You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ओलंपिक 2024: ओपनिंग सेरेमनी में पीवी सिंधु ने भारतीय दल का नेतृत्व किया, पहली बार नदी में हुआ कार्यक्रम

नाव पर सवार सिंधु ने हाथ में भारतीय झंडा लेकर लहराते हुई दिखीं. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी अपने हाथों में भारतीय झंडा लिए लिये दिखे.

सारांश

  • उपद्रवियों ने पेरिस में रेलवे नेटवर्क में की तोड़फोड़, 8 लाख लोग प्रभावित
  • बराक और मिशेल ओबामा ने किया राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थक
  • अग्निवीरों को पुलिस में आरक्षण के लिए अब यूपी, एमपी और उत्तराखंड ने भी भरी हामी
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नेतन्याहू पर साधा निशाना, कहा- ग़ज़ा में हो रहा जनसंहार
  • भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस में ओलंपिक खेलों का आगाज़, पीवी संधू के हाथ तिरंगा

लाइव कवरेज

मानसी दाश, अभिषेक पोद्दार

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, ओलंपिक 2024: ओपनिंग सेरेमनी में पीवी सिंधु ने भारतीय दल का नेतृत्व किया, पहली बार नदी में हुआ कार्यक्रम

    स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का नेतृत्व किया.

    नाव पर सवार सिंधु ने हाथ में भारतीय झंडा लेकर लहराते हुई दिखीं. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी अपने हाथों में भारतीय झंडा लिए लिये दिखे.

    भारत ने ओलंपिक 2024 के लिए 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है.

    पहली बार यह समारोह किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि शहर के बीचो बीच हो रहा है. दुनिया की ओलंपिक टीमें नावों में सवार होकर सीन नदी में परेड करती दिखीं. भारतीय खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला.

    2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे जो ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

    ऐसे में अब भारत का लक्ष्य होगा अपने मेडल्स की संख्या को डबल डिजिट यानी 10 से ज़्यादा करना.

    लेकिन विश्लेषकों के मुताबिक़ पेरिस ओलंपिक में ये मुक़ाम हासिल करना भारतीय दल के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी. भाला फेंक में मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा को छोड़ दें तो बाक़ी एथलीट अपनी-अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष दावेदार नहीं हैं.

  2. ओलंपिक उद्घाटन से पहले पेरिस के रेलवे नेटवर्क पर हमला, अब तक क्या-क्या हुआ?

    फ़्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को कई हाई स्पीड रेलवे लाइनों पर तारें काटने से अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया.

    देश की सरकारी रेलवे कंपनी एसएनसीएफ़ ने कहा कि ये जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया हमला था.

    वहीं, फ़्रांसिसी सांसद नतालिया पुज़ेरेफ़ ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के न्यूज़ऑवर कार्यक्रम में कहा कि ये हमला 'देश की छवि को ख़राब करने की कोशिश था.'

    उन्होंने कहा, "फ़्रांस में लोग बहुत ज़िम्मेदार हैं. उन्हें पता है कि ये दुर्भावनापूर्ण हमला लोगों को नुकसान पहुंचाने केलिए नहीं किया गया. बल्कि ये सरकार के ख़िलाफ़ और देश की छवि खराब करने के लिए किया गया एक राजनीतिक एक्शन था."

    ये हमला ऐसे समय हुआ जब पेरिस में ओलंपिक खेलों का आगाज़ हो रहा है. इसके उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने हज़ारों लोग फ़्रांस पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ़, बड़ी संख्या में पेरिसवासी भी गर्मी की छुट्टियों में बाहर निकल रहे हैं.

    हमले के कुछ घंटों बाद एसएनसीएफ़ ने बताया कि प्रभावित रेलवे लाइनों पर सेवाएं धीरे-धीरे बहाल होने लगी हैं लेकिन अभी भी ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

    भारतीय समयानुसार दोपहर एक से दो बजे के बीच ये ख़बर आई की फ़्रांस में तीन हाई स्पीड रेलवे लाइनों पर हमले हुए हैं.

    यूरोस्टार की ट्रेनें भी देरी से चलीं या इन्हें रद्द किया गया. इससे प्रभावित होने वालों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर भी शामिल थे, जिन्हें ओलंपिक उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचना था. बाद में वह विमान से पेरिस पहुंचे.

