You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इसराइली सेना के प्रमुख ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा की, जानिए किस वजह का दिया हवाला

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही है.

सारांश

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े, संदीप राय

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता संदीप राय को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. इसराइली सेना के प्रमुख ने इस्तीफ़ा देने की घोषणा की, जानिए किस वजह का दिया हवाला

    इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही है.

    द यरूशलम पोस्ट के मुताबिक़, हरज़ी हालेवी मार्च में इस्तीफ़ा देंगे.

    हरज़ी हालेवी ने अपने एक बयान में कहा है कि 'सात अक्तूबर की आईडीएफ़ की विफलता की ज़िम्मेदारी' लेते हुए अपने फ़ैसले के बारे में उन्होंने रक्षा मंत्रालय को जानकारी दे दी है.

    उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब आईडीएफ़ ने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं और बंधकों की रिहाई को लागू करने के समझौते की प्रक्रिया चल रही है, मैंने छह मार्च 2025 तक अपनी ड्यूटी से मुक्त होने की अपील की है.”

    आईडीएफ़ की कार्रवाई में 8 फ़लस्तीनी मारे गए

    इस बीच कब्ज़े वाले फ़लस्तीनी इलाक़े वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी कैंप में आईडीएफ़ ने एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की है, जिसमें 8 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ‘जेनिन में आतंकवाद को हराने के लिए सेना, पुलिस और शिन बेत सिक्युरिटी फ़ोर्सेस ने व्यापक और महत्वपूर्ण अभियान छेड़ा है. यह इलाक़ा फ़लस्तीनी हथियारबंद ग्रुपों के गढ़ के रूप में देखा जाता है.’

    हमास और इसराइल के बीच ग़ज़ा में बीते गुरुवार से ही संघर्ष विराम शुरू हुआ है और तीन इसराइली बंधकों के बदले इसराइल ने 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया है.

    क़ैदियों की अदला बदली अगले 25 जनवरी को होने की संभावना है.

  3. तालिबान ने एक अफ़ग़ान क़ैदी के बदले दो अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल ख़त्म होने के ठीक पहले अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की हिरासत में बंद दो अमेरिकियों को रिहा कर दिया गया है.

    तालिबान और अमेरिकी प्रशासन के बीच हुए समझौते के तहत अमेरिका में ड्रग तस्करी और चरमपंथ के आरोपों में बंद एक अफ़ग़ान क़ैदी की रिहाई बदले यह समझौता हुआ.

    इस समझौते की घोषणा तालिबान सरकार ने की, जो कि राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल ख़त्म होने से पहले ही सम्पन्न हुई थी. अमेरिका नागरिक रयान कॉर्बेट और विलियम वालेस मैकेंटी को तालिबान सरकार ने रिहा किया.

    कॉर्बेट अफ़ग़ानिस्तान में कई सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे थे और दो साल पहले तालिबान ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था.

    जबकि अफ़ग़ानिस्तान नागरिक ख़ान मोहम्मद कैलिफ़ोर्निया की एक संघीय जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे थे.

    समझौते की कोशिश पिछले दो साल से हो रही थी. कहा जा रहा है इसमें क़तर ने मध्यस्थता की.

    ख़ान मोहम्मद तालिबान के सदस्य थे और अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में ही उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. उन्हें 2008 में सज़ा दी गई थी.

    हालांकि इस समझौते से दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की संभावना नहीं है लेकिन हो सकता है कि इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान में बंद दो अन्य अमेरिकियों की रिहाई पर बात आगे बढ़े.

  4. कूच बिहार में भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करों और सुरक्षा बलों में झड़प, एक जवान घायल, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता से

    पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में भारत बांग्लादेश की सरहद पर तस्करों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुई झड़प में एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है.

    सीमा सुरक्षा बल ने एक बयान में कहा, "20 जनवरी, यानी सोमवार की रात, तस्करों का एक झुण्ड सीमा पार से भारत की तरफ नशीले पदार्थ लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था."

    बयान में कहा गया है कि इसी दौरान सीमा सुरक्षा बल की 90वीं बटालियन के जवान, जो कूच बिहार के नारायणगंज में तैनात थे, उनकी नज़र इन गतिविधियों पर पड़ी. चुनौती देने पर तस्करों के दल ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हमला कर दिया और पत्थरबाज़ी भी करने लगे.

