भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, एम्स के आईसीयू में भर्ती

भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सारांश

  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्री बस, कम से कम 32 लोगों की मौत
  • पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा.
  • कनाडा के हिंदू मंदिर पर रविवार को हुए हमले की जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की है.
  • दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बना गंभीर, अधिकतर जगहों पर 400 से ऊपर एक्यूआई.
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर चुने गए अब्दुल रहीम राथर.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    मंगलवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण खबरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - अमेरिका के राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र चुनाव में 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के साथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ, लेकिन कितना हो रहा है असर? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर में हिंसक झड़प, ट्रूडो और वहाँ के विपक्षी नेता क्या बोले. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 लोगों की मौत इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - आप्रवासियों के बिना कैसा दिखेगा अमेरिका? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, एम्स के आईसीयू में भर्ती

    शारदा सिन्हा

    इमेज स्रोत, Sharda Sinha/ Youtube

    इमेज कैप्शन, शारदा सिन्हा (फ़ाइल फ़ोटो)

    लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने जानकारी दी है कि हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ़्ट किया है.

    अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो संदेश में जानकारी देते हुए प्रशंसकों से प्रार्थना करने के अपील की.

    उन्होंने कहा, "मां की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. इस वक़्त मां बड़ी लड़ाई में जा चुकी हैं और इस बार काफ़ी मुश्किल है. यही प्रार्थना करिए कि वो लड़कर इससे बाहर आ सकें."

    शारदा सिन्हा के छठ के पारंपरिक गीत लोकप्रिय रहे हैं.

    1953 में बिहार के सुपौल के हुलास गांव में जन्मीं शारदा सिन्हा को भारत सरकार की ओर से संगीत नाटक अकादमी, पद्मश्री, बिहार कोकिला सम्मान भी दिया जा चुका है.

  3. उपचुनाव की तारीख बदलने पर बोले अखिलेश यादव, 'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे'

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

    उपचुनावों की तारीख बदलने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, "टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!"

    अखिलेश ने लिखा, "पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी."

    "दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे."

    "जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है."

    सोमवार दोपहर चुनाव आयोग ने त्योहारों की वजह से उपचुनाव की तारीख में बदलाव की घोषणा की थी.

    अब केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा.

  4. इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट से सात गांवों पर गिरा लावा, 10 लोगों की मौत

    ज्वालामुखी विस्फोट से जले हुए और क्षतिग्रस्त घर

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ज्वालामुखी विस्फोट से जले हुए और क्षतिग्रस्त घर

    आधिकारियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह पूर्वी इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई.

    इंडोनेशियन सेंट्रर फॉर वॉल्केनिलॉजी और जियोलॉजी डिजास्टर मिटीगेंशन (पीवीएमजी) के मुताबिक, "पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में फ्लोरेस आइलैंड पर स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी स्थानीय समयानुसार रात 11:57 पर फटा."

    पीवीएमजी के प्रवक्ता हादी विजया ने कहा कि उग्र लावा और चट्टानें क्रेटर से लगभग 4 किमी (दो मील) दूर के गांवों में पहुंच गईं, जिससे स्थानीय लोगों के घर जल गए और क्षतिग्रस्त हो गए.

    स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट से सात गांव प्रभावित हुए हैं.

    चश्मदीदों ने बीबीसी न्यूज़ के साथ वीडियो फ़ुटेज शेयर किया है जिसमें ज्वालामुखी की राख में ढंके हुए लोग, चट्टानों के टुकड़े और जलते हुए घर दिखाई दे रहे हैं.

    इंडोनेशिया देश प्रशांत क्षेत्र की "रिंग ऑफ फ़ायर" पर स्थित है, जो कई टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर उच्च भूकंपीय गतिविधि का क्षेत्र है. इसमें लगभग 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं.

    ज्वालामुखी से निकलने वाली मिट्टी खेती के लिए उपजाऊ होती है जिसकी वजह से कई समुदाय खेती के लिए उनके करीब रहते हैं.

  5. कनाडा में हिंदू मंदिर में हुए हमले पर क्या बोले पीएम मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री मोदी

    कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार एक हिन्दू मंदिर में हुए हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

    अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के हैंडल पर लिखा, "मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर सकतीं. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा की सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी."

    वहीं इस मामले पर कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "ब्रैम्पटन में आज हिन्दू सभा मंदिर पर हुई हिंसा अस्वीकार्य है. कनाडा के हर नागरिक को अधिकार है कि वो अपनी धार्मिक आस्था का आज़ादी और पूरी सुरक्षा के साथ पालन करे."

    भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव भरे रिश्ते चल रहे हैं.

