इसराइल का ईरान पर पलटवार: अब तक क्या-क्या हुआ

ईरान बीती रात इस्फ़हान पर हुए इसराइली हमले को कोई ख़ास अहमियत नहीं दे रहा है. ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि इस्फ़हान पर कोई हमला नहीं हुआ है.

सारांश

  • पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को पूरे हो गए हैं. इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.
  • ईरान बीती रात इस्फ़हान पर हुए इसराइली हमले को अहमियत नहीं दे रहा है. ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि कोई हमला नहीं हुआ है.
  • मणिपुर के इनर मणिपुर सीट पर शुक्रवार को वोटिंग के दौरान हिंसा की ख़बरें.
  • एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक तेल अवीव की सारी फ्लाइट रद्द कीं

लाइव कवरेज

प्रवीण, कीर्ति दुबे

  1. इसराइल का ईरान पर पलटवार: अब तक क्या-क्या हुआ

    इसराइल-ईरान तनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइली हमले के बाद ईरान जाने वाली कुछ उड़ान सेवाओं को कुछ देर के लिए रोके जाने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है.

    जर्मन विमान सेवा लुफ़्तांसा ने इसराइल और इराक़ के लिए शनिवार तक उड़ान सेवाएं रोक दी हैं.

    एयर इंडिया ने भी 30 अप्रैल तक तेल अवीव जाने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी है.

    ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ने तेल अवीव, इर्बिल (उत्तरी इराक़) अम्मान (जॉर्डन) के लिए सेवाएं स्थगित की हैं. दोनों ही उड़ान सेवाओं ने कहा है कि इस महीने के आख़िर तक वे तेहरान और बेरूत के लिए सर्विस नहीं देंगी.

    इसराइल-ईरान तनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

    ईरान के इस्फ़हान शहर के एयर डिफेंस सिस्टम के कमांडर सियावश मिहानदूस्त ने सरकारी टेलीविजन को बताया है कि शुक्रवार सुबह हुए एक हमले को नाकाम कर दिया गया है.

    सियावश मिहानदूस्त ने कहा कि इस्फ़हान में आज सुबह जो आवाज़ें सुनी गई थीं, वो कोई धमाका नहीं था.

    सर्गेई लावरोव

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सर्गेई लावरोव

    इसराइल की ताज़ा कार्रवाई के बाद रूस ने कहा है कि वो तेल अवीव और तेहरान दोनों ही के संपर्क में है.

    विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि रूस ने इसराइल को स्पष्ट कर दिया है कि ईरान इस मुद्दे को अब और नहीं बढ़ाना चाहता है.

    इसराइल के पड़ोसी देश जॉर्डन ने 'क्षेत्रीय तनाव के ख़तरे' को लेकर आगाह किया है.

    जॉर्डन ने ईरान और इसराइल की एक दूसरे के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई को ख़त्म करने की भी अपील की है.

    इसराइल-ईरान तनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

    उधर, पैरिस में पुलिस ने ईरानी दूतावास में दाखिल होने वाले एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है.

    फ्रांसीसी मीडिया ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति ईरानी दूतावास में घुस रहा था.

    प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि संदिग्ध व्यक्ति के हाथ में ग्रेनेड या कोई विस्फोटक था.

    इसराइल-ईरान तनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

    ईरानी सेना के प्रमुख मेजर जनरल सैयद अब्दुलरहीम मुसावी ने इस्फ़हान के धमाके पर ईरानी टीवी को इंटरव्यू दिया है.

    उन्होंने धमाकों की आवाज़ दरअसल एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंस सिस्टम से निकली थी जो किसी संदिग्ध चीज़ को देखने के बाद सक्रिय हुई थी.

    उन्होंने आम लोगों को भरोसा दिलाया कि कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

    अमेरिका ने भी कहा है कि वो तनाव को कम करने के लिए काम कर रहा है.

  2. पहले चरण के चुनाव में 60% मतदान, बिहार में 47% तो बंगाल में 77% पड़े वोटिंग

    पहले चरण के चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को पूरे हो गए हैं. इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.

    चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग इस चरण में हुई है. जो कि अधिक टर्न आउट है. ये आंकड़े बदल सकते हैं. जब सभी पोलिंग बूथ से रिपोर्ट आ जाएगी को आंकड़े बदल सकते हैं ऐसे में सटीक वोटिंग प्रतिशत शनिवार सुबह तक आएंगे.

