म्यांमार के भूंकप में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत

भूकंप के झटके में थाईलैंड में भी एक बहुमंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. म्यांमार के भूंकप में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत

    म्यांमार में भूकंप

    इमेज स्रोत, EPA

    म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप में अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप की तीव्रता 7.7 थी.

    भूकंप के झटके में थाईलैंड में भी एक बहुमंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई .

    50 लोग अभी भी लापता हैं. यहां अभी भी बचाव ऑपरेशन चल रहा है.

    म्यांमार के मांडले में भी एक भूकंप से ध्वस्त इमारत के मलबे में 90 लोग फंसे हुए हैं.

    रेड क्रॉस और कई अन्य सामाजिक सहायता समूह बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. म्यांमार के सैन्य शासन ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है.

  3. राजस्थानः बेटे की चाहत में पांच महीने की जुड़वां बेटियों की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता को गिरफ़्तार किया, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    शवों को निकालती पुलिस

    इमेज स्रोत, BBC/MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, शवों को निकालती पुलिस

    राजस्थान में सीकर ज़िले के नीमकाथाना में एक पिता पर अपनी पांच महीने की जुड़वां बेटियों की हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने बेटे की चाहत में अपनी जुड़वां बेटियों की ज़मीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी.

    पुलिस के अनुसार घटना नीमकाथाना के कोतवाली पुलिस थाना इलाक़े की है.

    27 मार्च की दोपहर तीन बजे अशोक यादव ने अपनी जुड़वां बेटियों की ज़मीन पर पटक कर हत्या के बाद शवों को घर से दूर एक खाली प्लॉट में दफ़ना दिया.

    पुलिस ने अभियुक्त पिता को गिरफ़्तार कर कोर्ट से रिमांड पर लिया है.

    नीमकाथाना पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बीबीसी से फ़ोन पर बातचीत में कहा, "इस मामले में हमने अभियुक्त पिता अशोक यादव को गिरफ्तार किया है.

    अभियुक्त को शनिवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड मांगी थी, मजिस्ट्रेट से एक दिन की रिमांड मिली है. कोर्ट से फिर हम अभियुक्त की रिमांड मांगेंगे."

    उन्होंने कहा, "27 मार्च को दोपहर तीन बजे की घटना है. बच्चियों को शाम क़रीब चार बजे ही घर से दूर एक प्लॉट में दफ़ना दिया गया था. मृतक जुड़वां बच्चियों की मां अनीता के भाई से हमें घटना की सूचना रात 11 बजे मिली थी जिसके बाद देर रात तीन बजे एफ़आईआर दर्ज की गई."

    "हमने एसडीएम से परमिशन ले कर बच्चियों के शवों को निकाला और मेडिकल बोर्ड से उनका पोस्टमॉर्टम करवाया है. एफएसएल टीम ने मौक़े से सूबत भी जुटाए हैं, जांच जारी है."

    बच्चियों की मौत का कारण बताते हुए वीरेंद्र सिंह कहते हैं, "अशोक शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है, उसकी एक पांच साल की बेटी पहले से थी. दो और जुड़वां बच्चियां हो गईं. इसके बाद से ही अनीता के सास-ससुर और पति अशोक ताने मारते थे.”

  4. आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दिया 197 रन का लक्ष्य

    साई सुदर्शन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, साई सुदर्शन

    आईपीएल में मुंबई इंडियस के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं.

    दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई और गुजरात की नजरें, दोनों को जीत की तलाश है.

    गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई के ख़िलाफ़ 38 रन की पारी खेली लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए. वहीं जोस बटलर ने 39 रन बनाए. सबसे ज्यादा साई सुदर्शन ने 63 रन बनाए .

    मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए और मुजीबुर्रहमान को एक विकेट मिला. वहीं ट्रेंट बॉल्ट ने भी एक विकेट लिया.

    गुजरात टाइंटस के राहुल तेवतिया और शरफेन रदरफोर्ड रन आउट हो गए.

    मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच से वापसी की जो एक मैच के प्रतिबंध के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल सके थे.

