उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफ़ा

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों और चिकित्सा सलाह का हवाला दिया है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और आनंद मणि त्रिपाठी

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफ़ा

    भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लिखे पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों और चिकित्सा सलाह का हवाला दिया है.

    इसी पत्र में उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के आधार पर अपने इस्तीफ़े की घोषणा की है. उप राष्ट्रपति ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है.

    राष्ट्रपति मुर्मु को पत्र में जगदीप धनखड़ ने लिखा, 'स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.'

    इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को उनके सहयोग और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद को भी उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया.

    जगदीप धनखड़ ने अपने त्यागपत्र में लिखा, 'मुझे संसद के सभी माननीय सदस्यों से जो स्नेह, विश्वास और सम्मान मिला, वह जीवनभर मेरे हृदय में बना रहेगा.'

  3. ग़ज़ा: पोप लियो ने फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास से बात कर हालात पर चिंता जताई

    पोप लियो

    इमेज स्रोत, Reuters

    वेटिकन के एक बयान के अनुसार, पोप लियो ने सोमवार को फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के साथ फोन पर बातचीत में ग़ज़ा में "अंधाधुंध ताकत के इस्तेमाल" और "जनसंख्या के जबरन स्थानांतरण" को लेकर चेताया है.

    पोप ने "संघर्ष के परिणामों के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील लोगों को सहायता प्रदान करने और मानवीय सहायता की पर्याप्त आपूर्ति की अनुमति देने" की तत्काल आवश्यकता पर भी जोर दिया.

    पिछले सप्ताह, ग़ज़ा में कैथोलिक चर्च में शरण लिए तीन लोग इसराइली हमले में मारे गए थे. इसके बाद पोप लियो ने ग़ज़ा में युद्ध विराम की बात फिर से दोहराई थी.

    वेटिकन के मुताबिक़ पोप को होली फैमिली चर्च पर हुए सैन्य हमले में हुई जान-माल की हानि और घायलों के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है.

  4. सिख समुदाय पर टिप्पणी का मामला: राहुल गांधी को निचली अदालत से मिली राहत ख़ारिज, गौरव गुलमोहर, वाराणसी से बीबीसी हिंदी के लिए

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वाराणसी की एक निचली अदालत से मिली राहत एमपी/एमएलए कोर्ट ने ख़ारिज कर दी. उन्होंने सिख समुदाय को लेकर अमेरिका में टिप्पणी की थी.

    एमपी/एमएलए कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया है कि निचली अदालत, याचिकाकर्ता नागेश्वर मिश्र की एप्लीकेशन पर गुण-दोष के आधार पर सुनवाई करे.

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 10 सितंबर 2024 को अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के लोगों से बात-चीत के दौरान सिख समुदाय पर एक टिप्पणी की थी.

    निचली अदालत ने पिछले साल 28 नवंबर को इस संबंध में नागेश्वर मिश्र की अर्जी ख़ारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने एमपी/एमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे सोमवार कोकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.

    अदालत अब इस मामले पर सुनवाई करेगी और अगर फ़ैसला याचिकाकर्ता नागेश्वर मिश्रा के पक्ष में आता है तो राहुल गांधी के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है.

  5. ग़ज़ा में तत्काल युद्ध रोकने का 26 देशों ने किया आह्वान

    राशन प्राप्त करते लोग

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में स्थित एक सहायता रसोई से राशन प्राप्त करते लोग

    इसराइल ने मध्य ग़ज़ा के देर-अल-बलाह पर ज़मीनी और हवाई हमला शुरू कर दिया है. इसके कारण यहां के नागरिकों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है.

    इस हमले को लेकर 26 देशों ने युद्ध को समाप्त करने के आह्वान वाले एक बयान पर हस्ताक्षर किया है.

    ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. इस बयान पर यूरोपीय यूनियन सहित 26 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं.

    वहीं खाद्य सुरक्षा निकाय आईपीसी ने चेतावनी दी है कि 15 लाख से अधिक लोग गंभीर कुपोषण या भुखमरी के खतरे में हैं.

