फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते हुए गिरफ़्तार, क्या है मामला?
लाइव कवरेज
इफ़्तेख़ार अली, कीर्ति रावत
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल, हमारे होम पेजपर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दौरे पर हैं और वहां 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे. पढ़ने के लिए क्लिककरें.
- नई शिक्षा नीति पर तमिलनाडु सरकार और डीएमके सांसदों के ख़िलाफ़ धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी से नाराजगी कम नहीं हुई और मंगलवार को भी डीएमके सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- पाकिस्तान में कई हथियारबंद लोगों ने एक ट्रेन पर हमला कर दिया है. रेल में सवार यात्रियों के परिवार वालों के मुताबिक़ यात्रियों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
यूक्रेन के साथ जारी वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने क्या कहा
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, अमेरिका और यूक्रेन के बीच जेद्दाह में वार्ता चल रही है.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया है कि सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच चल रही बातचीत प्रगति पर है.
माइक वॉल्ट्ज़ ने जेद्दाह में बातचीत के दौरान एक ब्रेक के समय कहा, "हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं."
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने इस बातचीत को "अब भी जारी प्रक्रिया" बताया है.
बीबीसी से बात करते हुए यूक्रेनी सांसद ओलेक्ज़ेंडर मेरेज़खो ने उम्मीद जताई कि अमेरिका फिर से यूक्रेन की सेना को समर्थन देना शुरू करेगा.
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. अभी भी यकीन करना मुश्किल है कि ऐसा हुआ है. हमारी सेना और नागरिकों की ज़िंदगी अमेरिकी सैन्य मदद पर टिकी है."
"मुझे उम्मीद है कि इस बातचीत के ज़रिए अमेरिका फिर से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति और खुफिया जानकारी देना शुरू करेगा. हमें इस बातचीत से बहुत उम्मीदें हैं."
हाल के दिनों में यूक्रेन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव करते हुए रूस पर दबाव बनाने के बजाय यूक्रेन को ज्यादा रियायतें देने को कहा.
मॉरीशस ने पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च सम्मान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मॉरीशस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस मिलकर हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करते है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दौरे पर हैं. इस दौरे पर पीएम मोदी को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने देश का सर्वोच्च सम्मान, 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ़ ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन' देने की घोषणा की है.
यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय हैं.
दौरे के पहले दिन में पीएम मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय को लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "एक दशक पहले 2015 में, मैंने भारत के सागर विजन की घोषणा की थी. आज भी मॉरीशस इस विजन के केंद्र में है. भारत हमेशा मॉरीशस के साथ खड़ा है."
"मॉरीशस अफ्रीकी संघ का पहला देश है, जिसके साथ भारत ने साल 2021 में व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौता (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए थे."
इस संबोधन में उन्होंने भारतीय कंपनियों के मॉरीशस में करोड़ों डॉलर का निवेश की भी बात की.
ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का किया एलान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने अमेरिका की ओर से हर साल कनाडा को दी जाने वाली 200 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद को रोकने की धमकी दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर एलान किया कि वह कनाडा से अमेरिका आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ़ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देंगे.
उन्होंने लिखा, "कनाडा के ओंटारियो ने अमेरिका में आने वाली बिजली पर 25 फीसदी टैरिफ़ लगाया है. इसके जवाब में मैंने अपने वाणिज्य मंत्री को कहा है कि कनाडा से अमेरिका में आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर भी 25 प्रतिशत और टैरिफ़ लगाया जाए, जिससे कुल टैरिफ़ 50 फ़ीसदी हो जाएगा. कनाडा उन देशों में से एक है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाते हैं."
यह फैसला कल सुबह 12 मार्च से लागू होगा.
इसके अलावा ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका के डेयरी प्रोडक्ट्स पर लगने वाले टैरिफ़ को हटाने के लिए भी कहा है.
ट्रंप ने आगे लिखा, "मैं जल्द ही बिजली से जुड़ी नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करूंगा ताकि कनाडा की ओर से आ रहे इस खतरे को जल्दी खत्म किया जा सके."
इसी के साथ ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका पर लगाए जाने वाले पुराने टैरिफ़ को हटाने के लिए कहा है और कनाडा को चेतावनी भी दी कि दो अप्रैल से अमेरिका में आने वाली कनाडाई कारों पर टैक्स को काफी बढ़ा दिया जाएगा.
