पेजर फटने से लेबनान में कम से कम नौ मरे और हज़ारों घायल, हिज़बुल्लाह ने कहा इसराइल ज़िम्मेदार

लेबनान के हथियारबंद गुट हिज़बुल्लाह के सैकड़ों सदस्य मैसेज से बात करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पेजर में हुए विस्फोट से मंगलवार को घायल हो गए.

सारांश

  • पेजर फटने से लेबनान में कम से कम नौ की मौत और हज़ारों घायल, हिज़बुल्लाह ने इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है
  • भारत ने चीन को 1-0 हराकर जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफ़ा, आतिशी होंगी नई सीएम
  • सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना बुलडोज़र एक्शन पर रोक
  • मणिपुर के लोगों को सस्ती कीमतों में सामान उपलब्ध कराएगा गृह मंत्रालय

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकने का वक़्त आ गया है. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. हमें अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को इनके साथ दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    बुलडोज़र के ज़रिए प्रॉपर्टी गिराए जाने के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश में इस क़िस्म की कार्रवाइयों पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने क्या कहा? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कोलकाता के आरजी कर सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में उतरे जूनियर डॉक्टरों की आख़िरकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार की रात मुलाक़ात हो गई. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ मुलाक़ात के बाद ममता बनर्जी ने बताया कि सरकार ने चार में से तीन मांगें स्वीकार कर ली हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के यहां क्लिक करें.

    आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी. आतिशी कौन हैं? क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर.

    भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी चैंपियनशिप पर पांचवीं बार क़ब्ज़ा जमा लिया है. वह लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतकर एशिया में अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रहा है.भारत का कैसा सफ़र रहा? क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर.

    भारत के मुसलमानों पर ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई की टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सख़्त प्रतिक्रिया दी है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. पेजर फटने से लेबनान में कम से कम नौ मरे और हज़ारों घायल, हिज़बुल्लाह ने कहा इसराइल ज़िम्मेदार

    एंबुलेंस

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, घायलों को ले जाती एंबुलेंस

    लेबनान के हथियारबंद गुट हिज़बुल्लाह के सैकड़ों सदस्य मैसेज से बात करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पेजर में हुए विस्फोट से मंगलवार को घायल हो गए.

    इस घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना में अब तक 2750 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के मुताबिक़, इनमें से 200 की हालत गंभीर है.

    हिज़बुल्लाह ने इन हमलों के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. एक बयान जारी कर हिज़बुल्लाह गुट ने कहा कि वो इसकी उचित सज़ा देंगे.

    हिज़बुल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि 'दुश्मन को निश्चित तौर पर इस हमले की सज़ा मिलेगी, हम फ़लस्तीनी लोगों के संघर्ष का पूरी तरह से समर्थन करते रहेंगे.'

    वहीं इसराइल की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है.

    लेबनान की सेना विस्फोट के बाद

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, लेबनान में पेजर में धमाके हुए हैं

    कहां हुए हैं धमाके

    बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स के मुताबिक़ पेजर फटने की ख़बरें लेबनान की राजधानी बेरूत से लेकर बेका वैली और पड़ोसी देश सीरिया तक से आ रही हैं.

    इनमें से अधिकतर धमाके काफ़ी छोटे हैं लेकिन कुछ के परिणाम घातक साबित हुए हैं.

    लेबनान की सरकारी समाज एजेंसी के अनुसार, ये धमाका बेरूत और अन्य क्षेत्रों में हुआ है. हिज़बुल्लाह के अल-मनार टीवी ने भी ये माना, लेकिन ये नहीं बताया कि कौन-कौन घायल हुआ है.

    कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है

    हिज़बुल्लाह से जुड़े लोगों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि पिछले 11 महीने में ये सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध है.

    सोशल मीडिया पर ऐसे कई फ़ोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें घायल लोगों को ज़मीन पर गिरा हुआ देखा जा सकता है.

    एक सीसीटीवी फुटेज में दुकान के भीतर धमाका होते हुए देखा जा सकता है.

