''कभी हार मत मानो'', हार के बाद अपने पहले भाषण में कमला हैरिस ने क्या-क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. जानिए हार के बाद अपने पहले भाषण में कमला हैरिस ने क्या-क्या कहा?

सारांश

लाइव कवरेज

शिल्पा ठाकुर और अश्वनी पासवान

  1. ''कभी हार मत मानो'', हार के बाद अपने पहले भाषण में कमला हैरिस ने क्या-क्या कहा?

    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद अपने पहले भाषण में कमला हैरिस ने समर्थकों से डोनाल्ड ट्रंप की जीत को मानने की अपील की है.

    इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अपने आदर्शों के लिए ''कभी हार मत मानो''.

    वॉशिंगटन डीसी में स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में हैरिस ने माना, "चुनाव का नतीजा वो नहीं है जो हम चाहते थे", लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण होना चाहिए.

    हैरिस ने वहां मौजूद अपने समर्थकों से निराश न होने की बात कही. वो अपने कैंपेन सॉन्ग के साथ मंच पर आईं और फिर अपने रनिंग मेट, मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़, कैंपेन स्टाफ, समर्थकों, पोल वर्कर्स और चुनाव अधिकारियों का आभार जताया.

    उनके भाषण के दौरान कई लोग आंसू पोंछते नजर आए.

    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हैरिस के भाषण के दौरान उनके रनिंग मेट, मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ भी मौजूद रहे
    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस के कुछ समर्थक निराश भी दिखे
    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हैरिस ने अपने संबोधन में कहा, "मुझे पता है कि लोग अभी भी कई तरह की भावनाओं से गुजर रहे हैं. मैं समझती हूं, लेकिन हमें इस चुनाव के नतीजों का सम्मान करना चाहिए."

    उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बावजूद वो उन मुद्दों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगी जिन पर उन्होंने चुनाव अभियान चलाया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  2. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: हैरिस के बाद बाइडन ने फ़ोन पर ट्रंप को दी बधाई

    राष्ट्रपति चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कमला हैरिस के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है.

    व्हाइट हाउस के मुताबिक़, बाइडन ने ''शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की'' और डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में मिलने के लिए आमंत्रित किया.

    बाइडन गुरुवार को देश को संबोधित करेंगे ताकि चुनाव परिणाम और सत्ता हस्तांतरण पर चर्चा कर सकें.

    बाइडन ने कमला हैरिस से भी बात की और उनके "ऐतिहासिक कैंपेन" के लिए उन्हें बधाई दी.

    इससे पहले कमला हैरिस से फोन पर बातचीत के बाद, डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन टीम ने बताया कि दोनों ने "देश को एकजुट करने के महत्व" पर चर्चा की.

    इस कॉल के दौरान, जिसमें हैरिस ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी, ट्रंप ने "अभियान के दौरान हैरिस की मजबूती, प्रोफ़ेशनलिज़्म और दृढ़ता की सराहना की."

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को फ़ोन कर मानी हार

    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदार कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी है और अपनी हार मानी है.

    बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ ने इस बात की जानकारी दी है.

    हैरिस के एक वरिष्ठ सहयोगी ने सीबीएस को बताया कि फोन कॉल के दौरान, हैरिस ने शासन के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की बात कही है. साथ ही सभी अमेरिकी लोगों के लिए राष्ट्रपति होने पर जोर दिया.

    हैरिस के कैंपेन स्टाफ को भेजे गए एक ईमेल में उनकी कैंपेन मैनेजर ने बताया कि उपराष्ट्रपति ने ट्रंप से कहा कि "वो राष्ट्रपति बाइडन के साथ मिलकर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को सुनिश्चित करेंगी, जैसा 2020 में नहीं हो पाया था."

    कैंपेन मैनेजर ने स्टाफ से कहा, "आपने अभूतपूर्व मुश्किलों और चुनौतियों का सामना किया है, जो ज्यादातर हमारे नियंत्रण से बाहर थीं. हमें पता था कि यह एक कड़ी टक्कर का मुकाबला होगा और वैसा ही हुआ." बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा.

    ऐसा माना जा रहा है कि हैरिस आज हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान लोगों से बातचीत करेंगी. इससे पहले हैरिस ब्रीफ़िंग्स लेंगी और इंटरनल स्टाफ मीटिंग में हिस्सा लेंगी.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  4. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत कर दी बधाई

    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो)

    प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत कर उन्हें उनकी जीत की बधाई दी है.

    इस बारे में जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए दी है.

    उन्होंने कहा, ''मेरे दोस्त, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेहतरीन बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''एक बार फिर से मिलकर टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एनर्जी, स्पेस और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हूं.''

    भारतीय समयानुसार बुधवार दोपहर को नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी थी.