यूक्रेन रूस पर 'गंभीर' हमले करने में सक्षम है : यूक्रेनी सांसद ओलेक्सी गोंचारेंको
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच सऊदी अरब में बातचीत जारी है. इस बीच, यूक्रेनी सांसद ओलेक्सी गोंचारेंको ने कहा कि मॉस्को पर रातभर हुए हमलों से साबित होता है कि यूक्रेन रूस पर बड़ा और गंभीर हमला करने में सक्षम है.
बीबीसी से बात करते हुए गोंचारेंको ने कहा, "यह एक साफ संदेश है कि हमारे पास भी कुछ ताकत है."
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान की ओर इशारा किया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि शांति वार्ता में रूस के पास ज्यादा ताकत है.
सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच हो रही इस बैठक को लेकर गोंचारेंको ने उम्मीद जताई कि इससे अमेरिका और यूक्रेन के बीच विश्वास दोबारा बनेगा. खासकर ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद.
गोंचारेंको ने आगे कहा कि इस बातचीत में यूक्रेन का मुख्य लक्ष्य अपने देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना है.
सुनिए दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, प्रियंका और सुमिरन प्रीत कौर से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
विकलांगों के लिए क़ानून को समावेशी बनाने के लिए हमें पुरानी सोच से बाहर निकलना होगा: शशि थरूर
इमेज स्रोत, Getty Images
नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) ने मंगलवार को नीति समावेशन की आवश्यकता पर सांसदों के साथ चर्चा की.
इस चर्चा में सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि विकलांग लोगों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में तुरंत काम करने की जरूरत है.
थरूर ने सशक्त समावेशन: विकलांगता, राजनीति और आर्थिक समावेशन पर संवाद कार्यक्रम में कहा कि हमारे कानून विकलांगता को मानव पहचान का अहम हिस्सा मानते हैं, लेकिन इन अधिकारों को लागू करने की रफ्तार अभी भी धीमी है.
उन्होंने नीतियों में कमियों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि जो बजट आवंटित किया गया है, उसे सही तरीके से खर्च किया जाना चाहिए.
इस चर्चा में उन्होंने पुरानी सोच को बदलने और मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाने की अपील की जहां समानता, सम्मान और समावेशन सिर्फ बातें नहीं, बल्कि हकीकत हों.
वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. फौजिया खान ने कहा कि विकलांगता से जुड़े सटीक डेटा की सख्त जरूरत है.
उन्होंने सुझाव दिया कि साल 2025 की जनगणना में विकलांग लोगों के लिए अलग से एक सेक्शन होना चाहिए.
उन्होंने कहा “सटीक डेटा की कमी के कारण संसाधनों का सही आवंटन और अच्छी नीतियां बनाना मुश्किल हो जाता है.”
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की भारत में एंट्री, हाई स्पीड इंटरनेट के लिए एयरटेल से करार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यह पहली बार है जब एलन मस्क की कंपनी भारतीय बाज़ा में क़दम रख रही है
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और एयरटेल ने स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट को भारत में लाने के लिए करार किया है.
इसकी जानकारी एयरटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
एयरटेल के बयान के अनुसार, “एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ समझौता किया है, जिसके तहत भारत में एयरटेल के ग्राहकों के लिए स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट की सेवाएं लाई जाएंगी."
"यह भारत में साइन किया गया पहला समझौता है, लेकिन इसकी शुरुआत स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक सेवाएं देने की जरूरी मंज़ूरी मिलने के बाद ही होगी.”
“इस समझौते के तहत एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर यह देखेंगे कि स्टारलिंक एयरटेल की सेवाओं को कैसे बेहतर बना सकता है. साथ ही, भारतीय बाजार को लेकर एयरटेल के अनुभव से स्पेसएक्स की ग्राहकों और बिज़नेस को दी जाने वाली सेवाएं कैसे और अच्छी बनाई जा सकती हैं.”
इस समझौते में स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्शन भी देने की बात भी शामिल है.
यह घोषणा तब हुई है जब कुछ हफ्ते पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में एलन मस्क से मुलाकात की थी.
