इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों से ग़ज़ा शहर खाली करने के लिए कहा
विमान से गिराए गए पर्चे में सभी निवासियों को सुरक्षित मार्ग से ख़तरनाक युद्ध क्षेत्र को छोड़ने के लिए कहा गया है.
सारांश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से राजधानी वियना में मुलाक़ात की और यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर बात की.
हरारे में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 23 रनों से हराया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता के सेक्शन 125 के तहत मुस्लिम महिला गुज़ारा भत्ता की मांग कर सकती है.
सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हुए.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में बस सवार 18 लोगों की मौत हो गई.
लाइव कवरेज
संदीप राय, अरशद मिसाल
इसराइली सेना ने फ़लस्तीनियों से ग़ज़ा शहर खाली करने के लिए कहा
इमेज स्रोत, Anadolu
इसराइली सेना ने उत्तर में तेज सैन्य अभियानों के बीच, ग़ज़ा शहर के सभी निवासियों को दक्षिण से मध्य ग़ज़ा पट्टी तक खाली करने को कहा है.
विमान से गिराए गए पर्चे में सभी निवासियों को सुरक्षित मार्ग से ख़तरनाक युद्ध क्षेत्र को छोड़ने के लिए कहा गया है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में दिए जा रहे निकासी आदेशों को लेकर वह बेहद चिंतित है. युद्ध शुरू होने के बाद यह दूसरी बार है जब ग़ज़ा शहर को पूरी तरह से खाली करने के लिए कहा गया है.
पिछले दो हफ्तों में, इसराइली सेना ने ग़ज़ा शहर के कई ज़िलों में फिर से प्रवेश किया है. सेना का मानना है कि हमास और फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद साल की शुरुआत से फिर से संगठित हो गए हैं.
इस पर हमास का कहना है, "इसराइल की नई गतिविधि से संभावित युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर बुधवार को क़तर में फिर से शुरू हुई बातचीत के पटरी से उतरने का ख़तरा है."
अनुमान है कि ग़ज़ा शहर में अभी भी ढाई लाख से अधिक लोग रह रहे हैं और कुछ लोगों को दक्षिण की ओर पलायन करते हुए देखा गया है.
ब्रितानी संसद में हाथ में गीता लेकर शपथ लेने वाला ये सांसद कौन है?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बॉब ब्लैकमैन
ब्रितानी सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बुधवार को किंग जेम्स बाइबल के साथ हाथ में भागवत गीता लेकर शपथ ग्रहण किया.
कंज़र्वेटिव पार्टी के एमपी ब्लैकमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक पर लिखा, "आम चुनाव के बाद संसद वापस आने पर मुझे महामहिम किंग चार्ल्स के प्रति निष्ठा की शपथ किंग जेम्स बाइबिल और गीता पर लेने पर गर्व है."
बॉब ब्लैकमैन ग्रेटर लंदन के हैरो ईस्ट से सांसद हैं. यहां भारतीय समुदाय की अच्छी आबादी है. यहां रहने वाले ज़्यादातर भारतीय ब्लैकमैन के समर्थक माने जाते हैं. पिछले साल फ़रवरी में इन्होंने भारत का दौरा भी किया था.
साल 2020 में ब्लैकमैन को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
इससे पहले साल 2019 में आम चुनाव के बाद भी ब्लैकमैन ने बाइबल के साथ भागवत गीता पर शपथ ली थी.
पहले डेमोक्रेटिक सीनेटर ने राष्ट्रपति बाइडन की उम्मीदवारी को चैलेंज किया
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के पहले डेमोक्रेटिक सीनेटर ने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति जो बाइडेन की चुनाव जीतने की संभावनाओं पर सवाल उठाया है. इससे पहले 7 सांसदों ने बाइडन से राष्ट्रपति की दावेदारी से पीछे हटने के लिए कहा था.
सीनेटर माइकल बेनेट ने सीएनएन से कहा कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति बाइडन डोनाल्ड ट्रंप से बड़े मारजिन से हार जाएंगे. लेकिन वो बाइडन को राष्ट्रपति उम्मीदवारी से पीछे हटने के लिए नहीं कह सके.
प्रेज़ीडेंशियल डिबेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के लिए बाइडन की फिटनेस पर सवाल उठाए जाने लगे हैं.