    डोनाल्ड ट्रंप ने जीता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

    डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

    इससे पहले ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं. उनकी नीतियां पूरी दुनिया जानती है और भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को ट्रंप से अलग-अलग मोर्चों पर डील करने का अनुभव है.

    नरेंद्र मोदी को ट्रंप कई बार अपना दोस्त बता चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही वे भारत की नीतियों पर आलोचना भी करते रहे हैं. इस चुनाव में ट्रंप ने कई बार पीएम मोदी का नाम लिया है.

  5. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ये 6 चीज़ें पहली बार हुई हैं

    अमेरिकी चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में कुछ ऐसी चीज़ें हुई हैं जो पहले कभी नहीं हुईं.

    आइए ऐसी ही 6 चीजों के बारे में जानते हैं:

    • डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक दोष साबित होने के बावजूद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं.
    • 78 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं.
    • ट्रंप के उपराष्ट्रपति 40 साल के जेडी वेंस, इस भूमिका को निभाने वाले पहले मिलेनियल होंगे और अमेरिका के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति होंगे.
    • वेंस की पत्नी उषा वेंस, भारतीय विरासत वाली पहली सेकंड लेडी बनने जा रही हैं. उनके माता-पिता भारतीय इमिग्रेंट्स हैं, और वो सैन डिएगो में पैदा हुईं और पली-बढ़ी हैं.
    • सारा मैकब्राइड यूएस कांग्रेस के लिए चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर व्यक्ति बन गई हैं, जिन्होंने डेलावेयर की सीट जीती है.
    • पहली बार, सीनेट में दो अश्वेत महिलाएं एक साथ अपनी सेवाएं देंगी - डेमोक्रेट्स एंजेला अल्सोब्रुक्स और लिसा ब्लंट.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  6. डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देंगे या नहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन

    अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अभी तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, "मुझे ट्रंप को बधाई देने को लेकर उनकी (राष्ट्रपति पुतिन) किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं है."

    उन्होंने कहा कि अमेरिका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हमारे ख़िलाफ़ चल रहे युद्ध में शामिल है.

    वैसे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान व्लादिमीर पुतिन की ओलाचना नहीं की. वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस पुतिन के ख़िलाफ़ बयान देती रहीं.

    डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की और उन्हें अभी तक 279 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं. जबकि कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

    अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की ज़रूरत होती है. कई क्षेत्रों में अभी भी मतगणना चल रही है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  7. मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर क्या बोलीं?

    क्लॉडिया शीनबॉम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम ने कहा कि अमेरिका के साथ उनके संबंध अच्छे रहेंगे (फाइल फोटो)

    मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कहा, ''ये उनके देश के लिए कोई चिंता की बात नहीं है.''

    उन्होंने कहा, " मेक्सिको स्वतंत्र और संप्रभु देश है. अमेरिका के साथ हमारे संबंध अच्छे रहेंगे."

    दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान आप्रवासन के मुद्दे पर काफी जोर दिया था. उन्होंने मेक्सिको से लगती अमेरिका की सीमा को सील करने का वादा किया है.

    ट्रंप ने वादा किया था कि वो अमेरिका और मेक्सिको के बीच उस दीवार का निर्माण पूरा करेंगे, जिसका वादा पिछले कार्यकाल में किया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  8. अमेरिकी शेयर बाज़ारों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न, एलन मस्क की कंपनी के शेयर का क्या हुआ?

    डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप से चुनावी प्रचार के दौरान एलन मस्क ने मुलाकात की थी

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से शेयर बाज़ारों में जबर्दस्त तेज़ी देखने को मिल रही है.

    वॉल स्ट्रीट पर डाओ जोंस 1200 अंक से अधिक उछल गया. नवंबर 2022 के बाद ऐसा पहली बार जब एक कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस में 1000 अंकों से अधिक की तेज़ी आई है.

    एसएंडपी 500 और टेक्नोलॉजी कंपनियों का इंडेक्स नैस्डेक तकरीबन 2 फ़ीसदी चढ़ गए.

    वहीं, राष्ट्रपति चुनावों में खुलकर डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में अभियान चलाने वाले कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी तेज़ी दिख रही है.

    शुरुआती कारोबार में टेस्ला के शेयरों में लगभग 12 फ़ीसदी का उछाल आ गया.

    डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर 279 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, वहीं कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की ज़रूरत होती है. कई क्षेत्रों में अभी भी मतगणना चल रही है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  9. डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कमला हैरिस अब तक ख़ामोश, ज्यूड शीरिन और मैट मर्फी, बीबीसी न्यूज़ संवाददाता

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस चुनाव में जीत नहीं पाईं

    अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अभी तक कमला हैरिस ने कोई बयान नहीं दिया है.