    दरअसल, 11 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था. हमास के हमले के जवाब में इसराइल तभी से ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इसराइल ने अपने कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में भी कई ऑपरेशन किए हैं.

    हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़ा में युद्ध के बाद 41,220 लोगों की मौत हुई है.

    इसराइल पर हमास के हमलों में 1,200 लोगों की मौत हुई थी.

  3. पीएम मोदी इस हफ़्ते जाएंगे अमेरिका के दौरे पर, क्वाड नेताओं के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

    पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर जाएंगे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर जाएंगे (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसकी मेज़बानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे.

    क्वाड समिट में नेता पिछले एक साल के हुए कामों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इंडो-पैसिफिक यानी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के विकास लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता करने के लिए आने वाले वर्ष के लिए एजेंडा तय करेंगे.

    साल 2025 में होने वाले क्वाड सम्मेलन की मेज़बानी भारत करेगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी मंगलवार को दी. क्वाड समूह में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

    पीएम मोदी करेंगे अमेरिका दौरा

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी करेंगे अमेरिका दौरा

    पीएम मोदी का क्या कार्यक्रम है?

    • पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे
    • अमेरिका में स्थित विभिन्न कंपनियों के सीईओ से बात करेंगे
    • पीएम मोदी 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित करेंगे
  4. दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर- आतिशी होंगी दिल्ली की सीएम, क्या हैं चुनौतियां

    दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर, मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर के साथ यहां क्लिक करके सुनिए. आतिशी होंगी दिल्ली की सीएम, क्या हैं चुनौतियां.

    दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
  5. 'बुलडोज़र एक्शन' पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर प्रियंका गांधी बोलीं- 'बीजेपी की सरकारों को आईना दिखाया'

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर प्रियंका गांधी बोलीं (फ़ाइल फ़ोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अतिक्रमण के नाम पर बुलडोज़र की कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी. अदालत ने कहा कि रोक सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, रेलवे लाइनों और जलाशयों पर हुए अतिक्रमण पर लागू नहीं होगी.

    कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कोर्ट के आदेश को स्वागत योग्य बताया है.

    प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बीजेपी सरकारों की अन्यायपूर्ण और अमानवीय 'बुलडोज़र नीति' को आईना दिखाने वाला माननीय सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वागत योग्य है."

    उन्होंने कहा, "ऐसी बर्बर कार्रवाइयों के ज़रिए 'देश के कानून पर बुलडोज़र चलाकर' इंसानियत और इंसाफ़ को रौंदने वाली नीति एवं नीयत पूरे देश के सामने बेपर्दा हो चुकी है."

    "वे समझते हैं कि 'त्वरित न्याय' की आड़ में ज़ुल्म और नाइंसाफी के बुलडोज़र से संविधान को कुचलकर भीड़ और भय का राज स्थापित किया जा सकता है."

    "लेकिन यह देश संविधान से चलता है और संविधान से ही चलेगा. अदालत ने साफ़ कर दिया है कि 'बुलडोज़र अन्याय' स्वीकार्य नहीं है."

  6. बुलडोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर बोले अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ का किया ज़िक्र

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले (फाइल फोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बुलडोज़र के ज़रिए प्रॉपर्टी गिराए जाने के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए देश में इस किस्म के डेमोलिशन पर रोक लगा दी.

    इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोज़र न्याय नहीं हो सकता.

    अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "बुलडोज़र असंवैधानिक था. बुलडोज़र लोगों को डराने के लिए था और बुलडोज़र जानबूझकर विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए था."

    उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले पर मैं बधाई और धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) और खासकर बीजेपी के लोग बुलडोज़र का इतना महिमामंडन कर रहे थे कि ये (बुलडोज़र) ही न्याय हो गया."

    "इनके तमाम कार्यक्रमों और रैलियों में इस बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर लाते थे कि भय पैदा कर सके. लोगों को डराने का बीजेपी का तरीका था"

    अखिलेश यादव ने क्या कहा?