योगी आदित्यनाथ ने पिछली राज्य सरकारों को उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए ठहराया ज़िम्मेदार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार के आते ही यूपी में माफिया राज खत्म हुआ है
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में स्मार्ट सिटी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान जनता को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "यह पिछली सरकारों की अकर्मण्यता थी. हमारे उत्तर प्रदेश को पिछड़ा और अव्यवस्थित बना दिया. माफियों और दंगाइयों की चपेट में ला दिया. लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश ने अंगड़ाई ली और जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया. परिणाम आपके सामने है."
"यहीं माफिया की गिरफ्त में आया प्रदेश, दंगाइयों की गिरफ्त में आया प्रदेश, आज विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है."
इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन वाला राज्य बताया है और दावा किया है कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है.
यह झांसी का पहला स्मार्ट अस्पताल है जिसे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुरू किया गया है.
होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ पर क्या बोलीं मायावती
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में संभल में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है
उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ से जुड़े बयान पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट में लिखा, "जैसा कि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं और इसी बीच जल्दी होली का भी त्योहार आ रहा है, जिसे मद्देनज़र रखते हुये यूपी सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा."
उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति ना करने और सभी धर्मों के अनुयायियों को बराबर मान-सम्मान करने के सलाह दी है.
उन्होंने यह भी लिखा है, "संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए."
इससे पहले होली और रमज़ान को लेकर संभल में हुई शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, "होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले."
हालांकि पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था.
सीएम योगी ने कहा है, "देखिए होली के अवसर पर मुझे लगता है कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज़ हर शुक्रवार के दिन होती है. होली वर्ष में एक बार होती है. तो यही कहा गया.. प्यार से समझाया गया."
पाकिस्तान में एक्सप्रेस ट्रेन पर भारी गोलीबारी की ख़बरें, 400 से ज्यादा यात्री सवार, मुहम्मद काज़िम, बीबीसी उर्दू, क्वेटा
इमेज स्रोत, पाकिस्तान रेलवे
इमेज कैप्शन, बीबीसी उर्दू के मुताबिक, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला हुआ है
पाकिस्तान में एक एक्सप्रेस ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया है.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी की खबरें हैं. हमले में ट्रेन के ड्राइवर के घायल होने की ख़बर है.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
क्वेटा में रेलवे सुरक्षा अधिकारी जिया काकर ने बताया कि चूंकि क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या है, इसलिए ट्रेन चालक दल के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिस ट्रेन पर हमला हुआ उसमें नौ डिब्बे थे और इसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे.
मीडिया को जारी एक बयान में एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सिब्बी अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेज दी गई हैं.
क्वेटा में रेलवे नियंत्रण के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद शरीफ़ ने बताया कि हथियारबंद लोगों के हमले के कारण ट्रेन को सिब्बी के पास रोक दिया गया है.
उन्होंने कहा कि ‘अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हमले में ट्रेन चालक घायल हो गया है.’
मुहम्मद शरीफ़ ने बताया कि ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी.
सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने आगे कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेज दी गई है.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयां आ रही हैं.
क्वेटा के जिला अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. वसीम बैग ने बीबीसी न्यूज को बताया कि सिब्बी और क्वेटा के बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है. विशेष वार्ड बनाए गए हैं और अस्पतालों के स्टाफ को घायल लोगों के इलाज की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सिब्बी अस्पताल में 100 मरीजों के इलाज की सुविधा है, लेकिन गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा भेजा जाएगा.
दुबई से सोना तस्करी मामले में रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद सौतेले पिता की भूमिका की जांच शुरू, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी संवाददाता, बेंगलुरु से
इमेज स्रोत, ranyarao/X
इमेज कैप्शन, पिछले हफ्ते कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों की अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अवैध सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया गया था.
कर्नाटक सरकार ने सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में ली गई कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों की अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दी गई सेवाओं के ग़लत इस्तेमाल की जांच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया है.
रान्या राव को पिछले हफ्ते दुबई से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
जिसकी कीमत 12 करोड़ रूपये है. बाद में बेंगलुरु में उनके घर से दो करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना और दो करोड़ रूपये नकद भी जब्त किए गए.
इस मामले में रान्या राव के सौतले पिता और कर्नाटक पुलिस हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, डीजीपी के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को सौंपी है.
आज सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “यह जांच तुरंत शुरू होनी चाहिए और एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सौंपी जानी चाहिए.”
सरकार के आदेश में यह भी कहा गया है कि मीडिया में आई रिपोर्ट्स के आधार पर यह जांच का आदेश दिया जा रहा है.