मंगलवार को बाइ़डन की पार्टी के सांसदों ने उनके नेतृत्व पर बहस करने के लिए बैठक की. इसके बाद से राष्ट्रपति इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप को हरा सकते हैं और उनके पास प्रमुख सहयोगियों का समर्थन है.
अमेरिकी राष्ट्रपति इस सप्ताह और भी अधिक सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने नेटो सैन्य शिखर सम्मेलन के लिए विश्व नेताओं की एक बैठक की मेज़बानी करेंगे, जिसमें यूक्रेन की सहायता के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
मंगलवार को डेमोक्रेट्स सांसदों के बीच हुई चर्चा के बाद पत्रकारों से संक्षेप में बात करते हुए सीनेट के नेता चक शूमर ने कहा कि, "मैं जो बाइडन के साथ हूं."
वहीं, दूसरे नेताओं ने पार्टी की एकजुटता के महत्व पर ज़ोर दिया.
तीसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बॉब्वे को 23 रनों से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
पांच टी20 मैचों की सिरीज़ के तीसरे मैच में भारत ने ज़िम्बॉब्वे को 23 रनों से हरा दिया है.
इस जीत के बाद भारतीय टीम इस सिरीज़ में ज़िम्बॉब्वे से दो-एक से आगे हो गई है.
ज़िम्बॉब्वे के हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुक़सान पर 182 रन बनाए.
भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 66 रन बनाए.
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बॉब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 159 रन बना सकी.
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.
शानदार गेंदबाज़ी के लिए सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
सऊदी अरब ने फिर आरामको के शेयर बेचे, हुई इतनी कमाई
इमेज स्रोत, Getty Images
सऊदी अरब की
राष्ट्रीय तेल कंपनी आरामको के शेयरों की अतिरिक्त बिक्री के बाद उसे 12 अरब
डॉलर मिले हैं.
इस योजना को
सऊदी अरब सरकार की उन कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है जिसके तहत वो अपनी
अर्थव्यवस्था में विविधता लाना चाहता है.
साल 2019 में आरामको
के शेयर बिक्री के लिए पेश किए गए थे जिसमें उसने 25 अरब डॉलर हासिल किए थे. ये
तेल कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है.
समाचार एजेंसी
रॉयटर्स के मुताबिक़, इन पैसों के ज़रिए सऊदी अरब अब दूसरे उद्योगों में निवेश
करेगा क्योंकि उसके विज़न 2030 योजना के तहत अर्थव्यवस्था को सिर्फ़ तेल पर निर्भर
नहीं रखना है.
सरकार ने बीते
महीने 0.64 फ़ीसदी शेयरों को बेचा था जो डेढ़ अरब डॉलर के शेयर थे. इन शेयरों की क़ीमत
7.27 डॉलर थी.
वर्ली हिट-एंड-रन केस में अभियुक्त को बचाने के आरोप पर क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
इमेज स्रोत, Getty Images
विपक्ष वर्ली हिट-एंड-रन केस में मुंबई सरकार पर हमलावर है.
अभियुक्त को बचाने के आरोप पर बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष हमेशा आरोप लगाती रहती है. उनके पास आरोप के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है. मुंबई में देखो कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू हैं. मेट्रो, कोस्टल, अटल सेतु और कारशेड जैसे बड़े प्रोजेक्ट हम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "यह विपक्ष को दिखाई नहीं दे रहा है. हिट-एंड-रन केस में मैंने पहले दिन ही पुलिस कमिश्नर से कहा इसमें कोई भी हो क़ानून के सामने सब बराबर हैं. कोई बड़ा छोटा नहीं है. इस केस में जो भी दोषी है, गुनहगार है उसको बख़्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई होगी."
उन्होंने कहा, "जो देर रात चलने वाले पब हैं और अनैतिक ड्रग बेचने वाले जो लोग हैं उनके ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई करने का मैंने आदेश दिया हुआ है."
बुधवार को हिट-एंड-रन केस के अभियुक्त मिहिर शाह को मुंबई की एक अदालत ने 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
मंगलवार को पुलिस ने पूर्व शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर ग़िरफ़्तार किया था.
तीसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 183 रनों का लक्ष्य दिया
इमेज स्रोत, Getty Images
हरारे में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 183 रनों का लक्ष्य दिया है.
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुक़सान पर 182 रन बनाए. भारत की ओर से सर्वाधिक रन शुभमन गिल ने बनाए, उन्होंने 49 गेंदों में 66 रन बनाए.
