर दिया जाएगा.
पी चिदंबरम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सीएए के अलावा चार और कानून को रद्द किया जाएगा.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिदंबरम ने कहा, ''हमारी सरकार बनने पर सीएए 2019 कानून, कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण), भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) कानून को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
11 मार्च, 2024 को इस क़ानून को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
इस क़ानून में पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से शरण के लिए भारत आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में उद्धव ठाकरे क्यों शामिल नहीं हो रहे?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रांची में आज होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली में उद्धव ठाकरे के शामिल नहीं होने की वजह बताई है.
समाचार एजेंसी एएनआई से संजय राउत ने कहा कि ''महाराष्ट्र में प्रचार अभियान में व्यस्त होने की वजह से उद्धव ठाकरे आज रांची में इंडिया गठबंधन की रैली का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.''
''महाराष्ट्र में प्रचार अभियान चरम पर है. हमें रांची में होने वाली रैली में शामिल होने का न्यौता मिला था. लेकिन उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में प्रचार अभियान में व्यस्त हैं. हमारी पार्टी से कोई और रैली में शामिल होगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
रांची के प्रभात तारा मैदान में आज दोपहर तीन बजे इंडिया गठबंधन की रैली हो रही है.
संजय राउत ने कहा कि इस रैली में इंडिया गठबंधन के 14 दलों के नेता शामिल होंगे.
मोहम्मद आमिर की संन्यास के चार साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी कैसी रही?
इमेज स्रोत, Pakistan Cricket
इमेज कैप्शन, मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के लिए चार साल बाद दोबारा गेंद थामते हुए मोहम्मद आमिर ने तीन ओवर में 13 रन खर्च कर न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा.
मोहम्मद आमिर ने पिछले महीने संन्यास से यू-टर्न लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का एलान किया था.
आमिर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 18 अप्रैल को खेला गया. लेकिन बारिश के चलते इस मुकाबले में महज़ 2 गेंदों का ही खेल हो पाया और आमिर को गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला.
लेकिन 20 अप्रैल को खेले गए दूसरे मुकाबले में आमिर ने करीब चार साल बाद पाकिस्तान के लिए गेंद थामी.
मैच में अपनी दूसरी गेंद पर ही आमिर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ टिम रॉबिन्सन को पवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद आमिर ने अपने दूसरे ओवर में फॉक्सक्रॉफ्ट को पवेलियन वापस भेजा.
पाकिस्तान इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देने में कामयाब रहा.
आमिर ने 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ईरान के एयरबेस पर हुए हमले की सैटेलाइट इमेज से क्या मालूम चला?
इमेज स्रोत, Umbra Space
इमेज कैप्शन, ईरान पर हुए हमले का सैटेलाइट इमेज
ईरान के एयरबेस पर शुक्रवार को हुए हमले की सैटेलाइट इमेज से संभावित नुकसान की पुष्टि हुई है.
बीबीसी ने वेरिफाई किया है कि ईरान के इस्फ़हान एयर डिफेंस बेस में मौजूद एयर फील्ड सिस्टम को हमले से नुकसान पहुंचा है.
अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि इसराइल ने शुक्रवार को ईरान के इस्फ़हान में हमला किया था.
हालांकि इसराइल ने सीधे तौर पर इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
पिछले कुछ हफ्तों में ईरान और इसराइल के बीच तनाव बढ़ा है.
तनाव बढ़ने की शुरुआत एक अप्रैल से हुई. एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ.
ईरान ने इस हमले के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया और सही समय आने पर जवाबी कार्रवाई करने का दावा किया.
इसराइल ने हालांकि एक अप्रैल को हुई घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली. हालांकि ईरान ने 13 अप्रैल को इसराइल की धरती पर करीब 300 मिसाइल और ड्रोन दागे.
इसराइल ने ईरान की ओर से दागे गए लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराने का दावा किया.
इसराइल के अधिकारियों की ओर से सही समय आने पर इस हमले का जवाब देने की बात भी कही गई थी.