    वॉशिंगटन डीसी में स्थित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को हैरिस को संबोधित करना था,लेकिन वो नहीं पहुंचीं.

    डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वपूर्व 'स्विंग स्टेट्स' में जीत हासिल की. ट्रंप सात 'स्विंग स्टेट्स' में से जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और पेंसिल्वनिया में जीत हासिल कर चुके हैं.

    ट्रंप इसके साथ ही अभी तक 279 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं. वहीं कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. कई राज्यों के परिणाम आना अभी बचे हुए हैं.

    डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन को डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रभाव वाले क्षेत्र यानी 'ब्लू' वॉल मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में हराया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  10. डोनाल्ड ट्रंप के इस स्विंग स्टेट में जीतने से हुआ राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ़

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे

    डोनाल्ड ट्रंप सात स्विंग स्टेट्स में से चार पर जीत हासिल कर चुके हैं. इनमें जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिलवेनिया शामिल हैं.

    विस्कॉन्सिन में जीत के बाद ही पक्का हुआ कि डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनेंगे. यहां से ट्रंप ने 1 प्रतिशत वोट के अंतर से जीत हासिल की है. विस्कॉन्सिन में जीतने के बाद ही ट्रंप को बहुमत मिला,.यहां 10 इलेक्टोरल वोट हैं.

    'स्विंग स्टेट्स' के नाम हैं- एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन. ये वे राज्य हैं, जहां पर हार या जीत काफ़ी करीबी अंतर से होती है.

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 279 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, वहीं कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की ज़रूरत होती है.

    जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में 16-16 इलेक्टोरल वोट हैं. जबकि पेन्सिलवेनिया में 19 इलेक्टोरल वोट हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  11. डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो क्या बोले?

    जस्टिन ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बयान दिया (फाइल फोटो)

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें बुधवार को बधाई दी.

    जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई."

    उन्होंने कहा, "जानता हूं कि मैं और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों देशों (कनाडा और अमेरिका) के लिए अधिक अवसर, समृद्धि और सुरक्षा बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे."

    डोनाल्ड ट्रंप अभी तक 279 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं, वहीं कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  12. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    ‘दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर‘ मोहन लाल शर्मा और मानसी दाश से यहां क्लिक करके सुनिए.

  13. अमेरिका के 'स्विंग स्टेट्स' में कौन जीता?

    डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस डिबेट के दौरान

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 279 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, वहीं कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. कई क्षेत्रों में अभी भी मतगणना चल रही है.

    डोनाल्ड ट्रंप सात स्विंग स्टेट्स में से चार पर जीत हासिल कर चुके हैं. इनमें जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिलवेनिया शामिल हैं. अन्य तीन पर रिपब्लिकन आगे चल रही है.

    स्विंग स्टेट्स के नाम हैं- एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन.

    जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में 16-16 इलेक्टोरल वोट हैं. जबकि पेन्सिलवेनिया में 19 इलेक्टोरल वोट हैं.

    'स्विंग स्टेट्स' वे राज्य हैं, जहाँ मतदाताओं की प्राथमिकता स्पष्ट नहीं होती और ये चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं. यहां हार या जीत काफ़ी करीबी अंतर से होती है.

  14. अमेरिकी चुनाव से जुड़ी अब तक की 5 बड़ी बातें

    कमल हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव हार गईं

    आप अभी हमसे जुड़ रहे हैं तो आपको हम अमेरिकी चुनाव 2024 से जुड़ी बड़ी बातें बता रहे हैं.

    • डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार चुनाव में जीत हासिल कर ली है. ट्रंप ने 279 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.
    • स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन में रिपल्बिकन की एक घंटे पहले हुई जीत से डोनाल्ड ट्रंप ने 270 इलेक्टोरल वोट वाले बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था.अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, बहुमत के लिए 270 वोट की ज़रूरत होती है.
    • कई क्षेत्रों का परिणाम अभी आना बचा हुआ है.
    • वहीं कमला हैरिस ने चुनावी हार पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
    • डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान वादा किया था वो महंगाई कम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो अमेरिका और मेक्सिको के बीच उस दीवार का निर्माण पूरा करेंगे, जिसका वादा पिछले कार्यकाल में किया था.
  15. LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से हारीं कमला हैरिस, अमेरिका के नतीजों का विश्लेषण

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप

    LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से हारीं कमला हैरिस, अमेरिका के नतीजों का विश्लेषण

    यूट्यूब पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    ट्विटर पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  16. डोनाल्ड ट्रंप के सामने क्या चुनौती होगी?, फ़्रैंक गार्डनर, सुरक्षा विषयों के संवाददाता

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे (फाइल फोटो)

    डोनाल्ड ट्रंप आए दिन कहते रहते हैं कि उन्हें युद्ध को समाप्त करना पंसद है, लेकिन विश्व में अब ऐसे दो संघर्ष चल रहे हैं जो कि पिछली बार ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान शुरू नहीं हुए थे.