    शाम सात बजे तक बिहार में 47 फ़ीसदी, यूपी में 57.6 फ़ीसदी, त्रिपुरा में 79.9 फ़ीसदी और पश्चिम बंगाल में 77.57 फ़ीसदी मतदान हुआ है.

    पहले चरण में इन सीटों पर हुए मतदान

    ·उत्तर प्रदेश की 8 सीटें - सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

    ·पश्चिम बंगाल की 3 सीटें - कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी

    ·बिहार की 4 सीटें - औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

    ·जम्मू और कश्मीर की 1 सीट - उधमपुर

    ·महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर

    ·मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

    ·असम की 5 सीटें - काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट

    ·छत्तीसगढ़ की 1 सीट - बस्तर

    ·राजस्थान 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

    ·त्रिपुरा 1 सीट- त्रिपुरा

    ·पश्चिम मणिपुर 1 सीट - इनर मणिपुर

    ·तमिलनाडु (39 सीटें)- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी

    ·उत्तराखड 5 सीटें- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार

    ·अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें - अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट

    ·अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट - अंडमान निकोबार द्वीप

    ·लक्षद्वीप की 1 सीट - लक्षद्वीप

    ·मेघालय की 2 सीटें- शिलॉन्ग, तुरा

    ·मिज़ोरम 1 सीट- मिज़ोरम

    ·नगालैंड 1 सीट- नगालैंड

    ·पुदुच्चेरी 1 सीट- पुदुच्चेरी

    ·सिक्किम 1 सीट- सिक्किम

    इस बार 7 चरण में मतदान होंगे. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

  3. चुनाव के बीच यूपी की इन महिलाओं के मुद्दे क्या हैं?

  4. इसराइल के हमले पर ईरान का मीडिया क्या कह रहा है

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान बीती रात इस्फ़हान पर हुए इसराइली हमले को कोई ख़ास अहमियत नहीं दे रहा है. ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि इस्फ़हान पर कोई हमला नहीं हुआ है.

    ईरान का कहना है कि कुछ ड्रोन थे जिन्हें मार गिराया गया. इसराइल ने हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

    लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि ईरान पर इसराइल ने हमला किया है और इस विषय पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस्फ़हान महत्वपूर्ण परमाणु और सैन्य-औद्योगिक सुविधाओं का एक सेंटर माना जाता है.

    हालाँकि, नेशनल सेंटर ऑफ़ साइबरस्पेस और ईरान स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता होसैन डेलिरियन ने एक्स पर इस बात से इनकार किया कि देश के बाहर से कोई सीधा मिसाइल हमला हुआ है.

    उन्होंने कहा, "इस्फ़हान या देश के अन्य हिस्सों पर सीमा के बाहर से कोई हवाई हमला नहीं हुआ है."

    उन्होंने कहा कि इसराइल ने "केवल क्वाडकॉप्टर ड्रोन उड़ाने का एक फेल प्रयास किया था, और क्वाडकॉप्टर को भी मार गिराया गया है."

    ईरान इस हमले को कमतर बना कर पेश कर रहा है.

    ईरान के सरकारी प्रसारक इरिन और देश के अंग्रेजी भाषा वाले चैनल प्रेस टीवी ने ब्रेकिंग न्यूज सेगमेंट, रेगुलर बुलेटिन और टिकर में इस घटना की रिपोर्ट की, लेकिन इसे डाउनप्ले किया गया.

    इरिन के एक संवाददाता ने कहा, "कई ड्रोन को मार गिराया गया है."

    इस्फ़ान से इरिन पर लाइव कर रहे एक और संवाददाता ने कहा, "शहर में शांति का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं."

    रिपोर्टर ने कहा कि रात भर आसमान में सुनाई देने वाली आवाजें संभवतः एयर डिफेंस सिस्टम की थीं जो इस्फ़हान के आसमान में कई मिनी ड्रोनों को निशाना बना रही थीं.

    ईरान के दूसरे सरकारी प्रसारक इरिन2 ने सुबह इस्फ़हान से लगातार लाइव फ़ीड चलाया.

    फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि शहर का परमाणु इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह सुरक्षित है.

    ईरान के सशस्त्र बलों से जुड़े तस्नीम समाचार एजेंसी ने कई वीडियो में इस्फ़हान के वायु सेना अड्डे, हवाई अड्डे और परमाणु सुविधाओं को दिखाया जिसमें वहां शांति दिखायी जा रही थी.