    एसएनसीएफ़ ने कहा कि ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से पहले हुए इस हमले की वजह से एक दिन में ढाई लाख यात्री प्रभावित हुए हैं और इस सप्ताहंत तक ये संख्या आठ लाख तक पहुंच जाएगी.

    जानकारी के अनुसार काटी गई केबल लाइनों की मरम्मत के लिए सैकड़ों कर्मियों को लगाया गया है. एसएनसीएफ़ ने कहा है कि इन केबलों को एक-एक कर के ही ठीक किया जा सकता है.

    फ़्रांस के नेशनल ओलंपिक एंड स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से बताया गया है कि इस हमले की वजह से कोई फ़्रांसिसी एथलीट अभी तक प्रभावित नहीं हुआ है.

  3. कनाडा में 'मॉन्सटर' फ़ायर ने लगभग आधे शहर को जलाकर किया बर्बाद

    नदीन युसुफ़ और एना फागुए

    टोरंटो और वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता

    कनाडा के एक ऐतिहासिक शहर जैस्पर में लगी आग के कारण आधा शहर जलकर बर्बाद हो गया है. यहां हज़ारों लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा है.

    अधिकारियों का कहना है कि तेज़ी से फैल रही जंगली आग के कारण कनाडा के ऐतिहासिक शहर जैस्पर का लगभग आधा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है और अभी भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

    पश्चिमी कनाडा के जैस्पर नेशनल पार्क के शहर की गलियां आग के कारण बर्बाद हो गई है. यहां से सामने आ रहे वीडियोज़ में देखा घरों का मलबा और जली हुई गाड़ियां देखी जा सकती हैं.

    जैस्पर के अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन विभाग के कर्मी ज़्यादा से ज़्यादा इमारतों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

    अब तक किसी की मौत होने की ख़बर नहीं मिली है. हालांकि क़रीब 20 हज़ार पर्यटक और पांच हज़ार स्थानीय निवासी अल्बर्टा प्रांत के पहाड़ी क्षेत्र की ओर पलायन कर चुके हैं.

    एक प्रेस वार्ता के दौरान अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ ने बताया कि “संभावित रूप से 30 से 50 प्रतिशत” इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं.

  4. ममता बनर्जी ने दिल्ली में की अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाक़ात की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे.

    राघव चड्ढा ने इस मुलाकात की तस्वीर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट भी किया. राघव ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के परिवार से मिलने उनके आवास पर आईं."

    राघव चड्ढा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम आम आदमी पार्टी की तरफ़ से उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई और आम आदमी पार्टी के संघर्ष को अपना समर्थन दिया."

    अरविंद केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े केस में जेल में बंद हैं.

    ममता बनर्जी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा मैं फिर से नीति आयोग को बंद करने के लिए आवाज़ उठाऊंगी.

    ममता ने नीति आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि ये संस्था कुछ नहीं करती. केवल अपना चेहरा दिखाने के लिए साल भर में एक बैठक आयोजित करती है.

    ममता ने अपने संबोधन में योजना आयोग को दोबारा से लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि योजना आयोग ही देश के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचा होना चाहिए.

  5. फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हुए हमले का असर पेरिस आ रहे ब्रितानी पीएम पर भी पड़ा

    फ़्रांस के रेल नेटवर्क पर हमले के बाद ट्रेनों के बाधित होने का असर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की यात्रा पर भी पड़ा है.

    उन्हें ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होना था, लेकिन फ्रांस में रेल नेटवर्क बाधित होने से उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ी है.

    फ़्रांस की यूरोस्टार रेल नेटवर्क भी हमलों से प्रभावित है और स्टार्मर इसी से पेरिस पहुंचने वाले थे.

    ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम स्टार्मर अब विमान से पेरिस गए हैं.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस की सीन नदी के किनारे आयोजित हो रहे समारोह में जाने से पहले स्टार्मर की मेज़बानी करेंगे.

  6. एमएसपी पर संसद में बोले शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस ने भी साधा सरकार पर निशाना

    कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो एमएसपी की गारंटी देने वाला क़ानून कभी नहीं बनाएगी.

    इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में एमएसपी कानून न बनने के लिए पूर्व की यूपीए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि किसानों के मसले पर विपक्ष राजनीति कर रहा है.

