You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत

कुर्रम के पारा चिनार के उपनगर बुशेहरा में ये घटना हुई है.

सारांश

  • राहुल गांधी ने संसद में भाषण देते हुए केंद्रीय बजट को बीजेपी का चक्रव्यूह कहा
  • पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अर्जेंटीना के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा
  • ब्रिटेन के साउथपोर्ट में चाकूबाज़ी से कम से कम 8 लोग घायल
  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
  • पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा में 43 लोगों की मौत

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. पाकिस्तान में 30 एकड़ ज़मीन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, 43 लोगों की मौत

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के कुर्रम ज़िले में एक ज़मीन विवाद में 43 लोगों की मौत हुई है.

    कुर्रम के पारा चिनार के उपनगर बुशेहरा में ये घटना हुई है.

    इस विवाद के केंद्र में 30 एकड़ यानी क़रीब 100 कनाल ज़मीन का मालिकाना हक़ है. यह विवाद बुशेहरा के दो गांवों में रहने वाले क़बाइलियों के बीच है. अधिकारियों के मुताबिक़, छह दिन पहले शुरू हुआ झगड़ा कुर्रम ज़िले के अलग-अलग इलाक़ों में फैल गया.

    सोमवार सुबह लड़ाई के दौरान कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है और 150 से ज़्यादा के घायल होने की पुष्टि हुई है.

    स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि रविवार रात की लड़ाई में आठ और लोग मारे गए.

    अधिकारियों के मुताबिक़, मारे गए लोगों में 35 शिया क़बीलों और जबकि आठ सुन्नी क़बीलों के हैं. रविवार को बुशेहरा में शवों की अदला-बदली भी हुई है, जिसमें सुन्नी क़बीलों ने ग्यारह शव शियाओं को सौंपे हैं, जबकि शियाओं ने तीन शव सुन्नियों को सौंपे हैं.

    कुर्रम ज़िला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीर हसन जान ने बीबीसी को बताया कि 24 जुलाई को झड़प शुरू होने के बाद से अकेले उनके अस्पताल में 32 शव और 200 से अधिक घायल लाए गए हैं, जिनमें से 32 ज़ख़्मियों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि छह गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.

    अधिकारियों के मुताबिक़, पांच दिनों के संघर्ष के बादअब बुशेहरा में दोनों धड़ों के बीच संघर्षविराम हो चुका है और मोर्चे खाली करवाकर वहां पर पुलिस,सुरक्षाबलों और फ़ौज के जवानों को तैनात कर दिया है.

    वहीं ज़िले की कई अन्य जगहों पर क़बाइलियों के बीच गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है और प्रशासन और अमन जिरगा संघर्ष विराम के प्रयास कर रहे हैं.

    हालिया झड़प की वजह ज़मीन का वही टुकड़ा है, जिसे लेकर पिछले साल जुलाई में हुए विवाद के बाद कुर्रम में सांप्रदायिक संघर्ष भड़क गया था, जिसमें आधा दर्जन से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

    शांति समिति के सदस्य मलिक महमूद अली जान के मुताबिक़, 100 कनाल ज़मीन का यह सालों पुराना विवाद गुलाब मिल्ली खेल और मिदगी कुल्ले कबाइलियों के बीच है.

    गुलाब मिल्ली खेल का संबंध शिया समुदाय से है जबकि मिदगी कुल्ले सुन्नियों से संबंधित है.

    उनके मुताबिक़, "इस विवाद को लेकर कई बार सशस्त्र झड़पें हो चुकी हैं, जिरगा भी हो चुके हैं, लेकिन ये मसला अभी तक सुलझ नहीं सका है."

  2. सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू को हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया

    इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है.

    सुरक्षा कैबिनेट ने कहा है कि हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ़ कब और कैसे हमला करना है यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके रक्षा मंत्री तय करेंगे.

