रूस और यूक्रेन ने ब्लैक सी पर सैन्य हमले रोकने पर सहमति जताई, अमेरिका ने बताया

पिछले दिनों अमेरिका ने रूस और यूक्रेनी अधिकरियों से रूस-यूक्रेन युद्ध पर अलग-अलग दिन वार्ता की थी. इन दोनों वार्ताओं में लिए गए फैसलों पर आज अमेरिका ने बयान जारी किया है.

सारांश

  • रूस और यूक्रेन ने ब्लैक सी पर सैन्य हमले रोकने पर सहमति जताई, अमेरिका ने बताया
  • मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश सरकार के तख़्तापलट की ख़बरों को अफ़वाह बताया
  • बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इक़बाल ने सेहत को लेकर क्या कहा
  • रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लगातार रूस के संपर्क में हैं
  • ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री "नो अदर लैंड" के फ़लस्तीनी निर्देशक को 'हिरासत' में लिया गया
  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए बताया कि एक लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है.

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे और कीर्ति रावत

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - अंतरिक्ष जाने वाली महिलाएं मासिक धर्म की चुनौती का कैसे सामना करती हैं?

    - तुर्की में राष्ट्रपति अर्दोआन के ख़िलाफ़ क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन, वो कौन शख़्स है जिसके पीछे लामबंद हो रहे हैं लोग?

    - क्या डीएमके नेता स्टालिन राष्ट्रीय राजनीति में विपक्ष का चेहरा बनना चाहते हैं?

  2. रूस और यूक्रेन ने ब्लैक सी पर सैन्य हमले रोकने पर सहमति जताई, अमेरिका ने बताया

    पुतिन जे़लेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले दिनों अमेरिका ने रूस और यूक्रेनी अधिकरियों से रूस-यूक्रेन युद्ध पर अलग-अलग दिन वार्ता की थी. इन दोनों वार्ताओं में लिए गए फैसलों पर आज अमेरिका ने बयान जारी किया है.

    अमेरिका का कहना है कि रूस और यूक्रेन दोनों ने व्यापारिक जहाजों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने और ब्लैक सी (काला सागर) में सैन्य हमले रोकने पर सहमति जताई है.

    अमेरिका ने बताया कि दोनों देश युद्धबंदियों की अदला-बदली करने, कैद में रखे गए नागरिकों को रिहा करने और जबरन रूस ले जाए गए यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने में मदद करेंगे.

    यूक्रेन और अमेरिका ने इस बात पर सहमति जताई है कि रूस और यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमले न हों. इसके लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे.

    वहीं अमेरिका ने अपने बयान में बताया कि वो रूस को कृषि उत्पादों और खाद के निर्यात में मदद करेगा और बंदरगाहों तक रूस की पहुंच को आसान बनाएगा.

    अमेरिका ने दोनों देशों से साफ कहा है कि इस युद्ध को खत्म करना जरूरी है और वह शांति वार्ता में मदद करता रहेगा.

  3. कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना ने हनी ट्रैप की शिकायत राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर को सौंपी, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी संवाददाता, बेंगलुरु से

    मंत्री राजन्ना (दाएं)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मंत्री राजन्ना (दाएं) का आरोप है कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई

    कर्नाटक के कॉर्पोरेशन मंंत्री केएन राजन्ना ने हनीट्रैप मामले को लेकर अपनी शिकायत राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर को सौंप दी.

    राजन्ना ने दावा किया था कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी.

    गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बेंगलुरु में अपने घर पर राजन्ना के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात करेंगे. इसके बाद ही यह तय होगा कि जांच किस तरह होगी.

    विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मामले की सीबीआई जांच या न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग कर रही है.

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परमेश्वर ने कहा, "हम जांच का तरीका खुद तय करेंगे, यह सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका के फैसले पर निर्भर नहीं करेगा."

    पिछले हफ्ते राजन्ना ने विधानसभा में सभी को चौंका दिया जब उन्होंने दावा किया कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा सिर्फ उनके साथ नहीं हुआ, बल्कि राज्य और देश के 48 अन्य नेताओं के साथ भी ये करने की कोशिश हुई थी.

    उस दिन गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि अगर राजन्ना शिकायत दर्ज कराते हैं, तो वह तुरंत जांच के आदेश देंगे. लेकिन अब वह पहले कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा करने की बात कर रहे हैं.

    इसकी वजह यह है कि राजन्ना ने तुमकुरु में पत्रकारों को बताया कि उनके पास अपने दावे को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है.

