You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ईरान के मिसाइल हमले के दौरान इसराइल की मदद पर बाइडन और हैरिस ने ये कहा

इसराइल पर हुए ईरान के मिसाइल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रपति बाइडन का कहना है कि अमेरिका ''पूरी तरह से इसराइल का समर्थन करता है.''

सारांश

  • ईरान की ओर से इसराइल में दागी गईं सैकड़ों मिसाइलें
  • ईरान बोला- हनिया और नसरल्लाह की मौत के जवाब में किए ये हमले
  • बाइडन ने अमेरिकी सेना को दिया इसराइल को ईरानी हमलों से बचाने का आदेश
  • ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को दी चेतावनी
  • ईरान का कहना है कि ये हमलों का महज़ पहला चरण था, इसराइल ने कहा- मजबूती से देंगे जवाब

लाइव कवरेज

  1. ईरान के मिसाइल हमले के दौरान इसराइल की मदद पर बाइडन और हैरिस ने ये कहा

    इसराइल पर हुए ईरान के मिसाइल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    राष्ट्रपति बाइडन का कहना है कि अमेरिका ''पूरी तरह से इसराइल का समर्थन करता है.''

    बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर अमेरिकी सेना ने इस हमले के दौरान ''सक्रिय तौर पर इसराइल की सुरक्षा में मदद की.''

    ताजा जानकारी के आधार पर, उन्होंने कहा कि ये हमला ''नाकाम'' साबित हुआ है.

    इसी के साथ अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि जिस तरह से ईरानी मिसाइलों को गिराने में अमेरिका ने इसराइल की मदद की, वो बिलकुल सही है.

    कमला हैरिस का कहना है कि उन्होंने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम से इस हमले को रियल टाइम में देखा है. उन्होंने ईरान को मध्य-पूर्व में ''अस्थिरता फैलाने वाली ताकत'' बताया.

    उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रपति बाइडन के उस फ़ैसला का पूरी तरह से समर्थन करती हैं, जिसमें बाइडन ने भूमध्य सागर में तैनात अमेरिकी नेवी के जहाजों को आदेश दिया था कि वो ईरान के मिसाइलों को मार गिराएं.

    कमला हैरिस ने बताया कि हमले के प्रभावों का आकलन अभी जारी है और ऐसा लगता है कि अमेरिका की मदद से इसराइल ने हमले को नाकाम कर दिया है. उन्होंने आगे कहा "इसराइल की सुरक्षा के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं."

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान ने की है बड़ी गलती और उसे क़ीमत चुकानी होगी: नेतन्याहू

    ईरान की ओर से हुए हमले के बाद अब इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बयान जारी किया है.

    उन्होंने कहा है, ''ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की है और उसे क़ीमत चुकानी होगी.''

    इसराइली कैबिनेट की बैठक को शुरू करते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल अपने दुश्मनों के ख़िलाफ़ बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध है, इस बात को ईरान नहीं समझता.

    नेतन्याहू आगे कहते हैं, ''अब वो ये समझेंगे.''

    ''हमने जो नियम बनाए हैं, हम उस पर डटे रहेंगे: जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे.''

    इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने ईरान के हमले का बचाव किया था और इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को चेतावनी दी थी.

    पेज़ेश्कियान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि ईरान ने ''वैध अधिकारों'' के साथ ''ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा'' के लिए ''निर्णायक'' प्रतिक्रिया दी है, जो ''ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा'' के लिए है.

  3. इसराइली सेना ने कहा, ''आज रात मजबूती से देंगे जवाब''

    इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि इसराइली वायु सेना आज रात ''मध्य पूर्व में मजबूती से हमला'' करेगी.

    हमले के बारे में उन्होंने कहा कि इसराल और अमेरिका के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने ईरान की ओर से दागी मिसाइलों को प्रभावी तरीके से रोक लिया.