  5. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मांस की बिक्री पर जारी किया ये आदेश

    नवरात्रि के लिए मांस की बिक्री पर यूपी सरकार का आदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नवरात्रि के लिए मांस की बिक्री पर यूपी सरकार का आदेश

    उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे नवरात्रि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दायरे के बाहर भी कोई भी दुकानदार मांस या मछली वगैरह को खुले में नहीं बेचेगा और दुकानें लाइसेंस की शर्तों के अधीन ही चलेंगी.

    वहीं 6 अप्रैल, 2025 को राम नवमी के दिन मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

    नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी ज़िलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को अवैध बूचड़खानों को तुरंत बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं.

    इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए ज़िलाधिकारियों की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय समितियां बनाई गई हैं. इनमें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे.

  6. भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने अब तक क्या-क्या भेजा?

    भारत की ओर से म्यांमार भेजी जा रही मदद

    इमेज स्रोत, TWITTER/@DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, भारत की ओर से म्यांमार भेजी जा रही मदद

    म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारत 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत वहां मदद भेज रहा है.

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक 118 सदस्यों वाली इंडियन आर्मी फील्ड हॉस्पिटल यूनिट आगरा से मांडले के लिए शनिवार को रवाना हुई.

    यह टीम म्यांमार के लोगों को फर्स्ट एड और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं देने में मदद करेगी.

    भारतीय नेवी के जहाज़ आईएनएस सतपुरा और आईएनएस सावित्री के ज़रिए 40 टन मानवीय सहायता भेजी गई है.

    म्यांमार में बचाव कार्यों में मदद के लिए भारत की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 80 सदस्यों की टीम भी म्यांमार रवाना हुई.

    इसके अलावा भारतीय वायु सेना के सी-130 विमान से कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट म्यांमार भेजा गया.

  7. भूकंप के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने की म्यांमार के सैन्य शासक से बात

    भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को मदद भेजी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को मदद भेजी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में आए भूकंप के बाद शनिवार को म्यांमार के वरिष्ठ जनरल और सैन्य शासक मिन आंग ह्लाइंग से बात की.

    प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप में हुई जनहानि पर अपनी गहरी संवेदना ज़ाहिर की. एक करीबी मित्र और पड़ोसी के तौर पर, भारत इस मुश्किल वक्त में म्यांमार के लोगों के साथ खड़ा है.”

    प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ओर से म्यांमार की मदद के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन ब्रह्मा का हैशटैग डालते हुए लिखा, “आपदा राहत सामग्री, मानवीय मदद, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में बिना देरी किए भेजा जा रहा है.”

    इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने म्यांमार को भेजी जाने वाली मदद की जानकारी दी थी.

    उन्होंने बताया था कि भारतीय वायु सेना के सी-130 विमान से कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, फूड पैकेट और किचन सेट म्यांमार भेजा गया.

  8. कुणाल कामरा पर छिड़े विवाद के बारे में क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

    एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

    स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक हालिया स्टैंडअप एक्ट को लेकर हो रहे विवाद पर ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा है कि एक स्टैंडअप कॉमेडियन की परफॉर्मेंस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व्यक्तिगत स्तर पर ले रहे हैं.

    ओवैसी ने कहा, "कुणाल कामरा एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वह कोई राजनेता नहीं हैं. उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन एकनाथ शिंदे, उनकी पार्टी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इसे व्यक्तिगत स्तर पर लिया है कि आप उन्हें 'गद्दार' कैसे कह सकते हैं?”

    उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा गद्दार वह है, जो कानून के शासन को भूल जाता है और जो कानून को चुनिंदा तरीके से लागू करता है.

    ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “सीएम फडणवीस यह क्यों भूल रहे हैं कि उनके अपने राज्य में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब एक व्यक्ति ने हमारे पैगंबर मुहम्मद के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बकवास की थी और झूठ बोला था? इससे सीएम फडणवीस को ठेस नहीं पहुंची थी? इससे एकनाथ शिंदे के अहंकार को ठेस नहीं पहुंची थी?”