    राजन्ना ने हनी ट्रैप की कोशिश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एक महिला, जिसने नीली जींस और नीला टॉप पहना था, उनसे मिलने आई थी. वह अकेले में एक जरूरी बात करना चाहती थी.

    जब राजन्ना से पूछा गया कि क्या वह अपनी शिकायत के साथ कोई ठोस सबूत भी दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके घर में सीसीटीवी नहीं लगा है, इसलिए कोई ठोस प्रमाण देना मुश्किल होगा.

    जब पत्रकारों ने इस मामले की अधिक जानकारी मांगी, तो राजन्ना ने कहा, "जैसे ही एफ़आईआर दर्ज होगी, आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. पहले मुझे गृह मंत्री को शिकायत देने दीजिए."

    विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने पर हुई आलोचना को लेकर राजन्ना ने कहा, "मुझे यह बात कैबिनेट बैठक में बतानी चाहिए थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैंने इसे विधानसभा में इसलिए उठाया क्योंकि (बीजेपी नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल) ने इसका जिक्र किया और मेरा नाम लिया."

    गृह मंत्री परमेश्वर ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं कर सकते थे, क्योंकि यह मामला विधानसभा में उठाया गया था. ऐसे मामलों में स्पीकर को सुझाव देना होता है कि सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए या नहीं.

    गृह मंत्री परमेश्वर ने यह भी कहा कि वह इस आरोप पर टिप्पणी नहीं कर सकते कि हनी ट्रैप का मामला राजनीतिक साजिश है या नहीं.

  4. श्रेयस अय्यर की तूफ़ानी बैटिंग, पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 244 रनों का लक्ष्य

    श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Reuters

    आईपीएल में अहमदाबाद में आज खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रन बनाए.

    पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ़ 42 गेंदों पर नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से तूफ़ानी 97 रन बनाए.

    वहीं शशांक सिंह ने आख़िरी लम्हों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ़ 16 गेंदों पर 44 रन बना दिए जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल हैं.

    गुजरात टाइंटस की ओर से साई किशोर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए. टाइटंस के गेंदबाज़ अरशद ख़ान के एक ही ओवर में 21 रन बने.

  5. रूस ने यूक्रेन पर शांति वार्ता के बीच ऊर्जा ढांचों पर हमला करने का आरोप लगाया, विटाली शेवचेंको, रूस संपादक, बीबीसी मॉनिटरिंग

    पुतिन और ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस ने यूक्रेन पर शांति वार्ता के बीच रूस के नागरिक ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

    रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक,यूक्रेनी ड्रोन ने एक पावर ग्रिड पर हमला किया और कब्ज़े वाले लुहान्स्क क्षेत्र में एक गैस स्टेशन को निशाना बनाया.

    मंत्रालय ने यह भी कहा कि यूक्रेन का एक ड्रोन क्राइमिया में एक भूमिगत गैस भंडारण केंद्र को निशाना बना रहा था, लेकिन उसे रोक लिया गया.

    रूसी मंत्रालय ने कहा, "हर दिन रूस के ऊर्जा सिस्टम पर हमला करके ज़ेलेंस्की दिखा रहे हैं कि वह किसी भी समझौते का पालन करने में सक्षम नहीं हैं और न ही विदेशी सहयोगियों के नियंत्रण में हैं."

  6. मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश सरकार के तख़्तापलट की ख़बरों को अफ़वाह बताया

    प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, देश को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने बताया कि नेशनल कंसेंसस कमीशन ने राज्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधारों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू कर दी है

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सरकार के तख़्तापलट की ख़बरों को अफ़वाह बताया.

    उन्होंने कहा कि देश में अस्थिरता फैलाने के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है और झूठी ख़बरें फैलाई जा रही हैं.

    प्रोफ़ेसर यूनुस ने कहा, “लोगों को गुमराह करने के लिए एक के बाद एक झूठी जानकारी फैलाई जा रही है ताकि देश में अस्थिरता पैदा की जा सके. अफ़वाहें फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. एक तस्वीर को दूसरी तस्वीर से जोड़ा जा रहा है, एक घटना का फोटोकॉर्ड बनाया जा रहा है और दूसरे देशों की घटनाओं को इस देश की घटनाओं के रूप में पेश कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाई जा रही है.”

    प्रोफ़ेसर यूनुस ने इन गतिविधियों के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की अवामी लीग पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया.

