हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- ग़ज़ा में सहायता केंद्रों पर खड़े 32 लोगों की इसराइली गोलीबारी में मौत

ग़ज़ा में खाने की तलाश में सहायता केंद्रों पर गए कम से कम 32 फ़लस्तीनियों की इसराइली गोलीबारी में मौत हो गई है. ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

प्रवीण और इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- ग़ज़ा में सहायता केंद्रों पर खड़े 32 लोगों की इसराइली गोलीबारी में मौत

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा में खाने की तलाश में सहायता केंद्रों पर गए कम से कम 32 फ़लस्तीनियों की इसराइली गोलीबारी में मौत हो गई है. ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

    यह हमला दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनिस और रफ़ाह के पास दो राहत वितरण केंद्रों के नज़दीक हुआ है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका और इसराइल की ओर से समर्थित ग़ज़ा ह्यूमेनेटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ़) के दो केंद्रों के नज़दीक इसराइली गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं.

    वहीं जीएचएफ़ का कहना है कि उसके केंद्रों या उसके आसपास कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन उनके केंद्र खुलने से कुछ घंटे पहले ही वहां 'इसराइली सेना की गतिविधि' हुई थी.

    एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इसराइली गोलीबारी 'जान से मारने के उद्देश्य से' की गई थी.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, ग़ज़ा में 7 अक्तूबर 2023 के बाद से अब तक 58 हज़ार से ज़्यादा लोग इसराइली हमलों में मारे गए हैं.

  3. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ख़त्म नहीं हुआ है

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि दुनिया में कोई ताक़त नहीं जो भारत को यह बताए कि उसे अपने मामले कैसे संभालने हैं

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी ख़त्म नहीं हुआ है, ये जारी है.

    जगदीप धनखड़ ने शनिवार को भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) के 2024 बैच के ट्रेनी अधिकारियों को संबोधित किया.

    इस दौरान उन्होंने कहा, "हमने सबक सिखाया, वह भी अच्छी तरह सिखाया, बहावलपुर और मुरीदके को चुना और फिर फिलहाल के लिए उसे ख़त्म कर दिया."

    उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ख़त्म नहीं हुआ है, यह अभी जारी है."

    उपराष्ट्रपति ने कहा, "कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि इसे रोका क्यों गया? हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो शांति और अहिंसा में विश्वास करता है, यह बुद्ध, महावीर और गांधी की धरती है."

    उन्होंने कहा, "हम तो जीव-जंतुओं को भी मारना नहीं चाहते, फिर हम इंसानों को कैसे निशाना बना सकते हैं?"

    जगदीप धनखड़ ने कहा, "बाहरी कहानियों से प्रभावित न हों. एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में इस देश में सभी फ़ैसले इसके नेतृत्व की ओर से लिए जाते हैं. दुनिया में कोई ताक़त नहीं जो भारत को यह बताए कि उसे अपने मामले कैसे संभालने हैं."

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, वियतनाम में पर्यटकों की नाव पलटने से कम से कम 28 लोगों की मौत

    वियतनाम

    इमेज स्रोत, AFP

    वियतनाम में खराब मौसम के कारण एक पर्यटक नाव पलट गई है. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक़, नाव के पलटने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है.

    रिपोर्टों के मुताबिक़, देश के उत्तर में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल हालोंग खाड़ी में हुई इस घटना के बाद कम से कम 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

    बताया गया है कि ज़्यादातर यात्री हनोई से आये वियतनामी नागरिक थे.

    बचावकर्मियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण जीवित बचे लोगों की तलाश में दिक्कत आ रही है.

  5. बिहार में 'फ़्री बिजली' के एलान पर यूपी के मंत्री बोले- न बिजली आएगी और न बिल

    उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा

    बिहार में 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री और बीजेपी नेता एके शर्मा का बयान चर्चा में आ गया है.

    एके शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान फ़्री बिजली पर कहा, "बिहार में फ़्री है, लेकिन बिजली आएगी, तभी न फ़्री होगी."

    उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 'न बिजली आएगी, न बिल आएगा'.

    बिहार में इस वक़्त एनडीए की सरकार है, जिसमें बीजेपी भी शामिल है.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की है कि एक अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.

    उन्होंने बताया है कि जुलाई महीने के बिल से ही 125 यूनिट तक की बिजली का पैसा नहीं देना होगा.

    नीतीश कुमार ने यह एलान ऐसे समय में किया है, जब इस साल के आख़िर में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.

  6. सीरिया के राष्ट्रपति ने सांप्रदायिक झड़पों के बाद युद्धविराम की घोषणा की

    सीरियाई सुरक्षा बल

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, सीरियाई सुरक्षा बल

    सीरिया के राष्ट्रपति ने एक सप्ताह से चल रही सांप्रदायिक हिंसा के बाद "तत्काल युद्धविराम" की घोषणा की है. इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

    शहर की सड़कों पर स्थानीय बेडौइन जनजातियों और द्रूज़ समुदाय के बीच भारी गोलीबारी हुई है. साथ ही दोनों पक्षों पर अत्याचार करने के आरोप लगे हैं.

    सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने कहा, "इस समय हम सभी जिस स्थिति से गुज़र रहे हैं, उससे उबरने के लिए एकजुटता और पूर्ण सहयोग की ज़रूरत है."

    हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ज़मीनी स्तर पर युद्धविराम बरकरार रखा जाएगा या नहीं, लेकिन शनिवार को आए अपुष्ट रिपोर्टों से पता चलता है कि लड़ाई बंद नहीं हुई है.

    इसराइल ने इस हफ़्ते की शुरुआत में संघर्ष में हस्तक्षेप किया और सीरिया की राजधानी दमिश्क में सरकारी बलों और रक्षा मंत्रालय की इमारत पर हमला किया.

    इसराइल ने सीरिया पर किए हमले को द्रूज़ समुदाय की 'सुरक्षा' बताई थी.

  7. पटना: अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

    पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या

    इमेज स्रोत, CCTV Screen Shot

    इमेज कैप्शन, गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा पर गोली चलाने वालों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था

    पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को चंदन मिश्रा की हत्या हुई थी, जिसके बाद शनिवार को इस मामले में कार्रवाई हुई है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं.

    अस्पताल में गुरुवार को पांच लोग पिस्तौल के साथ एक कमरे में घुसे और चंदन मिश्रा नाम के शख्स को गोली मारकर वहां से बेहद आराम से निकल गए.

    सज़ायाफ़्ता चंदन मिश्रा का ताल्लुक मूल रूप से बिहार के बक्सर से था.

    अस्पताल में हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाने वालों के चेहरे पर कोई मास्क नहीं है. वो कमरे के बाहर पहुंचकर अपनी अपनी कमर से पिस्टल निकालते हैं, कमरे में घुसकर गोली मारते हैं और बिना किसी जल्दबाज़ी या घबराहट के चले जाते हैं.

  8. दिल्ली के नेहरू प्लेस में ग़ज़ा और फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन

    दिल्ली के नेहरू प्लेस में फ़लस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Indian for Palestine

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में 7 अक्तूबर 2023 के बाद से अब तक 58 हज़ार से ज़्यादा लोग इसराइली हमले में मारे गए हैं

    दिल्ली के नेहरू प्लेस में 'इंडियंस फ़ॉर फ़लस्तीन' नाम की संस्था के सदस्यों ने फ़लस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

    संस्था के मुताबिक़ इस प्रदर्शन में छात्रों, शिक्षकों, कलाकारों और आम लोगों ने हिस्सा लिया.