    इस हमले में एक जवान को सर पर गंभीर चोट आयी है जिन्हे बीएसएफ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    जनवरी महीने में अब तक सीमा सुरक्षा बल और संदिग्ध घुसपैठियों के बीच सीमा पर अलग अलग स्थानों पर झड़पों की कई घटनाएं घट चुकी हैं.

    इसके अलावा भी कई ऐसी घटनाएं हुईं हैं जब सीमा के दोनों तरफ रहने वाले ग्रामीणों के बीच भी हिंसक झड़पें हुईं हैं.

    सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि घटना के बाद नारायणगंज 'बॉर्डर आउट पोस्ट' पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है.

  5. ऑस्ट्रेलियन ओपन: अल्कारेज़ को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचे जोकोविच

    सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

    क़्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 हराया.

    पहले सेट में हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की.

    कार्लोस अल्कारेज़ ने साल 2023 में विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब में सबको चौंकाते हुए नोवाक जोकोविच को हराकर पहली बार यह ख़िताब जीता था.

    इस जीत के बाद सेमीफ़ाइनल मैच में अब जोकोविच का सामना जर्मन टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज़वेरेव से होगा.

    10 बार के चैंपियन रह चुके जोकोविच ने सेमीफ़ाइनल में 12वीं बार जगह बनाई है.

    इस शानदार प्रदर्शन के बाद जोकोविच का मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम का ख़िताब जीतने का सपना अभी भी बना हुआ है.

    उधर भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीन की श्वाई ज़ेंग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के क़्वार्टर फ़ाइनल में हारकर बाहर हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय चुनौती ख़त्म हो गई.

  6. दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बरः राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के फ़ैसलों ने क्यों मचाई हलचल

  7. रामायण पर केजीरवाल की टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने क्या कहा

    रामायण में सीता हरण प्रसंग पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है.

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “वह रावण से भी ज़्यादा रूप बदलते हैं.”

    उन्होंन कहा, “केजरीवाल चुनावी हिंदू बनकर लोगों को ठगने के लिए निकले हैं.”

    बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शिक्षा की बात करते हैं लेकिन क्या उन्हें बेसिक ज्ञान नहीं है. रावण का मुददा तो वो लेकर आए, लेकिन 10 सालों में क्या किया इस पर बात होनी चाहिए.”

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मुझे जरा भी हैरानी नहीं है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश करते हैं.”

    सोमवार को एक चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने रामायण के सीता हरण प्रसंग के बारे में कहा था कि रावण सोने का मृग बनकर आया था. इसके बाद बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई.

    मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने सफ़ाई देते हुए कहा, “कल मैंने ये कह दिया कि रावण सोने का हिरण बन कर आया था. ये (बीजेपी) कह रहे हैं कि रावण नहीं मारीच राक्षस हिरण बनकर आया था. पूरी भारतीय जानता पार्टी आज मेरे घर के सामने धरने पर बैठी है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया.”

    उन्होंने कहा, “इनको रावण से इतना प्यार है? राक्षसी प्रवृत्ति है इनकी. मैं दिल्ली की झुग्गी वालों और ग़रीब लोगों को ये चेताना चाहता हूं कि अगर ये आ गए तो ये राक्षसों की तरह निगल जाएंगे आप लोगों को.”

  8. तुर्की में एक स्की रिसॉर्ट में लगी आग से 66 लोगों की मौत

    तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हुए हैं.

    एक अधिकारी ने बताया कि बोलू में स्थित 12 मंज़िला ग्रांड कार्टाल होटल में स्थानीय समयानुसार तड़के 3.27 बजे आग लगी थी. उस दौरान वहां 234 लोग रुके हुए थे.

    बोलू राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है.

    तुर्की के स्थानीय मीडिया में रिपोर्टें हैं कि दो लोगों की मौत खिड़की से कूदने की वजह से हुई.

    तुर्की में ऐसी फ़ुटेज वायरल हो रही हैं जिनमें होटल की खिलड़ियों से पर्दे लटक रहे हैं, जिन्हें लोगों ने बचने के लिए इस्तेमाल किया होगा.

    बोलू के गवर्नर अब्दुलअज़ीज़ अयदीन ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला कि आग चौथे माले पर स्थित किचन में लगी जो बाद में ऊपर की मंजिलों पर फैल गई.