  9. कर्नाटक में लाखों रुपये की साइबर ठगी के बाद बुज़ुर्ग दंपति की मौत, पुलिस ने ये बताया, इमरान कुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक में एक बुज़ुर्ग दंपति के सुसाइड का मामला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)

    कर्नाटक के बेलगावी में एक बुज़ुर्ग दंपति की मौत हो गई. शुरुआती तौर पर मामला ख़ुदकुशी का बताया जा रहा है क्योंकि पुलिस ने घटनास्थल से दंपति का सुसाइड नोट बरामद किया है.

    पुलिस के मुताबिक़ इस सुसाइड नोट में लिखा है कि दंपति को दो व्यक्तियों, सुमित बिर्रा और अनिल यादव, ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर धमकी दी थी.

    82 साल के डियागो सांता नाज़रेथ और 79 साल की उनकी पत्नी फ्लावियाना ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘किसी की दया पर नहीं जीना’.

    नाज़रेथ से कथित तौर पर दिल्ली के साइबर जालसाजों ने संपर्क किया था, उन लोगों ने ख़ुद को दूरसंचार विभाग का प्रतिनिधि बताया था.

    जालसाजों ने कथित तौर पर नाज़रेथ पर सिम कार्ड के ज़रिए ‘आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने’ का आरोप लगाया था.

    नाज़रेथ को सबसे पहले सुमित बिर्रा नाम के व्यक्ति का फ़ोन आया था. इस व्यक्ति ने नाज़रेथ को उनके फोन का इस्तेमाल अवैध विज्ञापनों के लिए होने की बात कही.

    इसके बाद नाज़रेथ को एक दूसरे नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया, इस नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने ख़ुद को साइबर पुलिस का अधिकारी का बताया.

    अनिल यादव के नाम से बात करने वाले इस व्यक्ति ने नाज़रेथ को उनके फोन के अवैध इस्तेमाल को लेकर डराया.

    जानकारी के मुताबिक़ दंपति को कथित तौर पर तीन महीने तक लगातार परेशान किया गया. बुज़ुर्ग दंपति ने जालसाजों को पहले पांच लाख रुपये दिए और इसके बाद और रकम ट्रांसफर की.

    बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमें अभी भी नहीं पता कि दंपति से कुल कितनी रकम लूटी गई. अभी तक हमें पता है कि 50 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई.”

    इस मामले में जालसाजों को दी गई रकम की पुष्टि न होने की एक वजह शुरुआती जांच में सामने आए सबूत भी हैं.

    पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड ने बताया, “कुछ पेमेंट संदिग्ध खातों में किए गए. धोखाधड़ी करने वालों के पास कितना पैसा गया और ऑनलाइन जुए में कितना पैसा गया, इसका पता लगाना अभी बाकी है.”

    दंपति ने साइबर जालसाजों की धमकियों से बचने के लिए दोस्तों से कर्ज भी लिया था. पुलिस को लिखे गए नोट में उन्होंने घर और सोने की चूड़ियां जैसी अपनी संपत्ति बेचकर जुटाए गए पैसे से कर्ज चुकाने की बात लिखी है.

    नाज़रेथ महाराष्ट्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी थे. वो बेलगावी के खानपुर तालुका में रह रहे थे. नाज़रेथ और फ्लावियाना की कोई संतान नहीं है.

    कर्नाटक में यह पहला मामला है, जिसमें साइबर धोखाधड़ी के शिकार पक्ष की ख़ुदकुशी की बात सामने आई है. हालांकि, देश के दूसरे हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

    नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमें नहीं पता कि देश में कितने लोगों ने साइबर धोखाधड़ी के कारण ख़ुदकुशी की है. हमें उन मामलों के बारे में पता है जो हमारे संज्ञान में आए हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि साइबर जालसाजों से ठगे जाने के कारण कितने लोगों की मौत दिल के दौरे या दूसरी समस्याओं के कारण हुई है.”

    आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

  10. कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र में दर्ज सभी केस मुंबई की ख़ार पुलिस को ट्रांसफ़र किए गए, बीबीसी मराठी

    कॉमेडियन कुणाल कामरा

    इमेज स्रोत, TWITTER/@KUNALKAMRA88

    इमेज कैप्शन, कॉमेडियन कुणाल कामरा

    महाराष्ट्र में कॉमेडियन कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ अलग-अलग इलाकों में दर्ज कराए गए सभी मामले मुंबई की खार पुलिस को ट्रांसफ़र कर दिए गए हैं.

    एक स्टैंडअप एक्ट में बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करने के मामले में कामरा के ख़िलाफ़ पूरे राज्य में कई मामले दर्ज किए गए हैं.

    कामरा के ख़िलाफ़ एक मामला मनमाड में शिवसेना (शिंदे गुट) के शहर प्रमुख मयूर बोरसे की शिकायत पर दर्ज किया गया. बोरसे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कामरा ने एकनाथ शिंदे को बदनाम किया और दो राजनीतिक दलों के बीच नफरत भड़काने का काम किया.

    जलगांव में शिवसेना (शिंदे गुट) के शहर प्रमुख संजय दिगंबर भुजबल और नासिक के नांदगांव में होटल व्यवसायी सुनील शंकर जाधव की शिकायत के आधार पर कामरा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया.

    इसके अलावा, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर अंधेरी के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज किया गया.

    ये सभी मामले खार में हुए कुणाल कामरा के स्टैंडअप एक्ट से जुड़े हैं और चूंकि घटना खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में घटित हुई थी, इसलिए कामरा के ख़िलाफ़ दर्ज कराए गए सभी मामलों को जांच के लिए अब यहीं ट्रांसफर कर दिया गया है.

  11. म्यांमार: भूकंप से गिरी स्कूल की इमारत, मलबे से अब तक 12 बच्चों और एक शिक्षक के शव बरामद, बीबीसी बर्मीज़ सेवा, यंगून

    मांडले में एक क्षतिग्रस्त इमारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मांडले में एक क्षतिग्रस्त इमारत

    म्यांमार के मांडले क्षेत्र में एक प्री-स्कूल की इमारत भूकंप के कारण ध्वस्त होने से 12 बच्चों और एक शिक्षक की मौत हो गई. बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने इसकी पुष्टि की है.

    उनका कहना है कि अभी तक प्री-स्कूल के 12 बच्चों और एक टीचर का शव मिला है. ये संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं.

    बीबीसी की बर्मीज़ सेवा के अनुसार ऐसी भी अपुष्ट ख़बरे हैं कि इस इमारत के ध्वस्त होने के बाद से 50 बच्चे और छह शिक्षक लापता हैं.

    बचाव दल के एक सदस्य ने कहा, "अनुमान के मुताबिक स्कूल में करीब 50 लोग थे, लेकिन हमारे पास उन्हीं लोगों की सूची है, जिन्हें अभी तक बाहर निकाला गया है. हमें अभी तक 13 शव ही मिले हैं."

    बचाव कार्य में क्यॉकसे बांध प्रबंधन, रेड क्रॉस और कई अन्य सामाजिक सहायता समूह जुटे हुए हैं. क्यॉकसे टाउन में कई घर और दुकानें भी भूकंप की वजह से गिर गई हैं.

  12. छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई मुठभेड़ पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

    गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह

    छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में आज हुई मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया आई है.

    गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और ऑटोमैटिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है."

    शाह ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं.”

    उन्होंने हथियार रखने वालों से अपील की है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है.

    वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 'अब तक 16 नक्सलियों के शव मिले हैं.'

    उन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा, "15 महीने की हमारी सरकार में बहुत मज़बूती के साथ हमारे जवान नक्सलवाद से लड़ रहे हैं."

    विष्णुदेव साय ने कहा, "आज सबसे बड़ी संख्या नक्सलवादियों की हमारे प्रदेश में ही है. लेकिन डबल इंजन की सरकार के कारण बड़ी मज़बूती के साथ हम लोग नक्सलवाद से लड़ रहे हैं.”