    इस प्रदर्शन का उद्देश्य ग़ज़ा के साथ एकजुटता दिखाना और इसराइल के छेड़े युद्ध की निंदा करना था.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, ग़ज़ा में 7 अक्तूबर 2023 के बाद से अब तक 58 हज़ार से ज़्यादा लोग इसराइली हमले में मारे गए हैं

    दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जुटने वाले इस समूह ने कहा कि इसराइल ने ग़ज़ा में व्यवस्थित तरीके से और जानबूझकर जंग शुरू की और भारत सरकार की इसराइल के अभियान में लगातार मिलीभगत रही.

    साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को विरोध का सामना करना पड़ा और भीड़ ने प्रदर्शनकारियों को घेर लिया.

    समूह ने ये भी दावा किया कि पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसने भीड़ को रोकने की बजाय प्रदर्शनकारियों से अनुमति पत्र मांगे.

    दिल्ली के नेहरू प्लेस में फ़लस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Indian for Palestine

    इमेज कैप्शन, इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में फ़लस्तीनी झंडे, पोस्टर और "फ़लस्तीनी को आज़ाद करो" जैसे संदेश लिखे तख्तियां थीं
    दिल्ली के नेहरू प्लेस में फ़लस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Indian for Palestine

    इमेज कैप्शन, 'इंडियंस फ़ॉर फ़लस्तीन' एक ऐसा समूह है, जिसमें राजनीतिक प्रतिनिधि, विदेश नीति से जुड़े विशेषज्ञ, राजनयिक और अन्य लोग शामिल हैं.
  9. तेजस्वी यादव ने कहा- 'बीजेपी ने बिहार को बनाया तालिबान'

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरा है

    बिहार में हाल के दिनों में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.

    उन्होंने बीजेपी पर बिहार को तालिबान बनाने का आरोप लगाया है.

    तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "गया में डॉक्टर को मारी गोली, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी, पटना में महिला को मारी गोली और रोहतास में व्यवसायी की हत्या."

    उन्होंने लिखा, "मोदी-नीतीश भाजपाई सरकार बेबस, डीके टैक्स संरक्षित गुंडे अपराधी बेधड़क!"

    बीती 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच केवल राजधानी पटना में ही बिजनेसमैन गोपाल खेमका, बालू कारोबारी रमाकांत, वकील जितेन्द्र महतो, स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या हो गई.

    स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़ राज्य में बीते 15 दिनों में कम से कम 50 हत्याएं हुई हैं.

    जबकि अकेले पटना में एक जुलाई से 16 जुलाई के बीच 14 हत्याएं हुई हैं.

  10. ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी का सवाल- 'मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी से सवाल किया है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराने' के दावे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं.

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है."

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया था कि मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में 'पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था.'

    हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किस देश के कितने लड़ाकू विमानों को नुक़सान पहुंचा.

    इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराने' का दावा कर चुका है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका: लॉस एंजेलिस में भीड़ में घुसी कार, कम से कम 20 लोग घायल

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    लॉस एंजेलिस में सांता मोनिका बुलिवर्ड पर एक गाड़ी भीड़ में घुस गई, जिसके कारण कम से कम 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

    ये जानकारी लॉस एंजेलिस की अग्निशमन विभाग ने दी है.

    इमरजेंसी सेवाओं का कहना है कि पांच लोग ज़्यादा घायल हो गए हैं और 10 की हालत गंभीर है.

    यह घटना पूर्वी हॉलीवुड में भारतीय समयानुसार दोपहर क़रीब 02.30 बजे हुई.

    घटनास्थल से मिली तस्वीरों में फुटपाथ पर एक ग्रे कार, ज़मीन पर बिखरा मलबा और बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी दिखाई दे रही है.

  12. पंजाब में आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफ़ा, राजनीति छोड़ने का एलान

    अनमोल गगन मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Anmol Gagan Maan/FB

    इमेज कैप्शन, अनमोल गगन मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    पंजाब की मशहूर गायिका और खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने का भी एलान किया है.

    अनमोल गगन मान ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारी मन से, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. स्पीकर साहब विधायक पद से दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए."

    उन्होंने कहा, "मेरी शुभकामनाएँ पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी."