    सुरजेवाला ने क्या कहा?

    रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश के 72 करोड़ किसानों से मोदी सरकार का विश्वासघात आज सदन के पटल पर उजागर हो गया.

    उन्होंने कहा, "700 शहीद किसानों को तिरस्कार करने की भजापाई साज़िश और लाखों किसानों के उमंगों को भाजपाई बुलडोजर से कुचलने का रास्ता आज सदन के पटल पर उजागर हो गया."

    रणदीप सूरजेवाला ने कहा, "किसान के पक्ष में बात करने की बजाय देश के कृषि मंत्री ने सरेआम मोदी सरकार की ओर से एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाने से इनकार कर दिया."

    शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

    इससे पहले सदन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस सारे मुद्दे पर बयान दिया था.

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट में जब ये कहा गया था कि लागत पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा देकर समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करना चाहिए. मनमोहन सिंह के पीएम रहते यूपीए की सरकार ने साफ तौर पर इसे खारिज किया था."

    शिवराज चौहान ने कैबिनेट नोट से पढ़ते हुए कहा, "न्यूनतम समर्थन मूल्य को उत्पादन की भारी औसत लागत से 50 फ़ीसद तय करने की सिफारिश को यूपीए सरकार कैबिनेट में ये कहते हुए स्वीकार नहीं किया कि सीएसीपी द्वारा प्रासंगिक कारकों की व्यवस्था पर विचार करते हुए एक वस्तुनिष्ठ मानदंड के रूप में एमएसपी की सिफारिश की गई है. इसलिए लागत पर कम से कम 50 फ़ीसदी वृद्धि निर्धारित करना बाज़ार को विकृत कर सकता है."

    उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "यही इनका असली चेहरा है. ये किसान के नाम पर केवल राजनीति करना चाहते हैं."

    "लेकिन मैं कृषि मंत्री के तौर पर कहता हूं कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने में और किसानों की आमदनी दोगुनी करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

  7. बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर - संदीप सोनी और सुमिरन से ..

    पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें

    कार्यक्रम में आज सुनिए-

    ओलंपिक खेलों के उद्घाटन से पहले फ्रांस में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क को बनाया गया निशाना

    ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में क्या है ख़ास ?

  8. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे की मनसे 225 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

    मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर “प्यारी बहन और "प्यारा भाई” एक साथ आ जाते तो पार्टी नहीं टूटती.

    राज ठाकरे ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया था.

    राज ठाकरे ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में 200-250 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आगामी चुनाव में टिकट सिर्फ उन्हें दिया जाएगा जो योग्य होंगे.

    ठाकरे ने कहा कि "मैं चाहता हूं कि हमारी पार्टी के सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव में चुने जाएं."

    उन्होंने कहा, "यह मत सोचिए कि अगर बाद में गठबंधन होगा तो हमें क्या विभाग मिलेंगे, मैं आपसे यह बता दूं कि हम 200-250 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं."

  9. ओलंपिक खेलों से घंटों पहले फ्रांस का रेल नेटवर्क कैसे बना उपद्रवियों का निशाना

    पॉल किर्बी, बीबीसी संवाददाता

    एंड्रयू हार्डिंग, बीबीसी संवाददाता, गारे दू नॉर्ज, पेरिस से

    अब से कुछ देर में फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह होना है.

    इससे पहले पेरिस के केंद्रीय हिस्से में नाकेबंदी की गई है, मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है और ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के पहले सुरक्षा के मद्देनज़र हज़ारों पुलिस कर्मियों और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

    राजधानी पेरिस से दूर उपद्रवियों ने लगभग पांच जगहों पर फ्रांस के रेल नेटवर्क को निशाना बनाया.

    फ्रांस की रेल कंपनी एसएनसीएफ़ ने कहा है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 1.00 बजे से 5.30 बजे के बीच इन उपद्रवियों ने कम से कम पांच सिग्नल बॉक्सेस और बिजली के तारों के साथ छेड़छाड़ की है.

    इनमें से एक जगह ले मांस के पूर्व में मौजूद कूर्तालें है जो पेरिस से 150 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में है.

    एसएनसीएफ़ ने कहा है कि ये "बड़े पैमाने पर हुए हमले हैं जो रेल नेटवर्क की सेवाओं को ठप करने के इरादे से किए गए थे."