    दोनों देशों के बीच यह तनाव खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल हुई हत्या से शुरू हुआ था, जिसमें कनाडा ने भारत की भूमिका पर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए थे.

    इस विवाद की वजह से दोनों देश ने अक्टूबर माह में एक दूसरे के कुछ राजनयिकों को निकाल दिया था. हाल ही में कनाडा के एक मंत्री ने निज्जर हत्या मामले में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया था.

  6. झारखंड में बोले हिमंत बिस्वा सरमा- 'घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एनआरसी जरूरी'

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के सीएम और झारखंड के बीजेपी सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एनआरसी और एनआरसी जैसे सर्वे करवाने की बात कही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमे घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एनआरसी और एनआरसी जैसे सर्वे करवाना ही पड़ेगा. कल जैसे हमारे गृह मंत्री अमित शाह बोले यूसीसी ज़रूर आएगा. लेकिन हमारे आदिवासी समाज यूसीसी के दायरे में नहीं आएंगे."

    "आदिवासी समाज अपने रीति-नीति और परंपरा के साथ रहेंगे. बाकी समुदाय के लिए यूसीसी जरूरी है. यूसीसी आएगा तो उससे डेमोग्राफी को संतुलित करने में मदद मिलेगी."

    उन्होंने कहा, "यूसीसी पूरे देश में ही आने वाला है, मेरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री इसे पूरे देश में लाएंगे. लेकिन हम आदिवासी समाज को इससे बाहर रखेंगे."

  7. दिनभर: कनाडा के हिंदू मंदिर में हिंसा, भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

    दिनभर- 'पूरा दिन पूरी ख़बर’ सुमिरनप्रीत और शाहिद के साथ, यहां क्लिक कर सुन सकते हैं.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. प्रशिक्षण के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-29 हुआ क्रैश

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 नियमित प्रशिक्षण के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण आगरा के पास क्रैश हो गया.

    इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी.

    इस क्रैश में पायलट सुरक्षित बच गए हैं. पायलट ने विमान से बाहर निकलने से पहले ही यह सुनिश्चित कर लिया था कि क्रैश से किसी भी तरह के व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान न हो.

    दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

  9. वॉशिंगटन से लाइव: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कैसा है माहौल?, बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य और देबलिन रॉय

    वॉशिंगटन से लाइव: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कैसा है माहौल?

    फेसबुक पर देखने के लिए यहां क्लिक करें

    यूट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें

  10. कनाडा के हिंदू मंदिर में हुए हमले पर क्या बोले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता?

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान आया है. उन्होंने इस हमले की निंदा की है.

    उन्होंने कहा, "चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा कल ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में किए गए हमले की हम निंदा करते हैं. हमने कनाडा सरकार से बात की और ये सुनिश्चित किया कि पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हम ये भी उम्मीद करते हैं कि इस हिंसा में जो भी शामिल हैं उन्हें पकड़ा जाए."

    "हमें कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के बचाव और सुरक्षा की बहुत चिंता है."

    जायसवाल ने कहा कि भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास बिना डरे काम करते रहेंगे.

    इस हमले की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी निंदा की है.

    उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीक़े से पालन करने का अधिकार है. क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना की जांच और प्रभावित समुदाय की सुरक्षा के लिए तुरंत क़दम उठाया."

  11. जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव लाने वाले पीडीपी विधायक ने क्या कहा

    पीडीपी विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीडीपी विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह की प्रतिक्रिया पर पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने एएनआई को अपना बयान दिया.

    उन्होंने कहा, "उमर साहब जब मुख्यमंत्री बने उन्होंने कहा था कि पहला प्रस्ताव उनकी सरकार का आर्टिकल 370 पर होगा. यह नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, बीजेपी और पीडीपी की आपसी लड़ाई नहीं है."

    "यह लड़ाई है जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों को बहाल करने की. हम शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की विरासत को आगे बढ़ा रहे है."

    "हम चाहते है कि पहला प्रस्ताव आर्टिकल 370 पर हो, यह एक सांकेतिक संदेश था और उमर साहब ने भी यही वादा किया था. यह प्रस्ताव उनके खिलाफ नहीं है."

    उन्होंने यह भी बोला, "क्यों नेशनल कॉन्फ्रेंस उस प्रस्ताव का विरोध करेगी जिससे उन्हें राजनीतिक फायदा है. हम आर्टिकल 370 और 35ए की बात कर रहे है, हम राज्य के दर्जे की बात कर रहे है."

    "हम आर्टिकल 370 और 35ए को उसके वास्तविक रुप में लाना चाहते है, जैसा वह साल 1953 में था. नेशनल कॉन्फ्रेंस को हमें समर्थन वाली पहली पार्टी होना चाहिए था. हमें समझ नहीं आ रहा है कि वह हमारा विरोध क्यों कर रहे है?"