    बोलू के पहाड़ी इलाक़े स्कीइंग के लिए लोकप्रिय हैं और इस्तांबुल और राजधानी अंकारा से बहुत से सारे लोग इस मौसम में पहुंचते हैं. साथ ही दो दिनों की स्कूल की छुट्टी भी थी.

    स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वहां काफ़ी कम तापमान की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया.

  9. दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ़ जस्टिस बने देवेंद्र कुमार उपाध्याय

    जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ़ जस्टिस के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

    दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस रहे. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं.

    उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली और अपने वकील पिता के चेंबर से वक़ालत की शुरुआत की थी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 2011 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया और 2013 में उन्हें परमानेंट जज के रूप में शपथ दिलाई गई.

    साल 2023 में वह बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस बने.

    लाइव लॉ के अनुसार, सात जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को बॉम्बे हाई कोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रासफ़र करने की सिफ़ारिश की थी.

    14 जनवरी को ही केंद्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की थी.

  10. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर क्या बोले ओवैसी

    उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने को लेकर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

    ओवैसी ने पत्रकारों से कहा, “जब आप हिंदू मैरिज एक्ट, हिंदू सक्सेशन एक्ट को छूट दे रहे हैं तो इसे यूसीसी नहीं बोला जा सकता. इसके अलावा यह आदिवासियों पर भी लागू नहीं होगा. ये कहां का यूनिफ़ार्म सिविल कोड है?”

    "सिर्फ़ मुसलमानों को शादी या तलाक़ या जायदाद का बंटवारा उनके मजहबी तरीक़े से करने से रोक रहे हैं. ये झूठ बोल रहे हैं. आपके देश में वैसे भी सबके के लिए एक अलग क़ानून है, स्पेशल मैरिज एक्ट, इंडियन सक्सेशन एक्ट है, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट है, इन्हें इस्तेमाल करिए."

    उन्होंने कहा, "हिंदू अन डिवाइडेड टैक्स रिबेट दो साल पहले 1700 करोड़ रुपये का मिला था. ये मुसलमानों और ईसाइयों को क्यों नहीं मिलता है."

    उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने यूसीसी क़ानून की नियमावली 2025 को सोमवार को मंज़ूरी दे दी थी.

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड की जनता ने हमें मौका दिया, इसलिए हम वादा पूरा कर रहे हैं. राज्य कैबिनेट ने इसे मंज़ूरी दे दी है और अब जल्द ही इसे राज्य में लागू किया जाएगा.”

  11. अभिनेता सैफ़ अली ख़ान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज, चाकू से हमले में हुए थे घायल

    बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि सैफ़ अली ख़ान पर हुए चाकू से हमले के पांच दिन बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक्टर करीना कपूर अपने पति को लेने अस्पताल पहुंचीं.

    गुरुवार तड़के सैफ़ अली ख़ान के बांद्रा स्थित घर में एक शख़्स घुस गया था और इस दौरान उस शख्स ने सैफ़ पर कई बार चाकू से वार किए, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे.

    इस हमले में सैफ़ अली ख़ान को छह जगह चोट आई, जिसमें उनकी रीढ़ और गर्दन पर गहरे घाव थे. डॉक्टरों ने बताया कि "सैफ़ अली ख़ान की रीढ़ से चाकू का ढाई इंच लंबा टुकड़ा निकाला गया."

    बाद में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को ठाणे से पकड़ा है. मुंबई ज़ोन-9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने हमलावर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद नाम के व्यक्ति की उम्र क़रीब 30 साल है और वह चोरी के इरादे से सैफ़ के घर में घुसा था.

    इस अभियुक्त को ठाणे के हीरामंडी लेबर कैंप से पकड़ा गया. पुलिस ने पहले बताया था कि अभियुक्त पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

  12. अमेरिका के डब्ल्यूएचओ से अलग होने के ट्रंप के एलान पर चीन क्या बोला

    अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ से अलग होने की ट्रंप की घोषणा पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है.

    चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जैकुन ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ की भूमिका को मज़बूत करना चाहिए, ना कि कमज़ोर.

    उन्होंने कहा, “डब्ल्यूएचओ वैश्विक स्वास्थ्य गवर्नेंस में एक केंद्रीय और तालमेल वाली भूमिका निभाता है.”

    उन्होंने कहा कि चीन डब्ल्यूएचओ की ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में उसका समर्थन करना जारी रखेगा.

    उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग को और व्यापक करने, वैश्विक स्वास्थ्य गवर्नेंस को बढ़ाने में चीन डब्ल्यूएचओ का साथ देना जारी रखेगा.”

    हालांकि डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा.

    ट्रंप की घोषणा को उन्होंने अफसोसजनक बताया, "हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका पुनर्विचार करेगा और अमेरिका और डब्ल्यूएचओ के बीच साझेदारी बनाए रखने के संबंध में हम रचनात्मक संवाद जारी रखने की उम्मीद करते हैं."

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने अन्य देशों के मुक़ाबले इसके लिए अनुचित कीमत चुकाई है.

    हालांकि ट्रंप ने कहा, "उनकी बहुत ज़्यादा इच्छा है कि हम वापस आ जाएं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है."

    इसे डब्ल्यूएचओ में अमेरिका के जल्द लौटने का इशारा भी माना जा रहा है.

  13. ट्रंप अमेरिका में जन्म आधारित नागरिकता को ख़त्म करने की ओर बढ़े

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में जन्म आधारित नागरिकता को ख़त्म करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

    ट्रंप ने संघीय एजेंसियों को आदेश दिया है कि उन बच्चों के जन्म आधारित नागरिकता को स्वीकार न करें जिनके माता-पिता अवैध आप्रवासी हैं या जो अस्थाई वीज़ा पर अमेरिका में हैं.

    इस आदेश के अनुपालन के लिए एजेंसियों को 30 दिन का समय दिया गया है, हालांकि ऐसा लगता है कि इस मामले में क़ानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

    जन्म आधारित नागरिकता, अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन की लंबे समय से व्याख्या रही है और ट्रंप के नए कदम को इसी व्याख्या को ख़त्म करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है.

    शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपने ओवल ऑफ़िस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से एक आदेश यह भी था.

    इनमें क़रीब 80 आदेश पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेशों को रद्द करने से संबंधित था.

    इससे पहले अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने सभी ग़ैरक़ानूनी प्रवेश को रोक देने का वादा किया और 'लाखों आपराधिक एलीएंस' को प्रत्यर्पित करने की भी बात कही थी.

  14. ग़ज़ा के पुनर्निर्माण की योजना पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने क्या बताया

    इसराइल-हमास युद्ध में व्यापक विनाश का शिकार हुए ग़ज़ा के पुनर्निर्माण पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने बीबीसी से बात की है.

    फ़लस्तीनी विस्थापितों के लिए काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्लूए के कार्यवाहक निदेशक सैम रोज़ ने कहा है कि ग़ज़ा को फिर से बनाने में लंबा वक़्त लगेगा.

    उनका कहना है, "हम केवल भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं, इमारतों, सड़कें और बुनियादी ढांचे की बात नहीं कर रहे हैं. हमारे पास निजी लोग, परिवार और समुदाय हैं, जिन्हें फिर से खड़ा करने की ज़रूरत है."

    रविवार को इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद कम से कम 1,500 लॉरियां ग़ज़ा पहुंची हैं, जिनमें बेहद ज़रूरी भोजन, टेंट, कंबल, गद्दे और सर्दियों के कपड़े हैं.

    ये लॉरियाँ कई महीनों से गज़ा के बाहर फंसी हुई थीं.

    इस बीच ग़ज़ा सिविल डिफ़ेंस ने कहा है कि ग़ज़ा में मलबे के नीचे 10,000 शव दबे होने की आशंका है. मलबों को हटाने के लिए बड़े उपकरण, बुलडोज़र न होने की वजह से इसमें और देरी हो सकती है.

  15. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.

  16. आरजी कर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता

    पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में निचली अदालत के फ़ैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने के लिए याचिका दायर की है.

    कोलकाता हाई कोर्ट के जस्टिस देबांग्शु बसक और जस्टिस मोहम्मद रशीदी की बेंच ने राज्य सरकार को मामले में दोषी पाए गए संजय रॉय के लिए मौत की सज़ा की मांग करने के लिए याचिका दायर करने की मंज़ूरी दी है.

    राज्य सरकार के लिए यह याचिका एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने दायर की है.

    कोलकाता की सियालदाह कोर्ट ने सोमवार को मुख्य अभियुक्त संजय रॉय को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी. जज ने राज्य सरकार को पीड़िता के परिवार को 17 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने के आदेश भी दिए.