वहीं ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.
तलाक़शुदा मुस्लिम महिलाओं को गुज़ारा भत्ता देने के मामले पर क्या है मुस्लिम धर्मगुरु की राय
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मोहम्मद सुलेमान
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फ़ैसला देते हुए कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता के सेक्शन 125 के तहत मुस्लिम महिला गुज़ारा भत्ता की मांग कर सकती है.
इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मोहम्मद सुलेमान ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि, "शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने साल 1985 में जो फ़ैसला सुनाया था. उसके ख़िलाफ़ पर्सनल बोर्ड ने आंदोलन चलाया. इसके बाद एक क़ानून वजूद में आया. उस क़ानून की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट करता है."
"उस वक्त ही सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया था. जो लोग धारा 125 के तहत राहत चाहेंगे उनको राहत दी जाएगी. इसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल है."
उन्होंने कहा, "सर्वोच्च न्यायालय की ये मान्यता रही है कि जो महिलाओं के अधिकार के लिए धार्मिक गारंटी है वो पर्याप्त नहीं है."
"हालिया फ़ैसले पर मुझे यही कहना है कि जो हमारी बहनें हैं, तलाक़ या किसी वजह से अलग हो जाने पर वो इस्लामिक कानून के मुताबिक न्याय चाहती हैं तो यह उनके लिए बेहतर है. जिन बहनों को यह लगता है कि धारा 125 के तहत भरण पोषण मिलना चाहिए वो कोर्ट जा सकती हैं."
"लेकिन इसमें एक मासला है कि अलग होने के बाद भी वो रिश्ता ख़त्म नहीं होता. और महिला दूसरी शादी नहीं कर सकती. क्योंकि भरण पोषण लेने की वजह से दोनों के बीच वो ताल्लुक बना रहता है. इसलिए ये अप्राकृतिक अमल है."
इमेज स्रोत, Getty Images
जस्टिस बीवी नागरत्ना की अगुवाई वाली दो जजों की बेंच ने इस सेक्शन के तहत गुज़ारा भत्ता की मांग करने वाली एक मुस्लिम महिला के केस की सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला दिया.
दस हज़ार रुपये गुज़ारा भत्ता देने के तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश को एक मुस्लिम व्यक्ति ने चुनौती दी थी.
उसके वकील की दलील थी कि चूंकि मुस्लिम महिला (तलाक़ मामले में अधिकारों का संरक्षण) क़ानून 1986 लागू है, इसलिए सेक्शन 125 के तहत उन्हें गुज़ारा भत्ता नहीं मिल सकता.
दोनों जजों ने एकमत से यह फ़ैसला दिया है. अभी आदेश लिखा जाना बाक़ी है.
ऑस्ट्रिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ऑस्ट्रिया दौरे पर पहुंचे. उन्होंने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से राजधानी वियना में मुलाक़ात की और यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर बात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए चांसलर नेहमर का आभार प्रकट करता हूं. मुझे ख़ुशी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला."
"मेरी यह यात्रा ऐतिहासिक भी है और विशेष भी. 41 सालों बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है. यह भी सुखद संयोग है कि ये यात्रा उस समय हो रही है जब हमारे आपसी सहयोग के 75 साल पूरे हुए हैं."
पीएम मोदी ने बताया कि, "आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मज़बूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी. आने वाले दस सालों के सहयोग के लिए खाका तैयार किया गया है."
उन्होंने कहा कि, "मैंने और चांसलर ने यूक्रेन समेत दुनिया में चल रहे सभी विवादों पर बात की है. मैंने पहली भी कहा कि ये युद्ध का समय नहीं है. समस्याओं का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता. कहीं भी हो मासूम लोगों की जान की हानि स्वीकार नहीं है."
ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने कहा, "भारत और ऑस्ट्रिया के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. यह विश्वास का रिश्ता है जो 1950 के दशक में शुरू हुआ था. भारत ने ऑस्ट्रिया की मदद की और 1955 में ऑस्ट्रियाई राज्य संधि बातचीत के साथ सकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंची. भू-राजनीतिक स्थिति के विकास भारत और ऑस्ट्रिया को एकजुट करती है."
चांसलर ने कहा, "अपनी ऑस्ट्रिया यात्रा से पहले, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की है. इसलिए, शांति प्रगति के संबंध में रूस के इरादों के बारे में प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत मूल्यांकन के बारे में सुनना मेरे लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण था."