  12. केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख़ों में बदलाव

    मतदान केंद्र पर लाइन में लगे मतदाता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग ने त्योहारों की वजह से उपचुनाव की तारीख़ों में बदलाव किया है.

    केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के मतदान की तारीख को 13 नवंबर से अब 20 नवंबर कर दिया गया है.

    चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, "लगातार राष्ट्रीय और राज्य पार्टियों और कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए अभिवेदन प्राप्त हुए हैं. क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है. जिससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है."

    "आयोग ने अनुरोध पर विचार करते हुए ये फैसला लिया है कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तारीख़ 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर करने का निर्णय लिया है."

  13. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा, क्या बोले उमर अब्दुल्लाह

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    पीडीपी के विधायक वहीद-उर-रहमान पर्रा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा वापस दिलाने और अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव रखा.

    जिसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा शुरु हो गया. उनके इस प्रस्ताव का बीजेपी विधायकों ने विरोध किया.

    इस पर प्रस्ताव को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी विधानसभा में अपनी प्रतिक्रिया दी.

    उन्होंंने कहा, "हमें मालूम था कि इस तरह की तैयारी की जा रही थी. मैं आज सियासी तकरीर करना चाहता ही नहीं था, इसलिए मैंने कोई सियासी बात नहीं की."

    "हकीकत यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 5 अगस्त 2019 के फैसले पर अपनी मोहर नहीं लगाई है. अगर लगाई होती तो नतीजे अलग होते."

    "हम इस तरफ बैठे है उनकी वजह से, जिन्होंने 5 अगस्त 2019 के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. हाउस इसे किस तरह रिफलेक्ट करेगा, इस पर किस तरह बातचीत होगी, इसको किस तरह रिकॉर्ड पर लाया जाएगा. ये एक सदस्य तय नहीं करेगा."

    "जो प्रस्ताव आज लाया गया है उसकी कोई अहमियत नहीं है. कैमरे को दिखाने के अलावा उसका कोई मकसद नहीं है. अगर मकसद होता तो शायद ये लोग हमारे से मशवरा करके तय करते की हाउस की तरफ से क्या बात आनी चाहिए."

  14. झारखंड चुनाव: हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने थामा बीजेपी का हाथ, शिवराज सिंह क्या बोले

    हेमंत सोरेन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Hemant Soren FB

    इमेज कैप्शन, हेमंत सोरेन (फ़ाइल फ़ोटो)

    झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.

    मंडल मुर्मू के बीजेपी में शामिल होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “वो केवल उनके प्रस्तावक नहीं हैं. अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज हैं. बांग्लादेश जैसी घुसपैठ हो रही है. विकास के काम ठप पड़े हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के साथ जाने का फ़ैसला किया.”

    हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा चुनाव में बरहेट सीट से उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट पर गमालियल हैम्ब्रम को उम्मीदवार बनाया है.

  15. नमस्कार

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.

    दोपहर दो बजे तक हमारे बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आपको उन ख़बरों को पढ़ना चाहिए.

    - ईरान की छात्रा ने यूनिवर्सिटी कैंपस में कपड़े क्यों उतारे, वहाँ मौजूद लोगों ने क्या कहा?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर में हिंसक झड़प, ट्रूडो और वहाँ के विपक्षी नेता क्या बोले- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - अरब के देशों का वो डर, जो फ़लस्तीन के समर्थन में खुलकर आने से रोक रहा- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - झारखंड विधानसभा चुनाव में पान बेचने वाले, गार्ड और मज़दूर उम्मीदवारों से मिलिए- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  16. एसबीआई ने धोखाधड़ी से बचने के लिए दी ये चेतावनी

    स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

    बढ़ती धोखाधड़ी के मामलों के बीच एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने एक चेतावनी जारी की है.

    एसबीआई ने यह चेतावनी मोबाइल पर टेक्स्ट, मेल या व्हाट्सऐप मैसेज के ज़रिए आने वाले रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के लिए जारी की है.

    एसबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए बैंक ग्राहकों से कहा, “फ्रॉड करने वालों से सावधान रहें. यह देखा गया है कि धोखाधड़ी करने वाले एसएमएस या व्हाट्सऐप पर एसबीआई रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स को रिडीम करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं.”

    एसबीआई का कहना है, “कृपया ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी इस तरह के संदेश, एसएमएस या व्हॉट्सऐप पर नहीं भेजता है. कृपया इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें और अनजान फाइलों को डाउनलोड ना करें.”

    पिछले कुछ दिनों के दौरान लोगों से डिजिटल या ऑनलाइन फ़्रॉड की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. हाल के दिनों में कुछ डिजिटल फ़्रॉड की घटनाएं भी सामने आई हैं. जिनमें लोगों को लाखों रुपये तक गंवाने पड़े हैं.