    तेहरान, इस्फ़हान, शिराज और पश्चिमी प्रांतों से उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थी लेकिन फिर उन्हें थोड़ी देर बाद ही शुरू कर दिया गया.

  5. लोकसभा चुनाव 2024: बिहार की तीन महिलाएं जो अचानक से उतर आयी हैं चुनावी मैदान में

  6. ईरान पर इसराइल के हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री की चुप्पी का क्या मतलब है

    अमेरिकी विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री

    ईरान के इस्फ़हान में बीती रात इसराइली मिसाइल से हमला हुआ.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ईरान पर हुए इस मिसाइल हमले पर कोई भी बयान देने से कतरा रहे हैं.

    उनसे पत्रकारों ने शुक्रवार को पूछा कि इसराइली और ईरानी प्रतिक्रियाएँ नपी-तुली लगती हैं, क्या इसका मतलब ये है कि एक बड़ा टकराव टल गया है?

    ब्लिंकन से ये भी पूछा गया कि रफ़ाह को लेकर अमेरिका का क्या रुख है?

    इन सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, "उनका फोकस तनाव कम करने और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने की अपील करने पर है."

    बीबीसी की संवाददाता जेसिका पार्कर ने ब्लिंकन से पूछा कि बीती रात जो कुछ हुआ उस पर वो क्यों बात नहीं कर रहे हैं?

    यह कहते हुए कि वो "जो भी कहेंगे, बोरिंग ही होगा" उन्होंने फिर इस पर बात करने से इनकार कर दिया.

    हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि अमेरिका किसी भी तरह के मिलिट्री ऑपरेशन में 'शामिल नहीं था' और वह तनाव कम करने के लिए काम करते रहेंगे.

    ईरान भी इस हमले को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है. इसराइल ने अब तक हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

    ये सब कुछ शुरू हुआ एक अप्रैल को ईरान के सीरिया स्थित वाणिज्यिक दूतावास पर हमला हुआ था जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी. इसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर और डिप्युटी भी मारे गए थे. माना जाता है कि इस हमले के पीछे इसराइल था.

    इसके बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इसराइल पर 300 रॉकेट-मिसाइलें दागी थीं. हालांकि अधिकतर मिसाइलों को इसराइल ने टारगेट से टकराने से पहले ही रद्द कर दिया.

  7. ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती है

  8. पहले चरण में शाम 5 बजे तक 59.66 फ़ीसदी मतदान, जानिए कहां कितना पड़ा वोट

    मतदान

    शुक्रवार को पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान चल रहा है.

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 59.66 फ़ीसदी मतदान हुए है.

    त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में अब तक के आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक मतदान किये गए हैं.

    पश्चिम बंगाल में 77.57% और त्रिपुरा 76.10 फ़ीसदी वोट दिए गए हैं.

    उत्तर प्रदेश में 53.56 फ़ीसदी, जम्मू और कश्मीर की उधमपुर सीट पर 65.08 फ़ीसदी, मध्य प्रदेश में 63.25 फ़ीसदी मतदान हुए हैं.

    बिहार में शाम पांच बजे तक बस 46.32 फ़ीसदी वोट पड़े हैं.

    पहले चरण में इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

    ·उत्तर प्रदेश की 8 सीटें - सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

    ·पश्चिम बंगाल की 3 सीटें - कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी

    ·बिहार की 4 सीटें - औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

    ·जम्मू और कश्मीर की 1 सीट - उधमपुर

    ·महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर

    ·मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

    ·असम की 5 सीटें - काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट

    ·छत्तीसगढ़ की 1 सीट - बस्तर

    ·राजस्थान 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

    ·त्रिपुरा 1 सीट- त्रिपुरा

    ·पश्चिम मणिपुर 1 सीट - इनर मणिपुर

    ·तमिलनाडु (39 सीटें)- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी

    ·उत्तराखड 5 सीटें- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार

    ·अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें - अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट

    ·अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट - अंडमान निकोबार द्वीप

    ·लक्षद्वीप की 1 सीट - लक्षद्वीप

    ·मेघालय की 2 सीटें- शिलॉन्ग, तुरा

    ·मिज़ोरम 1 सीट- मिज़ोरम

    ·नगालैंड 1 सीट- नगालैंड

    ·पुदुच्चेरी 1 सीट- पुदुच्चेरी

    ·सिक्किम 1 सीट- सिक्किम

    इस बार 7 चरण में मतदान होंगे. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

