वोटर कार्ड और आधार कार्ड को किया जाएगा लिंक- चुनाव आयोग ने दी जानकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए तकनीकी स्तर पर बातचीत जल्द शुरू होगी
चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट के ज़रिए यह जानकारी दी है.
आयोग ने कहा है कि इसके लिए जल्द ही यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के विशेषज्ञों के बीच तकनीकी विचार विमर्श शुरू किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने बताया है कि मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और अन्य दोनों चुनाव आयुक्तों की केंद्रीय गृह सचिव, यूआईडीएआई के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है.
चुनाव आयोग ने कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के मुताबिक़ वोट देने का अधिकार केवल भारत के नागरिकों को है लेकिन आधार कार्ड केवल किसी व्यक्ति की पहचान बताता है.
चुनाव आयोग का कहना है कि इसलिए वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक किया जाना केवल भारतीय संविधान, जनप्रतिनिधित्व के कानूनों और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों के मुताबिक़ होगा.
इसके लिए यूआईडीएआई और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों के बीच तकनीकी मुद्दों पर बातचीत जल्द शुरू की जाएगी.
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 4 महिलाएं और तीन बच्चे लापता, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज कैप्शन, शिवपुरी नाव हादसे में 8 लोगों को बचा लिया गया है
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक नाव हादसे के बाद 7 लोग लापता हैं.
पुलिस के मुताबिक माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने के बाद आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु सिद्ध बाबा मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे.
नाव में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. बचाए गए नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब नाव में सवार एक महिला ने पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ देखा.
प्रदीप लोधी ने बताया, “नाव में पहले तो लगा कि थोड़ा बहुत पानी कहीं से आ गया है, लेकिन कुछ ही देर में पानी भरने की रफ्तार तेज हो गई और देखते ही देखते नाव असंतुलित होकर डूब गई. सब लोग पानी में डूबने लगे थे, मुझे भी ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया है”.
शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बीबीसी को बताया, “नाव में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें से 8 को बचा लिया गया है. बाकी 7 लोगों जिनमें एक नाबालिग लड़की, 2 नाबालिक लड़के और 4 महिलाएं शामिल हैं, उनकी खोज की जा रही है.”
पुलिस ने यह भी बताया कि तीन नावों से गहन खोज अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही सीमावर्ती जिलों से और नावों को भी बुलाया गया है.
ज़िला स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने का कांग्रेस का प्लान, जयराम रमेश ने दी ये जानकारी
इमेज स्रोत, @girishgoaINC
इमेज कैप्शन, कांग्रेस महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक में मौजूद राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक की है.
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसके मक़सद के बारे में जानकारी दी है, "आज बैठक में कांग्रेस के अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई, जो 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है. 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और 9 तारीख को एआईसीसी का अधिवेशन होगा."
इमेज स्रोत, @girishgoaINC
इमेज कैप्शन, दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है
जयराम रमेश ने कहा, "इसके अलावा 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में देश के सभी ज़िला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक कई सालों के बाद हो रही है, मुझे लगता है कि 16 साल के बाद हो रही इस बैठक का मक़सद डीसीसी को और मजबूत बनाना है."
ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत हुई समाप्त, यूक्रेन में युद्धविराम के लिए अहम बातचीत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत समाप्त हो गई है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत समाप्त हो गई है.
यूक्रेन में युद्धविराम के लिए इस बातचीत को काफ़ी अहम माना जा रहा है.
डैन स्कैविनो लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप इस वक़्त ओवल ऑफ़िस में हैं और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रहे हैं. यह बातचीत अच्छी चल रही है और अब भी जारी है."
इससे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया था कि वो मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे और इस बातचीत का प्रमुख मुद्दा यूक्रेन युद्ध होगा.
अमेरिका फ़िलहाल यूक्रेन में युद्धविराम की कोशिश में लगा है. पिछले हफ़्ते सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन ने अमेरिका के 30 तीनों के युद्धविराम के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है.
ट्रंप और पुतिन के बीच जनवरी महीने के बाद एक बार फिर से बातचीत हो रही है.
ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पांच दिनों बाद दुनियाभर के कई नेताओं से बात की थी, जिनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे.
