You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इसराइल ने सीरिया में चल रही लड़ाई के बीच पड़ोसी देशों को क्या चेतावनी दी

सीरिया में इस्लामी विद्रोहियों और सेना में चल रही लड़ाई के बीच इसराइल ने अपने पड़ोसी देशों के लिए चेतावनी जारी की है.

सारांश

  • किसानों के दिल्ली मार्च के दौरान एमएसपी के सवाल में शिवराज सिंह चौहान ने संसद में जवाब दिया है
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है
  • ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में शुरू हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम 180 रनों पर सिमट गई है
  • राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने दावा किया है कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली है

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार!

    शुक्रवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है.

    इसी के साथ बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    शनिवार को हम बीबीसी लाइव पेज के जरिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगो.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    बांग्लादेश से तनातनी के बीच भारत ने किया अहम फ़ैसला- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कनाडा ने ख़ुद को बचाने के लिए ऐसा क्या कहा कि मेक्सिको ने सुनाई खरी-खोटी- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    शेख़ हसीना क्या फिर से राजनीति में सक्रिय हो रही हैं, ताज़ा बयानों के क्या हैं मायने? यहां क्लिक करके पढ़िए.

    सीरिया में विद्रोहियों का दो शहरों पर क़ब्ज़ा, बशर अल-असद की सत्ता क्या बच पाएगी? यहां क्लिक करके पढ़िए.

  2. इसराइल ने सीरिया में चल रही लड़ाई के बीच पड़ोसी देशों को क्या चेतावनी दी

    सीरिया में इस्लामी विद्रोहियों और सेना में चल रही लड़ाई के बीच इसराइल ने अपने पड़ोसी देशों के लिए चेतावनी जारी की है.

    इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने कहा है कि उसने गोलन हाइट्स के क्षेत्र में हवाई और ज़मीनी बलों को और भी मज़बूत कर दिया है.

    गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी इलाका है. इसराइल ने 1967 में सीरिया के साथ छह दिन के युद्ध के बाद गोलन हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था.

    इसराइल ने जारी चेतावनी में कहा है कि सेना सीरिया की घटना पर नज़र रखे हुए है और हमले से जुड़ी किसी भी स्थिति के लिए तैयार है.

    इसराइली सेना ने यह भी कहा है कि वह इसराइल की सीमा के नज़दीक किसी भी ख़तरे को नाक़ाम करने के लिए तैयार है.

    इस बीच, जॉर्डन के गृह मंत्रालय ने सीरिया के साथ अपने देश की सीमा को बंद करने का आदेश दिया है.

    देश के गृह मंत्री माज़ेन अल-फ़रया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "सीरियाई नासिब क्रॉसिंग से सटी जाबेर क्रॉसिंग को बंद किया गया है. यह कदम सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है.”

    सीरिया में स्थित रूसी दूतावास ने भी रूसी नागरिकों से सीरिया छोड़ने की अपील की है.

    सीरिया में विद्रोही गुटों के ख़िलाफ़ रूस ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपना समर्थन दिया है.

  3. भारत ने पाकिस्तान से फिर क्यों की जैश-ए-मोहम्मद चीफ़ मसूद अज़हर पर सख़्त कार्रवाई की मांग

    भारत सरकार ने पाकिस्तान से चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ़ मसूद अज़हर पर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है.

    सामाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हाल ही में मसूद अज़हर ने पाकिस्तान के बहावलपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था.

    जबकि पाकिस्तान ये कहता रहा है कि मसूद अजहर उसके यहां नहीं है.

    शुक्रवार की शाम को हुई प्रेस वार्ता में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से इसे लेकर सवाल पूछा गया.

    रणधीर जायसवाल ने कहा, '' आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में पाकिस्तान का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. हम मांग करते हैं कि अज़हर के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे अदालत के कटघरे में लाया जाए. हमेशा से इस बात से इनकार किया जाता रहा है कि वह पाकिस्तान में नहीं है.”