    उन्होंने आगे कहा, ''ईरान ने आज रात एक गंभीर कदम उठाया है और मध्य पूर्व को टकराव की ओर धकेल रहा है.'' ''आज रात की घटना के नतीजे सामने आएंगे.''

    ईरान की ओर से दागी गईं 180 मिसाइलें- इसराइली सेना

    इससे पहले इसराइली सेना ने कहा कि ईरान की तरफ़ से इसराइल की ओर तक़रीबन 180 मिसाइल दागी गई हैं.

    इसराइल के एक सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि इनमें से अधिकांश मिसाइलों को इसराइली वायु सेना ने अमेरिकी वायु सेना सेंट्रल कमांड के सहयोग से मार गिराया था.

    वहीं ईरान का कहना है कि ये हमलों का महज़ पहला चरण था. ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रमुख इब्राहिम अज़ीज़ी ने ईरान के सरकारी चैनल से कहा है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की तरफ़ से किए गए हमलों का ये पहला चरण था.

  4. ईरान के राष्ट्रपति पेज़ेश्कियान ने इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को दी चेतावनी

    ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने ईरान के हमले का बचाव किया है, साथ ही इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को चेतावनी दी है.

    पेज़ेश्कियान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि ईरान ने ''वैध अधिकारों'' के साथ ''ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा'' के लिए ''निर्णायक'' प्रतिक्रिया दी है, जो ''ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा'' के लिए है.

    बिन्यामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि इसराइल के प्रधानमंत्री को ये जानना चाहिए कि ''ईरान युद्ध का पक्षधर नहीं है लेकिन किसी भी ख़तरे के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़ा रहेगा.''

    इसराइल को चेतावनी देते हुए उन्होंने लिखा कि आज का हमला ''ईरान की क्षमताओं की एक झलक'' थी और ''ईरान के साथ संघर्ष में शामिल न हों.''

  5. बाइडन ने सेना को दिया इसराइल को ईरानी हमलों से बचाने का आदेश

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इसराइल की मदद करने का आदेश दिया है.

    बाइडन ने सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इसराइल की रक्षा करे और इसराइल की ओर दाग़ी गई मिसाइलों को मार गिराए.

    व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ईरान के हमलों पर नज़र बनाए हुए हैं.

    इस बीच इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि इसराइल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है, बस अभी हालात की समीक्षा की जा रही है.

    अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस को एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि अमेरिका ने कुछ ईरानी मिसाइलों को बीच में ही मार गिराया है.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान बोला- हनिया और नसरल्लाह की मौत के जवाब में किए ये हमले

    ईरान के सरकारी टीवी पर ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड कोर की ओर से बयान जारी किया है, जिसमें इसराइल पर हमले करने की पुष्टि की गई है. इसमें कहा गया है कि इसराइल की ओर दर्जनों मिसाइलें दाग़ी गई हैं.

    साथ ही धमकी दी गई है कि इसराइल ने जवाबी हमला किया तो और मिसाइलें दाग़ी जाएंगी. काफ़ी ताक़तवर माने जाने वाले ईरानी रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि ये हमले हमास के नेता इस्माइल हनिया, हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के साथ-साथ लेबनान के लोगों और फ़लस्तीनियों की मौत के जवाब में किए गए हैं.

    इस बयान में कहा गया है कि इसराइल के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.

  7. इसराइली सेना ने कहा, देश भर में ईरान की ओर से हमले जारी हैं

    इसराइली सेना ने कहा है कि देश भर में ईरान की ओर से हमले जारी हैं.

    इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ की ओर से जारी बयान में कहा गया है,''अगले आदेश तक आप सुरक्षित जगहों पर रहें. आपको जो धमाके सुनाई दे रहे हैं, वो प्रॉजेक्टाइल्स (रॉकेट या मिसाइल) के गिरने या उन्हें तबाह किए जाने के हैं.''