नागपुर: हिंसा प्रभावित इलाक़ों में पुलिस का फ़्लैग मार्च, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
इमेज स्रोत, @SupriyaShrinate
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने नागपुर में हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया है
महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बाद पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाक़ों में फ़्लैग मार्च किया है.
मंगलवार को पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ फ़्लैग मार्च किया है.
रविंद्र सिंघल ने कहा है, "हमने मामले दर्ज़ किए हैं, गिरफ़्तारियां की जा रही हैं. हिंसा भड़काने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है. शांति बहाल करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है."
नागपुर के महाल इलाके में सोमवार, 17 मार्च की रात दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की घटना हुई थी.घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को लेकर राज्य में चल रहे विवाद के बीच नागपुर में हिंसा के लिए विकी कौशल की फिल्म 'छावा' को ज़िम्मेदार ठहराया है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'छावा' ने औरंगज़ेब के ख़िलाफ़ लोगों का गुस्सा भड़काया है, लेकिन इसके बावजूद सभी को यह पक्का करना होगा कि महाराष्ट्र में शांति बनी रहे.
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने नागपुर में हुई हिंसा के लिए देवेंद्र फडणवीस को ज़िम्मेदार ठहराया है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नागपुर में पुलिस का फ़्लैग मार्च
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "नागपुर को हिंसा की आग में झोंक दिया गया है. यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का अपना गृह क्षेत्र है. साफ़-साफ़ दिख रहा है कि क़ानून व्यवस्था का गला उन्होंने ख़ुद अपने हाथों से घोंटा है, क्योंकि प्रदेश का गृह विभाग वही संभालते हैं."
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया है, "औरंगज़ेब को इतिहास के पन्नों से इसीलिए तो भाजपा ने ज़िंदा किया, जिससे कि नागपुर जैसे शहरों में सांप्रदायिकता की आग लगा सकें."
पाकिस्तान के 'जम्मू कश्मीर को मुद्दा' बनाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया है.
विदेश मंंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी कर कहा है, "हमें पता चला है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर कोई टिप्पणी की है."
दुनिया जानती है कि असल मुद्दा पाकिस्तान का सीमा पार आतंकवाद को सक्रिय तौर पर बढ़ावा और समर्थन देना है. दरअसल, यही इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा है.
रणधीर जायसवाल ने कहा कि झूठ फैलाने की जगह पाकिस्तान को 'अवैध कब्ज़े' को खाली करना चाहिए.
इससे पहले, पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन को दिए इंटरव्यूमें कहा था कि दुनिया में कहीं भी कोई आतंकवादी घटना होती है तो उसका सूत्र पाकिस्तान से निकल आता है.
प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को ख़ारिज करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था, ''ख़ुद को पीड़ित बताने के लिए भारत काल्पनिक नैरेटिव गढ़ता है, लेकिन पाकिस्तान की ज़मीन पर आतंकवाद को शह देने के आरोप से बच नहीं सकता है."
"एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बदले भारत को विदेशी ज़मीन पर आतंकवाद की साज़िश और टारगेटेड किलिंग का अपना रिकॉर्ड देखना चाहिए. पाकिस्तान हमेशा से नतीजे हासिल करने वाले संवाद की वकालत करता रहा है, जिनमें जम्मू-कश्मीर का विवाद भी शामिल है.''
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था, ''भारत के प्रधानमंत्री की टिप्पणी तथ्यों से परे है और एकतरफ़ा है. उन्होंने अपनी सुविधा के हिसाब से जम्मू-कश्मीर विवाद को छोड़ दिया जबकि अब भी पिछले सात दशकों से इसका कोई समाधान नहीं मिला है. ऐसा तब है, जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को आश्वस्त किया था.''
ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत से पहले ज़ेलेंस्की ने किया वीडियो पोस्ट, फिर हटाया
इमेज स्रोत, @ZelenskyyUa
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो के ज़रिए अपील की है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कुछ घंटों में यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत होनी है. इस बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, हालांकि अब उनकी पोस्ट एक्स पर नज़र नहीं आ रही है.
ज़ेलेंस्की ने इस पोस्ट में कहा था, ''हर दिन लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा हुआ है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ही इस युद्ध को खींच रहे हैं. एक हफ़्ते से पुतिन पर यह दबाव नहीं बनाया जा सका है कि वो युद्ध विराम के प्रस्ताव पर हामी भरें."
