केरल के पथनमथिट्टा गैंगरेप मामले में 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केरल में पुलिस ने एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप के मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
केरल के
पथनमथिट्टा में 18 साल की एक छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न और गैंग रेप
मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
छात्रा का कहना है कि उसके साथ हुई यह घटना तीन से चार सालों के दरम्यान की है.
छात्रा ने
कुटुम्बश्री स्नेहिता इनिशिएटिव में काउंसलिंग के दौरान काउंसिलर को अपनी आपबीती बताई और उन लोगों के बारे
में बताया जिन्होंने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था.
छात्रा का कहना है कि ये सभी उसके
पड़ोसी, सहपाठी और यहां तक कि कथित रूप से अजनबी लोग थे.
काउंसिलर ने
इस बारे में चाइल्ड वेलफ़ेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को जानकारी दी जिसने प्रशासन
के साथ मिलकर इस मामले की छानबीन शुरू की.
बताया जाता
है कि पुलिस को बुलाने से पहले सीडब्ल्यूसी काउंसिलर और एक मनोवैज्ञानिक ने छात्रा के
साथ कई दौर की मुलाक़ातें कीं.
पथनमथिट्टा
ज़िला क्राइम ब्रांच के मीडिया सेल के सजीव एम. ने बीबीसी हिंदी को
बताया, “छात्रा ने अपने पिता के फ़ोन पर आए 40 लोगों की
कॉल्स के सबूत मुहैया कराए.”
सजीव एम. ने
कहा, “पहले अभियुक्त के फ़ोन में यौन उत्पीड़न का सबूत
था, जिसका इस्तेमाल वह छात्रा का यौन उत्पीड़न करने, उसे ब्लैकमेल करने और उसे अपने
दोस्तों के यहां ले जाने में करता था.”
उन्होंने
बताया, “छात्रा सदमे में है.”
पथनमथिट्टा
पुलिस ने पांच मामले दर्ज किए हैं. बताया जाता है कि कुछ अभियुक्त दूसरे ज़िलों के
भी हैं. इस मामले में और भी गिरफ़्तारियां हो सकती हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, करावल नगर से लड़ेंगे कपिल मिश्रा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, करावल नगर से कपिल मिश्रा को मिला टिकट.
बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
कर दी.
पार्टी के एक्स हैंडल पर साझा सूची के मुताबिक, कपिल मिश्रा को करावल नगर से और हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट मिला
है.
इससे
पहले, शुक्रवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी
नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस
दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत
बाकी सदस्य भी मौजूद थे.
भाजपा ने पहली सूची 4 जनवरी को जारी की थी. इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसमें अपनी विवादित टिप्पणियों से चर्चा में आए बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी को कालकाजी से टिकट दिया गया था, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
2025 एक चरण में होंगे और सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फ़रवरी को
मतदान होगा. जबकि, परिणाम 8 फ़रवरी को घोषित होगा.
इस
दौरान शाह ने कहा, "दिल्ली के झुग्गीवासी झूठे वादे करने वाले अरविंद केजरीवाल को
सबक सिखाने जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "बीजेपी अपने घोषणा पत्र में झुग्गी झोपड़ी वासियों की सभी समस्याओं का समाधान लेकर आ रही है. सारी समस्यों की सूची जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री को सौंप दी गई है."
अमित शाह के दावे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय
सिंह ने पलटवार किया है.
उन्होंने समाचार एजेंसी
पीटीआई से कहा, “ इस देश में झुग्गियों को, ग़रीबों को उजाड़ने का सबसे अधिक पाप, उनके घरों पर
बुलडोजर चलाने का, उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाने का सबसे अधिक पाप, आज़ादी के बाद
अगर किसी पार्टी ने किया है, तो उसका नाम है भारतीय जनता पार्टी.”
उन्होंने
कहा, “जून 2022 में 30 घर इन्होंने उजाड़े और 100 लोगों
की ज़िंदगी बर्बाद की. 2022 के मई महीने में इन्होंने 25 परिवारों को तहस-नहस
किया. 2022 में ही 800 परिवारों को इन्होंने बुलडोजर चलाकर तहस-नहस किया. 2023 के
फ़रवरी में 25 घरों को इन्होंने उजाड़ा. 2023 की फ़रवरी में 80 घरों को उजाड़ा और
300 लोगों को बेघर किया. ये आंकड़े हैं, जिसमें इन्होंने दिल्ली में ग़रीबों को
बेघर करने का काम किया है.”