    अखिलेश यादव ने साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "न्याय के सर्वोच्च आदेश ने बुलडोज़र को ही नहीं बल्कि बुलडोज़र का दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है."

    उन्होंने कहा, "आज बुलडोज़र के पहिए खुल गए हैं और स्टीयरिंग हत्थे से उखड़ गया है."

    जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने मंगलवार को कहा कि ये आदेश सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, रेलवे लाइनों और जलाशयों पर हुए अतिक्रमण पर लागू नहीं होगा.

  7. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफ़ा, आतिशी होंगी नई सीएम

    अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफ़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने एलजी को सौंपा इस्तीफ़ा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया.

    केजरीवाल ने इस्तीफ़ा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सौंपा. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने ये जानकारी दी.

    गोपाल राय ने कहा, "जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एलान किया था कि जब तक दिल्ली की जनता दोबारा अपना समर्थन देकर उन्हें नहीं जिताती तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे."

    उन्होंने कहा, "दिल्ली के अंदर आगे सरकार संचालित करने के लिए सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को चुना गया.

    "हमने आम आदमी पार्टी की तरफ से इस फ़ैसले के बारे में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सूचित कर दिया."

    "विधायक दल की नेता आतिशी की तरफ से जल्द से जल्द से सरकार बनाने की दावेदारी प्रस्तुत की गई. उपराज्यपाल से निवेदन किया है कि जल्द शपथ की तारीख सुनिश्चित किए जाए."

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने चीन को 1-0 हराकर जीती एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी

    भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह

    भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है.

    भारत ने फ़ाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से मात दी. भारत के लिए इकलौता गोल जुगराज सिंह ने किया जो आख़िरी क्वार्टर में उन्होंने दागा.

    इससे पहले भारत ने सेमीफ़ाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया था.

    ये टूर्नामेंट चीन के मोक़ी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला जा रहा था.

    इसी टूर्नामेंट में बीते शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को भी 2-1 से हराया था.

  9. मनोज वर्मा होंगे कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की विनीत गोयल को हटाने की मांग ममता ने मानी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की अधिकतर मांगें मानीं

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है.

    इस बीच कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटा दिया गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर के रूप में 1998 बैच के आईपीएस ऑफिसर मनोज वर्मा को चुना है.

    विनीत गोयल का तबादला एसटीएफ में कर दिया गया.

    दरअसल, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात की थी. इसके बाद ममता बनर्जी ने बताया था कि सरकार ने चार में से तीन मांगें मान ली हैं. इनमें ले एक मांग कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाना था.

    कौन-कौन सी मांग मानी गई?

    अन्य दो मांग मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशकों को हटाया जाना था.

    कौन सी मांग नहीं मानी गई?

    प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने की मांग ममता बनर्जी ने नहीं मानी.

  10. सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना बुलडोज़र एक्शन पर रोक, अगली सुनवाई एक अक्तूबर को

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर चलाने को लेकर की टिप्पणी

    बुलडोज़र के ज़रिए प्रॉपर्टी गिराए जाने के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश में इस किस्म के डेमोलिशन पर रोक लगा दी है.

    देश की सबसे बड़ी अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि कुछ जगहों में अतिक्रमण पर ये रोक लागू नहीं होगी.

    जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि ये आदेश सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, रेलवे लाइनों और जलाशयों पर हुए अतिक्रमण पर लागू नहीं होगा.

    मामले की अगली सुनवाई 1 अक्तूबर को होगी.

    जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने पिछली सुनवाई में भी राज्य सरकारों के ‘बुलडोज़र एक्शन’ पर सवाल खड़े किए थे.

    कानूनी मामलों पर रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक जस्टिस विश्वनाथन ने कहा, "अगर अवैध डेमोलिशन की एक भी घटना होती है तो वो संविधान की प्रकृति के विरुद्ध है.'