    साल 1999 में चरमपंथियों ने एक भारतीय विमान का अपहरण कर लिया था. चरमपंथी विमान को कांधार लेकर चले गए थे.

    विमान के यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत सरकार मसूद अज़हर समेत तीन चरमपंथियों को छोड़ने के लिए तैयार हुई थी.

  4. सीरिया के मौजूदा हालात में वहाँ रह रहे भारतीयों पर भारत ने क्या कहा?

    सीरिया के मौजूदा हालात और वहां रह रहे भारतीयों के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है.

    शुक्रवार को की गई प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सीरिया से जुड़े सवाल का जवाब दिया.

    रणधीर जायसवाल ने कहा, “पिछले कुछ समय के दौरान उत्तरी सीरिया में लड़ाई बढ़ गई है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. वहां लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं. वहां पर मौजूद भारतीय कई संस्थानों के साथ जुड़े हुए हैं और काम कर रहे हैं. हमारा दूतावास उनकी सुरक्षा के लिए नियमित रूप से उन भारतीय नागरिकों के संपर्क में है.”

    सीरिया में विद्रोही गुटों के देश की राजधानी दमिश्क की तरफ़ बढ़ने की आशंका तेज़ हो गई है.

    विद्रोही गुट पहले ही एलेप्पो और हमा पर कब्ज़ा कर चुके हैं. अब वे होम्स की तरफ़ बढ़ रहे हैं. अगर विद्रोही गुट होम्स पर अपना कब्ज़ा जमा लेते हैं तो राजधानी दमिश्क का बाकी इलाक़ों से संपर्क टूट जाएगा.

    इससे पहले सीरिया के राष्ट्रपति ने विद्रोहियों को ख़त्म करने की कसम खाई थी. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से बात में उन्होंने मौजूदा हालात के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों को ज़िम्मेदार ठहराया था.

  5. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, आठ की मौत 19 घायल

    शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए.

    यह हादसा कन्नौज से होकर गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ. आगरा-लखनऊ एक्प्रेसवे पर डबल-डेकर बस ने पीछे से पानी के एक टैंकर को टक्कर मार दी.

    इस सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं."

    हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने कहा, "शुक्रवार दोपहर एक बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और एक वाटर टैंकर के बीच टक्कर हो गई. बस अगरा से लखनऊ जा रही थी और उसने पीछे से वाटर टैंकर को टक्कर मारी.”

    कन्नौज के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़, “इस हादसे में अभी तक कुल आठ लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हैं. घायलों को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.”

  6. सीरिया में क्या बशर अल-असद की सत्ता बचेगी

    बीबीसी दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर...प्रियंका और सुमिरन प्रीत कौर से.

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  7. तसलीमा नसरीन ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में बढ़ती क़रीबी पर क्या कहा?

    बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने मोहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को आड़े हाथों लिया है

    शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए तसलीमा ने कहा कि जिस भारत ने बांग्लादेश को बनाने में अपने हज़ारों सैनिकों की जान गंवाई दी, उसे दुश्मन साबित किया जा रहा है और जिस पाकिस्तान ने लाखों बांग्लादेशियों को मारा वो अब दोस्त बन रहा है.

    अपनी पोस्ट में तसलीमा नसरीन ने लिखा, “जिस भारत के 17,000 सैनिकों ने बांग्लादेश को उसके दुश्मन पाकिस्तान से बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी, वह अब दुश्मन हो गया है.”

    तसलीमा ने लिखा, “जिस भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को आश्रय, भोजन और कपड़े दिए, वह अब दुश्मन है. जिस भारत ने पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को हथियार और ट्रेनिंग दी, वो अब दुश्मन हो गया है.”

    उन्होंने लिखा, “जिस पाकिस्तान ने 30 लाख लोगों को मार डाला और दो लाख महिलाओं के साथ बलात्कार किया उसे अब दोस्त माना जा रहा है.”