    इस हमले में कई जगहों पर आग लगाई गई और केबल चोरी करने की कोशिश की गई.

    एसएनसीएफ़ के प्रमुख ज़्यां-पीयरे फारान्दू ने कहा, "ये सुनियोजित, सोच समझकर और समन्वित तरीके से किए गए हमले हैं" और इसमें रिपेयर का काफी काम करना होगा.

    फ्रांस के परिवहन मंत्री पेट्रिस वर्ग्रीट ने यह पुष्टि की है कि रेल नेटवर्क में आगज़नी की घटनाओं में जांच एजेंसियों ने कुछ आग लगाने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

    फ्रेंच ब्रॉडकास्टर टीएफ़1 को दिए अपने एक इंटरव्यू में पेट्रिस वर्ग्रीट ने कहा, "दे इंजिन इन्सेंदियरीज़" (आग लगाने वाले उपकरण) पाए गए हैं."

    लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि रेल नेटवर्क पर हमलों के पीछे कौन हो सकता है.

    परिवहन मंत्री ने इन हमलों को आपराधिक कृत्य करार दिया और कहा कि सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.

  10. मेरठ में कांवडियों ने कार के साथ की तोड़फोड़, एक युवक को पीटने का भी आरोप, अजय चौहान, बीबीसी हिंदी के लिए मेरठ से

    मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में सुबह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार के साथ तोड़फोड़ की.

    कार में विशेष समुदाय के चार युवक सवार थे. कांवड़ियों की नाराज़गी को देखते हुए उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

    हालांकि कांवडियों ने इनमें एक युवक की पिटाई भी की.

    इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है, किसी तरह का तनाव नहीं है.

    क्या है मामला?

    परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरएक्सचेंज पॉइंट पर यह हादसा हुआ.

    कुछ कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर ग़ाज़ियाबाद जा रहे थे. यहां कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए उस कार में तोड़फोड़ कर दी जिसकी टक्कर से कांवड़ खंडित हुई.

    घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके़ पर पहुंचे और सभी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

    पुलिस ने जिस कार में तोड़फोड़ हुई उसे अपने कब्जे़ में ले लिया है.

    पुलिस ने बताया कि कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़िये को फिर से हरिद्वार से जल लेकर आना था, इसके लिए प्रशासन ने गाड़ी की व्यवस्था की है.

    इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में झड़प हुई थी और पुलिस ने मौके़ पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया.

  11. अग्निवीर पर योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी पुलिस में देंगे प्राथमिकता, आरक्षण भी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों के लिए विशेष ऐलान करते हुए कहा, "युवाओं के मन में सेना की अग्निवीर योजना को लेकर उत्साह है. 10 लाख नौजवान भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं."

    सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बात को कहा है कि जब अग्निवीर अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी में इन अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजित किया जाएगा. वहीं पुलिस में उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

    योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि विपक्ष अग्निवीर पर देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.

    इससे पहले शुक्रवार सवेरे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लद्दाख में अग्निपथ योजना पर अपना पक्ष रखा.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय किए हैं. सेना द्वारा किए गए ज़रूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निपथ योजना भी है.

    प्रधानमंत्री ने कहा, "दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमिटियों में सेना को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है. अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युवा बनाना है. अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है."

    पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति कर रहे हैं.

  12. आईओसी अध्यक्ष ने रेल नेटवर्क पर हुए हमले पर कहा, अधिकारियों पर हमें पूरा भरोसा

    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पेरिस 2024 खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले रेल नेटवर्क पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    थॉमस बाक ने ओलंपिक एथलीट विलेज में मीडिया से कहा, "मुझे कोई चिंता नहीं है, हमें फ़्रांसीसी अधिकारियों पर भरोसा है."

    वहीं सरकारी रेल कंपनी एसएनसीएफ़ के अध्यक्ष जीन-पियरे फरांडौ ने कहा है कि फ़्रांस के हाई-स्पीड नेटवर्क के प्रभावित हिस्सों में मरम्मत का काम सावधानी के साथ किया जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार ज्यां पीयर फारान्दू ने कहा कि हमलावरों ने ड्राइवरों के लिए सुरक्षा जानकारी रीले करने वाले कई फ़ाइबर-ऑप्टिक केबल ले जाने वाली पाइपों में आग लगा दी है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, वुमेन एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

    वुमेन एशिया कप के पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया है.