  6. सुभाष घई ने क्यों कहा- फ़िल्म स्टार्स की मनमर्ज़ियों पर पैसा बर्बाद न करें

    सुभाष घई

    इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images

    फ़िल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने कहा है कि अगर कहानी अच्छी हो और इसमें कास्टिंग सही हो तो दर्शक इसे ज़रूर स्वीकार करते हैं.

    फ़िल्म सैयारा को बॉक्स आफ़िस पर मिल रही सफलता के बाद सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है.

    इसमें कहा गया है, "एक अच्छा निर्माता, अच्छा निर्देशक, दमदार कहानी और स्क्रिप्ट, अच्छा संगीत, सही कास्टिंग... बस इन्हीं बातों का फर्क पड़ता और कुछ नहीं."

    उन्होंने कहा कि जब कोई नई स्टारकास्ट वाली फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है,तो यह निवेशकों और निर्माताओं को एक सीधा संदेश देती है.

    "एक अच्छी कहानी जितने बजट की मांग करती है, उससे ज़्यादा खर्च न करें. मुख्य कलाकारों पर उतना ही निवेश करें, जितना प्रोडक्शन लागत सह सके."

    "दर्शक पूरे भारत में एक दिल को छू जाने वाली अच्छी फिल्म को, जिसमें सही कास्टिंग हो, ज़रूर स्वीकार करने को तैयार हैं."

  7. बांग्लादेश वायु सेना का क्रैश विमान तस्वीरों में, पायलट सहित 19 लोगों की मौत

    एफ-7 बीजीआई ट्रेनर दुर्घटनाग्रस्त

    इमेज स्रोत, SCREEN GRAB

    इमेज कैप्शन, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी.

    बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजीआई ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका के दियाबारी क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 164 लोग घायल हैं.

    इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम सहित 19 लोगों की मौत हो गई है.

    आईएसपीआर ने अपने बयान में बताया है कि बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजीआई विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. सोमवार को दोपहर 1:06 बजे ढाका के कुर्मीटोला स्थित वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के बाद इस विमान को यांत्रिक खराबी का सामना करना पड़ा.

    आईएसपीआर के मुताबिक विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम ने बड़े नुकसान से बचाने के लिए विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से विमान ढाका के दियाबारी स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया.

    आईएसपीआर के मुताबिक इस घटना में 164 लोग घायल हुए हैं. इसमें से कम से कम 84 लोगों को अभी भी अस्पताल में इलाज ​चल रहा है. इसमें से ज़्यादातर बच्चे हैं.

    दुर्घटना स्थल पर बचाव दल

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विमान हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है
    बांग्लादेश सेना

    इमेज स्रोत, BBC Bangla

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश सेना इस समय बचाव अभियान में लगी हुई है
    दुर्घटना स्थल पर बचाव दल

    इमेज स्रोत, BBC Bangla

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश सरकार ने दुर्घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं
    एफ-7 बीजेआ

    इमेज स्रोत, BBC/Himel

    इमेज कैप्शन, दुर्घटना के बाद बांग्लादेश वायु सेना के एफ-7 बीजीआई ट्रेनर विमान की हालत
    ट्रेनर विमान का मलबा

    इमेज स्रोत, BBC/Himel

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजीआई ट्रेनर विमान का मलबा
    अग्निशमन सेवा

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, अग्निशमन सेवा बचाव अभियान
    नुकसान

    इमेज स्रोत, Drik/Getty Images

    इमेज कैप्शन, माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज भवन को नुकसान
  8. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का 101 साल की उम्र में निधन

    केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वीएस अच्युतानंदन

    इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन (फ़ाइल फोटो)

    केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वीएस अच्युतानंदन का तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. वे 101 वर्ष के थे.

    उन्होंने 2006 में केरल में पार्टी को सत्ता में वापसी दिलाई थी और अगले पांच साल 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया.

    वीएस अच्युतानंदन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अलग होकर 1964 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बनाने वाले 32 संस्थापकों में से एक थे.

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कॉमरेड वीएस अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सलामी में लाल झंडा झुकाता हूं."

    पोस्ट के मुताबिक वीएस अच्युतानंदन 1940 में 17 साल की उम्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए थे.