रान्या राव ने 2016 और 2017 के बीच दो कन्नड़ फिल्मों और एक तमिल फिल्म में काम किया था.
शुरू में रान्या राव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन बाद में तीन दिनों के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया था.
सोमवार को जब वह अदालत में पेश हुईं, तो उन्होंने बताया कि उन्हें शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया, लेकिन मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया.
हालांकि, डीआरआई अधिकारियों ने उनके इस बयान को गलत बताया और अदालत को जानकारी दी कि उनसे सिर्फ सवाल-जवाब किए गए और पूरी प्रक्रिया वीडियो पर रिकॉर्ड की गई, जिसे अदालत चाहें तो देख सकती है.
इसके बाद अदालत ने रान्या राव को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
तनिष्क शोरूम लूट को लेकर तेजस्वी यादव का सरकार पर तंज़, कहा-अपनी रक्षा खुद करें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिहार में बीते दिन हई लूट पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है
बिहार के भोजपुर ज़िले में सोमवार को एक आभूषण की दुकान में 25 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लूट हो गई
इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रतिदिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चलती हैं, सैकड़ों हत्याएं होती है. लूटपाट, चोरी, अपहरण और बलात्कार का कोई लेखा-जोखा नहीं है."
उन्होंने कहा, "बाक़ी मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है. भ्रष्टाचारी और गुंडे सरकार चला रहे है. आप खुद अपने परिजनों का ख़्याल रखें."
अब दोपहर के दो बज चुके हैं. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त. अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा, भागने की कोशिश करते वक़्त मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर अमन साव, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए,
इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
पिछले कई महीनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद झारखंड के गैंगस्टर अमन साव को झारखंड ले जा रही पुलिस ने एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार की देर शाम दो गाड़ियों में सवार झारखंड पुलिस,अमन साव को लेकर रायपुर से रांची के लिए रवाना हुई थी.
झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा, "आरंभिक तौर पर जो सूचना मिली है, उसके अनुसार अमन एक मुठभेड़ में मारे गए हैं. विस्तृत जानकारी अपेक्षित है. लेकिन मोटे तौर पर एक बात स्पष्ट है कि कानून का राज बरक़रार रहेगा. झारखंड की धरती पर क़ानून तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ सरकार विधिसम्मत कार्रवाई करेगी."
झारखंड पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि अमन साव को रांची ले जाते समय पलामू ज़िले के चैनपुर इलाके के अंधारी ढोड़ा के पास पुलिस की गाड़ी ख़राब हो गई.
इसी दौरान पुलिस से हथियार छीन कर अमन साव फरार होने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और अमन साव मारा गया.
क्यों जेल में था अमन साव
इमेज स्रोत, VINAY SINGH
इमेज कैप्शन, मुठभेड़ वाली जगह की तस्वीर
इसी महीने रांची के कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी में अमन साव गिरोह का नाम आया था.
इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उसे रांची ले जाया जा रहा था.
रांची और हजारीबाग में हुए हमलों के बाद झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा था कि अमन साव, विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव जेल में ही रह कर अपने गैंग चला रहे हैं.
अमन साव के ख़िलाफ़ हत्या की कोशिश, रंगदारी, धमकी देने, हमला करवाने जैसे 70 से अधिक मामले दर्ज थे.
उसे पहली बार 2019 में झारखंड पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.
रूसी अधिकारियों का दावा- मॉस्को में 'बड़े पैमाने पर' हुआ ड्रोन हमला
इमेज स्रोत, https://t.me/s/vorobiev_live
इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है
रूस के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मॉस्को पर रात हुए 'बड़े' ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं.
क्षेत्रीय गवर्नर आंद्रेई वोरोबयेव ने कहा कि राजधानी के बाहर विदनोये और डोमोडेडोवो कस्बों में लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में एक रिहायशी इमारत में सात अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि शहर की ओर बढ़ रहे 73 ड्रोन को मार गिराया गया है और एक इमारत की छत को ड्रोन के मलबे से नुक़सान हुआ है.
हमले के बाद मॉस्को के एक जिले का रेल नेटवर्क निलंबित कर दिया गया है और हवाई अड्डों पर उड़ान को लेकर प्रतिबंध लागू हैं.
यह हमला तब हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को ख़त्म करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच सऊदी अरब में बातचीत होनी है.