मणिपुर के 11 पोलिंग बूथों पर 22 अप्रैल को दोबारा मतदान क्यों होगा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ईवीएम मशीन
मणिपुर की इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 पोलिंग बूथों पर सोमवार 22 अप्रैल को दोबारा मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि सोमवार 22 अप्रैल को इनर मणिपुर के 11 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नए सिरे से मतदान होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मणिपुर के इनर मणिपुर सीट पर शुक्रवार 19 अप्रैल को वोटिंग के दौरान हिंसा की ख़बरें आईं थीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इंफाल वेस्ट के इरोइसेंबा पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम मशीन तोड़ी गईं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी मणिपुर के कुछ पोलिंग बूथों पर हिंसक घटनाएं होने का दावा किया था.
झारखंड के रांची में आज होगी इंडिया गठबंधन की रैली
इमेज स्रोत, Congress
इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे
झारखंड के रांची में आज इंडिया गठबंधन की रैली होगी. इस रैली का आयोजन रविवार दोपहर तीन बजे रांची के प्रभात तारा मैदान में होने जा रहा है.
रविवार सुबह से ही रैली मैदान में इंडिया गठबंधन के नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के पोस्टर लगाए गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होना है.
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. इसके बाद 20 मई, 25 मई और 1 जून को बाकी तीन चरणों में मतदान होगा.
अमेरिकी विदेश मंत्री क्यों तीन दिन के लिए चीन का दौरा कर रहे हैं?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एंटनी ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तीन दिन के लिए चीन का दौरा करेंगे. ब्लिंकन 24 अप्रैल को चीन पहुंचेंगे और 26 अप्रैल तक वहां रहेंगे.
इस दौरे के दौरान ब्लिंकन बीजिंग और शंघाई में चीन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक ब्लिंकन चीन के अधिकारियों से दोनों देशों के संबंध पर चर्चा करेंगे.
इसके अलावा मध्य-पूर्व का तनाव, रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और दक्षिण चीन सागर के मुद्दों पर भी ब्लिंकन और चीन के अधिकारियों के बीच बातचीत होगी.
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया, इन दो महिला पहलवानों को भी मिली कामयाबी
इमेज स्रोत, SAI Media
इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट
भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए महिलाओं के 50 किलोग्राम कैटेगरी का कोटा हासिल कर लिया है.
एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहीं.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की जानकारी दी है.
भारत की दो और महिला पहलवान अंशू मलिक और ऋतिका हुड्डा भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब हो गई हैं.
अंशू मलिक ने महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगरी में कोटा हासिल किया है. वहीं ऋतिका हुड्डा 76 किलोग्राम कैटेगरी के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
विनेश फोगाट पिछले काफी समय से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की वजह से चर्चा में रही हैं.
बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों की शिकायत पर यौन उत्पीड़न के मामले में अभियुक्त हैं.
यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पास हुआ
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में यूक्रेन की मदद के लिए 61 अरब डॉलर का राहत पैकेज पास हो गया है.
यूक्रेन की मदद से जुड़े प्रस्ताव के पक्ष में 311 वोट वोट पड़े. हालांकि 112 वोट इस प्रस्ताव के खिलाफ भी पड़े.
अब यह प्रस्ताव पास होने के लिए अमेरिकी सीनेट में जाएगा. अगले कुछ दिन में सीनेट में इसके पास होने की उम्मीद है.
सीनेट में पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस पर साइन करके कानून के तौर पर मान्यता देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि इस मदद के ज़रिए युद्ध आगे बढ़ने से रुकेगा और हज़ारों ज़िंदगियां बच सकती हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रस्ताव के पास होने पर खुशी ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा, ''वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र और आज़ादी का हमेशा महत्व रहेगा और जब तक अमेरिका इनकी रक्षा करने के लिए मौजूद है तब तक ये कभी फेल नहीं हो सकते.''
इस प्रस्ताव में इसराइल को भी करीब 26 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद दी गई है.
ग़ज़ा में मानवीय आधार पर मदद के लिए करीब 9 बिलियन डॉलर की राशि राहत पैकेज में रखी गई है.