"हमारा साझा उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति प्राप्त करना है."
उन्होंने कहा, "मेरा मंत्रिमंडल लगातार यूरोपीय यूनियन के संपर्क में है. कल मेरी कैबिनेट ने इस संदर्भ में संभावित दृष्टिकोण और मुद्दों के बारे में चार्ल्स मिशेल से टेलीफोन पर बात की थी. महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑस्ट्रिया एक स्वतंत्र और समृद्ध यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है."
भारत ने तीसरे टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का किया फ़ैसला
इमेज स्रोत, ANI
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
पिछले मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज़ में एक-एक से बराबरी की थी.
सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में 47 गेंदों में शानदर 100 रन बनाए थे.
वहीं पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराकर सीरीज़ में बढ़त हासिल की थी.
वर्ली हिट एंड रन केसः उस बार पर चली जेसीबी जहां एक्सिडेंट से पहले गया था अभियुक्त
इमेज स्रोत, DEEPALI JAGTAP
इमेज कैप्शन, एक्सीटेंड में मारी गई कावेरी नाखवा और अभियुक्त मिहिर शाह
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में एक बार के कथित अवैध हिस्से को बृहन मुंबई कार्पोरेशन (बीएमसी) ने बुधवार को गिरा दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस के मुताबिक़ बीएमडब्ल्यू कार से हुए एक्सिडेंट से पहले अभियुक्त इसी बार में गया था.
बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे एक्सिडेंट में मारी गई महिला कावेरी नाखवा के घर पहुंचे और उनके पति प्रदीप नाखवा से मुलाक़ात की.
मुंबई के रहने वाले प्रदीप नाखवा और उनकी पत्नी कावेरी नाखवा रविवार (7 जुलाई) सुबह वर्ली स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी उनके दोपहिया वाहन को मिहिर शाह की बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी. इसमें कावेरी नाखवा की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बोनट पर गिरने के बाद कावेरी नाखवा काफ़ी दूर तक घिसटती रहीं.
इस मामले में संदिग्ध आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया.
साथ ही उनकी मां और बहन को भी हिरासत में लिया गया है. शाह को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 14 टीमें लगाई गई थीं.
इस मामले में वर्ली पुलिस अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने अब क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे
व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत में यह क्षमता है कि वो
युद्ध ख़त्म करने के लिए रूस से आग्रह कर सकता है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने कहा
कि “भारत
और रूस के लंबे और घनिष्ठ संबंध भारत को यह क्षमता प्रदान करते हैं कि वह रूस से बिना कारण और क्रूर युद्ध को ख़त्म करने का आग्रह कर सके."
"भारत हमारा एक रणनीतिक साझेदार
है जिससे हम पूर्ण रूप से और ख़ुल के बात करते हैं जिसमें भारत और रूस के संबंध भी शामिल हैं जिस पर हम
पहले भी बात कर चुके हैं.”
“महत्वपूर्ण बात यह है कि यूक्रेन
के मुद्दे पर स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के प्रयासों का भारत सहित सभी देश समर्थन
करें. राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध की शुरुआत की है, वह इसे ख़त्म भी कर सकते हैं”
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति
पुतिन की गले लगने की फोटो सामने आने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की ने
निराशा ज़ाहिर की थी जिसके बाद व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए सवाल के
जवाब में प्रेस सचिव पियरे ने यह बातें कही हैं.
यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ़ से लड़ रहे भारतीयों को वापस भेजने पर राज़ी हुई पुतिन सरकार, मेरिल सैबेस्चियन, बीबीसी न्यूज़, सोची
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान रूस ने अपनी सेना में लड़ रहे भारतीयों को वापस उनके देश भेजने का वादा किया है.
भारत के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉस्को दौरे के अंत में की गई.
इस दौरे में ही राष्ट्रपति पुतिन के आगे इस मुद्दे को उठाया गया था. दिल्ली ने भारतीयों को वापस भेजने की अपील की थी.
इन भारतीयों का कहना है कि उन्हें सेना में लड़ाई से अलग यूनिटों में काम करने के नाम पर भर्ती किया गया था लेकिन बाद में उन्हें यूक्रेन की सक्रिय लड़ाई में भेज दिया गया.
यूक्रेन युद्ध में अब तक कम से कम चार भारतीय मारे गए हैं.