    बयान में कहा गया है कि सेना इन प्रॉजेक्टाइल्स की पहचान कर इन्हें मार गिराने की कोशिश में लगी हुई है. ईरान की ओर से दाग़ी गई मिसाइलें इसराइल के आसमान पर देखी जा रही हैं.

    यरुशलम में बीबीसी के मिडल ईस्ट ब्यूरो में मौजूद सहयोगियों ने दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किए जाने की आवाज़ें सुनी हैं.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि आसपास जो भी जगह सुरक्षित हो, वहां चले जाएं. उन्होंने कहा कि इसराइल का एयर डिफ़ेंस सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहा है और इस वक़्त भी हमलों को नाकाम करने में जुटा हुआ है.

    उन्होंने इसराइली नागरिकों को सतर्क रहकर सुरक्षात्मक क़दम उठाने के लिए कहा है. हागारी ने कहा, “हम मज़बूत हैं और इस घटना से निपट सकते हैं. इसराइली सेना अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर क़दम उठाने के लिए तैयार हैं.”

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान का इसराइल पर मिसाइल हमला, तेल अवीव में फायरिंग, हाई अलर्ट

    इसराइली सेना (आईडीएफ) ने दावा किया है कि ईरान की ओर से उसकी तरफ मिसाइल से हमला हुआ है. उसने कहा है कि पूरे इसराइल में सायरन बजाया जा रहा है.

    इसराइली सेना ने इसराइलियों को अलर्ट रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करने को कहा है.

    इसमें कहा गया है कि लोग सायरन सुनते ही सुरक्षित जगहों पर चले जाएँ और अगली सूचना तक वहीं रहें.

    इससे पहले तेल अवीव में गोलीबारी की आवाजें सुनाई पड़ी थीं. पुलिस के प्रवक्ता का कहना था कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए हैं. माना जा रहा है कि 'आतंक फैलाने के लिए' इस घटना को अंजाम दिया गया होगा

    इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि ईरान की ओर से हमला हो सकता है.

    इस बीच इसराइल लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ जमीनी हमला कर रहा है.

  9. नमस्कार

    भारत में इस वक़्त रात के क़रीब 10 बज रहे हैं.

    आज इस लाइव पेज पर हमने भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स भी छापी गई हैं.

    एक पाकिस्तानी, जिसने बांग्लादेशी महिला से शादी की और फ़र्ज़ी दस्तावेजों के जरिए अपनी 'भारतीय' पहचान बना ली. पुलिस ने इस व्यक्ति समेत आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है. ये पूरा मामला समझने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

    आप ये जानते होंगे कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है. पर क्या आपको ये पता है कि अब ये चोटी कुछ और ऊंची हो रही है. वजह क्या है? जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

    आपने कभी न कभी गूगल का इस्तेमाल ज़रूर किया होगा. आपने गूगल पर कोई सवाल भी पूछा ही होगा. पर क्या आपको पता है कि गूगल अपनी दुनिया का बादशाह बन चुका है. मगर गूगल ने ये सब कैसे किया? ये दिलचस्प कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

    हीरे की तलाश में जुटे ऐसे हज़ारों लोग हैं, जो भारत के कोने-कोने से मध्य प्रदेश के छोटे से शहर पन्ना में आकर अपनी किस्मत आज़माते हैं. हीरा यहाँ आए लोगों के लिए सपना, जुनून और नशा है और रातोंरात ज़िंदगी बदलने का ज़रिया है. ये पूरी कहानी यहां क्लिक करके पढ़िए.

    अब वक्त है आपसे अनुमति लेने का.

    सुबह बीबीसी हिन्दी की टीम एक नए लाइव पेज के साथ आपके सामने हाज़िर होगी, देश दुनिया की अहम ख़बरों को आप तक पहुंचाने के लिए.

    तब तक दीजिए अनुमति.

    अपना ख़्याल रखिए. शुभ रात्रि.

  10. इसराइल में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

    इसराइल में भारतीय दूतावास ने एक अक्तूबर को भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

    एडवाइजरी में इसराइल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है.