    उन्होंने कहा, "आप सभी जानते हैं कि इसके पीछे कौन है और क्यों हमारी एकता ही इन भगोड़ी ताकतों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. वे इस एकता को तोड़ना चाहते हैं.”

    अंतरिम सरकार के प्रमुख ने यह भी कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएंगे, अफ़वाहों का रूप और भी भयावह हो जाएगा.

    प्रोफेसर यूनुस ने आगे कहा, "आप उनकी नई-नई चालों को कभी समझ नहीं पाएंगे. आपको यह पता भी नहीं चलेगा कि कब आप उनकी साजिश का एक मोहरा बन गए. हमें इन अफ़वाहों को जागरूकता और एकता के जरिए रोकना होगा. हमें इन भगोड़ी ताकतों की साजिशों को विफल करना होगा."

    प्रोफेसर यूनुस ने अपने भाषण में कहा कि सरकार ने अफ़वाहों और झूठी ख़बरों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इस संबंध में बांग्लादेश को सहयोग का आश्वासन दिया है.

    चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अगले चुनाव इस साल दिसंबर और अगले साल जून के बीच होंगे.

    प्रोफेसर यूनुस ने कहा, "हम चाहते हैं कि अगला चुनाव बांग्लादेश के इतिहास का सबसे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ चुनाव की तैयारी करेंगे."

  7. तमीम इक़बाल : सबकी दुआओं से वापस आ गया हूं

    तमीम इक़बाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इक़बाल ने सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी.

    अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा, “मैं अल्लाह की बेशुमार रहमत और सभी की दुआओं से वापस आया हूं. मेरे लिए ये ख़ुशकिस्मती की बात है कि इस मुश्किल के दौरान मेरे साथ कुछ अद्भुत लोग थे जिनकी मेहनत से मैं इस मुश्किल पर काबू पा सका हूं."

    बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहने के लिए सभी के प्रति आभार और प्यार व्यक्त किया.

    इससे पहले, सोमवार को बीकेएसपी में मोहम्मडन के लिए प्रीमियर लीग मैच खेलते समय तमीम इक़बाल की तबियत अचानक ख़राब हो गई थी.

    बाद में जांच से पता चला कि उनके दिल में ब्लॉकेज (रुकावट) है. जिसके बाद उनका इलाज किया गया.

    फिलहाल उनका ट्रीटमेंट गाज़ीपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।

    हालांकि, परिवार ने बताया है कि उनकी सेहत में सुधार होते ही उन्हें राजधानी ढाका लाया जाएगा.

  8. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, संयुक्त राष्ट्र रूस की मदद की कोशिश कर रहा है

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (बाएं) और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (बाएं) और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लगातार रूस के संपर्क में हैं ताकि रूस अनाज और उर्वरक का निर्यात आसानी से कर सके.

    रूस का कहना है कि गुटेरेस "मदद करने की कोशिश कर रहे हैं" और पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच कोई समाधान ढूंढ रहे हैं.

    अब तक, संयुक्त राष्ट्र ने लावरोव की इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    साल 2022 में, संयुक्त राष्ट्र और तुर्की ने मिलकर ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव शुरू किया था.

    लेकिन साल 2023 की गर्मियों में, रूस इस समझौते से पीछे हट गया और यूक्रेन ने आने-जाने वाले कार्गो जहाजों को सुरक्षित रास्ता देना बंद कर दिया.

    ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव वो समझौता है, जिसके तहत रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन के बंदरगाहों से अनाज की सप्लाई दूसरे देशों में सुरक्षित तरीके से सुनिश्चित करवाना तय किया गया था. ये समझौता रूस, यूक्रेन, तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के बीच हुआ था.

    इसके अलावा, मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग नाम से एक और समझौता हुआ था, जिसमें संयुक्त राष्ट्र और रूस ने रूसी खाद्य उत्पादों और उर्वरकों के निर्यात को आसान बनाने पर सहमति जताई थी.

  9. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर से..

    दिनभर
    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. अमेरिकी पूर्व खुफ़िया विश्लेषक : अमेरिकी सुरक्षा में चूक से दुश्मनों को मिल सकता है मौका

    वाइट हाउस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी के पूर्व विश्‍लेषक गेल हेल्ट ने बीबीसी के न्यूज़डे प्रोग्राम में बताया कि अगर अमेरिका की सुरक्षा में कोई चूक होती है, तो अन्य देशों की खुफ़िया एजेंसियां इसका फायदा उठा सकती हैं.