मंगलवार को विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि मोदी ने उन 'भारतीयों को वापस लाने का मुद्दा ज़ोर शोर' से उठाया, जो 'गुमराह करके रूसी सेना में भर्ती' किए गए थे.
क्वात्रा ने कहा कि रूसी सेना में 35-40 के क़रीब भारतीय हैं, जिनमें 10 को वापस लाया जा चुका है. बाक़ी लोगों को लाने के लिए बातचीत चल रही है.
रूस में फंसे भारतीयों ने कहा कि उन्हें अच्छा ख़ासा पैसा और रूसी पासपोर्ट के बदले भर्ती होने के लिए फुसलाया गया था.
इनमें से अधिकांश लोग ग़रीब परिवारों से हैं, जिन्हें रूसी सेना में हेल्पर के तौर पर नौकरी की पेशकश की गई थी.
अर्जेंटीना ने कनाडा को हराकर कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में बनाई जगह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कनाडा को अर्जेंटीना ने सेमीफ़ाइनल में 2-0 से हराया
एक तरफ़ जहां यूरो कप
के फ़ाइनल में स्पेन की टीम जगह बना चुकी है वहीं दूसरी ओर चल रहे कोपा अमेरिका कप के
फ़ाइनल में अर्जेंटीना पहुंच चुकी है.
अर्जेंटीना ने बुधवार
को हुए सेमीफ़ाइनल मैच में कनाडा को 2-0 से हरा दिया.
अर्जेंटीना लगातार
दूसरी बार कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में पहुंची है. वहीं दूसरा सेमीफ़ाइनल उरुग्वे
और कोलंबिया के बीच खेला जाएगा और इसका विजेता अर्जेंटीना से टकराएगा.
ये अर्जेंटीना के लिए एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि वो कोपा कप में 30वीं बार फ़ाइनल मैच
में उतरेगी.
साल 2021 का कोपा कप का ख़िताब भी अर्जेंटीना ने जीता था जिसमें उसने ब्राज़ील
को 1-0 से हराया था.
दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह की मां ने अग्निवीर योजना को लेकर पीएम मोदी से लगाई गुहार
इमेज स्रोत, @rashtrapatibhvn
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच जुलाई को कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह और मां मंजू को कीर्ति चक्र प्रदान किया
पिछले साल जुलाई में सियाचीन में अपने साथियों को बचाते हुए जान गंवाने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह की मां ने नरेंद्र मोदी सरकार से अग्निवीर स्कीम को 'तुरंत रद्द' करने की मांग की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच जुलाई को कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह और पत्नी स्मृति सिंह को शांति काल में देश के दूसरे सबसे बड़े गैलेंट्री अवॉर्ड कीर्ति चक्र प्रदान किया था.
मंजू और उनके पति रवि प्रताप सिंह ने मंगलवार को रायबरेली में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी.
मंजू ने पत्रकारों से कहा, "अग्निवीर योजना के बारे में राहुल से हमने बात की. हम गंभीरता से मानते हैं कि इस स्कीम पर तुरंत पाबंदी लगनी चाहिए. मैंने मौजूदा सरकार से भी इस स्कीम को रद्द करने और जो अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल हुए उन्हें सभी सुविधाएं देने की मांग की है."
उन्होंने कहा, "मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिल चुकी हूं. हमारे इस नज़रिए के प्रति उन्होंने सकारात्मक रुख़ दिखाया है."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडब्ल्यूडब्ल्यूए सुनीता द्विवेदी ने कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह से छह जुलाई को मुलाक़ात की
उन्होंने कहा, "मैं हाथ जोड़कर सरकार से अपील करती हूं कि वो अग्निवीर स्कीम को बंद करे. यह केवल चार साल के लिए है और यह सही नहीं है. पेंशन, कैंटीन और एक सैनिक को मिलने वाली अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए."
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में लोकसभा में यह मुद्दा उठा था और राहुल गांधी ने इस स्कीम को रद्द करने की मांग की थी.
19 जुलाई 2023 को सियाचीन में सेना के ठिकाने पर आग लग गई थी.
आर्मी मेडिकल कोर में मेडिकल अधिकारी कैप्टन अंशुमान अपने साथियों को बचाने के बाद जीवनरक्षक दवाएं निकालने की कोशिश करते हुए जान गंवा बैठे थे.