    मालदा में एक कार्यक्रम में मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा है, "हां यह दुर्लभ (रेयर) मामला है. यह गंभीर और बहुत ही गंभीर अपराध है. एक अपराधी को बचा लिया जाता है तो वो फिर से अपराध करेगा. अपराधियों की सुरक्षा करना हमारा काम नहीं है. "

    इससे फ़ैसले पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं.

    उन्होंने 'एक्स' पर लिखा था, "मैं फ़ैसला देखकर वाकई हैरान हूं कि इसमें कोर्ट ने मामले को रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर (यानी दुर्लभ मामलों में भी सबसे दुर्लभ मामला) नहीं पाया है.

    ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि इस मामले में फ़ांसी की सज़ा होची चाहिए. उन्होंने अपने पोस्ट में निचली अदालत के फ़ैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने का भी ज़िक्र किया.

    9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था. जांच में पता चला कि इस डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी.

  17. दिल्ली में बीजेपी ने किया केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा का वादा, और क्या कहा?

    दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र भाग-2 जारी किया है, इसमें उसने कई तरह के नए वादे किए हैं.

    बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट- 2 जारी करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है, "हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बार में 15 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे."

    इसके अलावा इस संकल्प पत्र में परीक्षा केंद्र तक जाने आने के लिए दो बार की मुफ़्त यात्रा और परीक्षा के लिए अप्लाई करने पर लगने वाले शुल्क को चुकाने का वादा किया है.

    अनुराग ठाकुर ने वादा किया है कि बीजेपी की सरकार बनने पर सरकारी शिक्षण संस्थानोंं में ज़रूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.

    राजधानी दिल्ली में अगले महीने यानी फ़रवरी की 5 तारीख़ को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

  18. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और माओवादियों की मुठभेड़ के बारे में क्या कहा?

    गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में 14 माओवादियों के मारे जाने से जुड़े सुरक्षाबलों के दावे पर प्रतिक्रिया दी है.

    अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "नक्सलवाद को एक और झटका. हमारे सुरक्षा बलों ने 'नक्सल मुक्त भारत' बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है."

    उनके मुताबिक़, "सीआरपीएफ़, ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 नक्सलियों को मार गिराया है."

    "नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई के साथ ही नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है."

    इससे पहले रायपुर से स्थानीय पत्रकार आलोक पुतुल ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    गरियाबंद के जिस कुल्हाड़ीघाट के भालूडिगी और तारझर के जंगल में यह मुठभेड़ हुई, वह ओडिशा के नुआपाड़ा ज़िले से लगा हुआ है.

    पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक़ ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ़ की 'कोबरा बटालियन' और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान रविवार को ही ऑपरेशन के लिए निकले थे, जहां देर रात संदिग्ध माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई.

  19. ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर बोले वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर प्रतिक्रिया दी है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा है, "वो ताक़तवर शख्स हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप और पूरे अमेरिका को सफलता की शुभकामनाएं देता हूं."

    उनका कहना है, "शांति तक पहुंचने के लिए यूक्रेन के लोग अमेरिका के साथ काम करने को तैयार हैं. यह एक ऐसा मौक़ा है जिसका निश्चित तौर पर लाभ उठाया जाना चाहिए."

    ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी जनता को उनके 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई देता हूं. आज बदलाव और भौगोलिक चुनौतियों के साथ ही कई समस्याओं को लेकर किए गए संकल्पों के लिए उम्मीद का दिन है."

    इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करवाने की बात कर चुके हैं.

  20. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को पहले दिन रुकवाने के दावे पर क्या कहा

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उस पुराने दावे पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद पहले दिन ही रूस- यूक्रेन युद्ध को रुकवा देने की बात की थी.

    राष्ट्रपति कार्यालय में ट्रंप से जब पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "अभी आधा दिन ही गुज़रा है. अभी मेरे पास आधा दिन बचा हुए है. हम देखेंगे कि क्या होता है."

    ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करना चाहते हैं."

    "ज़्यादातर लोग समझते थे कि रूस-यूक्रेन युद्ध एक सप्ताह में ख़त्म हो जाएगा. मैं मानता हूं कि यह युद्ध समाप्त होना ज़ेलेंस्की के लिए बहुत बेहतर होगा."