    उन्होंने कहा, “यह आकलन करने की जरूरत है कि गोपनीय जानकारी को कैसे संभाला जा रहा है.”

    गेल हेल्ट ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिकी अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे देश कमज़ोर हो सकता है.

    उन्होंने एक अफवाह का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि अरबपति एलन मस्क को चीन पर एक ब्रीफिंग दी जानी थी, जबकि उन्हें इसका कोई अधिकार नहीं था.

    गेल हेल्ट का मानना है कि ऐसी कमजोरियों से अमेरिका के दुश्मनों को हिम्मत मिलेगी और एक दिन वो इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं.

  11. राघव चड्ढा: चीन के पास डीपसीक है, अमेरिका के पास चैटजीपीटी है, हमारे पास क्या है?

    राघव चड्ढा

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को राज्यसभा में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस(एआई) पर बात की.

    उन्होंने कहा, "इस एआई क्रांति के युग में, जहां अमेरिका के पास अपना चैटजीपीटी , जेमिनी और ग्रोक हैं, वहीं चीन ने डीपसीक जैसा सबसे ज्यादा क्षमता और सबसे कम लागत वाला एआई मॉडल तैयार कर लिया है. लेकिन इस एआई युग में भारत कहां है? क्या भारत इस युग में पिछड़ता जा रहा है? क्या भारत अपना खुद का मॉडल नहीं बना पाएगा?"

    उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि एआई के वर्कफ़ोर्स में बड़ी संख्या में भारतीयों की मौजूदगी के बावजूद,भारत उपभोक्ता क्यों बना हुआ है, जबकि उसे निर्माता होना चाहिए.

    उन्होंने आगे कहा, "अब समय आ गया है कि भारत इस एआई युग में उपभोक्ता नहीं,बल्कि निर्माता बने. इसके लिए कई कदम उठाने होंगे. सबसे पहले, हमें अपनी खुद की एआई चिप बनानी होगी.इसी के साथ हमें एआई इंफ्रा फंड तैयार करना होगा."

    राघव चड्ढा ने एआई रिसर्च के लिए अनुदान (ग्रांट) की जरूरत पर जोर दिया और साथ ही भारत के प्रतिभाशाली लोगों के पलायन को रोकने की आवश्यकता पर भी चर्चा की.

  12. ईद से पहले देशभर में मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटेगी बीजेपी, दिलनवाज़ पाशा, बीबीसी संवाददाता

    सौगात-ए-मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    भारतीय जनता पार्टी, मुसलमानों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इस बार ईद के मौक़े पर ग़रीब मुसलमान परिवारों को एक त्यौहार किट वितरित कर रही है.

    इस किट में कपड़ों के अलावा खाने-पीने का सामान है. मंगलवार को दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाक़े में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ये किटें वितरित की गईं.

    बीजेपी ने इस किट को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट का नाम दिया है.

    बीबीसी से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता यासिर जीलानी ने बताया, “हमने आज दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाक़े में ये किटें वितरित की हैं. देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में ईद से पहले बीजेपी ये किटें वितरित कर रही हैं.”

    यासिर जीलानी के मुताबिक बीजेपी ने देशभर में 32 हज़ार कार्यकर्ता चिन्हित किए हैं जिन्हें सौ-सौ ग़रीब परिवारों की पहचान करने और उन्हें किट पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है.

    यासिर जीलानी कहते हैं, “ईद से पहले हम देश के 32 लाख ग़रीब मुसलमान परिवारों तक ये किट पहुंचाना चाहते हैं.”

    यासिर कहते हैं, “बाक़ी दल इफ़्तार पार्टी आयोजित कर मुसलमानों के साथ छलावा करते हैं, हम ये किट देकर ईद के मौके पर लोगों को ईदी दे रहे हैं ताक़ि वो ख़ुशियों के साथ अपना त्यौहार मना सकें.”

    यासिर जीलानी के मुताबिक़ बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने ये अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत जैन, पारसी और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों के पर्व-त्यौहारों पर भी इसी तरह की किट वितरित की जाएगी.

  13. कुणाल कामरा ने सरकार पर तंज़ कसते हुए एक और गाने का वीडियो जारी किया

    कुणाल कामरा

    इमेज स्रोत, Kunal kamra/ Youtube

    विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर एक और वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर तंज़ कसा है.

    इस वीडियो में मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ के विज़ुअल भी शामिल हैं.