वहीं यूक्रेन ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते हुए गिरफ़्तार, क्या है मामला?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते
फिलीपींस के पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को गिरफ़्तार कर लिया है.
अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने उन पर मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों का आरोप लगाते हुए अरेस्ट वारंट जारी किया था.
दुतेर्ते को पुलिस ने फिलीपींस की राजधानी मनीला एयरपोर्ट में तब गिरफ़्तार किया जब वह हांगकांग से लौटे ही थे.
दुतेर्ते ने 2016 से 2022 तक दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के राष्ट्रपति रहते हुए नशीले पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.
इससे पहले संभावित गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा था कि वह जेल जाने के लिए तैयार हैं.
फिलीपींस में मानवाधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन ने इस गिरफ्तारी को "ऐतिहासिक क्षण" बताया है.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट की चिंताओं के बीच दुनिया भर के शेयर बाजार गिरे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों को भी भारतीय और वैश्विक शेयर बाज़ारों में गिरावट का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है
अमेरिकी आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई है.
एशिया के शेयर बाजारों में भी गिरावट आई है. इसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस संभावना से इनकार नहीं करना है कि उनके टैरिफ़ से अर्थव्यवस्था में दिक्कतें आ सकती हैं.
यह मंदी ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आई है, जब उनसे संभावित मंदी की चिंताओं के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था संक्रमण के दौर से गुजर रही है.
हालांकि ट्रंप ने उस बयान के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर कोई भी सीधी टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके शीर्ष अधिकारियों और सलाहकारों ने निवेशकों से डरने को नहीं कहा है.
मंगलवार को जब शेयर बाज़ार खुला तब जापान का निक्केई 225 1.7 फीसदी नीचे था. दक्षिण कोरिया का शेयर सूचकांक कोस्पी 1.5 फ़ीसदी था और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.7 फ़ीसदी की गिरावट दिखा रहा था.
अगले वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में रोहित शर्मा ने कही ये बात
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने 2027 का विश्व कप खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भविष्य में खेल करियर और अगला आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में अपने खेल करियर को लेकर वह सारे रास्ते खुले रखे हैं. साथ उन्होंने कहा है कि वह 2027 में होने वाले अगले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा होंगे कि नहीं ये अभी तय नहीं है.
उन्होंने कहा, "अभी कहना मुश्किल होगा. मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल पाता हूं. फिलहाल, मैं अच्छा खेल रहा हूं और इस टीम के साथ जो कुछ भी कर रहा हूं मुझे उसमें मजा आ रहा है और टीम भी मेरे होने का आनंद ले रही है, जो अच्छी बात है.”
उन्होंने कहा, “मैं 2027 को लेकर कुछ नहीं कह सकता क्यों कि वह बहुत दूर है, लेकिन मैंने अपने सारे रास्ते खुले रखे हैं.”
इससे पहले रोहित ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद वनडे से उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों को ख़ारिज किया था.
रोहित ने कहा था, “मैं इस फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं ताकि आगे कोई अफ़वाह नहीं फैलाई जाए.”
दुनिया भर में एक्स क्यों हुआ था ठप? एलन मस्क ने किया बड़ा दावा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एलन मस्क 2022 के आखिर से एक्स प्लेटफ़ॉर्म के मालिक हैं
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (जो पहले ट्वीटर था) पर सोमवार को एक "बड़ा साइबर हमला" हुआ है.
अमेरिका और यूके समेत दुनिया भर के कई हिस्सों में सेवा बंद होने की शिकायत के बाद मस्क ने सुझाया कि आगे भी हमला जारी रह सकता है.
मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम पर रोज हमले होते हैं, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था."
उन्होंने कहा कि या तो कोई बड़ा समूह या कोई देश इसमें शामिल है.
मस्क का यह बयान तब आया जब प्लेटफ़ॉर्म आउटेज मॉनिटर डाउनडिटेक्टर ने कहा था कि उसे सोमवार को प्लेटफॉर्म को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में अमेरिकी यूजर्स की ओर से हज़ारों शिकायत मिली थीं.
सोमवार को हुई रुकावटों के दौरान जब कई यूजर्स प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने और इसके ऐप, डेस्कटॉप साइट पर फीड रिफ्रेश करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें लोडिंग आइकन दिखाई दे रहा था.