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, तलाक़शुदा मुस्लिम महिलाएं भी गुज़ारा भत्ता की हक़दार, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, ANI
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फ़ैसला देते हुए कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की सेक्शन 125 के तहत मुस्लिम महिला गुज़ारा भत्ता की मांग कर सकती है.
जस्टिस बीवी नागरत्ना की अगुवाई वाली दो जजों की बेंच ने इस सेक्शन के तहत गुज़ारा भत्ता की मांग करने वाली एक मुस्लिम महिला के केस की सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला दिया.
दस हज़ार रुपये गुज़ारा भत्ता देने के तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश को एक मुस्लिम व्यक्ति ने चुनौती दी थी.
उसके वकील की दलील थी कि चूंकि मुस्लिम महिला (तलाक़ मामले में अधिकारों का संरक्षण) क़ानून 1986 लागू है, इसलिए सेक्शन 125 के तहत उन्हें गुज़ारा भत्ता नहीं मिल सकता.
दोनों जजों ने एकमत से यह फ़ैसला दिया है. अभी आदेश लिखा जाना बाक़ी है.
ग़ौरतलब है कि 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सेक्शन 125 एक सेक्युलर क़ानून है जो सभी महिलाओं पर लागू होता है.
जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.
इसके बाद 1986 में सरकार ने मुस्लिम महिला (तलाक़ मामले में अधिकारों का संरक्षण) क़ानून पास किया था.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सड़क दुर्घटना को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल
इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना को लेकर बीजेपी सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया है.
एक निजी बस के एक दूध के टैंकर से टकराने के कारण हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा, "एक्सप्रेस-वे पर विशेष पार्किंग ज़ोन के होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था. सीसीटीवी लगे होने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई. क्या सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे."
अखिलेश यादव ने सिलसिलेवार सवाल पूछे हैं और इसके जवाब मांगे हैं-
हाईवे पुलिस कहाँ थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी?
इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुँची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही?
अगर गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुँची?
एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेस-वे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या कहीं और जा रहा है?
इमेज स्रोत, ANKIT SHUKLA
हादसे में मरने वालों के प्रति प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त की है और प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन को मौक़े पर पहुंच कर राहतकार्य तेज़ी से करने के निर्देश दिए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और इंडिया पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.
बीबीसी के सहयोगी पत्रकार अंकित शुक्ला ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव से गुज़र रही थी. यह बस दूध के टैंकर से टकरा गई.
पुलिस के मुताबिक़, हादसा टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. टैंकर से टक्कर के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार कई यात्रियों की मौके़ पर ही मौत हो गई.
उन्नाव ज़िले के बांगरमऊ के सीओ अरविंद चौरसिया ने कहा कि बिहार के शिवहर ज़िले से दिल्ली के चलने वाली निजी बस 'नमस्ते बिहार' में काफ़ी लोग सवार थे. 22 लोग सुरक्षित हैं उन्हें दूसरी बस से दिल्ली भेजा जा रहा है. ज़िला मजिस्ट्रेट ने मामले में आरटीओ को एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
सात राज्यों की विधानसभा की 13 सीटों पर आज हो रहा है उपचुनाव
इमेज स्रोत, ANI
बुधवार को सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
इनमें बिहार की एक, बंगाल की चार, पंजाब, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश की एक-एक सीटों, उत्तराखंड की दो और हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
ये सीटें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत या विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं.
उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर हो रहे मतदान के दौरान दो ग्रुपों में झड़प की ख़बर है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और मतदान शांतिपूर्व तरीक़े से हो रहा है.
कुछ लोगों ने गोली चलने की बात कही थी लेकिन, स्वप्न किशोर ने कहा कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पश्चिम बंगाल की चारों सीटें टीएमसी के पास थीं और लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के चलते पार्टी का पलड़ा भारी बताया जा रहा है.
बिहार की रुपौली सीट जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफ़े के बाद खाली हुई है. उन्होंने जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था.
पूर्णिया के अंतर्गत आने वाली रुपौली सीट पर यहां से निर्दलीय सांसद पप्पू ने बीमा भारती को समर्थन दिया है, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है.
मध्य प्रदेश की अवरवाड़ा सीट के कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह के बीजेपी में शामिल होने से यह सीट खाली हुई थी.
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में से देहरा में कांग्रेस की ओर से कमलेश ठाकुर मैदान में हैं, जो मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं.