  11. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अभी से देर रात तक इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप सभी तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. इस बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ईरान: आयतुल्लाह खली ख़ामेनेई की भारत में मुसलमानों के हाल पर की गई टिप्पणी को लेकर विदेश मंत्रालय ने क्या जवाब दिया है. इस बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    महाराष्ट्र के इन गाँवों की मस्जिद में विराजे जाते हैं गणपति. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं.

  12. दिल्ली की सीएम चुने जाने के बाद आतिशी ने क्या कुछ कहा

    मीडिया को संबोधित करतीं आतिशी

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, आतिशी

    दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद आतिशी ने मीडिया से बात की.

    आतिशी ने कहा, “मैं सबसे पहले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के नेता और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं.”

    आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है और मुझ पर भरोसा किया है. उन्होंने ही मुझे विधायक बनाया, मंत्री बनाया और आज इस पद की ज़िम्मेदारी दी है. ”

    अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े पर आतिशी ने कहा, “मुझे इस बात का दुख भी है कि आज अरविंद केजरीवाल इस्तीफ़ा दे रहे हैं. मैं आज दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ़ से यही कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है.”

    आतिशी ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने के फ़ैसले से पूरी दिल्ली की जनता दुखी है. वो फिर से उनको सीएम बनते देखना चाहती है. क्योंकि जनता को पता है कि केजरीवाल की वजह से ही उनको फ्री बिजली मिल रही है. उन्हें पता है कि अगर वे सीएम नहीं रहे तो सरकारी स्कूल बदहाल हो जाएंगे, सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज और फ्री दवाओं की सुविधा बंद हो जाएगी, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे, सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा बंद हो जाएगी.''

    आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार है लेकिन किसी एक राज्य में भी जनता के लिए ये सुविधाएं नहीं दे पाती है.

    आतिशी बोलीं, ''जब तक मैं सीएम हूं, मेरा एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाना है. जब तक मैं इस ज़िम्मेदारी पर हूं, ये मेरा मकसद है. साथ ही मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करुंगी. मैं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करुंगी.''

  13. आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम, बीजेपी ने क्या कहा

    बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

    दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी को सीएम चुना गया है.

    आतिशी के नाम का एलान होने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ''दिल्ली की जनता के सामने आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि वो महिलाओं को पपेट (कठपुतली) और डमी की तरह से देखती है. आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज भी यही कह रहे थे. “

    दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को मजबूरी में यह पद दिया गया है.

    वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक़, ''अरविंद केजरीवाल अपनी पसंद का सीएम नहीं बना सके. आतिशी को मनीष सिसोदिया के कहने पर ही सारे विभाग दिए गए थे. उन्हीं के दबाव में आतिशी को सीएम बनाया गया है.''

    आतिशी पर आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''वे पीडब्ल्यूडी विभाग देख रही हैं लेकिन दिल्ली की सड़कों की हालत ख़राब है. शिक्षा का काम वे देख रही थीं, लेकिन 9वीं क्लास के एक लाख से भी ज़्यादा बच्चे फेल हो गए. 11वीं में 54 हज़ार बच्चे फेल कर दिए जाते हैं.''

    सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, ''चाहे आतिशी हों, मनीष सिसोदिया हों या अरविंद केजरीवाल.. इन सभी के चरित्र में भ्रष्टाचार ही है.''

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, आतिशी बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता

    आतिशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आतिशी

    दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है. आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी.

    दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी. गोपाल राय ने कहा कि आतिशी मुश्किल हालात में दिल्ली की सीएम बन रही हैं.

    गोपाल राय ने आरोप लगाया, ''बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सरकार को गिराने की कोशिश की. लेकिन हमने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया.''

    मंगलवार सुबह क़रीब 11 बजे विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी. गोपाल राय ने कहा कि आतिशी को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुना गया.

    केजरीवाल जब जेल में थे, तब आतिशी ही सरकार की अहम ज़िम्मेदारियों को निभा रही थीं. वो फिलहाल शिक्षा समेत अहम विभागों को भी संभाल रही थीं.

    जब से अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफ़े का एलान किया था, तब से ही इसकी चर्चा थी कि इस पद को कौन संभालेगा.