इससे पहले पिछले हफ़्ते सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधियों से बातचीत में यूक्रेन 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर राज़ी हो चुका है.
ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को कहा, "अमेरिका के 30 दिनों के युद्ध विराम का प्रस्ताव लोगों की जान बचाने के लिए है. यह राजनयिकों को काम करने का समय देगा ताकि सुरक्षा और दूरगामी शांति स्थापित हो सके. वह प्रस्ताव जिसकी रूस अनदेखी कर रहा है."
ज़ेलेंस्की ने युद्ध समाप्त करने के लिए रूस पर दबाव बनाने की अपील की है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कश्मीर पर 'हमले' को यून ने 'एक विवाद' बना दिया, उठाए कई सवाल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एस जयशंकर ने कहा है कि जैसे किसी देश के लिए एक व्यवस्था की ज़रूरत होती है, वैसे ही दुनिया के लिए भी व्यवस्था की ज़रूरत होती है.
दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग के दूसरे दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
एस जयशंकर ने इस मौक़े पर ख़ास तौर पर कश्मीर का ज़िक्र किया और कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जिस देश के हिस्से पर सबसे लंबे समय से किसी देश में दूसरे देश ने कब्ज़ा कर रखा है, वह भारत का कश्मीर है.
एक जयशंकर ने कश्मीर पर हमले का हवाला देते हुए कहा , "जब हम यून गए तो जो एक आक्रमण था उसे एक विवाद बना दिया गया. इसमें हमलावर और पीड़ित को एक ही श्रेणी में रखा दिया गया."
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "इसके लिए दोषी कौन थे? ब्रिटेन, कनाडा, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका. जब पश्चिमी देश अन्य देश में जाते हैं तो वह लोकतंत्र के लिए होता है, लेकिन जब दूसरे देश पश्चिमी देश जाते हैं तो यह ग़लत कदम होता है."
एस जयशंकर ने कहा है कि जिस तरह से देश के लिए हमें एक व्यवस्था की ज़रूरत होती है, वैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व्यवस्था की ज़रूरत है.
एक जयशंकर ने तालिबान का भी ज़िक्र किया और कहा कि तालिबान जो कुछ कर रहा था, उसी समय उससे दोहा और ओस्लो में बातचीत की गई, जब आपको सही लगता है तो तालिबान सही हो जाता है और जब आपको ग़लत लगता है तो तालिबान ग़लत हो जाता है.
रायसीना डायलॉग का दसवां संस्करण दिल्ली में सोमवार को शुरू हुआ है यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.
रायसीना डायलॉग वैश्विक राजनीति और आर्थिक मुद्दों पर प्रमुख सम्मेलन है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: एसआईटी ने पेश की 1241 पन्नों की चार्जशीट, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Alok Putul
इमेज कैप्शन, पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव एक सेप्टिक टैंक में पाया गया था
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय अदालत में आरोप पत्र पेश कर दिया है.
1200 से अधिक पन्नों वाले इस आरोप पत्र में पुलिस ने 72 लोगों को मामले का गवाह बनाया है.
इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल के प्रमुख आईपीएस मयंक गुर्जर ने कहा कि मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में चार अभियुक्तों सुरेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार, रितेश चंद्रकार और महेंद्र रामटेके के ख़िलाफ़ 1241 पन्ने का आरोप पत्र पेश किया गया है.
मयंक गुर्जर ने कहा, "पूरी जांच के दौरान डिजिटल और भौतिक साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है और उन्हें उचित तरीके से आरोप पत्र में शामिल किया गया है. हमारी पूरी कोशिश ये है कि दोषियों को माननीय न्यायालय कठोर से कठोर सज़ा दे."
बीजापुर के 33 वर्षीय टीवी पत्रकार, मुकेश चंद्राकर इस साल 1 जनवरी की रात से लापता हो गए थे. बाद में 3 जनवरी को उनका शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था. यह सेप्टिक टैंक, ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के परिसर में था.
पुलिस ने दावा किया था कि करोड़ों की सड़क में हुए भ्रष्टाचार की ख़बर एक न्यूज़ चैनल पर दिखाई गई थी. इस ख़बर में मुकेश चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिससे सड़क निर्माण करने वाले सुरेश चंद्रकार नाराज़ थे.