  17. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर चुने गए अब्दुल रहीम राथर

    एक पुरानी तस्वीर में अब्दुल रहीम राथर

    इमेज स्रोत, Abdul Rahim Rathar Facebook

    इमेज कैप्शन, एक पुरानी तस्वीर में अब्दुल रहीम राथर

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अब्दुल रहीम राथर को स्पीकर चुन लिया गया है. वे केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू कश्मीर के पहले स्पीकर हैं.

    राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने उनको पूरे सदन की तरफ़ से बधाई दी.

    उन्होंने कहा, "सदन में इस ओहदे को संभालने के लिए शायद आप स्वाभाविक पसंद थे. इसी का नतीजा है कि जब प्रोटेम स्पीकर ने सदन से कहा कि जो भी आपके स्पीकर बनने के ख़िलाफ़ वोट देना चाहते हैं तो किसी ने भी आपके ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाई."

    अब्दुल रहीम राथर बडगाम ज़िले के चरार-ए-शरीफ़ के विधायक हैं. वे काफी लंबे समय से नेशनल कॉन्फ़्रेंस से जुड़े रहे हैं.

    सोमवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र था. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे.

  18. मध्य प्रदेश सरकार का फ़ैसला, जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार को मिलेगा 25 लाख का मुआवज़ा

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवार को दिया जाना वाला मुआवज़ा बढ़ा दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राज्य सरकार ने रविवार को इसका एलान किया. नए फ़ैसले के मुताबिक़ जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार को अब 25 लाख रुपये का मुआवज़ा मिलेगा.

    इससे पहले इस मुआवज़े की धनराशि आठ लाख रुपये थी. शनिवार को राज्य के उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में एक हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया था. दोनों लोगों की मौत हो गई थी.

    इस हमले के ठीक एक दिन बाद राज्य सरकार ने यह एलान किया है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस बारे में पीटीआई को एक बयान भी दिया.

    उन्होंने कहा,"हमने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे की राशि को 8 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फ़ैसला किया है. हमने उमरिया में हाथी के हमले में मारे गए दो लोगों के परिवारों को भी इसके दायरे में शामिल किया है."

  19. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्री बस, कम से कम 36 लोगों की मौत, आसिफ़ अली, उत्तराखंड से बीबीसी हिंदी के लिए

    घटना स्थल के पास का दृश्य

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    इमेज कैप्शन, घटना स्थल के पास का दृश्य

    सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

    कुमाऊं के कमीश्नर दीपक रावत के मुताबिक़, इस हादसे में अभी तक कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है.

    बस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. यह बस रामनगर जा रही थी जो सल्ट के पास कोपि नाम की जगह पर गिरी है.

    अल्मोड़ा के सल्ट इलाक़े के एसडीएम अधिकारी संजय कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया, “दुर्घटना में मृत लोगों के शव निकाले जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है.”

    एसडीएम अधिकारी ने बताया, “बस में जो लोग फँसे हैं, उन्हें भी निकाला जा रहा है.”

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है. सीएम धामी ने बचाव और राहत कार्य तेज़ी से चलाने के निर्देश दिए हैं.

    एसडीआरएफ़ के साथ ही एनडीआरएफ़ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं. घटनास्थल पर रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

    पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया

    पुष्कर सिंह धामी ने अपनी एक एक्स पोस्ट में लिखा, “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का दुखद समाचार मिला है. ज़िला प्रशासन को तेज़ी के साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.”

    उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, "घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरफ़ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार करने के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा रही हैं. ज़रूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ अधिकारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. साथ ही मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, "उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

  20. क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का एलान

    एक मैच के दौरान रिद्धिमान साहा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एक मैच के दौरान रिद्धिमान साहा

    भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. रिद्धिमान साहा ने एक एक्स पोस्ट के ज़रिए इसका एलान किया है.

    अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, क्रिकेट में एक यादगार सफ़र के बाद, यह सीज़न मेरा आखिरी सीज़न होगा. रिटायर होने से पहले सिर्फ़ रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए, बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर मैं गौरवान्वित हूँ. आइए इस सीज़न को यादगार बनाएँ.

    रिद्धिमान साहा पिछले लंबे वक़्त से बंगाल रणजी टीम में विकेट कीपर की भूमिका निभा रहे हैं.

    वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने नौ वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके 41 रन हैं.

    साहा ने भारतीय टीम के लिए अपना आख़िरी टेस्ट मैच 2021 में और आख़िरी वनडे मैच 2014 में खेला था. इसके अलावा वे आईपीएल में पांच टीमों- कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का हिस्सा भी रह चुके हैं.