    तसलीमा ने लिखा, “आतंकवादियों को पैदा करने में नंबर एक पर रहने वाला पाकिस्तान अब दोस्त है. जिस पाकिस्तान ने 1971 के अत्याचारों के लिए बांग्लादेश से अभी तक माफ़ी नहीं मांगी है, वह अब एक मित्र राष्ट्र है.”

    बांग्लादेश से संबंधित ख़बर

  8. सीरिया में विद्रोही दो शहरों पर नियंत्रण के बाद तीसरे शहर की ओर बढ़े

    सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के ख़िलाफ़ विद्रोहियों का अभियान अब राजधानी दमिश्क पहुँचने की आशंका बढ़ गई है. विद्रोही एलेप्पो और हमा शहर को पहले ही अपने नियंत्रण में ले चुके हैं.

    ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के मुताबिक़ विद्रोही होम्स की ओर बढ़ रहे हैं.

    अगर विद्रोही होम्स पर भी कब्ज़ा कर लेते हैं तो सीरिया की राजधानी दमिश्क का कई शहरों से संपर्क टूट जाएगा.

    गुरुवार को हमा को अपने नियंत्रण में लेने के बाद विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शम के नेता अबू मोहम्मद अल-जवलानी ने जीत का एलान किया था.

    बशर अल-असद ने विद्रोहियों को ‘आंतकवादी’ क़रार दिया था. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से हुई पिछली बातचीत में सीरिया के राष्ट्रपति ने मौजूदा हालात के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया था.

    अपनी बातचीत में बशर अल-असद ने कहा था कि अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देश इस क्षेत्र के नक्शे को एक नया आकार देने चाहते हैं.

    सीरिया से संबंधित ख़बर

  9. किसान नेता ने कहा- छह किसानों के ज़ख़्मी होने से मार्च रोका गया

    किसानों ने राजधानी दिल्ली में प्रवेश को लेकर निकाले गए मार्च को अस्थायी तौर पर रोक दिया है.

    इसके पीछे किसानों के घायल होने का हवाला दिया गया है. अभी तक कुल छह किसानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी.

    उन्होंने कहा, “हमने अपना जत्था वापस लिया है. अपना मार्च वापस नहीं लिया है.”

    दिल्ली मार्च के लिए निकले किसान आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की वजह से घायल हुए थे. किसानों को संभू बॉर्डर पर रोकने की कोशिशों में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे.

    अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "शनिवार का जत्था भी रोक दिया गया है, अब वो परसों जाएगा. केंद्र ने कहा है कि हम बातचीत करना चाहते हैं. इस वजह से हम शनिवार को रुक रहे हैं. शनिवार को हमने केंद्र को समय दिया है. हम चाहते हैं कि वर्ता हो. इसके अलावा हमारे कई साथी ज़ख्मी भी हो गए हैं. हम सरकार के साथ टकराव नहीं चाहते हैं. "

    उत्तर प्रदेश के किसानों के बाद पंजाब और हरियाणा के किसानों ने भी दिल्ली में प्रवेश को लेकर एक मार्च निकाला.

  10. किसानों के मार्च पर शिवराज सिंह चौहान ने एमएसपी पर दिया आश्वासन

    उत्तर प्रदेश के किसानों के विरोध-प्रदर्शन और दिल्ली जाने की मांग के बाद अब पंजाब के किसानों ने भी दिल्ली जाने की मांग को लेकर एक मार्च निकाला है.

    किसानों ने एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की क़ानूनी गारंटी की मांग पर यह मार्च निकाला है.

    किसानों के मार्च के दौरान ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एमएसपी को लेकर संसद में जवाब दिया. उन्होंने राज्यसभा में कहा, “हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी कृषि उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर ख़रीदे जाएं. यह मोदी सरकार की गारंटी है."

    शिवराज सिंह चौहान ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान एमएसपी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह आश्वासन दिया.

    शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर भी एमएसपी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जब दूसरी तरफ़ के हमारे दोस्त सत्ता में थे, तो उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि वे एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को स्वीकार नहीं कर सकते.”

    शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा साल 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना करने का फ़ैसला किया था.

    किसानों का यह मार्च हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर रोक दिया है. जिस वजह से किसान शंभू बॉर्डर पर ही रुके हैं.

    शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने की कोशिश में पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शंभू बॉर्डर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने शांति पूर्वक सरकार से अपील की है कि हमें आगे जाने दिया जाए. देश हमारा है, हम इसके नागरिक हैं. हम किसी दूसरे देश के नागरिक नहीं हैं. हमारे साथ दुश्मन देश के नागरिकों जैसा सलूक नहीं किया जाना चाहिए.''

    किसानों के मार्च पर कृषि एंव किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा, “किसानों को आकर बात करनी चाहिए. उनके लिए दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं. अगर वे हमें बुलाते हैं तो हम भी जाने को तैयार हैं.”

  11. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट मैच में 180 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

    शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में शुरू हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम 180 रनों पर सिमट गई है.

    यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.

    दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

    लेकिन बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

    यशस्वी को मिचेल स्टार्क ने आउट किया. पहली पारी में भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. कप्तान रोहित शर्मा ने तीन रन और विराट कोहली ने सात रन बनाए.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए. इसके अलावा पैट कमिंस ने दो और स्कॉट बोलैंड को भी दो विकेट मिले.

    साल 2020 में एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम महज़ 36 रनों पर सिमट गई थी. यह भारतीय टीम का टेस्ट में सबसे कम स्कोर भी है.

    वहीं अगर मौजूदा सिरीज़ की बात करें तो भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था.

  12. राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली नोटों की गड्डी, कांग्रेस सांसद ने क्या कहा

    राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने दावा किया है कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली है.

    शुक्रवार को राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसकी जानकारी दी.

    उन्होंने कहा, "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद चेंबर की नियमित सुरक्षा जांच की गई जिसमें सुरक्षा अधिकारियों को सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी मिली."

    "वर्तमान में ये सीट अभिषेक मनु सिंघवी के पास है, जो साल 2024 से साल 2026 तक के कार्यकाल के लिए तेलंगाना से निर्वाचित हुए हैं. ये मामला मेरी जानकारी में लाया गया और मैंने प्रोटोकॉल के मुताबिक़ इसे आवश्यक समझा कि इस मामले में क़ानून के तहत जांच सुनिश्चित की जाए. जो अभी चल रही है."

    इस मामले पर राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने “हैरानी” जताई है और बहुत “अजीब वाक़या” क़रार दिया है.

    पत्रकारों से बातचीत का उन्होंने एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं राज्यसभा में दोपहर को 12.57 मिनट पर पहुंचा और एक बजे सदन स्थगित हो गया. इसके बाद मैं 1.30 बजे तक कैंटीन में था और वापस चला आया.”

    उन्होंने कहा, “इस तरह कल (गुरुवार) सदन में मेरी कुल उपस्थिति तीन से चार मिनट रही होगी. मुझे बहुत अजीब लग रहा है कि ऐसे मुद्दे पर राजनीति की जा रही है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि कैसे कोई व्यक्ति किसी की सीट के नीचे कुछ भी रख सकता है.”

    उन्होंने कहा, “ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि संसद सदस्य की सीट को लॉक किया जा सके और उसकी चाबी सदस्य अपने साथ ले जा सके, जिससे कोई भी किसी दूसरे की सीट के नीचे कुछ रख कर आरोप प्रत्यारोप न लगा सकें.”

  13. किसानों के दिल्ली कूच के बीच अम्बाला में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

    किसानों के ‘दिल्ली कूच’ के चलते प्रशासन ने हरियाणा के अम्बाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 6 दिसम्बर को इस संबंध में हरियाणा के गृह मंत्रालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.

    हरियाणा के गृह सचिव की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा 20 और दूरसंचार सेवाओं के अस्थाई निलंबन (पब्लिक इमरजेंसी या पब्लिक सेफ़्टी) नियमों के तहत अम्बाला ज़िले के इलाक़ों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

    इस प्रतिबंध से बैंकिंग सेवाओं और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं के साथ ही निजी और कॉमर्शियल लैंडलाइन इंटरनेट सेवाओं को अलग रखा गया है.

    खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पिछले नौ महीने से बैठे किसान संगठनों ने छह दिसम्बर की दोपहर 101 किसानों के जत्थे को दिल्ली की ओर भेजने का एलान किया है.

    इसे लेकर पूरे इलाक़े में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

  14. आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, महंगे ईएमआई से राहत नहीं

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.

    शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात को देखते हुए रेपो रेट को 6.5 फीसदी ही बनाए रखा गया है."

    रेपो रेट वह ब्याज दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है.

    मतलब ये हुआ कि रेपो रेट बढ़ने पर बैंक भी ज़्यादा ब्याज पर कर्ज़ देते हैं यानी ईएमआई बढ़ती है.

    आरबीआई गवर्नर ने बाज़ार में नकदी बढ़ाने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि कैश रिज़र्व रेशियो (सीआरआर) में 50 प्वाइंट की कमी कर दी गई है.

    यानी बैंकों के पास कर्ज़ बांटने के लिए अब अधिक नकदी होगी.

    इसके अलावा आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 2024-25 के लिए 7.2% से कम करके 6.6% कर दिया है.

    साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए महंगाई का अनुमान, पहले के 4.5% के मुकाबले बढ़ाकर 4.8% कर दिया है.

    अभी दो दिन पहले ही जीडीपी की दूसरी तिमाही के आंकड़े आए हैं जिसमें दूसरी तिमाही में जीडीपी दर 5.4% आई है.

  15. इमरान ख़ान ने कहा- 'पाकिस्तान में तानाशाही स्थापित हो गई है'

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के एक्स अकाउंट से किए गए लंबे पोस्ट में आने वाले दिनों में पार्टी के आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई है.

    गुरुवार की रात को किए गए पोस्ट में लिखा गया है, "देश में तानाशाही स्थापित हो गई है. सरकारी आतंकवाद की वजह से निर्दोष और शांत राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर गोली चलाई गई और उन्हें शहीद किया गया. हमारे हजारों कार्यकर्ता लापता हैं. सुप्रीम कोर्ट को अब इस पर संज्ञान लेना चाहिए और अपनी संवैधानिक भूमिका निभानी चाहिए."

    "हमने गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए सुप्रीम कोर्ट, लाहौर हाई कोर्ट और इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अदालतों ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब देश इस स्थिति तक पहुंच गया है."

    पोस्ट में लिखा है, "हम 13 दिसंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेशावर में एक भव्य सभा का आयोजन करेंगे और इस सभा में भाग लेने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा."

    इस संदेश के ज़रिए इमरान ख़ान ने विचाराधीन राजनीतिक कैदियों की रिहाई और 9 मई और 26 नवंबर की घटनाओं की पारदर्शी जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है.

    संदेश के मुताबिक मांगें पूरी नहीं होने पर 14 दिसंबर से सविनय अवज्ञा आंदोलन और बहिष्कार अभियान करने का एलान किया है.

    26 नवंबर को इमरान ख़ान की रिहाई के लिए तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बुशरा बीबी के नेतृत्व में इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन किया था.

    विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हुई गिरफ़्तारी और पुलिस कार्रवाई के बाद पीटीआई ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया था.

  16. किसानों के दिल्ली कूच करने से पहले क्या बोले अम्बाला के एसपी

    किसान संगठनों के छह दिसम्बर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के एलान पर अम्बाला के एसपी ने प्रतिक्रिया दी है.

    अम्बाला के एसपी ने गुरुवार आधी रात को पत्रकारों से कहा कि 'क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.'

    उन्होंने कहा, "सभी किसान भाईयों से अपील है कि कृपया शांति बनाए रखें. जहां तक दिल्ली कूच के आह्वान का सवाल है, तो वो बकायदा परमिशन लेकर जाएं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है."

    "आप सभी के माध्यम से ये कहना चाहूंगा कि क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़िला पुलिस ने पूरी तैयारी की है."

    ये पूछे जाने पर कि किसान संगठनों ने किसान जत्थे के 101 नामों की सूची प्रशासन को दे दी है और ये भी कहा है कि वो सड़क नहीं जाम करेंगे, इस पर एसपी ने सिर्फ़ इतना कहा कि 'सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम पूरा किया गया है.'

    किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार एक बजे 101 किसान प्रतनिधियों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेगा.

    पिछले क़रीब नौ महीने से संयुक्त किसान मोर्चा (ग़ैर राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रह ेहैं.

  17. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

    एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं.

    कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. इसके अलावा अश्विन और शुभमन गिल भी एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं.

    हालांकि रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त ही साफ़ कर दिया है कि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे.

    पिछले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी.

    पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना रखी है.

    वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है. चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं.

  18. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज से

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला आज शुक्रवार को एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह के साढ़े नौ बजे से शुरू होगा.

    ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा.

    भारत ने पहला मैच जीतकर सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना रखी है. पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी.

    लेकिन अब दूसरे मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और कहा जा रहा है कि सिरीज़ के बाकी बचे मैचों में अब रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नज़र आएंगे.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 11 में उसे जीत मिली है. इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

  19. आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा किसानों का जत्था, पुलिस ने की रोकने की तैयारी

    आज किसानों और मजदूरों का जत्था शंभू बार्डर से दिल्ली की ओर कूच करेगा.

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया और उन्होंने कहा कि "मोर्चे को चलते हुए 297 दिन हो गए है और खनौरी सीमा पर चल रहा आमरण अनशन 11वें दिन में दाखिल हो गया है. लगभग 1 बजे 101 किसान-मजदूर का जत्था शंभू बार्डर की ओर से दिल्ली की ओर कूच करेगा."

    हालांकि, अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले में पांच या उससे से अधिक व्यक्तियों के किसी भी अवैध जमावड़े पर रोक लगा दी है.

    डिप्टी कमिश्नर के जारी आदेश के अनुसार, पैदल, वाहन या अन्य किसी भी माध्यम से जुलूस निकालने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है.

    गुरुवार को अंबाला पुलिस ने किसानों के दिल्ली मार्च की योजना के चलते अलर्ट जारी किया है और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा.

    किसानों के जत्थे को रोकने के लिए हरियाणा सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है.

    किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं.

  20. सीरिया में विद्रोहियों ने अलेप्पो के बाद एक और शहर पर किया कब्ज़ा

    सीरिया के विद्रोही गुटों ने दावा किया है कि उन्होंने हमा नाम के शहर से सेना हटने के बाद, उसे पूरी तरह से अपने नियंत्रण में कर लिया है.

    इस्लामी चरमपंथी विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता अबू मोहम्मद अल-जवलानी ने हमा में जीत की घोषणा की है.

    उन्होंने कहा है कि शहर में 'किसी से कोई बदला नहीं लिया जाएगा.'

    इससे पहले विद्रोहियों और उनके सहयोगियों ने हमा की सेंट्रल जेल पर कब्ज़ा कर लिया था. उसके बाद उन्होंने भीषण लड़ाई के बीच कैदियों को रिहा कर दिया था.

    अलेप्पो से 110 किलोमीटर दक्षिण में स्थित हमा में दस लाख लोग रहते हैं.