    अब केजरीवाल दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे.

    अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. वे कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में थे.

    इसके बाद 15 सितंबर को पार्टी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफ़े का एलान किया था.

    अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा था, ''मैं जब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे. मैं जनता के बीच जाऊंगा. फ़रवरी में चुनाव हैं. आज मैं इस मंच से मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर में महाराष्ट्र के साथ कराए जाएं.''

  15. यूपी के फ़िरोज़ाबाद में बड़ा हादसा, पटाखे के गोदाम में धमाके के कारण चार लोगों की मौत

    घटना स्थल पर बचाव कार्य करते एसडीआरएफ़ के कर्मी

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, घटना स्थल पर बचाव कार्य करते एसडीआरएफ़ के कर्मी

    उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में सोमवार की देर रात पटाखे के गोदाम में धमाका होने के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो गई है.

    ये हादसा फ़िरोज़ाबाद के नौशेरा इलाक़े में हुआ है.

    यह पटाखा गोदाम एक घर में था. अभी भी घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है.

    फ़िरोज़ाबाद के एडिशनल एसपी अखिलेश भदौरिया ने बीबीसी हिंदी को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “सोमवार की रात क़रीब 11 बजे यह धमाका हुआ. इसमें अभी तक छह लोगों को बचाया गया है.”

    उन्होंने बताया कि इस हादसे में अभी तक चार लोगों के मौत की ख़बर है, जिसमें तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है.

    बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ़ यूनिट को तैनात कर दिया गया है.

  16. सौरभ भारद्वाज ने कहा- जनमत केजरीवाल के साथ, सीएम पद के सवाल का कोई महत्व नहीं

    सौरभ भारद्वाज (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सौरभ भारद्वाज (फ़ाइल फ़ोटो)

    मंगलवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का एलान हो जाएगा. इसी के साथ यह भी साफ़ हो जाएगा कि अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा.

    जब से अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफ़े का एलान किया है, तभी से इस बात की चर्चा थी कि उनकी जगह सीएम पद किसे मिलेगा.

    हालांकि दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का इन चर्चाओं पर कहना है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा, यह बात मायने नहीं रखती है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में सौरभ ने कहा, ''दिल्ली में जनमत अरविंद केजरीवाल के साथ है. उन्होंने कह भी दिया था कि जब तक जनता मुझे दोबारा नहीं चुनती मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. तो कुर्सी तो उनकी इस पांच साल भी है. आने वाले पांच साल तक भी रहेगी.''

    सौरभ के मुताबिक़, ''इस सारी प्रक्रिया का महत्व बस इतना है कि जब तक दोबारा चुनाव नहीं हो जाते तब तक हम में से कोई एक साथी उस कुर्सी पर बैठेगा. वो मौजूदा विधायक या मंत्री कोई भी हो सकता है.''

    सौरभ ने कहा कि सीएम पद के लिए कई नामों का विकल्प एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा है.

    वहीं उपराज्यपाल को निशाने पर लेते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “जो भी राज्यपाल या उपराज्यपाल केंद्र सरकार बनाती है, वो केवल राज्य सरकारों लड़ने और उनके कामों को रोकते हैं. ये सब उनको ऊपर से केंद्र सरकार कहती है और वे अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी नौकरी चली जाएगी.''

  17. एलन मस्क ने जो बाइडन और कमला हैरिस पर ऐसा क्या लिखा कि डिलीट करनी पड़ी पोस्ट

    एलन मस्क (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एलन मस्क (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का कहना है कि उनको एलन मस्क के अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के संबंध में किए गए ट्वीट की जानकारी है.

    एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि कोई भी राष्ट्रपति जो बाइडन या उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की हत्या का प्रयास नहीं कर सकता.

    हालांकि बाद में मस्क ने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया और कहा कि ये केवल एक मज़ाक था.

    मस्क ने यह ट्वीट रविवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड पर पर हमले की कोशिश की ख़बरों के एक घंटे बाद किया था.

    एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं और ट्रंप ने उनको भरोसा दिलाया है कि अगर वे दूसरी बार जीतते हैं तो वे मस्क को सरकारी दक्षता आयोग के संचालन की ज़िम्मेदारी सौंप देंगे.

    मस्क के ट्वीट की कई सारे ‘एक्स’ यूजर्स ने भी आलोचना की. इसके अलावा व्हाइट हाउस ने उनकी इस पोस्ट को लेकर कहा कि इस तरह की बयानबाज़ी करना ग़ैर-ज़िम्मेदाराना है.

  18. मणिपुर के लोगों को सस्ता सामान उपलब्ध कराएगा केंद्रीय गृह मंत्रालय

    मणिपुर के बाज़ार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर के बाज़ार

    गृह मंत्रालय ने मणिपुर के लोगों को सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध कराने के लिए एक पहल की शुरुआत की है.

    इस पहल के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर गृह मंत्रालय ने मणिपुर के लोगों को सस्ते दामों में सामान उपलब्ध कराने के लिए एक पहल की शुरुआत की है.”

    अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से आम लोगों के लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार खुल जाएंगे. 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नए भंडार भी खोले जाएंगे.

    इन 16 नए भंडारों में से आठ घाटी में स्थित होंगे जबकि बाकी के आठ पहाड़ों पर खोले जाएंगे.

  19. ट्रंप पर हमले की कोशिश: अमेरिका में सीक्रेट सर्विस ने एजेंट्स और संदिग्ध के बारे में और क्या बताया

    रायन वेल्सी राउथ

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रायन वेल्सी राउथ

    अमेरिका में सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि एजेंट्स के तुरंत एक्शन लेने की वजह से बंदूकधारी रायन वेसली राउथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप तक नहीं पहुंच पाए.

    वहीं एफ़बीआई ने कहा है कि सीक्रेट सर्विस के देखे जाने से पहले तक राउथ गोल्फ़ कोर्स के पास लगभग 12 घंटों तक छिपे रहे थे.

    अमेरिकी मीडिया ने फ़्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पहचान रायन वेसली राउथ के रूप में की थी.

    58 वर्षीय राउथ अमेरिकी राज्य नॉर्थ कैरोलिना से आते हैं लेकिन ताज़ा प्रॉपर्टी दस्तावेज़ों के मुताबिक़ वो हाल में अमेरिका के हवाई में रह रहे थे.

    रायन वेसली राउथ को आज यानी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    एफ़बीआई ने राउथ के सोशल मीडिया को भी खंगाला, जिसके आधार पर पता चला कि वे रूस के साथ चल रही लड़ाई में यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं.

    राउथ पर आरोप है कि वे रविवार को एके-47 जैसी राइफ़ल के साथ फ्लोरिडा के 'ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ़ कोर्स' पर गए थे.

    एफ़बीआई ने गोल्फ़ कोर्स की झाड़ियों से हथियार, स्कोप, दो बैग और एक गो-प्रो कैमरा बरामद किया था.

  20. न्यूयॉर्क स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़-फ़ोड़, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने क्या कहा

    हिंदू मंदिर (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, (सांकेतिक तस्वीर)

    न्यूयॉर्क के मेलविल में हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना सामने आई है. मेलविल स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की यह घटना सोमवार को हुई थी.

    इस घटना पर न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इसके पीछे ज़िम्मेदार लोगों को सख़्त सज़ा देने की मांग की है.

    भारत के वाणिज्य दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा, “न्यूयॉर्क के मेलविल में स्थित बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में हुई तोड़-फ़ोड़ की घटना अस्वीकार्य है.”

    दूतावास ने अपनी पोस्ट में लिखा- न्यूयॉर्क का भारतीय वाणिज्य दूतावास समुदाय (स्वामीनारायण समुदाय) के संपर्क में है. इसमें शामिल लोगों को सख़्त सज़ा दिलाने के लिए इस मामले को अमेरिकी क़ानून एजेंसियों के सामने उठाया गया है.