    शनिवार को इसराइल के क़ब्ज़े वाले गोलना हाइट्स में एक फ़ुटबॉल के मैदान में रॉकेट गिरने के बाद 12 बच्चों और किशोरों की मौत हुई.

    इस हमले के बाद सुरक्षा कैबिनेट ने आपातकालीन बैठक बुलाई और उस बैठक में यह फैसला लिया गया.

    हालांकि पश्चिमी देशों की ओर से लगातार इसराइल से जवाबी कार्रवाई में संयम बरतने की अपील की जा रही है.

    आठ अक्तूबर के बाद से इसराइल और लेबनान के बीच सीमापार गोलीबारी तेज़ी से बढ़ी है.

    हमास के इसराइल पर हमले के एक दिन बाद से हिज़बुल्लाह ने इसराइल की ओर रॉकेट और गोले दागे हैं.

    अक्तूबर के बाद से लेबनान में 450 लोगों की मौत हुई है जिसमें 100 आम लोग हैं.

    वहीं इसराइल का कहना है कि उसके 23 नागरिकों और 17 जवानों की मौत हुई है.

  3. राजेंद्र नगर हादसा: लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बोले मामले में हुई है लापरवाही

    दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में हुई घटना पर लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि इस मामले में लापरवाही हुई है.

    धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, "देश की राजधानी दिल्ली है और दिल्ली में कोई भी घटना होगी तो उसे लेकर सभी के मन में सवाल पैदा होंगे. जो घटना 27 जुलाई को हुई है. इस पर हम कितना भी खेद जाहिर करें, लेकिन उन परिवारों की भरपाई नहीं कर पाएंगे."

    "ऐसी घटना आगे कैसे ना हो, ये हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती हैं. इस मामले में लापरवाही हुई है और किसी ना किसी को उसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी, तब जाकर ऐसी समस्या का समाधान होगा."

    धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, "हम सरकार में हैं. कोचिंग सरकार के बारे में कुछ ज़िम्मेदारी हमारी भी बनती है. कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए इस पर पिछले कई साल से भारत सरकार राज्य सरकारों को सुझाव देती आई है."

    "कोटा के बारे में चर्चा हुई है. कोटा या देश के किसी भी हिस्से में ऐसी घटना होती है तो इस बारे में कोचिंग सेंटर कैसे हों उसके बारे में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को सुझाव दिए हैं."

    शनिवार को राजेंद्र नगर इलाक़े में यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले एक कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई.

  4. ब्रिटेन के साउथपोर्ट में चाकूबाज़ी, कम से कम 8 लोग घायल

    ब्रिटेन के साउथपोर्ट में चाकूबाज़ी की वजह से कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

    नॉर्थ-वेस्ट एंबुलेंस सर्विस ने कहा है कि कम से कम आठ लोग चाकूबाज़ी की वजह से घायल हुए हैं और घायलों का इलाज एल्डर हे अस्पताल में किया जा रहा है.

    हालांकि अभी तक घायलों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने इस घटना की निंदा की है और वह अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे.

    स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "मैं पीड़ितों के साथ हूं. पुलिस और आपातकालनी सेवाएं उपलब्ध करवाने वालों का शुक्रिया. मैंने पूरी स्थिति पर नज़र बना रखी है."

    वहीं साउथपोर्ट के सांसद ने कहा है कि "पीड़ितों की हर संभव तरीके से मदद की जा रही है. हम पीड़ितों के परिवार के साथ हैं."

  5. लेबनान: भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने क्या एडवाइज़री जारी की

    इसराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह के बीच तनाव की स्थिति पैदा होने के चलते बेरूत में मौजूद भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी की है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लेबनान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा, "क्षेत्र में बने ताजा हालात के मद्देनज़र लेबनान में मौजूद और लेबनाने की यात्रा करने पर विचार कर रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और दूतावास के संपर्क में बने रहने की हिदायत दी जा रही है."

    "लेबनान की राजधानी बेरूत में भारतीय दूतावास से ईमेल आईडी [email protected] और आपातकालीन नंबर +96176860128 के ज़रिए संपर्क किया जा सकता है."