  9. इसराइल और ईरान में टकराव, खुले में आया दशकों से चल रहा लुका-छिपी का खेल

  10. मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर हिंसा की खबरें

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर के इनर मणिपुर सीट पर शुक्रवार को वोटिंग के दौरान हिंसा की ख़बरें आ रही हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इंफाल वेस्ट के इरोइसेंबा पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम तोड़े गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने भी मणिपुर के पोलिंग बूथ का वीडियो शेयर करते हुए इंफाल ईस्ट के डीसी के हवाले से लिखा है, "कुछ महिलाओं के चुनाव में अनियमितताओं के आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद इंफाल के 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में मतदान रोक दिया गया है. मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मणिपुर में बीते साल मई से कुकी-जो और मैतेई समुदाय के बीच रह रह कर हिंसा जारी है.

    चुनाव से पहले भी कुकी समुदाय के लोगों पर हमले की खबरें सामने आयी थीं.

    साल 2019 के चुनाव में इनर सीट बीजेपी के थौनाओजम बसंत कुमार सिंह ने जीती थी. बसंत कुमार ही इस बार भी उम्मीदवार हैं.

    आउटर सीटजो अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, नागा पीपुल्स फ्रंट के नकचुई तिमोथी जिमिक ने ये सीट 2019 में जीती थी, जिन्हें फिर से मैदान में उतारा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  11. चंद्रशेखर आज़ाद पर क्या बोले मायावती के भतीजे आकाश आनंद

  12. एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक तेल अवीव की सारी फ्लाइट रद्द कीं

    एयर इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि मध्य पूर्व में मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से उसकी उड़ानें 30 अप्रैल, 2024 तक निलंबित रहेंगी.

    कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "मध्य पूर्व में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक सस्पेंड रहेंगी. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि में हमारे जिन भी यात्रियों ने टिकट बुक की है, उन्हें वन-टाइम फ्री रिशेड्यूल और कैंसिलेशन का विकल्प मिलेगा. हम एक बार फिर कहना चाहते हैं कि हमारे स्टाफ़ और क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है."

    13 अप्रैल को ईरान ने इसराइल पर 300 रॉकेट-मिसाइलें दागी थी. हालांकि अधिकतर मिसाइलों को इसराइल ने टारगेट से टकराने से पहले ही रद्द कर दिया.

    ये पहली बार था कि ईरान ने अपनी ज़मीन से इसराइल पर सीधा हमला किया.

    एक अप्रैल को ईरान के सीरिया स्थित वाणिज्यिक दूतावास पर हमला हुआ था जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी. इसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के टॉप कमांडर और डिप्यूटी भी मारे गए थे. माना जाता है कि इस हमले के पीछे इसराइल था.

  13. लोकसभा चुनाव 2024: लालू यादव की बेटी मीसा क्या इस बार रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ पाएँगी?

  14. एनआईए ने पंजाब मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट केस के अभियुक्त की संपत्ति ज़ब्त की

    एनआईए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एनआईए ने बताया है कि उसने साल 2021 में मोटरसाइकिल बम ब्लास्ट केस में पाकिस्तान के ख़ालिस्तानी चरमपंथी हबीब ख़ान उर्फ़ डॉक्टर और लखवीर सिंह उर्फ़ रोड़ से जुड़े सूरत सिंह की अचल संपत्ति जब्त कर ली है.

    फाजिल्का के गांव महातम नगर निवासी सूरत सिंह की संपत्ति एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर ली गई है. सूरत सिंह, मामले में के नौ अभियुक्तों में से एक हैं. इस हमले में बाइक हमलावर मारा गया था.

    एनआईए ने अपने बयान में कहा है, "हमारी जांच में सामने आया है कि हबीब खान और रोड़े ने सूरत सिंह और कुछ अन्य लोगो के साथ मिल कर पंजाब में आतंकवादी गैंग तैयार किया और आइईडी ब्लास्ट की तैयारी की और नार्को-टेरर रैकेट चला कर इलाके को अस्थिर करने की कोशिश की."