दिल्ली में पांच फ़रवरी को मतदान होने वाला है और आठ फ़रवरी को नतीजे आएंगे.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में भारतीय टीम की घोषणा, शमी की हुई वापसी
इमेज स्रोत, getty
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सिरीज़ की शुरुआत 22 जनवरी से होगी.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी टी-20
सिरीज़ के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
पुरुष टीम के लिए सेलेक्शन कमेटी ने कप्तानी सूर्य कुमार यादव को दी है.
टीम के 15 सदस्यों में संजू सैमसन (विकेट
कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार
रेड्डी, अक्षर पटेल (उप कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण
चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव पटेल (विकेट कीपर) को शामिल किया
गया है.
वनडे विश्व कप 2023 के फ़ाइनल के बाद से मोहम्मद शमी भारतीय टीम से बाहर थे. अब अगली सिरीज़ के लिए टीम में उनकी वापसी की गई है.
पांच मैचों की सिरीज़ का पहला मैच कोलकाता
में 22 जनवरी को खेला जाएगा.
दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में,
तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में, चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में और आख़िरी पांचवां
मैच मुंबई में दो फ़रवरी को खेला जाएगा.
केरल बीजेपी के नेता पर ‘हेट स्पीच’ मामले में केस दर्ज, अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ दिया था बयान
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भाजपा नेता पीसी जॉर्ज पर नफ़रती टिप्पणी करने का आरोप लगा है.
केरल के बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज पर
कथित तौर पर धार्मिक नफ़रत भड़काने वाली टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने केस
दर्ज किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के
मुताबिक़, इस सप्ताह की शुरुआत में एक टीवी चर्चा के दौरान
जॉर्ज पर अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ हेट स्पीच देने का आरोप लगा था.
केरल की एराट्टुपेट्टा पुलिस
ने मुस्लिम यूथ लीग म्यूनिसिपल कमेटी की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया.
पुलिस ने बताया कि आगे की
कार्यवाही जल्द ही शुरू की जाएगी. सीनियर लीडर के ख़िलाफ़ बीएनएस की कई धाराओं के
अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता के बयान
लेने के बाद मामला दर्ज किया गया है.”
इस बीच, बीजेपी ने जॉर्ज
के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किए जाने की निंदा की है और इसे एलडीएफ़
“सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध” बताया.
बीजेपी
के वरिष्ठ नेता और केरल में पार्टी के इंचार्ज प्रकाश जावड़ेकर ने एक्स पर लिखा, "सीपीआई (एम) के
नेतृत्व वाली लेफ्ट सरकार हमास के ख़िलाफ़ एक भी शब्द नहीं बोलती है और पीडीएफ़ के
समर्थकों को अपनी ओर शामिल करने की कोशिश में है."
दिल्ली: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा- वोट जोड़े जा रहे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के फ़र्ज़ी वोटर आईकार्ड बनवाने के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
दिल्ली में कथित फ़र्जी वोटर कार्ड को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने
शनिवार को आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "राष्ट्रीय राजधानी में वोटों की जांच से पता चला है कि
फ़र्ज़ी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ के वोट जोड़े जा रहे हैं."
सुधांशु त्रिवेदी ने इस ‘साज़िश’ में आम आदमी पार्टी के दो विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार पर शामिल
होने का आरोप लगाया.
दिल्ली पुलिस के
सूत्रों के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल और
उनके स्टाफ़ को फ़र्ज़ी आधार कार्ड दस्तावेज़ मामले में जांच के लिए नोटिस भेजा
था.
सीरिया पहुंचे लेबनान के पीएम, बशर की सत्ता गिरने के बाद पहली बार कर रहे दौरा
इमेज स्रोत, Ramiz Dallah/Anadolu via Getty Images
इमेज कैप्शन, लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती सीरिया के दौरे पर पहुंचे.
शनिवार को लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे है. सीरिया में
2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के बाद लेबनानी प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक सीरिया यात्रा है.
नजीब मिकाती इस दौरान सीरिया के नए नेता अहमद अल-शरा से
मुलाक़ात करेंगे.
दरअसल, हाल ही में इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव फिर बढ़
गया है.