    ये रूस- यूक्रेन संघर्ष और इसराइल की मध्य पूर्व में कार्रवाई है. दूसरी ओर उत्तर कोरिया का परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम भी चिंता की बात है.

    डोनाल्ड ट्रंप इन मुद्दों से कैसे निपटेंगे को लेकर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है. वैसे कई बार अनिश्चितता फायदेमंद हो सकती है. ये आपके विरोधियों को अनुमान लगाने पर मजबूर करती है.

    क्या ट्रंप पुतिन को यूक्रेन के साथ संघर्ष समाप्त करने को लेकर समझौते पर ला पाएंगे? क्या वो किम जोंग-उन को बातचीत की मेज पर फिर से वापस ला पाएंगे? क्या वो ताइवान को लेकर चीन को रोकेंगे?

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने अभी तक 279 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, वहीं कमला हैरिस के खाते में 223 इलेक्टोरल गए हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  17. डोनाल्ड ट्रंप का वो चुनावी वादा जिसका भारतीयों पर भी पड़ सकता है असर

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे (फाइल फोटो)

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 279 इलेक्टोरल वोट जीते हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को 223 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

    एक नज़र अमेरिका के बड़े मुद्दों के बारे में ट्रंप की नीतियों पर:

    आप्रवासन: ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में इस पर खूब ज़ोर दिया है. उन्होंने अमेरिका की सीमा को सील करने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि वो अमेरिका और मेक्सिको के बीच उस दीवार का निर्माण पूरा करेंगे, जिसका वादा पिछले कार्यकाल में किया था. उन्होंने ये भी कहा है कि वो अमेरिका में बिना दस्तावेज़ के रहने वाले प्रवासियों को वापस भेजेंगे.

    इस मुद्दे का असर भारतीयों पर भी पड़ सकता है.

    अर्थव्यवस्था: ट्रंप ने ये वादा किया था कि वो महंगाई कम करेंगे. उनका कहना है कि वो अमेरिका के ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाकर और आर्कटिक क्षेत्र को ऑयल ड्रिलिंग के लिए खोलकर ऐसा करेंगे.

    टैक्स: वो अरबों-खरब डॉलर की टैक्स कटौती करेंगे. उन्होंने साल 2017 में भी ऐसा किया था, जिससे अधिकतर अमीरों को ही फ़ायदा मिला था. ट्रंप का कहना है कि वो इस टैक्स कटौती की भरपाई अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़ाकर और टैरिफ़ में बढ़ोतरी करके करेंगे.

    गर्भपात: गर्भपात के मुद्दे को लेकर ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान संकेत दिए थे कि इसके कानूनी पक्ष को लेकर निर्णय राज्य करेंगे. ट्रंप ने राष्ट्रपति रहने के दौरान जिन तीन जजों को नियुक्त किया था उन्होंने ही रो बनाम वेड मामले में आए फ़ैसले को पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम ख़बरें:

  18. अमेरिका से LIVE: ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कैसा है माहौल?

    ट्रंप

    वॉशिंगटन से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और देबलिन रॉय.

    यूट्यूब पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    फ़ेसबुक पर लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    ट्विटर पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  19. खाली कुर्सियां और मैदान...कमला हैरिस की हार के बाद समर्थकों में निराशा

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल कर ली. वहीं दूसरी ओर डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में जुटे लोगों को संबोधित करना था, लेकिन वो नहीं आईं.
    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस के समर्थक चुनावी परिणाम साफ होने और उनके नहीं आने पर चले गए. इस कारण यहां मौजूद कुर्सियां खाली ही रह गईं.
    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस के हारने के बाद ट्रंप के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक 279 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिये हैं. वहीं हैरिस के खाते में 223 इलेक्टोरल वोट गए हैं.
  20. किन मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रंप ने की सत्ता में वापसी, एंथनी जर्चर, उत्तरी अमेरिका संवाददाता

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

    डोनाल्ड ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति आठ साल पहले हिलेरी क्लिंटन को हराकर बने थे, लेकिन 2020 में ट्रंप को जो बाइडन ने सत्ता से बाहर कर दिया था.

    ट्रंप ने इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में वापसी की है.

    पिछले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार के ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल इलाके में दंगा फसाद शुरू कर दिया था, जिसकी डेमोक्रेट्स ने निंदा की थी.

    ज्यादातर सर्वों में बताया गया कि अमेरिकी लोगों ने इमिग्रेशन और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिए हैं.