    नवंबर, 2021 में पंजाब के पठानकोट, लुधियाना और नवाशहर में तीन बम धमाके हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. ईरान में इसराइली हमले का दावा, वो बातें जो अब तक पता हैं

  16. अमित शाह गांधीनगर से नामांकन दाखिल करने के बाद क्या बोले?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

    नामांकन दाखिल करने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से अमित शाह ने कहा, ''इस सीट से ही मैंने बूथ कार्यकर्ता से लेकर संसद तक का सफर तय किया है.''

    ''जिस सीट से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व आडवाणी ने किया, अटल जी ने किया. पीएम मोदी खुद इस सीट के मतदाता हैं. मुझे इस सीट का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमित शाह दूसरी बार गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

    2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने गांधीनगर सीट से पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी.

    गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा.

  17. अमेरिका ने इसराइल में अपने वाणिज्य दूतावास के स्टाफ की यात्रा पर रोक लगाई

    अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका ने इसराइल में अपने वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों के यात्रा करने पर रोक लगाई है.

    अमेरिका ने वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया है.

    अमेरिका के दो अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह इसराइल के ईरान पर हमला करने का दावा किया है.

    अमेरिका के इसराइल स्थित वाणिज्य दूतावास ने कहा, ''अगले आदेश तक कर्मचारियों को यात्रा नहीं करने के लिए कहा गया है. सुरक्षा की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. ये राजनीतिक और हालिया घटनाओं के चलते तेजी से बदल सकती है.''

    ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल की धरती पर करीब 300 मिसाइल और ड्रोन दागे थे.

    इसराइल ने ईरान की ओर से दागे गए लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल गिराने का दावा किया था.

    इसराइल ने हालांकि चेतावनी दी थी कि वह सही समय आने पर इस घटना का जवाब जरूर देगा.

  18. इसराइल ईरान तनाव के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को दी ये हिदायत

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को इसराइल छोड़ने की हिदायत दी है.

    अमेरिका के दो अधिकारियों ने शुक्रवार को दावा किया कि इसराइल ने ईरान पर हमला किया है. ईरान ने किसी हवाई हमले की बात से इनकार किया है.

    इस दावे के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इसराइल में मौजूद अपने नागरिकों से कहा कि 'अगर इसराइल को छोड़ना सुरक्षित है तो ऐसा करिए.'

    ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के हवाले से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, ''इसराइल के खिलाफ सैन्य और आतंकवादी हमले का खतरा है. इससे पूरे क्षेत्र में खतरे की स्थिति पैदा हो सकती है.''

    ''हम इसराइल और इसराइल के नियंत्रण वाले फलस्तीन में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से वहां से निकलने की अपील करते हैं.''

    पिछले कुछ समय से इसराइल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

  19. पाकिस्तान: कराची में जापानी नागरिक की कार पर आत्मघाती हमला, तीन लोग घायल

    पाकिस्तानी पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी पुलिस

    पाकिस्तान के कराची में पुलिस का कहना है कि जापानी नागरिकों की कार पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में दो हमलावर मारे गए हैं और अन्य दो लोग घायल हुए हैं.

    ये हमला शुक्रवार सुबह हुआ है.

    पुलिस का कहना है कि जापानी नागरिक कार से कहीं जा रहे थे.

    मीडिया से डीआईजी अज़फर माहेसर ने कहा कि हमलावर ने जापानी नागरिकों की कार के पास खुद को उड़ा लिया लेकिन कार कुछ दूरी पर थी, इस वजह से जापानी नागरिक सुरक्षित रहे.

    पुलिस का कहना है कि शायद ये हमला चीनी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए किया गया था.

  20. ईरान पर इसराइल पर हमले के अमेरिका के दावे के बाद तेल और सोने की कीमतों में इजाफा

    कच्चे तेल की कीमतें

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी अधिकारियों के ईरान पर इसराइल के हमले की पुष्टि के बाद वैश्विक स्तर पर तेल और सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है.

    शुक्रवार को एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में तीन फीसदी इजाफा देखने को मिला.

    कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल करीब 90 डॉलर तक पहुंच गई.

    वहीं सोने की कीमत नया रिकॉर्ड छूते हुए 2400 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.

    जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बैंचमार्क स्टॉक में गिरावट भी दर्ज हुई है.

    निवेशकों ने ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद से इसराइल की प्रतिक्रिया पर नज़र बना रखी है.

    शुक्रवार सुबह अमेरिका के दो अधिकारियों ने कहा है कि इसराइल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है.