    वह 1956 में राज्य समिति और 1958 में राष्ट्रीय समिति के लिए चुने गए. केरल में वह सात बार विधायक और दो बार विपक्ष के नेता रहे.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, बांग्लादेश वायु सेना का विमान स्कूल की इमारत पर क्रैश, 19 की मौत और 164 घायल

    बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजेआई ट्रेनर

    इमेज स्रोत, Reuters

    बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजीआई ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका के दियाबारी क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 164 लोग घायल हैं.

    सभी घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज के पास स्थित नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट, कुर्मीटोला अस्पताल, ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल और उत्तरा मॉडर्न अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    सरकार के कानूनी सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरूल, "हमें इस घटना से गहरा दुख हुआ है. सरकार ने मंगलवार को पहले ही शोक की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही, हम इस बात की भी जाँच करेंगे कि विमान दुर्घटना कैसे हुई?"

    माइलस्टोन कॉलेज के लेक्चरर रेजाउल इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब छुट्टी होने वाली थी.

    उन्होंने कहा, "एक लड़ाकू विमान सीधे इमारत से टकराया. इसने नर्सरी और जूनियर सेक्शन की कई कक्षाओं को चपेट में लिया. स्कूल का गेट पूरी तरह से नष्ट हो गया और उसमें आग लग गई."

    इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया है कि विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, विमान नियंत्रण खो बैठा और ज़मीन से टकरा गया.

    अग्निशमन सेवा की नौ इकाइयां बचाव कार्य में लगी हुई हैं. विमान दुर्घटना को लेकर बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दिन सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

  10. बिहार: एसआईआर की जनसुनवाई में कई लोग बोले- हम काग़ज़ कहाँ से लाएं?, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता पटना

    बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण

    इमेज स्रोत, Situ Tiwari

    इमेज कैप्शन, चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में अब तक करीब सवा सात करोड़ एसआईआर फार्म जमा किए जा चुके हैं.

    बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राज्य स्तरीय जनसुनवाई हो रही है.

    करीब 15 से अधिक ज़िलों से आए मतदाताओं ने बताया कि उनको फॉर्म जमा करने में किस तरह की मुश्किलें आ रही हैं.

    कटिहार के बरारी से आई रुकमा देवी ने बताया, "फॉर्म भरवाने के लिए हमें सौ रुपए खर्च करने पड़े. जब हम लोगों ने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है तो आंगनबाड़ी सेविका के पति ने बोला कर्ज़ लेकर भरवाओ."

    वहीं, गया से आये शिक्षा कार्यकर्ता जगत भूषण ने बताया कि चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया का कहीं भी प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा.

    पटना की रूबी देवी अपनी गवाही देते हुए रुआंसी हो गईं. उन्होंने कहा, " हमारे माता-पिता जिंदा नहीं रहे. हम कहां से काग़ज़ ले कर आएं."

    राजधानी पटना में हो रही इस जनसुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज़, भंवर मेघवंशी, समाजशास्त्री नंदिनी सुंदर, डी एम दिवाकर, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह, पूर्व न्यायधीश अंजना प्रकाश शामिल हैं.

    ये जनसुनवाई जन जागरण शक्ति संगठन, एनएपीएम, भारत जोड़ो अभियान, कोसी नव निर्माण मंच सहित कई संगठन आयोजित कर रहे हैं.

  11. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अस्पताल में भर्ती

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ सीएम स्टालिन को सुबह टहलने के दौरान हल्का चक्कर आया था.

    जाँच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ज़रूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एमके स्टालिन के बेटे और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन भी हॉस्पिटल पहुंच गए हैं.

  12. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ प्रमुख ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  13. इसराइली सेना ने ग़ज़ा के देर अल-बलाह पर ज़मीनी और हवाई हमला शुरू किया, रुश्दी अबु अलूफ़, ग़ज़ा संवाददाता, इस्तांबुल से रिपोर्टिंग

    ग़ज़ा के देर अल-बलाह शहर पर इसराइल का हमला

    इमेज स्रोत, Anadolu via Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा के देर अल-बलाह शहर पर इसराइल का हमला

    इसराइल ने मध्य ग़ज़ा के देर अल-बलाह पर ज़मीनी और हवाई हमला शुरू कर दिया है. इससे पहले इसराइली सेना ने देर अल-बलाह में रह रहे लोगों को वहां से तुरंत निकलने का आदेश दिया था.