    दूतावास ने एडवाइजरी में लिखा है कि लोगों को गैर-ज़रूरी यात्रा नहीं करनी चाहिए और सुरक्षित शेल्टर्स के क़रीब रहना चाहिए.

    दूतावास ने एक बयान में कहा है कि वो हालात पर नज़दीकी से नज़र बनाए हुए है और इसराइली अधिकारियों के लगातार संपर्क में है. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से तुरंत संपर्क करने और ख़ुद को पंजीकृत करने के लिए कहा है.

    बढ़ते संघर्ष के बीच भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. +972-547520711, 543278392

    कई न्यूज़ एजेंसियों का कहना है कि सेंट्रल इसराइल में हवाई हमले के अलर्ट सुनाई दिए हैं. रॉकेट हमले की आशंका होने पर ऐसे अलर्ट सुनाई देते हैं.

    इस बीच कई अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान इसराइल पर अप्रैल जितना बड़ा हमला कर सकता है.

    13 अप्रैल को ईरान से इसराइल पर काफी मिसाइलें दागी थीं. मगर इन 99 फ़ीसदी मिसाइलों को इसराइल, अमेरिका और ब्रिटेन ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया था.

    अमेरिका में कई अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ईरान इसराइल पर मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है.

  11. ईरान से हमले की आशंका के बीच इसराइल में सुनाई दिए हवाई हमले के अलर्ट

    कई न्यूज़ एजेंसियों का कहना है कि सेंट्रल इसराइल में हवाई हमले के अलर्ट सुनाई दिए हैं.

    रॉकेट हमले की आशंका होने पर ऐसे अलर्ट सुनाई देते हैं.

    इस बीच कई अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान इसराइल पर अप्रैल जितना बड़ा हमला कर सकता है.

    13 अप्रैल को ईरान से इसराइल पर काफी मिसाइलें दागी थीं. मगर इन 99 फ़ीसदी मिसाइलों को इसराइल, अमेरिका और ब्रिटेन ने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया था.

    अमेरिका में कई अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ईरान इसराइल पर मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है.

  12. ईरान की मिसाइल चेतावनी के बाद तेल की कीमतें बढ़ीं

    अमेरिकी अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि ईरान इसराइल पर मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है.

    इस ख़बर के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में इजाफ़ा देखने को मिला है.

    ये वृद्धि क़रीब तीन फ़ीसदी की है.

    बीते एक साल में मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच एनर्जी मार्केट में शांति नज़र आई है. फिर चाहे इसराइली हमले की बात हो या फिर हूती विद्रोहियों के किए हमले की बात हो.

    कई समाचार एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका को संकेत मिले हैं कि ईरान इसराइल के ख़िलाफ़ मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी में है.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागरी ने कहा कि इस वक़्त ईरान की ओर से किसी तरह के हवाई ख़तरे के बारे में नहीं पता चला है.

  13. हिज़्बुल्लाह ने इसराइली एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, ईरानी हमले की आशंका पर क्या बोला इसराइल

    हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने तेल अवीव के पास एक इसराइली सैन्य हवाई अड्डे की ओर मिसाइलें दागी हैं.

    टेलीग्राम में एक पोस्ट के ज़रिए हिज़्बुल्लाह ने कहा कि शहर के बाहरी इलाक़े के सदे डोव एयरबेस को निशाना बनाया गया है.

    इससे पहले कई समाचार एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका को संकेत मिले हैं कि ईरान इसराइल के ख़िलाफ़ मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी में है.

    इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागरी ने कहा कि इस वक़्त ईरान की ओर से किसी तरह के हवाई ख़तरे के बारे में नहीं पता चला है.

    इससे पहले इसराइली सेना ने कहा है कि वो लेबनान के बेरूत पर फिर हमले कर रहा है.