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्रीऔर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज सुकमा में हमारे सुरक्षा बलों ने पुनः बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 नक्सलियों को ढेर किया, सुरक्षा बल के सभी वीर जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

    भूपेश बघेल ने लिखा, "इस दौरान 2 जवानों के भी जख्मी हो जाने की सूचना है, ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

  13. न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में हराया, मार्क चैपमेन ने बनाया शतक

    मार्क चैपमेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड की ओर से मार्क चैपमेन ने 132 रन की पारी खेली

    न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हरा दिया है.

    न्यूज़ीलैंड केनेपियर में खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 50 ओवर में 344 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 271 रन पर ही सिमट गया.

    पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बाबर आज़म ने बनाए और उन्होंने 78 रन की पारी खेली. वहीं, न्यूज़ीलैंड की ओर से मार्क चैपमेन ने 132 रन की पारी खेली.

    पाकिस्तान के इरफान ख़ान ने तीन विकेट लिए. न्यूज़ीलैंड की ओर से नेथन सिम्थ ने चार विकेट झटके.

    पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सिरीज़ है.

  14. अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ताआप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  15. म्यांमार भूकंप: एक बचावकर्मी ने बताया मांडले में बिल्डिंग में फंसे लोग अभी भी चिल्ला रहे हैं

    म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भूकंप के कारण गिरी एक इमारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई है

    म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में स्थित हाई राइज बिल्डिंग में अभी भी सात लोग फंसे हुए हैं. बचावकर्मी इन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

    बचावकर्मियों में शामिल एक शख्स ने कहा कि रातभर में बिल्डिंग से 50 लोगों को बचा लिया गया है. म्यांमार में आए भूकंप को 24 घंटे से अधिक हो गए हैं.

    एक बचावकर्मी ने कहा, "हम अभी भी फंसे हुए बाकी लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें बड़े मशीनों की ज़रूरत है. वे अभी भी चिल्ला रहे हैं और हम अब भी उनकी आवाज़ें सुन सकते हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि वे कहाँ हैं."

    "अगर हमें बड़ी मशीन मिल जाए तो हम मलबा हटा सकते हैं और फिर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल सकते हैं."

    म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण अब तक कम से कम 1002 लोगों की लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 2300 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    म्यामांर में शुक्रवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. इस भूकंप के झटके पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए थे.

    भूकंप ने दोनों देश में तबाही मचा दी है.

    ये भी पढ़ें-

  16. आईपीएल 2025: कोलकाता और लखनऊ का मैच छह की जगह अब आठ अप्रैल को क्यों होगा?

    ईडन गार्डंस स्टेडियम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम

    बीसीसीआई ने बताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के बीच छह अप्रैल को ईडन गार्डंस स्टेडियम में होने वाला मैच अब आठ अप्रैल को दोपहर 3.30 बजेहोगा.

    बीसीसीआई ने अपने फ़ैसले में बताया कि कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ से बदलाव का अनुरोध किया था क्योंकि त्योहार के कारण शहर भर में पुलिस की भारी तैनाती होगी.

    अधिकारियों ने यह मैच आठ अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से कराने का अनुरोध किया था.

    छह अप्रैल को रामनवमी है.

    इस फ़ैसले के साथ ही आठ अप्रैल को दो मैच होंगे. दोपहर में केकेआर बनाम एलएसजी का मैच होगा. वहीं, दूसरा मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.

  17. यूक्रेन में रूस के ड्रोन हमले में चार की मौत, कई घायल

    यूक्रेन के दनिप्रो शहर में हुए रूसी ड्रोन हमले

    इमेज स्रोत, Dnipropetrovsk Regional State Administratio

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के नीप्रो शहर में हुए रूसी ड्रोन हमले के बाद की तस्वीर

    यूक्रेन के नीप्रो शहर में हुए रूसी ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हुए हैं. शहर के रीजनल हेड ने ये जानकारी दी है.