    इसी के साथ अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

    पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में महज़ 80 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी.

    बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान निग़ार सुल्ताना ने खेली. निग़ार ने 51 गेंदों में 32 रन बनाए.

    भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं. रेणुका सिंह और राधा यादव दोनों ने ही तीन-तीन विकेट लिए. वहीं भारत ने 80 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

    ओपनर शेफ़ाली वर्मा ने 26 और स्मृति मंधाना ने 55 रनों की पारी खेली.

    एशिया कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल गुरुवार को शाम सात बजे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं फ़ाइनल मुक़ाबला 27 जुलाई को होगा.

  14. अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को कहा 'मोहरा', तो केशव पलटकर दिया जवाब

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है.

    शुक्रवार को सपा के संविधान मानस्तंभ स्थापना कार्यक्रम में अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ लोग मोहरा बन गए हैं."

    उन्होंने कहा, "दिल्ली के वाई-फ़ाई के वो पासवर्ड हैं. आप समझ ही गए होंगे कौन मोहरा है. सुनने में आया है कि मौर्य जी मोहरा हैं. दिल्ली के वाई-फ़ाई का पासवर्ड हैं. दिल्ली वाले किसी से मिलें तो लखनऊ वाले भी मिल लें किसी से, ऐसे सरकार चलेगी?"

    अखिलेश के इस बयान का केशव प्रसाद मौर्य ने भी जवाब दिया. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पोस्ट करते हुए कहा, "कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को बचाने पर ध्यान दें."

    केशव प्रसाद मौर्य ने 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि, "भाजपा 2017 में 2017 दोहराएगी, कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगा."

  15. बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कमला हैरिस को दिया अपना समर्थन

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति के पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को समर्थन देने की बात की है.

    बीते दिनों मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति की रेस से अपना नाम वापिस ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने कमला हैरिस को इस पद के लिए समर्थन देने की घोषणा की थी.

    इसके बाद बराक ओबामा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद बराक ओबामा उन्हें समर्थन नहीं देंगे.

    शुक्रवार को बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने एक साझा बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि "हैरिस के पास वो विज़न और कैरेक्टर है जो वक्त की मांग है."

    उन्होंने कहा, "कमला हैरिस को समर्थन देने में उन्हें खुशी हो रही है. उनकी जीत के लिए जो संभव होगा वो करेंगे."

    उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि " हमने फ़ोन पर कमला हैरिस से बात की और उन्हें बताया कि वो बेहतरीन राष्ट्रपति बनेंगी और हम उनका पूरा समर्थन करते हैं."

    कमला हैरिस को अधिकतर डेमोक्रेट नेताओं का समर्थन मिल गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में उन्हें आधिकारिक तौर पर पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है.

    बीते रविवार जो बाइडन के राष्ट्रपति की दौड़ से अपना नाम वापिस लेने के बाद कमला हैरिस ने क़रीब 100 डेमोक्रेट नेताओं से बात की थी.

    बराक ओबामा उनमें से एक थे. उन्होंने बाइडन के रेस से हटने के फ़ैसले को सही ठहराया था लेकिन कमला हैरिस को समर्थन देने की बात पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं दी.

  16. प्रियंका गांधी वाड्रा ने नेतन्याहू पर साधा निशाना, कहा- ग़ज़ा में हो रहा जनसंहार

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के अमेरिकी कांग्रेस में दिए संबंधोन के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन पर निशाना साधा है.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर ग़ज़ा की स्थिति को लेकर टिप्पणी की और लिखा, "आम लोगों, माओं, पिताओं, डॉक्टरों, नर्सों, राहतकर्मियों, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों, कवियों, वरिष्ठ नागरिकों और ग़ज़ा में हो रहे जनसंहार में मारे जा रहे हज़ारों बच्चों के बारे में बात करना ही काफी नहीं है."

    प्रियंका लिखा, "हर सही सोच वाले व्यक्ति की जिसमें इसराइल के वो सभी भी नागरिक शामिल हैं जो घृणा और हिंसा में यकीन नहीं करते हैं, ये नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वो इसराइली सरकार के किए जा रहे जनसंहार की निंदा करें और ये रोकने के लिए उन पर दबाव बनाएं."