    इस क्षेत्र में दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह और ख़ान यूनुस से विस्थापित हज़ारों लोगों ने शरण ली हुई है.

    स्थानीय पत्रकारों ने बीबीसी को बताया कि इसराइली टैंक और दूसरे सैन्य वाहन किसुफ़िम चेकप्वॉइंट से शहर में घुस आए.

    रविवार को इसराइल डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने देर अल-बलाह में रह रहे लोगों को वहां से तुरंत निकलने और अल-मवासी की ओर जाने को कहा था.

    इसके बाद हज़ारों लोग रातोंरात शहर छोड़कर अल-मवासी के तटीय क्षेत्र की ओर चले गए.

    स्थानीय लोगों में ये आशंका बढ़ती जा रही है कि इसराइली सेना की ओर से उनका शहर खाली कराना, एक नया कॉरिडोर बनाने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है.

    बीबीसी ने इस पर इसराइली सेना से भी टिप्पणी मांगी है.

  14. लोकसभा स्थगित किए जाने के बाद क्या बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो)

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है.

    संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ है. विपक्ष पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है.

    विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में सदन में बयान देना चाहिए.

    सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष की नारेबाज़ी के कारण लोकसभा को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

    सदन स्थगित होने के बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "सदन में रक्षा मंत्री को बोलने देते हैं, उनके लोगों को बोलने देते हैं. मैं विपक्ष का नेता हूँ मुझे बोलने ही नहीं देते. मेरा हक़ है, मुझे तो बोलने ही नहीं देते. ये नया अप्रोच है."

    सदन में चर्चा के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, "अगर वो चाहेंगे तो चर्चा तो होगी, लेकिन मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी बोलने की इजाज़त मिलनी चाहिए. हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को इसकी अनुमति नहीं है."

  15. एनएसयूआई ओडिशा के अध्यक्ष रेप के आरोप में गिरफ़्तार, पार्टी से निलंबित

    एनएसयूआई ओडिशा के अध्यक्ष उदित प्रधान

    इमेज स्रोत, instagram

    इमेज कैप्शन, एनएसयूआई ओडिशा के पूर्व अध्यक्ष उदित प्रधान (फ़ाइल फ़ोटो)

    कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ओडिशा के अध्यक्ष उदित प्रधान को रेप के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

    इसके बाद एनएसयूआई ने उदित प्रधान को निलंबित कर दिया है.

    एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की ओर से एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है.

    इसमें कहा गया है कि एनएसयूआई इस तरह के मामले में ज़ीरो-टॉलरेंस की नीति रखती है.

  16. शाहिद अफ़रीदी डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द होने पर क्या बोले

    शाहिद अफ़रीदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफ़रीदी (फ़ाइल फोटो)

    डब्ल्यूसीएल ने रविवार सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक बयान साझा किया जिसमें बताया गया कि भारत और पाकिस्तान के मैच को रद्द कर दिया गया है.

    इस बयान में लीग ने यह भी कहा कि उसका 'इरादा भारतीय क्रिकेट लेजेंड्स को असहज करने का नहीं था', वह तो सिर्फ़ दुनियाभर के लोगों के बीच कुछ ख़ुशी की यादें तैयार करना चाहते थे.

    साथ ही डब्ल्यूसीएल के बयान में उन लोगों से माफ़ी मांगी गई, जिनकी भावनाएं इससे आहत हुईं.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से कई भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद इसे रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.

    डब्ल्यूसीएल के इस बयान से पहले देर रात पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने एक ईमेल के स्क्रीनशॉट को शेयर किया था. इसके साथ ही शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा था, "जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता."

    इसके बाद, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने इस मामले पर बयान दिया है. अफ़रीदी ने कहा कि वो हमेशा से कहते रहे हैं कि क्रिकेट को सियासत से दूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा, "जो कौमें कुछ करना चाहती हैं, वो आगे बढ़ती हैं. वो छोटी-छोटी चीज़ों में नहीं पड़ती हैं. मुल्क के लिए एक अच्छा एंबेसडर होना चाहिए न कि शर्मिंदगी का कारण."