पिछले सप्ताह ही सीरिया ने लेबनानी नागरिकों के प्रवेश पर
नए प्रतिबंध लगा दिए थे. इसकी वजह सरहद पर हुई झड़पें हैं.
लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मौजूदगी है. जब सीरिया में गृह
युद्ध शुरू हुआ था, तब सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का हिज़्बुल्लाह
ने समर्थन किया था.
असम खदान हादसाः पानी से भरी खदान से निकाले गए तीन शव, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज कैप्शन, कोयले की खदान में पानी भर जाने के कारण मज़दूर उसमें फंस गए थे.
असम के दीमा हासाओ ज़िले की एक संकरी कोयला खदान से शनिवार
को नौसेना और एनडीआरएफ़ के गोताख़ोरों ने तीन मज़दूरों के शव बरामद किए हैं.
दो दिन पहले इस खदान से बचाव दल ने एक नेपाली श्रमिक का शव भी
बरामद किया था.
असम सरकार के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान
जारी कर शनिवार को इन तीन शवों के मिलने की पुष्टि की है.
बयान में कहा गया है कि शनिवार सुबह सेना और एनडीआरएफ़ के
गोताख़ोर जब खदान के अंदर गए तो क़रीब साढ़े सात बजे एक मज़दूर का शव मिला.
इसके बाद दिनभर अलग-अलग समय पर खदान के अंदर अभियान चलाने के दौरान दो और मज़दूरों के शव बरामद किए गए.
एनडीआरएफ़ के डिप्टी कमांडर एन.के तिवारी ने बताया कि खदान
से अब तक कुल चार मज़दूरों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं.
खदान से पानी
बाहर निकालने का काम तेज़ा से चल रहा है. फिलहाल, खदान में 12 मीटर ऊंचाई तक पानी है, जिसे बाहर
निकालने के लिए पांच हेवी वाटर पंप लगाए गए हैं.
असल में दीमा हासाओ जिले में स्थित एक कोयला
खदान में छह जनवरी को पानी भर जाने से कई मजदूर अंदर ही फंस गए थे.
उन्होंने कहा, “कन्नौज के रेलवे स्टेशन
पर नए टर्मिनल का काम चल रहा है. इस टर्मिनल में आज लगभग 12 से एक बजे के बीच, जो
सरिये का जाल बनाया जाता है, उसके ऊपर कांक्रिट डाली जा रही थी. ऐसा लगता है कि
उसकी ताकत कम थी, उसके वजन से पूरा स्ट्रक्चर गिर गया.”
उन्होंने
कहा, “अभी तक के कुल 23 लोगों को निकाल लिया गया है. 20 लोगों को मामूली चोटें
हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. तीन लोग गंभीर है,
जिनको लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र किया गया है.”
इस
बीच रेलवे बोर्ड के सदस्य सत्येंद्र प्रताप सिंह ने हादसे पर कहा, “प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है. हताहतों की ज़्यादा संभावना लग रही है, लेकिन ये रिपोर्ट बाद में आएगी. लेकिन, यह हादसा दर्दनाक है.”
वहीं,
मंत्री असीम अरुण ने कहा, “ऐसी
भी संभावना है कि मलबे के नीचे कुछ और लोग हों, उसके लिए हम लोग यहां सरिया,
सीमेंट जो बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटैरियल यहां पड़ा है, उसको हटा रहे हैं.”
उन्होंने
कहा, “इस हादसे की निश्चित रूप से जांच कराई जाएगी.”
समाचार एजेंसी पीटीआई ने जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार
शुक्ल के हवाले से कहा है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना एक निर्माणाधीन छत के
गिर जाने से हुई.
समाजवादी
पार्टी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना की कुछ तस्वीरें
शेयर की हैं.
दिल्ली मुख्यमंत्री आवास को लेकर बीजेपी हमलावर, आप ने भी लगाया आरोप
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार तेज़ हुई.
अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते उनके सरकारी आवास पर कथित रिपोर्ट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जवाब देने से बचने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कहां गए वो केजरीवाल जो कांग्रेस का घोटाले का जवाब मांगते थे और आज
अपने घोटालों का जवाब देने से बच रहे है... कैग की रिपोर्ट क्यों नहीं पेश की.”