    उन्होंने लिखा, "उनकी हरकतें एक ऐसी दुनिया में अस्वीकार्य हैं जो सभ्यता और नैतिकता का दावा करती है. इसकी बजाय हम इसराइली प्रधानमंत्री की ऐसी तस्वीर देख रहे हैं जिसमें अमेरिकी कांग्रेस में खड़े होकर नेता उनके लिए तालियां बजा रहे हैं"

    प्रियंका ने लिखा, "वो (इसराइली प्रधानमंत्री) इसे "बर्बरता और सभ्यता के बीच का टकराव कहते हैं."

    "वो बिल्कुल सही हैं, सिवाय इसके कि वो और उनकी सरकार बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकांश का समर्थन मिल रहा है. यह देखना वाकई शर्मनाक है."

    इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात करने पहुंचे इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.

    उन्होंने कहा "हमारे दुश्मन आपके दुश्मन हैं. जब हम ईरान में लड़े, हम अमेरिका के सबसे अधिक कट्टर और हत्यारे दुश्मन से लड़ रहे थे."

    "हमारी लड़ाई आपकी लड़ाई है और हमारी जीत आपकी जीत होगी."

    इसके बाद अमेरिकी संसद में नेताओं ने खड़े होकर नेतन्याहू के लिए तालियां बजाईं. खड़े होने वालों में अधिकतर रिपब्लिकन नेता थे.

    हालांकि अमेरीकी संसद की पूर्व स्पीकर और डेमोक्रेट नेता नेन्सी पेलोसी ने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की.

    उन्होंने लिखा, "हाउस ऑफ़ चेम्बर्स में आज बिन्यामिन नेतन्याहू का भाषण, कांग्रेस को संबोधित करने के लिए आमंत्रित और सम्मानित किसी भी विदेशी राजनेता का अब तक का सबसे खराब भाषण था."

  17. असम का मोइदाम वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में हुआ शामिल, पीएम मोदी ने जताई खुशी

    यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने असम के मोइदाम को 43वें विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल करने का ऐलान किया है.

    मोइदाम असम के अहोम राजवंश के समय में, छोटी पहाड़ियों पर शवों को दफ़नाने की एक पद्धति थी.

    इस बारे में यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत के लिए यह बहुत ही खुशी और गर्व की बात है. चराइदेव स्थित मोइदाम अहोम संस्कृति के गौरव का बखान करते हैं. उम्मीद है कि अब और भी ज़्यादा लोग अहोम संस्कृति के बारे में जानेंगे. खुशी है कि मोइदाम को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके़ पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए खुशी ज़ाहिर की. मोइदाम के यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने को उन्होंने गर्व की बात बताया है.

    फोर्ब्स इंडिया वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़ भारत में इस समय कुल 42 विश्व धरोहर स्थल मौजूद हैं.

    अब असम के मोइदाम के इस लिस्ट में शामिल होने के बाद यह संख्या 43 हो गई है. 1983 में भारत से सबसे पहले आगरा क़िले को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था.

  18. यमन के तट पर पलटी 45 प्रवासियों और शरणार्थियों को ले जा रही नाव, डेविड ग्रिटेन, बीबीसी न्यूज़ संवाददाता

    45 प्रवासियों और शरणार्थियों को ले जा रही नाव यमन के तट के पास पलट गई है. पिछले महीने भी यमन के दक्षिणी तट पर इसी तरह की एक घटना हुई थी.

    संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि यमन के तट के पास पलटी नाव में सवार 45 प्रवासियों और शरणार्थियों में से सिर्फ चार जीवित बचे हैं.

    एक बयान के अनुसार, यह जहाज़ बुधवार रात को तेज़ हवाओं और क्षमता से अधिक सामान लदे होने के कारण लाल सागर के दक्षिण की तरफ तैज़ प्रांत के तट के पास पलट गया.

    एजेंसी ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि बचे हुए लोगों की सहयता के लिए वो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है.

    बयान में यह भी कहा गया है कि यह घटना यमन और अफ्रीका के बीच के ख़तरनाक सफर को उजागर करती है.

    पिछले महीने भी गल्फ़ ऑफ़ एडन के पास सोमालिया से आई एक नाव पलटने से इथियोपिया और सोमालिया के 56 प्रवासियों की मौत हो गई थी और 140 लोग लापता हो गए थे. मरने वालों में 31 महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे.