    उन्होंने कहा, "या तो यहाँ पर आने से पहले ही मना कर देना चाहिए था कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमें नहीं खेलना है. आप (पूर्व भारतीय क्रिकेटर) यहाँ आ भी गए, प्रैक्टिस सेशन भी किए और फिर एक ही दिन के अंदर बोल दिया कि नहीं खेलेंगे."

  17. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में कौन खेलेगा, कौन नहीं, बीसीसीआई ने बताया

    नितीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नितीश रेड्डी (बाएं) और अर्शदीप सिंह (दाएं)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में नितीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह नहीं खेल सकेंगे.

    सोशल मीडिया एक्स पर बीसीसीआई ने कहा कि नितीश रेड्डी के बाएं घुटने में चोट है और वो चौथा और आख़िरी पाँचवां टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. नितीश रेड्डी इंग्लैंड दौरा छोड़कर भारत लौट रहे हैं.

    तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने बताया कि नेट प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप के बाएं अंगूठे में चोट लग गई है.

    भारतीय चयन समिति ने टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं.

    भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, और अंशुल कंबोज

  18. लोकसभा: विपक्ष की नारेबाज़ी के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    इमेज कैप्शन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

    संसद का मानसून सत्र पहलगाम हमले और एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ.

    लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही विपक्ष ने नारेबाज़ी शुरू कर दी.

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के सदस्यों से कहा कि प्रश्नकाल के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी. हालांकि, विपक्ष की नारेबाज़ी जारी रही.

    ओम बिरला ने कहा, "सरकार हर मुद्दे पर जवाब देना चाहती है. सदन चलना चाहिए. आप यहां नारे लगाने नहीं आए हैं. सदन नियमों और प्रक्रियाओं से चलता है. नियमों के अनुसार उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा होगी."

    इसके बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

    बता दें कि विपक्ष की मांग है कि सदन में पहले पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए जा रहे दावों पर चर्चा हो.

  19. मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी क्या बोले?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 21 अगस्त तक चलेगा. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया.

    अपने संबोधन को एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मैं कामना करता हूं कि संसद का मानसून सत्र सार्थक हो और इसमें समृद्ध चर्चाएं हों, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाएं."

    अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भारत की सैन्य शक्ति का ज़िक्र करते हुए कहा, "पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य का रूप देखा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे 100 प्रतिशत पूरा किया."

    पीएम मोदी ने कहा, "इस मानसून सत्र में देश की प्रगति को बल देने वाले अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं, सदन विस्तृत चर्चा करके उन्हें पारित करेगा. सभी सांसदों को उत्तम डिबेट चलाने के लिए शुभकामनाएं."

    वहीं विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी मानसून सत्र में हिस्सा लें और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड की टिप्पणियों पर चर्चा करें.

  20. 2006 के मुंबई ट्रेन धमाके: हाई कोर्ट ने सभी 12 लोगों को निर्दोष क़रार दिया, उमंग पोद्दार,बीबीसी संवाददाता

    2006 के मुंबई ट्रेन धमाके

    इमेज स्रोत, AP

    इमेज कैप्शन, स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में 12 लोगों को दोषी करार दिया था

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 जुलाई 2006 को हुए मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोट मामले में 12 लोगों को दोषी ठहराने वाले विशेष अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है.

    11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिसमें 189 लोगों की मौत हुई थी और 824 घायल हो गए थे.

    2006 में मुंबई में पश्चिम रेलवे की उपनगरीय ट्रेनों में 11 मिनट के अंतराल पर सात धमाके हुए थे. यह धमाके उपनगरीय ट्रेनों के पहले दर्जे के डिब्बों में रखे गए प्रेशर कुकर बम से कराए गए थे.

    इस मामले में महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम्स एक्ट (मकोका) की विशेष अदालत ने सितंबर 2015 में 12 लोगों को दोषी करार दिया था. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक़ विशेष अदालत ने पांच दोषियों को मृत्युदंड और सात दोषियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी.

    इसके लगभग एक दशक बाद, अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 लोगों को बरी कर दिया है.