    सोमवार को कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड अप एक्ट पर उठे विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा था कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए की गई टिप्पणियों पर माफ़ी नहीं मांगेंगे.

    कामरा ने एक बयान जारी कर, जिस जगह कॉमेडी शो को रिकॉर्ड किया गया था, वहां हुई तोड़फ़ोड़ की आलोचना की.

    36 वर्षीय कॉमेडियन ने अपने एक ताज़ा शो में एक लोकप्रिय हिंदी फ़िल्म के गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था जिसके बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक तूफ़ान खड़ा हो गया है.

    कुणाल कामरा ने शो की रिकॉर्डिंग रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी.

    इसके बाद शिवसेना के कई नेताओं ने कुणाल कामरा को धमकी दी थी कि शिवसैनिक उनकी पिटाई करेंगे.

  14. ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री "नो अदर लैंड" के फ़लस्तीनी निर्देशक को 'हिरासत' में लिया गया, सेबेस्टियन अशर और थॉमस मैकिन्टोश, बीबीसी न्यूज़

    फ़लस्तीनी निर्देशक हमदान बल्लाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी निर्देशक हमदान बल्लाल (बाएं) और रेचल जोर (दाएं) के साथ, जब उन्होंने "नो अदर लैंड" के लिए सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर अवार्ड जीता था.

    मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री "नो अदर लैंड" के चार सह-निर्देशकों में से एक फ़लस्तीनी निर्देशक हमदान बल्लाल को वेस्ट बैंक में हिरासत में ले लिया गया है.

    सेंटर फॉर यहूदी नॉनवायलेंस समूह के मुताबिक, सोमवार को सुस्या गांव में एक हमले के दौरान वहां बसने वाले इसराइली लोगों ने उनके घर को घेर लिया.

    उनकी फ़िल्म के सह-निर्देशक युवल अब्राहम ने बताया कि बल्लाल को पीटा गया और जब वह एंबुलेंस में थे, तब उन्हें इसराइली सैनिक ले गए.

    हालांकि इसराइल ने इस दावे से इनकार किया है.

    इसराइल डिफेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ने बल्लाल का बिना नाम लिए कहा कि तीन फ़लस्तीनियों और एक इसराइली को सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

    पांच यहूदी अमेरिकन कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगभग एक दर्जन नकाबपोश लोगों ने शाम छह बजे सुस्या गांव पर हमला किया था.

    कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो इस घटना को रिकॉर्ड करने के लिए वहां गए थे, लेकिन इसराइली सैटलर्स ने उनकी कारों की खिड़कियां तोड़ दीं, उन्हें मुक्के मारे और डंडों से पीटा.

    डॉक्यूमेंट्री "नो अदर लैंड" के इसराइली निर्देशक युवाल अब्राहम ने कहा कि इस हमले में कई लोग घायल हुए और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा.

    एक कार्यकर्ता ने बीबीसी को बताया कि जब उन्होंने इसराइली सैनिकों से शिकायत की कि उन पर हमला हो रहा है, तब सेना ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद हमलावर पीछे हटे.

    इसराइली सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि आईडीएफ़ सैनिक और इसराइली पुलिस मौके पर पहुंची थी ताकि स्थिति को काबू में किया जा सके.

  15. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में अलगाववाद पर कही ये बात

    गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विज़न की बड़ी जीत है.

    भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक्स पर जम्मू कश्मीर को लेकर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है.

    शाह ने लिखा, “मोदी सरकार की लोगों को एक साथ लेकर आने वाली योजनाओं ने अलगाववाद को जम्मू कश्मीर से बाहर फ़ेंक दिया है.”

    उन्होंने बताया, "हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से पूरी तरह से अलग होने की घोषणा की है. मैं इस कदम का स्वागत करता हूं."

    शाह ने लिखा, "यह भारत को मज़बूती देगा. मैं ऐसे सभी समूहों से अपील करता हूं कि आप आगे आएं और अलगाववाद को बाहर कर दें."

    उन्होंने कहा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के लिए बड़ी जीत है. उनका विज़न एक विकसित, शांत और एकीकृत भारत निर्माण से जुड़ा है."

  16. दोपहर के ढाई बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  17. छत्तीसगढ़ः बीजापुर और दंतेवाड़ा में मुठभेड़, पुलिस का दावा- एक बड़े माओवादी नेता के मारे जाने की आशंका, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस ने एक मुठभेड़ में 3 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस ने मारे जाने वालों में किसी बड़े माओवादी नेता के भी शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

    दंतेवाड़ा ज़िले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बीबीसी से कहा, "मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है. मारे गए माओवादियों के पास जो हथियार मिले हैं, उससे पता चलता है कि इनमें से एक माओवादी, बड़ा नेता हो सकता है."