उन्होंने कहा, “आज न इनके पास जवाब है टूटी-फूटी सड़कों का, दिल्ली में गंदे पानी और
न बढ़ते हुए बिजली बिलों का जवाब है. इसका भी जवाब नहीं है कि आम आदमी पार्टी का
कौन चेहरा होगा. किसी बात का जवाब इनके पास नहीं है.”
उन्होंने कहा, “अगर इनकी पॉलिसी इतनी अच्छी तो अरविंद केजरीवाल
ने इसे वापस क्यों लिया? और अगर आपको डर नहीं
हैं तो आपने कैग की रिपोर्ट सदन में पेश क्यों नहीं किया?”
आम आदमी पार्टी का आरोप
कथित कैग रिपोर्ट को आधार बनाकर बीजेपी केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है. जबकि आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कैग रिपोर्ट पर ही सवाल उठाया है.
संजय सिंह ने कहा, "कहां है कैग रिपोर्ट, क्या आपने देखा है. यह रिपोर्ट बीजेपी के दफ़्तर में तैयार की गई है."
उन्होंने ये भी आरोप लगाया, "बीजेपी ने सीएम आवास को लेकर यह अफ़वाह फैलाई थी कि वहां सोने का टॉयलेट, स्विमिंग पूल और एक मिनी बार मौजूद है. ऐसी भ्रामक बातें जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से की जाती रही हैं."
'शीशमहल' बनाम 'राजमहल' के आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक है और इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप चरम पर हैं.
8 जनवरी को संजय सिंह ने बीजेपी के 'शीशमहल' आरोपों के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री आवास को 'राजहमल' कहा था.
वो पत्रकारों के साथ प्रधानमंत्री आवास के बाहर तक पहुंच गए. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के आरोपों की पोल खोलने के लिए मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों को लेकर जाएंगे और फिर प्रधानमंत्री आवास भी जाएंगे.
लेकिन बाद में उन्होंने कहा था कि सुरक्षा बलों ने उन्हें दोनों जगहों पर जाने से रोक लिया.
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा हो गई है. चार फ़रवरी को मतदान होगा और आठ फ़रवरी को नतीजे आएंगे.
शिव सेना अकेले दम पर लड़ेगी मुंबई, नागपुर नगर निगम चुनाव: संजय राउत
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले नगर निगम चुनाव अकेले लड़ेगी.
एक
तरफ इंडिया गठबंधन में तनाव की ख़बरें हैं और दूसरी तरफ शिव सेना (उद्धव ठाकरे
गुट) के नेता संजय राउत ने शनिवार को घोषणा कर दी है कि पार्टी मुंबई और नागपुर
में होने वाले नगर निगम चुनाव अकेले ही लड़ेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, “जो भी होगा वो
होगा, लेकिन हम मुंबई और नागपुर नगर निगम चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. हमें खुद के लिए
भी सोचना होगा.”
“उद्धव ठाकरे ने हमें संकेत दे दिया
है. मैंने अभी नागपुर में पार्टी के प्रमुख प्रमोद मनमोडे से इस बारे में चर्चा की
है.”
संजय राउत ने कहा, “गठबंधन में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को लड़ने का मौका नहीं
मिलता. यह पार्टी को प्रभावित करता है. बल्कि, इससे पार्टी की प्रगति भी प्रभावित
होती है.”
“हमें नगर निगम, जिला परिषद और नगर पंचायत के चुनाव अकेले लड़ना चाहिए और
अपनी पार्टी को मज़बूत करना चाहिए.”
इसे पहले संजय राउत ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा था कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव को देखते हुए बना था, लेकिन, चुनाव के बाद गठबंधन की एक भी मीटिंग नहीं हुई.
उन्होंने गठबंधन में दरार के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते ये कांग्रेस की ज़िम्मेदारी थी कि वो मीटिंग बुलाए.
ब्रेकिंग न्यूज़, कन्नौज: निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा, 20 लोगों के दबे होने की आशंका, सैयद मोज़िज इमाम, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, samajwadiparty X
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निर्माणाधीन इमारत का ढांचा गिरा.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया है.
इसके मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है. दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार मलबे में फंसे लोगों में अधिकतर मज़दूर हैं.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पार्टी ने कहा है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय बनाया जा रहा था जिसका एक हिस्सा गिर गया है.