  19. कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के फ़ैसले पर रोक जारी रहेगी: सुप्रीम कोर्ट

    उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ रूट पर पड़ने वाले होटलों, ढाबों पर मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले से लगाई रोक को जारी रखा है.

    शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अपने आदेश में कहा कि खाने की जगहों पर नाम लिखने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता.

    हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से ऐसा करना चाहता है तो वो ऐसा कर सकता है, इस पर किसी तरह की रोक नहीं है.

    लाइव लॉ के अनुसार इस मामले में अगली सुनवाई पांच अगस्त को होनी है, ये रोक तब तक लागू रहेगी.

    सर्वोच्च अदालत कुछ राज्यों में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों, होटलों, ढाबों को दुकान के सामने साफ़ अक्षरों में मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने को लेकर स्थानीय प्रशासनों के दिए आदेश के मामले में सुनवाई कर रही थी.

    कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम के बारे में आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई को अंतरिम रोक लगा दी थी.

      लाइव लॉ के अनुसार मामले में एक याचिकाकर्ता की तरफ़ से पेश होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीती रात एक काउंटर एफ़िडेविट दायर किया है, जिसका जवाब देने के लिए उन्हें वक़्त चाहिए.

      इसके बाद कोर्ट की बेंच ने अंतरिम रोक को आगे बढ़ाते हुए सुनवाई की अगली तारीख़ दे दी.

      उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट से कहा था कि दुकानों में मिलने वाले खाने में प्याज़ और लहसुन के इस्तेमाल की खबरों को लेकर हुए कुछ मतभेद के बाद कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से और पूरी पारदर्शिता से करने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए थे.

    • ब्रेकिंग न्यूज़, फ़्रांस: ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले निशाने पर हाई स्पीड रेल नेटवर्क, कई ट्रेनें हुईं रद्द

      ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले फ़्रांस की हाई स्पीड रेल को निशाना बनाए जाने की ख़बरें मिल रही हैं.

      फ़्रांसीसी रेल कंपनी एसएनसीएफ़ ने कहा है कि सिस्टम को पूरी तरह बंद करने की "दुर्भावनापूर्ण घटना" में उसके हाई स्पीड नेटवर्क को निशाना बनाया गया है.

      कंपनी का कहना है कि पेरिस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व की तरफ उसकी हाई स्पीड टीजीवी लाइनों को निशाना बनाया गया है जिसके बाद कुछ स्टेशनों पर यात्रियों की क़तारें लग गई हैं.

      कंपनी ने कहा, "बीती रात एनएनसीएफ़ की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी हाई स्पीड लाइनों को दुर्भावनापूर्ण घटना में निशाना बनाया गया है. साथ ही उसके दफ़्तरों को नुक़सान पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर उनमें आग लगाई गई है."

      कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो "स्टेशनों की तरफ न जाएं" और संभव हो तो अपनी यात्रा कुछ वक़्त के लिए टाल दें.

      फ्रांस के परिवहन मंत्री पेट्रिस वर्ग्रीट ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है और इसे एक "आपराधिक कृत्य" कहा है. उन्होंने कहा है कि इसका असर पेरिस में लोगों की छुट्टियों पर पड़ सकता है.

      इस घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, साथ ही कंपनी ने चेतावनी दी है कि "रीपेयर का काम शुरू किया जा चुका है लेकिन स्थिति अभी सप्ताहांत तक ऐसी बनी रहने की उम्मीद है."

      खेल मंत्री ने की निंदा

      फ्रांस की खेल मंत्री एमिली ओडेया कैस्तेरा ने इन हमलों को "चौंकाने वाला" कहा है.

      उन्होंने कहा है कि आम लोगों और ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों पर इसके असर का आकलन लगाया जा रहा है.

      शुक्रवार को ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह है. उम्मीद की जा रही है इस मौक़े पर तीन लाख से अधिक लोग पेरिस में मौजूद होंगे.

      अब तक किसी ने हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि माना जा रहा है कि इस काम में को समन्वित तरीके से अंजाम दिया गया है.

      कुछ हाई स्पीड सेवाओं को दूसरी लाइनों की तरफ डाइवर्ट किया गया है, जिसके चलते उन लाइनों पर चल रही सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.