    शनिवार को इसराइल के क़ब्ज़े वाले गोलना हाइट्स में एक फ़ुटबॉल के मैदान में रॉकेट गिरने के बाद 12 बच्चों और किशोरों की मौत हुई.

    हिज़बुल्लाह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन इसराइल आरोप लगा रहा है कि यह हमला हिज़बुल्लाह की ओर से ही किया गया है.

  6. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह जुर्माना अगस्त 2023 में दिए गए एक आदेश की अवहेलना के लिए लगाया है.

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने अगस्त 2023 में पतंजलि आयुर्वेद से कपूर उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा था.

    मंगलम ऑर्गेनिक्स ने पिछले साल एक याचिका दाखिल की थी और उसमें कहा था कि पतंजलि के कपूर उत्पाद उसके ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर रहे हैं.

    इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पतंजलि को कपूर उत्पादों की बिक्री नहीं करने का आदेश दिया था.

    याचिकाकर्ता ने दावा किया कि पतंजलि ने कोर्ट के फैसले के बाद भी कपूर उत्पादों की बिक्री जारी रखी. दो जुलाई को पतंजलि की ओर से कोर्ट में माफीनामा दाखिल किया गया था और उसमें कहा था कि वह अदालत के फैसले का पालन करेंगे.

    लेकिन हाई कोर्ट ने कहा कि माफीनामा देने के बावजूद पतंजलि ने कपूर उत्पादों की बिक्री को जारी रखा और इसलिए कोर्ट ने पतंजलि पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने पतंजलि को ये जुर्माना भरने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, पेरिस ओलंपिक: हॉकी में अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ भारत का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा

    पेरिस ओलंपिक के पुरुष हॉकी ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में भारत ने अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ 1-1 से ड्रॉ खेला है.

    ग्रुप स्टेज में भारत का यह दूसरा मुक़ाबला था. मैच के दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने पहला गोल किया था. मैच के आख़िरी पलों में भारतीय टीम ने वापसी की.

    मैच में जब आख़िरी दो मिनट शेष थे तो कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाया और गोल किया. इस गोल की बदौलत भारत 1-1 से बराबरी करने में कामयाब रहा और मैच ड्रॉ हुआ.

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में अपने पहले मुक़ाबले में जीत हासिल की थी.

    भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था.

  8. अफ़ज़ाल अंसारी को बीजेपी विधायक कृष्ण नंद राय की हत्या से संबंधित गैंगस्टर मामले में हाई कोर्ट से राहत, सैय्यद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    गाज़ीपुर के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को 2005 में हुई बीजेपी विधायक कृष्ण नंद राय की हत्या से संबंधित गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है.

    हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया है जिसने अफजाल अंसारी को सजा सुनाई गई थी.

    अफजाल अंसारी को 2023 में स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने सज़ा सुनाई थी.

    इस मामले में हाई कोर्ट ने इस महीने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला रिजर्व कर लिया था.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह ने ट्रायल कोर्ट के उसे फैसले को रद्द कर दिया जिसने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर के मामले में 4 साल की सजा सुनाई थी और एक लाख रुपए का जुर्माना किया था.

    इससे पहले दिसंबर 2023 में निचली अदालत के फैसले के बाद अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता खत्म हो गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी को राहत दी थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में कहा था कि अफजाल अंसारी किस सांसद की सदस्यता तब तक खत्म नहीं होगी जब तक हाई कोर्ट का फैसला इस मामले में नहीं आ जाता है.

    अफ़ज़ाल अंसारी मृत बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई है जिनके ऊपर बीजेपी के एमएलए कृष्णानंद रायकी हत्या के मामले में अभियुक्त थे.मुख्तार अंसारी की मृत्यु जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

  9. पेरिस ओलंपिक में अर्जुन बाबुता पदक से चूके, 10 मीटर एयर राइफ़ल में चौथे पायदान पर रहे

    पेरिस ओलंपिक के मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत के निशानेबाज़ अर्जुन बाबुता मेडल जीतने से चूक गए हैं.