इमेज स्रोत, Alok Putul
इमेज कैप्शन, मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद लोगों ने इंसाफ से लिए प्रदर्शन भी किया था
पुलिस के मुताबिक़ इसी कारण सुरेश चंद्रकार, उनके भाइयों और एक कर्मचारी ने मिल कर मुकेश चंद्राकर की हत्या को अंजाम दिया था. मुकेश चंद्राकर स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर एक निजी न्यूज़ चैनल के लिए काम करते थे.
इसके अलावा वो यूट्यूब पर एक लोकप्रिय चैनल 'बस्तर जंक्शन' का भी संचालन करते थे, जिसमें वे बस्तर की अंदरूनी ख़बरें प्रसारित करते थे.
बस्तर में माओवादियों की ओर से अपह्रत सुरक्षाकर्मियों या ग्रामीणों की रिहाई में मुकेश ने कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जॉइन किया डोनाल्ड ट्रंप का 'ट्रूथ सोशल'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, फ़िलहाल दुनिया के कुछ ही नेता ट्रूथ सोशल पर मौजूद हैं
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'ट्रूथ सोशल' को जॉइन किया है. इस प्लेटफॉर्म पर फ़िलहाल दुनिया के कुछ ही नेता मौजूद हैं.
ट्रूथ सोशल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
पीएम मोदी ने अपने पहले पोस्ट में ट्रंप के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर साल 2019 के उनके अमेरिकी दौरे के दौरान टेक्सास के ह्यूस्टन में ली गई थी.
पीएम मोदी ने लिखा है कि वो ट्रूथ सोशल पर आकर ''खुशी'' महसूस कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने फ़रवरी 2022 में ट्रूथ सोशल की शुरुआत की थी, जब वो जो बाइडन से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हार चुके थे.
उस वक़्त उनके लिए तत्कालिक तौर पर ट्विटर और फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगा दी गई थी, इन प्लेटफॉर्म्स ने ट्रंप पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.
सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर पीएम मोदी के उस इंटरव्यू का लिंक शेयर किया था जो लेक्स फ्रीडमैन ने लिया था.
ग़ज़ा पर इसराइली हमले के बाद क्या हैं हालात, देखिए तस्वीरों में
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइली हवाई हमलों में रिश्तेदारों को खोने के बाद रोते परिजन
इसराइल की सेना का कहना है कि वह ग़ज़ा में बड़ी सैन्य कार्रवाई कर रही है. इस हमले से हुए नुक़सान के बारे में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले में कम से कम 400 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
आईडीएफ़ का कहना है कि वह हमास के "आतंकवादी ठिकानों" को निशाना बना रहा है.
19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में यह सबसे बड़ा हवाई हमला है. ग़ज़ा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम रही है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, इसराइली हमले के बाद उत्तरी ग़ज़ा को खाली कर सुरक्षित ठिकानों की तरफ जाते लोग
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, हमास के अधीन काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रात भर हुए इसराइली हवाई हमलों में ग़ज़ा में कम से कम 400 लोग मारे गए हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहत सामग्री और अन्य सामान लेकर ग़ज़ा पट्टी के पूर्वी इलाक़े से सुरक्षित ठिकाने की तरफ जा रहे लोग
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइली सेना ने ग़ज़ा में लोगों से कहा है कि वो सीमा से सटे इलाक़ों को खाली कर दें
लोकसभा में पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने कहा- विपक्ष को भी बोलने का अधिकार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम के बयान के बाद लोकसभा में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ पर बयान दिया और इसे एक सफल आयोजन बताया.
उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों के कुछ सदस्य अपनी बात रखना चाह रहे थे, लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कह दिया.
इस हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सदन से बाहर आने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की.
राहुल गांधी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था. कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है. एक शिकायत थी कि जिनकी मृत्यु हुई उन्हें प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि नहीं दी."
"जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उस पर भी बोलना चाहिए था... लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष को तो बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं देते हैं, यह नया भारत है."
इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी बयान दिया है और कहा है, "संसद में प्रधानमंत्री के वक्तव्य के बाद विपक्ष को भी बोलने देना चाहिए था, क्योंकि कुंभ के विषय पर विपक्ष की भी भावनाएं थीं, जिसे लेकर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी. इसलिए विपक्ष को भी इस बारे में बोलने देना चाहिए था."