  14. हिज़्बुल्लाह का दावा- लेबनान में नहीं घुसा इसराइल

    हिज़्बुल्लाह ने अपने एक बयान में कहा है कि इसराइली सेना का लेबनान में दाखिल होने का दावा गलत है.

    समूह ने यह भी कहा, "लड़ाकों और इसराइली सेना के बीच कोई सीधी झड़प नहीं हुई है लेकिन वे सीधे टकराव के लिए तैयार हैं."

    सूत्र ने भी यही कहा है कि अभी कोई झड़प नहीं हुई है.

    इसराइल ने कहा है कि वह अपने ज़मीनी हमले में हिज़्बुल्लाह के लॉन्च पैड और बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है.

    इसराइली सेना ने कहा, "इसराइल की वायु सेना हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों का प्रयोग कर रही है."

  15. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा- ईरान कर सकता है इसराइल पर मिसाइल हमला

    कई समाचार एजेंसियों के मुताबिक अमेरिका को संकेत मिले हैं कि ईरान इसराइल के ख़िलाफ़ मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी में है.

    एएफ़पी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से और रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले ये ख़बर की है.

    अमेरिकी अधिकारियों ने एएफ़पी को बताया है कि इसराइल पर हमला करने के ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

    अमेरिकी नेटवर्क सीबीएस के अनुसार व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, "इसराइल के ख़िलाफ़ किसी भी सीधे आक्रमण के ईरान के लिए गंभीर नतीजे होंगे."

    उधर इसराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल पर ईरानी हमले के गंभीर परिणाम होंगे.

    इसी बीच इसराइली डिफ़ेंस फोर्सज़ ने एक्स पर लिखा है कि उन्होंने बेरूत पर हमले शुरू कर दिए हैं.

  16. बिहार: भागलपुर के ख़िलाफ़त नगर में धमाका होने से सात बच्चे घायल

    बिहार के भागलपुर के ख़िलाफ़त नगर में धमाका होने से सात बच्चे हुए घायल हो गए हैं

    भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की जानकारी दी है.

    एसएसपी ने आनंद कुमार ने कहा है, "कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी यह धमाका हुआ है जिसमें सात बच्चे घायल हुए हैं. कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है लेकिन तीन बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है."

    उन्होंने कहा है, "घटनास्थल का मुआयना किया गया है. एफएसएल की टीम भी मौके पर आई थी और लैब में जांच करने के लिए नमूने लेकर गई है."

    एसएसपी ने कहा है, "धमाके का असर ज्यादा नहीं है. लग रहा है यहां पर कोई पटाखा या बम फूटा है. किस प्रकार का बम था और ये कितना शक्तिशाली था यह जांच से पता चलेगा."

    उन्होंने कहा है, "इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई है."

  17. दक्षिणी लेबनान के 25 गांव के लोगों को इसराइल ने घर छोड़ने को कहा

    इसराइल ने दक्षिणी लेबनान के कुछ भागों में लोगों से उनके घरों को खाली करने को कहा है.

    सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट में इसराइली डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता अविचाई आंद्री ने प्रभावित होने वाले लगभग 25 गांवों की सूची दी है.

    उनका कहना है कि इसराइल की सेना उनको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती.

    उन्होंने कहा है, "जिन भी घरों का प्रयोग हिज़्बुल्लाह अपनी सैन्य जरूरतों के लिए कर रहा है उनको निशाना बनाया जा सकता है.”

    आंद्री ने लोगों से तुरंत अवाली नदी के उत्तर की ओर जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को दक्षिण की ओर नहीं जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “हम आपको घरों में लौटने के सुरक्षित समय के बारे में सूचित करेंगे.”

  18. सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई ‘बुलडोजर एक्शन’ पर लगी अंतरिम रोक, कोर्ट में क्या कुछ हुआ, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुलडोज़र के ज़रिए किसी की प्रॉपर्टी गिराने पर लगाई गई अंतरिम रोक को एक अक्तूबर को बढ़ा दिया है.