इन उप चुनावों के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस दूध के टैंकर से टकराई, 18 लोगों की मौत, अंकित शुक्ला, कानपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Ankit Shukla
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पास एक सड़क दुर्घटना में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल हुए हैं.
हादसा तब हुआ जब एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव से गुज़र रही थी. यह बस दूध के टैंकर से टकरा गई.
हादसा उन्नाव के गढ़ा गांव के पास एक्सप्रेसवे के 248 नंबर माइल स्टोन के क़रीब हुआ.
पुलिस के मुताबिक़, हादसा टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ. टैंकर से टक्कर के बाद बस एक्सप्रेसवे पर पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार कई यात्रियों की तो मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के कारणों का स्पष्ट तौर पर अभी पता नहीं चल सका है. घायलों को उन्नाव की बांगरमऊ सीएचसी में इलाज के लिये भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को इलाज के लिये लखनऊ भेजा जा रहा है.
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए ज़िला प्रशासन को मौक़े पर पहुंच कर राहतकार्य तेज़ी से करने के निर्देश दिए हैं.
इमेज स्रोत, Ankit Shukla
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को मौके़ पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं."
हादसे में मरने वाले यात्रियों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. पीएमओ ने एक्स पर पीएम मोदी काबयानजारी किया है, "जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं."
उन्नाव के ज़िलाधिकारी गौरांग राठी के मुताबिक़, "हादसा सुबह 5.15 बजे हुआ. ये एक निजी स्लीपर बस थी. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बस की रफ़्तार काफ़ी ज़्यादा थी. हादसे में मरने वालों में उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों प्रदेशों के यात्री थे. हमने कंट्रोल रूम में 6 नंबर जारी किए हैं. जिन पर संपर्क करके यात्रियों की जानकारी ली जा सकती है."
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "घायलों को उन्नाव ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को बेहतर सुविधा वाले अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया जा चुका है."
उन्होंने कहा कि अधिकांश घायल लोग बिहार से हैं और उत्तर प्रदेश सरकार बिहार सरकार से संपर्क में है.
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग में 30 हज़ार कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर गए
इमेज स्रोत, Reuters
अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की दक्षिण कोरियाई फ़ैक्ट्री में 55 सालों में पहली बार 30,000 कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.
यूनियन ने बेहतर वेतन और अन्य लाभों की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी.
यह घोषणा नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन (एनएसईयू) की ओर से तीन दिवसीय आम हड़ताल के आखिरी दिन की गई.
यूनियन ने कहा कि उसे यह फैसला मजबूरन लेना पड़ा क्योंकि मैनेजमेंट उनकी मांगों पर बातचीत को तैयार नहीं था.
बीबीसी के सवाल पर सैमसंग ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है.
यूनियन की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, "पहली आम हड़ताल के बाद भी कंपनी ने बातचीत करने की मंशा नहीं दिखाई, इसलिए हम 10 जुलाई से दूसरी अनिश्चतकालीन आम हड़ताल का आह्वान करते हैं."
इमेज स्रोत, Reuters
एनएसईयू दक्षिण कोरिया में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाले एक चौथाई वर्करों का प्रतिनिधित्व करती है.
यूनियन ने कहा है कि इस हड़ताल से उत्पादन बाधित हुआ है, हालांकि सैमसंग ने इस दावे को ख़ारिज किया है.
फ़िबोनासी एसेट मैनेजमेंट ग्लोबल के जुंग इन यून ने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "हमारे हिसाब से उत्पादन में कोई रुकावट नहीं होगी."
पिछले महीने कंपनी में पहली बार यूनियन हड़ताल पर गई थी. क़रीब 55 साल के कंपनी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया का सबसे बड़ी मेमोरी चिप्स, स्मार्टफ़ोन और टेलीविज़न निर्माता कंपनी है.
दक्षिण कोरियाई कांग्लोमरेट सैमसंग ग्रुप की यह फ़्लैगशिप यूनिट है. इस हड़ताल के बाद कोरिया स्टॉक एक्सचेंज में सैमसंग के शेयरों में मंदी देखने को मिली है.
वर्करों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियनों से वार्ता न करने के लिए सैमसंग ग्रुप को जाना जाता है लेकिन 2020 में इसके चेयरमैन पर बाज़ार में तिकड़म करने और रिश्वतखोरी के आरोप में मुकदमा चला जिसके बाद कंपनी के रुख़ में बदलाव आया.