प्रयागराज में संपन्न हुआ कुंभ मेले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी. इस भगदड़ में मरने वालों की संख्या को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भगदड़ में 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी.
दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.
ज़मीन के बदले नौकरी के कथित मामले में राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता, पटना से
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ज़मीन के बदले नौकरी देने के कथित मामले में पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ़्तर में पूछताछ चल रही है.
राबड़ी देवी मंगलवार सुबह तक़रीबन साढ़े दस बजे ईडी दफ़्तर पहुंचीं. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और सांसद
मीसा भारती भी हैं.
दोपहर एक बजे के बाद ईडी दफ़्तर में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद
यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
सुबह 10 बजे से ही ईडी दफ़्तर के बाहर राजद समर्थक जुटने शुरू हो गए थे. राजद समर्थकों ने नारेबाजी भी की है.
पार्टी प्रवक्ता एजाज
अहमद ने कहा, “बिहार में चुनाव होने वाला है और जहां-जहां चुनाव होता है, वहां बीजेपी इस तरह करती रहती है.”
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “अतिपिछड़ों के उत्थान के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के चलते राबड़ी देवी ईडी ऑफिस पहुंची हैं. लालू जब किंग मेकर थे, तो उन्होनें घोटाले दर घोटाले किए. पूरा परिवार न्यायिक प्रक्रिया के लपेटे में है.”
ज़मीन के बदले नौकरी का कथित मामला, लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान साल 2004 से 2009
के
बीच का है. आरोप है कि उस समय कई लोगों से ज़मीन लेकर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दी गई थी.
पीएम मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ की सफलता को लेकर देशवासियों को नमन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ पर वक्तव्य दिया है. उन्होंने कहा कि देशवासियों की वजह से यह आयोजन सफल हुआ.
उन्होंने कहा, “मैं सदन के
माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं. इनकी वजह से महाकुंभ का सफल
आयोजन हुआ. महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है. मैं सरकार के, समाज
के, सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “महाकुंभ में
हमने राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं. यह जो राष्ट्रीय
चेतना है, ये राष्ट्र को नए संकल्पों की तरफ़ ले जाती है. महाकुंभ ने उन शंकाओं को भी उचित जवाब दिया है,
जो हमारे सामर्थ्य को लेकर कुछ लोगों के मन में रहती है.”
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी के
भाषण के बाद विपक्ष के कुछ सदस्य अपनी सीट से उठकर सवाल पूछने लगे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने को कहा, जब वो नहीं माने तो स्पीकर ने सदन को दोपहर एक बजे तक के
लिए स्थगित कर दिया.
कर्नाटकः अफ़्रीकी महिलाओं के पास मिली 37 किलो एमडीएमए ड्रग, मैंगलुरु पुलिस ने शुरू की जांच, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Mangaluru police
इमेज कैप्शन, बांबा फ़ेंटा को मैंगलुरु पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
मैंगलुरु पुलिस ने
बेंगलुरु से दो अफ़्रीकन महिलाओं को 37 किलो एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ़्तार किया, जिसकी क़ीमत 75 करोड़ रुपए है.
इस मामले में मैंगलुरु पुलिस दो
बिंदुओं पर जांच कर रही है. पहला ये कि ये महिलाएं एक ट्रॉली बैग के ज़रिए यह ड्रग
दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरु एयरपोर्ट तक कैसे लेकर आ गईं?
और दूसरा ये कि दोनों महिलाओं ने पिछले एक साल
में ‘60 बार’ इस काम को कैसे अंजाम दिया?
मैंगलुरु के पुलिस कमिश्नर
अनुपम अग्रवाल ने इस मामले में बीबीसी हिंदी से बातचीत की.
उन्होंने बताया, “इन महिलाओं ने ड्रग पैकेट्स ट्रॉली बैग्स में रखे हुए
थे. हमारी टीम के सदस्य यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वो दिल्ली एयरपोर्ट पर यह काम कई बार करने में सफ़ल कैसे हुईं.”
“इन महिलाओं ने पिछले एक साल में 37 बार दिल्ली से
बेंगलुरु के लिए और 22 बार दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.”
इमेज स्रोत, Mangaluru police
इमेज कैप्शन, ड्रग स्मगलिंग की अभियुक्त ओलिजो इवांस
दक्षिण अफ़्रीका के एग्बोविले की रहने वाली 31 वर्षीय बांबा फ़ेंटा नई दिल्ली के विपिन गार्डन इलाक़े में रहती हैं. वो साल 2016 से भारत में अवैध रूप से रह रही हैं.