साथ ही लिखा है, “निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय के लेंटर गिरने से हुए हादसे में कई
लोगों के हताहत होने की सूचना. राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाए सरकार.”
अरविंद केजरीवाल की मांग और जाट आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले संदीप दीक्षित
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, संदीप दीक्षित ने जाट आरक्षण के मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधा है. (फ़ाइल फ़ोटो)
जाट आरक्षण को लेकर अरविंद केजरीवाल की मांग पर कांग्रेस
नेता संदीप दीक्षित ने सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है, कि दस साल तक जाटों को आरक्षण
क्यों नहीं मिल पाया.
नई दिल्ली
विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, "ये बात हम लोगों ने ही उठाई
थी. दस साल आप कहां थे? दस साल आपने
जाट रिजर्वेशन क्यों नहीं दिया?"
उन्होंने कहा, "और
ये बात भारतीय जनता पार्टी पर भी लागू होती है. ये भी संसद में थे, ये मुद्दा उठा लेते."
उन्होंने कहा, "दोनों पार्टियों को किसी समुदाय से, किसी समाज से कोई लेना देना नहीं है. इनको तभी सब समाज, समुदाय याद आते हैं जब चुनाव आते हैं और इनको लगता है कि
इनके वोट के लिए कुछ ख़ास करने की ज़रूरत है."
इससे पहले, दिल्ली
के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को
जाट आरक्षण का मुद्दा उठाया था.
उन्होंने कहा, "दिल्ली यूनिवर्सिटी में जब एडमिशन लेने जाते हैं,
तो राजस्थान के जाट समाज को दिल्ली के कॉलेज में आरक्षण मिलता है. दिल्ली के जाट
समाज को दिल्ली के कॉलेज में आरक्षण नहीं मिलता."
अरविंद केजरीवाल
ने केंद्र सरकार से दिल्ली के जाटों को आरक्षण देने की मांग की है. केजरीवाल के इस
मांग के बाद से दिल्ली की राजनीति में यह मुद्दा गरमाया हुआ है.
नई दिल्ली सीट से खुद अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने परवेश वर्मा को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है.
उन्होंने कहा, "बीजेपी के पूर्व सांसद परवेश वर्मा आठ महीने से सांसद
का बंगला कब्ज़ा कर बैठे हैं और अपने उस बंगले के पते पर उन्होंने 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है."
"भारत सरकार के
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने 26 वोट बनवाने के लिए एप्लिकेशन दी है."
"भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने 26 वोट बनवाने की
एप्लिकेशन दी है."
संजय सिंह ने इनके
अलावा भी कुछ सांसदों और बीजेपी नेताओं के ऊपर इसी तरह के आरोप लगाए हैं.
आम आदमी पार्टी के इन आरोपों का अब तक बीजेपी के कोई जवाब नहीं दिया है.
दोपहर दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता
सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए
लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.
कुंभ को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद के बयान पर विवाद, बीजेपी क्या बोली?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा था कि किसी ने पाप किए हों तो कुंभ चला जाए (फ़ाइल फ़ोटो)
कुंभ मेले को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद के बयान पर बीजेपी
ने प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि हमारी
परंपराओं और आस्था का कोई इस तरह मज़ाक बनाए ये हमें स्वीकार नहीं है.
असीम अरुण ने कहा, "चंद्रशेखर जी ने जो बात कही है वो हमें स्वीकार नहीं है.
मेरा अनुरोध है कि आस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. ये हमारी आस्था है. कुंभ
केवल पंथ और परंपराओं का संगम नहीं है यहां पर पवित्र नदियों का संगम है."
चंद्रशेखर आज़ाद के बयान पर जगदगुरु शंकराचार्य
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, "वो (चंद्रशेखर आज़ाद) पुण्य आत्मा होंगे, अगर पुण्य आत्मा हों तो अच्छी बात है. हम लोग
यहां आए हैं तो निश्चित रूप से जाने-अनजाने कोई दोष, पाप होता है तो उसका निवारण यहां होता है, ऐसी हमारी श्रद्धा है. और जो ये मान रहे हैं कि
उन्होंने कई पाप किया ही नहीं, निष्पाप हैं. ऐसे
निष्पापी व्यक्ति का हम दर्शन करना चाहेंगे."
चंद्रशेखर आज़ाद ने शुक्रवार को कुंभ मेले को लेकर
बयान दिया था.