    रीजनल हेड ने बताया कि रूस ने 20 से अधिक ड्रोन दागे थे, लेकिन इसमें से अधिक गिरा दिए गए थे.

    यूक्रेन की राजधानी कीएव सहित कई शहरों में पूरी रात एयर सायरन सुनाई दिए गए हैं. वहीं. रूस ने कहा कि बेलगोरोद में तीन यूक्रेनी ड्रोन रोक दिए गए या फिर उसे गिरा दिया गया.

    शुक्रवार की देर रात वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने फिर से आरोप लगाया कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचों पर हमला किया है.

    हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आश्वासन दिया था कि वो यूक्रेन के ऊर्जा ढांचों पर हमला नहीं करेंगे.

    रूस भी लगातार यूक्रेन पर एनर्जी सेक्टर पर हमले का आरोप लगाता रहा है.

  18. छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया 16 माओवादियों की मौत का दावा, दो जवान घायल, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    ये फोटो साल 2020 की है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में संदिग्ध माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है (फाइल फोटो)

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने 16 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस ने मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

    सुकमा में मुठभेड़ की घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं.

    बस्तर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को सीआरपीएफ और डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड की संयुक्त टीम माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए निकली थी. जहां शनिवार की सुबह 8 बजे के आसपास केरलापाल इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

    पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में अभी तक 16 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मौके से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर, सहित विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

    इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के दो जवान भी घायल हुए हैं. हालांकि जवानों की हालत सामान्य और ख़तरे से बाहर है.

  19. सुशांत सिंह राजपूत मामले में समाचार चैनल की ओर से सुभाष चंद्रा ने रिया चक्रवर्ती से मांगी माफ़ी

    सुभाष चंद्रा

    इमेज स्रोत, @subhashchandra

    इमेज कैप्शन, पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ज़ी न्यूज़ के मेंटर हैं

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट में किसी साज़िश से इनकार करने की बात सामने आने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने कहा कि ज़ी न्यूज़ के मेंटर के तौर पर वो रिया चक्रवर्ती से माफ़ी मांगते हैं.

    सुभाष चंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई ने क्लोज़र रिपोर्ट फ़ाइल की है. मेरा ये मानना है कि सबूतों के अभाव के कारण ऐसा हुआ है. जिसका मतलब ये है कि कोई केस नहीं बनता है."

    "पीछे मुड़कर देखने पर मुझे ऐसा लगता है कि मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को दोषी बनाया जिसका नेतृत्व ज़ी न्यूज़ के एडिटर और रिपोर्टर्स कर रहे थे और बाक़ी मीडिया ने भी ज़ी न्यूज़ को फ़ॉलो किया."

    "ज़ी न्यूज़ के मेंटर के रूप में मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो बहादुरी दिखाते हुए माफ़ी मांगे. मैं रिया से मांफ़ी मांगता हूं भले ही इसमें मेरी कोई भूमिक ना हो."

    14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. इसके बाद उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक तबके ने नफ़रती बयानबाज़ी की थी.

    मीडिया में भी इस ख़बर को सनसनीख़ेज़ मामले के तौर पर पेश किया गया था. सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट के बाद फिर से मीडिया ट्रायल को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

    ये भी पढ़ें-

  20. डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ पर बयान देते हुए पीएम मोदी के लिए क्या कहा?

    पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि भारत दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ पर एक बार फिर बयान देते हुए भारत और अमेरिका के बीच होने वाली व्यापार शुल्क वार्ता के ‘बहुत अच्छे परिणाम’ मिलने की उम्मीद जताई है.

    इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की.

    अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. वह (पीएम मोदी) स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं. हमारी बहुत अच्छी बातचीत रही."

    "मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सबकुछ बहुत अच्छा चलेगा. मैं कहना चाहता हूँ कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं."

    ट्रंप पहले ही एलान कर चुके हैं कि अमेरिकी चीज़ों पर लगने वाले टैरिफ़ के जवाब में वो 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ़ यानी रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाएंगे.

    इसका असर भारत सहित कई देशों पर पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें-