अमेरिका: विश्वविद्यालय परिसरों में ग़ज़ा पर इसराइली हमलों का विरोध जारी

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के विश्वविद्यालय परिसरों में ग़ज़ा में इसराइल के हमले के ख़िलाफ़ विरोध करने वाले सैकड़ों और छात्र-छात्राओं को गिरफ़्तार किया गया है.
देश के कई विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राएं क्लास-रूम से निकल कर ग़ज़ा में इसराइल के सैन्य अभियान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. जगह-जगह वो धरने पर भी बैठ रहे हैं.
अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी न्यूज़ चैनल 'सीबीएस' ने बोस्टन पुलिस के हवाले से बताया है कि कल रात से इमर्सन कॉलेज में 108 स्टूडेंट्स को गिरफ़्तार किया गया है. इससे पहले लॉस एजिंलिस में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में 93 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
ऑस्टिन में टेक्सास के नजदीक पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई. इस दौरान 34 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. कोलंबिया, येल और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में भी ग़ज़ा मे इसराइली कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों को गिरफ़्तार किया गया. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इन विरोध प्रदर्शनों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.





