    "हालांकि, अंतिम रूप से पहचान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा."

    उन्होंने कहा कि इस नक्सल ऑपरेशन में दंतेवाड़ा के डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के जवान शामिल हैं.

    गौरतलब है कि बस्तर के इलाके में ही पांच दिन पहले 30 माओवादी मारे गए थे.

    अकेले इस साल अब तक राज्य में सवा सौ से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं.

  18. दिल्ली बीजेपी सरकार के पहले बजट में झुग्गी झोपड़ियों और यमुना सफ़ाई के लिए कितना धन मिला

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया दिल्ली का बजट. (फाइल फोटो)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया. 25 वर्षों से ज़्यादा समय के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है.

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है.

    उन्होंने बताया, "हमें दिल्ली जिस हालत में मिली, वहां कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था. हमारा लक्ष्य दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना है. अब दिल्ली की चर्चा केवल यहां के ट्रैफिक को लेकर नहीं होगी."

    "पिछली सरकार ने सरकारी प्रोजेक्ट्स से ज़्यादा ख़र्च राष्ट्रीय विज्ञापनों पर किया." वित्त वर्ष 25-26 के तहत नई दिल्ली में, “महिला सुरक्षा के लिए 50 हज़ार सीसीटीवी लगाए जाएंगे.”

    सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “स्लम क्लस्टर्स को विकसित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 696 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.”

    “दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 25-26 के बजट के तहत यमुना की सफ़ाई के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.”

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम गुप्ता ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए वित्त वर्ष 25-26 के लिए एक हज़ार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं."

    इस दौरान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर तंज भी कसा.

    उन्होंने कहा, “सच में बहुत फ़र्क़ है. आप (आम आदमी पार्टी) में और हम (बीजेपी) में, सच में बहुत फ़र्क़ है. आप केवल वादे करते थे, हम वादे निभाते हैं. आप पीएम को, एलजी को, दूसरे राज्यों की सरकारों को गाली देते थे. हम मिलकर काम करने के आदि हैं.”

    "आपने अपने लिए शीश महल बनवाया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे. आपने अपने लिए लाखों रुपए के पॉट बनवाए, हम झुग्गी वालों के लिए शौचालय बनवाएंगे."

  19. बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के नेता क्यों कर रहे विरोध प्रदर्शन

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सीएम नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.

    बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ आरक्षण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. इसमें नेता ये नारे लगाते दिखाई दिए.

    प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख़्तियां थीं जिन पर राज्य में आरक्षण को ठीक से लागू किए जाने की मांग की गई.

    नेताओं ने ऑउटसोर्सिंग जॉब में रिज़र्वेशन लागू करने, नए आरक्षण क़ानून को 9वीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग करते हुए दलित और 'पिछड़ा वर्ग के हक़ छीनने का विरोध' किया.

    बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और वहां राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

    पिछले शुक्रवार को राजद ने नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.

  20. पाकिस्तान ने उठाया जम्मू कश्मीर का मुद्दा, भारत के राजदूत ने क्या कहा

    यूएन में भारत के राजदूत हरीश पी.

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूएन में भारत के राजदूत हरीश पी. ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा है.

    संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी. ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि 'जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा था और रहेगा.'

    दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक़ फ़तेमी ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के सामने जम्मू और कश्मीर में भविष्य में शांति बनाए रखने के मामले में बहस कराए जाने की मांग की थी.

    इसका जवाब, भारत के राजदूत हरीश पी. ने दिया.

    उन्होंने कहा, “भारत यहां पर यह बताने के लिए बाध्य है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को लेकर बेबुनियाद टिप्पणी की है.”

    “बार-बार ऐसा करना पाकिस्तान के अवैध क़ब्ज़े को वैध नहीं बनाएगा, और ना सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को सही ठहरा दिया जाएगा.”

    हरीश पी. ने कहा, “जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा. पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के जिस हिस्से पर अवैध क़ब्ज़ा किया है, वो उसको खाली करना चाहिए.”

    “हमारी सलाह है कि पाकिस्तान अपने संकुचित और बांटने वाले एजेंडे को चलाने के लिए इस फोरम का ध्यान भटकाने की कोशिश न करें.”