    17 सितंबर में दिए गए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अदालत की अनुमति लिए बिना कोई तोड़फोड़ नहीं होनी चाहिए.

    हालांकि अपने आदेश सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि सार्वजिनक जगहों जैसे सड़क और फुटपाथ पर बनाए गए ‘अनाधिकृत ढांचों’ को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए गिराया जा सकता है.

    1 अक्तूबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातों को सुना और फैसले को सुरक्षित रख लिया है.

    इस मामले के याचिकाकर्ताओं और तीन राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुझाव दिए कि तोड़फोड़ से जुड़े मुद्दों पर कोर्ट गाइडलाइन दे सकती है.

    दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि तोड़फोड़ के मामलों में नोटिस दिया जाना जरूरी है.

    हालांकि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि नोटिस विवाद का विषय हो सकता है इसलिए कोर्ट यह कह सकती है कि नोटिस को रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा जाना चाहिए.

    जस्टिस केवी विश्वनाथन ने भी टिप्पणी दी कि नोटिसों और उनके उत्तरों का रिकॉर्ड रखने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जा सकता है.

    याचिकाकर्ता के लिए पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सीयू सिंह ने तुरंत सरकारी तोड़फोड़ के उदाहरण गिनाए और कहा कि अदालत तोड़फोड़ के एक्शन को पूरा करने के लिए निश्चित वक्त तय करने पर विचार कर सकता है.

    वरिष्ठ अधिवक्ता एमआर शमशाद ने कहा है कि कोर्ट को तीन पहलुओं पर गौर करने की जरूरत है. पहला नोटिस जारी करना, दूसरा नोटिस जारी करने के बाद क्या होता है और तीसरा जब कुछ समुदायों के साथ तोड़फोड़ की जाएगी. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि वह सांप्रदायिक पहलुओं पर गौर नहीं करेगी.

    वकीलों ने यह भी कहा है कि तोड़फोड़ से पहले संपत्ति के मूल्य का आकलन किया जाना चाहिए.

    जस्टिस विश्वनाथन ने कहा है कि तोड़फोड़ से पहले वीडियोग्राफी करने पर भी विचार किया जा सकता है.

  19. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक हुआ 44.08 प्रतिशत मतदान

    जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था.

    90 सीटों वाली विधानसभा में आज 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 24 सीटें जम्मू क्षेत्र में हैं जबकि बाक़ी बची 16 कश्मीर में हैं.

    चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर में चल रहे तीसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक 44.08 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. तीसरे चरण के तहत जम्मू कश्मीर के सात जिलों में मतदान चल रहे हैं.

    अगर हम जिलों के अनुसार मतदान के प्रतिशत की बात करें तो-

    बांदीपोरा - 42.67%

    बारामुला - 36.60%

    जम्मू - 43.36%

    कठुआ - 50.09%

    कुपवाड़ा - 42.08%

    सांबा - 49.73%

    उधमपुर - 51.66%

  20. चीन के शंघाई में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत और 15 घायल

    सोमवार की रात शंघाई स्थित वालमार्ट सुपरमार्केट के अंदर हुई चाकूबाजी में तीन लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं.

    चीनी पुलिस का कहना है कि उन्होंने 37 वर्षीय लिन नामक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है.

    पुलिस ने बताया है कि वह व्यक्ति शंघाई आया था और निजी आर्थिक कारणों से गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया है. आगे की जांच की जा रही है.

    यह घटना सांगजांग में स्थित एक शॉपिंग मॉल में हुई है.

    पुलिस का कहना है कि घायल हुए तीन लोगों की अस्पताल में मौत हुई है. बाकी लोगों को गंभीर चोट नहीं पहुंची है और वह खतरें से बाहर बताए जा रहे हैं.

    शी नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया है, “वहां पर हर तरफ खून ही खून फैला हुआ था.”