जबकि उनकी सहयोगी ओलिजो इवांस नई दिल्ली के मालवीय नगर इलाक़े में रहती हैं. ओलिजो दक्षिण अफ़्रीका में प्रिटोरिया की रहने वाली हैं. यह 2020 से भारत में अवैध रूप से रह रही हैं.
ये दोनों महिलाएं नकली पासपोर्ट और वीज़ा के ज़रिए यात्रा कर रही थीं.
पुलिस कमिश्नर अग्रवाल ने कहा, “ये दोनों महिलाएं छोटे पैकेट्स में एमडीएमए को पैक करके ड्रग्स बेचने वालों को देती थीं. उसके बाद होटल में आराम करती थीं. शाम की फ़्लाइट से दिल्ली लौट आती थीं.”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “ये दोनों एक ड्रग कार्टल का हिस्सा हैं, जो एनसीआर के किसी इलाक़े से संचालित हो रहा है.”
सुनीता विलियम्स के साथ और कौन लौट रहा है, क्यों कठिन है ये यात्रा?, रेबेक्का मोरेल, साइंस एडिटर
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेग्ज़ेंडर गोर्बूनोव
स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक हो चुका है. क़रीब नौ
महीने बाद एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी शुरू हो चुकी है.
इन दोनों के अलावा इस यात्रा में निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेग्ज़ेंडर गोर्बूनोव भी शामिल हैं.
यह ड्रैगन कैप्सूल 17 घंटे की यात्रा करने के बाद पृथ्वी पर पहुंचेगा. वैसे यह अनुमानित समय है. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है.
दरअसल, ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी के वातावरण में तेज़ी से प्रवेश करेगा. तब उसका सामना 1600 डिग्री सेल्सियस के तापमान से होगा.
हालांकि, ड्रैगन कैप्सूल में लगी हीट शील्ड इसमें सवार अंतरिक्ष यात्रियों को हीट से बचाने में मददगार साबित होगी.
जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल धरती के वातावरण से टकराएगा, तो वो कुछ धीमा होना शुरू हो जाएगा. इस दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को गुरुत्वाकर्षण बल महसूस होगा, जो पृथ्वी पर मौजूद गुरुत्वाकर्षण से चार गुना ज़्यादा होगा.
इसके बाद, चार बड़े पैराशूट खुलेंगे और कैप्सूल में सवार लोगों को एक झटका लगेगा. मगर, यही झटका क्राफ्ट को धीमा होने में मदद करेगा, जिससे क्राफ्ट को समुद्र में उतरने में आसानी होगी.
इमेज स्रोत, Nasa
इमेज कैप्शन, स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल की यह तस्वीर सितंबर में खींची गई थी.
ब्रिटेन की पहली अंतरिक्ष यात्री हेलन शरमन ने साल 1991 में अंतरिक्ष की यात्रा की थी. उस समय वह सोयूज़ कैप्सूल के ज़रिए पृथ्वी पर लौटीं थीं. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए यह वापसी शानदार होगी.
उन्होंने कहा, “वे अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं, मगर उनको पृथ्वी पर लौटकर शानदार महसूस होगा. पृथ्वी पर साफ़ हवा वो पहली चीज होती है, जो आपको मिलती है.”
आईएसएस में एक बार में सबसे ज्यादा 371 दिन अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रूबियो ने बिताए हैं. कुल मिलाकर सबसे ज्यादा दिन बिताने का रिकॉर्ड 675 दिनों के साथ पिग्गी वीटस्न के पास है.
अंतरिक्ष में स्पेश वॉक का रिकॉर्ड सुशान हेलम्स और जेम्स वोस के पास है. इन दोनों ने एक बार 8 घंटे 56 मिनट तक स्पेसवॉक किया था.
सुनीता विलियम्स ने अब तक नौ बार स्पेसवॉक किया है. इस दौरान उन्होंने 62 घंटे 6 मिनट स्पेसवॉक में बिताए हैं. इस मामले में वे पहले स्थान पर हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी तय हो गई है.
18 मार्च को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से अलग यानी अनडॉक किया जाएगा.