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "सरकार से रोज़गार, बुनियादी सुविधाओं, मकान, रोटी-कपड़ा को लेकर सवाल पूछोगे तो सरकार के
पास जवाब नहीं है. सरकार कहती है कि एक दिन में कुछ नहीं होता."
"लेकिन हमने छह
महीने में रेत पर एक बहुत बड़ा शहर बनते देखा. जब सरकार करने पर आती है तो सबकुछ
हो जाता है. तो जिस विचारधारा की सरकार है, अपना काम कर रही है. और जब सरकार इतना अच्छा काम कर रही तो
सब चुप हैं."
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "किसी को पाप धोने हैं, किसी ने पाप किए हों वो (कुंभ) चला जाए. कोई बताता है क्या
उसने पाप किया है? मेरा ये कहना है कि
हम इस देश में उन लोगों के लिए रोटी, कपड़ा और बुनियादी सुविधाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं जिन्हें हज़ारों साल तक जाति,
धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया
गया."
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की पहली
वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को
बधाई दी है.
पीएम मोदी ने कहा, "अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ
पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी
संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है."
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह दिव्य, भव्य राम मंदिर विकसित भारत के
संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा."
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली
वर्षगांठ पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ है.
इंडिया गठबंधन पर संजय राउत ने फिर दिया बयान, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, संजय राउत ने इंडिया गठबंधन पर शुक्रवार को भी बयान दिया था (फ़ाइल फ़ोटो)
इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट)
के नेता संजय राउत ने एक बार फिर से गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि
गठबंधन को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है.
संजय राउत ने कहा,
"इंडिया ब्लॉक को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस
पार्टी की है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. एक बात सही है कि 'इंडिया ब्लॉक' लोकसभा चुनाव के लिए बना था. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी एक भी मीटिंग
नहीं हुई है. यह मीटिंग बुलाने की ज़िम्मेदारी भी कांग्रेस की ही थी, क्योंकि कांग्रेस बड़ी पार्टी है."
उन्होंने कहा, "हम अब तक इंडिया ब्लॉक का कन्वेनर नहीं चुन सके हैं. ऐसा
नहीं होना चाहिए. अगर हमको एक ताकत के
ख़िलाफ़ लड़ना है तो हमको ये सब बातें ध्यान में रखनी चाहिए."
इससे पहले भी संजय राउत ने शुक्रवार को गठबंधन
को लेकर बयान दिया था और चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर ये गठबंधन एक बार टूट
गया तो दोबारा नहीं बनेगा.
संजय राउत के अलावा नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता
और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी गठबंधन को लेकर स्पष्टता की
मांग की थी.
इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों की ये प्रतिक्रियाएं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के उस बयान के बाद आईं हैं जिसमें पवन खेड़ा ने कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था.
पवन खेड़ा ने कहा था, "इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर था. अलग-अलग राज्यों की परिस्थिति के हिसाब से जो दल हैं, चाहे वो कांग्रेस हो या क्षेत्रीय दल हों, वो निर्णय लेते हैं कि हमे इकट्टा लड़ना है या अलग-अलग लड़ना है."
दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कितना रहा तापमान
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली में शनिवार सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी के मुताबिक़ दोपहर तक
दिल्ली के आसपास के इलाक़ों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने शनिवार सुबह एक अपडेट जारी कर
बताया, "अगले दो घंटों के दौरान (दोपहर 12 बजे तक) फ़तेहाबाद, बरवाला, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, महेंद्रगढ़,
नारनौल (हरियाणा) भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंझुनू, कोटपूतली, विराट नगर (राजस्थान) में हल्की बारिश और
बूंदाबांदी होने की संभावना है."
साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में आज के तापमान
की भी जानकारी दी. विभाग के मुताबिक़, शनिवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली के
सफ़दरजंग में 7.7, रिज में 7.8,
लोधी रोड में 8.1, पालम में 8.4 और आयानगर में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
उत्तर भारत समेत देश के कई इलाक़ों में ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाक़ों में तापमान शून्य
से नीचे माइनस में चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8:30 बजे लेह में -12.5, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में -7.6, गुलमर्ग में -6.5, काज़ीगुंड में -6.5, कोकरनाग में -4.7,
श्रीनगर में -3.6 और हिमाचल प्रदेश के मनाली में -0.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.