    अनमोल गगन मान 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर खरड़ विधानसभा सीट से विधायक बनी थीं.

  13. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर पीयूष गोयल ने दी ये जानकारी

    पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीयूष गोयल के मुताबिक़ अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है (फ़ाइल फ़ोटो)

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत पर प्रतिक्रिया दी है.

    उनका कहना है कि बातचीत चल रही है और टीम के वापस आने के बाद उन्हें फीडबैक मिलेगा.

    पीयूष गोयल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "मैंने पहले ही बताया है कि हम मीडिया के ज़रिए बातचीत नहीं करते हैं, हम नेगोसिएशन रूम में बातचीत करते हैं."

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बातचीत चल रही है और एक बार टीम वापस आ जाए, तो हमें प्रतिक्रिया और प्रगति का फीडबैक मिलेगा."

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ़ लगाने की तय की गई नौ जुलाई की अंतिम तारीख़ को आगे बढ़ाकर अब एक अगस्त कर दिया गया है.

    इसके साथ ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है. दोनों की ओर से एक अंतरिम ट्रेड डील की उम्मीद की जा रही है जिसकी घोषणा जल्द हो सकती है.

    हालांकि अमेरिका लगातार कृषि और डेयरी प्रोडक्ट के लिए भारतीय बाज़ार खोले जाने की मांग कर रहा है. लेकिन भारत ने ये संकेत दिए हैं कि वह कृषि और डेयरी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं करेगा.

  14. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया, ऑनलाइन क्यों हो रही है इंडिया गठबंधन की बैठक

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शनिवार शाम 7 बजे इंडिया गठबंधन की मीटिंग है

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि शनिवार शाम इंडिया गठबंधन की मीटिंग ऑनलाइन होगी.

    जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "सभी दल मीटिंग में शामिल होंगे. मीटिंग का एजेंडा ये है कि हमें संसद में कौन कौन से मुद्दे उठाने हैं. किन मुद्दों को हमें प्राथमिकता देनी है."

    "बिहार, ईडी का दुरुपयोग, राष्ट्रपति ट्रंप, चीन ये बड़े-बड़े मुद्दे हैं. ये नए मुद्दे नहीं हैं. राहुल गांधी ने इन मुद्दों के बारे में बात की है. इन पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को खत लिखा है."

    उन्होंने कहा, "जब हम मई के महीने में विशेष सत्र की मांग कर रहे थे तो हमने ये मुद्दे उठाए थे. ये विपक्षी दलों के नेताओं की मुलाकात हो रही है. वर्चुअल मीटिंग इसलिए हो रही है क्योंकि सभी नेताओं का शेड्यूल अलग-अलग था. सभी नेता दौरे पर हैं."

    "सोमवार से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. रविवार को सरकार की ओर से ऑल पार्टी मीटिंग है. उससे पहले हमारे गठबंधन के नेता मिल रहे हैं. मीटिंग आज शाम 7 बजे होगी."

  15. ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा की मौत, परिजनों का विरोध प्रदर्शन

    ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा है कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है

    ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया है कि 18 जुलाई को शारदा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली.

    सुधीर कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "18 जुलाई को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है."

    "इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र प्रशासन के ख़िलाफ ग़ुस्से में थे. अभी हालात काबू में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है."

    न्याय की मांग को लेकर स्टूडेंट्स और मृत छात्रा के परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं.

    छात्रा की मां ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मेरी बेटी के लिए मुझे न्याय चाहिए. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं यहीं रहूंगी."

    वहीं छात्रा के भाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मेरी बहन से कहा गया कि उन्होंने असाइनमेंट पर जाली हस्ताक्षर किए हैं. सोमवार को मेरे पापा कॉलेज में आए तो उन्होंने डीन से बात की. डीन ने भरोसा दिलाया कि हम किसी स्टूडेंट को टारगेट नहीं होने देंगे."

    "हमें उसकी क्लासमेट से पता चला है कि टीचर्स ने उसे ताने मारे हैं कि आप तो साइन करने में एक्सपर्ट हो तो इस पर भी साइन कर लो. उन्होंने मेरी बहन को ये धमकी भी दी कि आपको फ़ेल कर देंगे, एग्ज़ाम नहीं देने देंगे. उन पर बहुत दबाव डाला गया और इसलिए उन्होंने ये क़दम उठाया."

    (आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

  16. चिराग पासवान ने बिहार की क़ानून व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बीते कई दिन से बिहार की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

    बिहार की क़ानून व्यवस्था से जुड़े एक सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, "ज़िम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए."

    "वैशाली में एक घटना घटी है. एक छोटी सी बच्ची एक महीने 13 दिन तक लापता रहती है. स्थानीय प्रशासन एक महीने 13 दिन तक उस बच्ची को तलाश नहीं पाया."

    चिराग पासवान ने कहा, "क्या मोबाइल फोन की लोकेशन से बच्ची को तलाशा नहीं जा सकता था. जब तक ज़िम्मेदारी तय नहीं होगी, जवाबदेही तय नहीं होगी, आपराधिक घटना ऐसे ही घटती रहेंगी."

    चिराग पासवान बिहार में बीजेपी-जेडीयू की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. लेकिन हाल ही में कई मौक़ों पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाए हैं.

  17. इस अफ़्रीकी देश में चरमपंथी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत

    पश्चिमी अफ्रीकी देश नीज़ेर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दो भारतीय नागरिकों की हत्या की जानकारी भारतीय दूतावास ने दी है (सांकेतिक तस्वीर)

    पश्चिमी अफ़्रीकी देश नीज़ेर में 15 जुलाई को चरमपंथी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई है.

    नीज़ेर में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "नीज़ेर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए एक आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. जबकि एक भारतीय नागरिक का अपहरण कर लिया गया."

    भारतीय दूतावास ने नीज़ेर में सभी भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह भी दी.

    दूतावास ने कहा, "दूतावास शवों को भारत भेजने और अपहरण किए नागरिक की सुरक्षित रिहाई के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है. नीज़ेर में सभी भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है."

  18. वोटर लिस्ट रिवीज़न पर चुनाव आयोग ने बताया- ‘36 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए’

    बिहार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं

    केंद्रीय चुनाव आयोग बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) अभियान चला रहा है.

    चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसे एसआईआर के तहत 90.12 प्रतिशत मतदाताओं के एन्यूमरेशन फ़ॉर्म मिल गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा, "36 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए हैं."

    चुनाव आयोग ने 24 जून को एसआईआर का आदेश दिया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि 25 जुलाई से पहले बिहार के सभी 7.8 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं को एन्यूमरेशन फ़ॉर्म जमा करवाने होंगे.

    शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कहा, "अब तक 7.11 करोड़ फ़ॉर्म प्राप्त हो चुके हैं. 36.86 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए हैं. क़रीब सात हज़ार मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है."

    आरजेडी समेत बिहार के तमाम विपक्षी दल चुनाव आयोग के इस फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं.

    इस प्रक्रिया के तहत लिस्ट का ड्राफ़्ट एक अगस्त को शेयर किया जाएगा. वहीं अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी होगी.

    बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

  19. ट्रंप के 'पांच लड़ाकू विमान गिराए' जाने के दावे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से किया सवाल

    पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराने' के दावे पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर 'ख़ामोश क्यों हैं.'

    कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में पांच जेट गिराए गए. इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी."

    "ट्रंप लगातार ये बात दोहरा रहे हैं और नरेंद्र मोदी ख़ामोश हैं. नरेंद्र मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?"

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में 'पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था.'

    हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किस देश के कितने लड़ाकू विमानों को नुक़सान पहुंचा.

    इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के 'पांच लड़ाकू विमान मार गिराने' का दावा कर चुका है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है.