    अर्जुन बाबुता आखिरी शॉट तक मेडल की रेस में बने हुए थे. लेकिन 209.8 प्वाइंट्स के साथ उन्होंने इवेंट में चौथे स्थान पर फिनिश किया.

    इस इवेंट में अर्जुन बाबुता ओलंपिक मेडल जीतकर भारत के दूसरे निशानेबाज़ बन सकते थे लेकिन ये हो न सका.

    अभिनव बिंद्रा ने 2008 ओलंपिक गेम्स में 10 मीटर एयर राइफ़ल इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.

    भारत ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में खाता खोला था. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.

  10. राहुल गांधी ने संसद भवन में पत्रकारों के किस मुद्दे को उठाया?

    संसद भवन परिसर में पत्रकारों को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर लगी रोक का मुद्दा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में उठाया है.

    बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने भाषण देते हुए कहा है कि "संसद के बाहर पत्रकारों को पिंजरे में बंद कर दिया गया है."

    पत्रकारों का कहना है कि उन्हें मकर द्वार से भी हटाया जा रहा है. वे इसी द्वार पर हर तरफ़ से आने वाले सांसदों से बात करते हैं.

    पत्रकार इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये पाबंदी तुरंत हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि ये पाबंदी उनके कामकाज में बाधा डाल रहा है और अभिव्यक्ति की उनकी आज़ादी को कमज़ोर कर रहा है.

    नए संसद भवन में छह द्वार हैं. हर द्वार पर अलग-अलग जीवों की मूर्तियां हैं. उत्तरी द्वार को गज द्वार कहा जाता है. दूसरे द्वार पर घोड़े की तस्वीर है. इसके अलावा गरुड़, मकर, शार्दुला और हंस द्वार भी हैं.

  11. राहुल गांधी ने लोकसभा में अंबानी और अदानी को लेकर क्या कहा

    लोकसभा में केंद्रीय बजट पर भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अंबानी और अदानी का ज़िक्र किया है.

    राहुल गांधी ने कहा, "मिडिल क्लास इस बजट से पहले मोदी सरकार का समर्थन करता था. कोविड में मोदी जी के कहने पर उन्होंने सबसे ज़्यादा थाली बजाई. लेकिन बजट में उन्हें कुछ नहीं मिला. मिडिल क्लास अब आपको छोड़ने जा रही है और इंडिया गठबंधन को फ़ायदा होने जा रहा है."

    "आपको मौक़ा मिलते ही आप चक्रव्यूह बना देते हो. हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं. देश के ग़रीब सपना ना देख पाएं. सिर्फ़ अंबानी और अदानी दो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को कंट्रोल करते हैं. इनके पास पोर्ट हैं, एयरपोर्ट हैं. इनका भारत के धन पर एकछत्र कब्जा है."

    राहुल गांधी ने कहा, "देश में 73 फीसदी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं. ये देश की ताकत हैं. लेकिन सच्चाई है देश में इनको कहीं भी जगह नहीं मिलती है. इनको बिज़नेस में जगह नहीं मिलती है."

    "20 लोगों ने भारत का बजट तैयार किया है. लेकिन उन 20 लोगों में सिर्फ एक अल्पसंख्यक है और एक ओबीसी है. पूरा देश जातिगत जनगणना चाहता है. दलित चाहते हैं, ओबीसी चाहते हैं, गरीब चाहते हैं. सब कुछ दो तीन फीसदी लोगों में बंट जाता है और बाकी लोग देखते रह जाते हैं."

    राहुल गांधी ने कहा, "देश के लोगों को अभिमन्यु समझा जा रहा है. लेकिन वो अर्जुन हैं और वो आपके चक्रव्यूह को तोड़ देंगे. हिंसा, नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं है."

    "हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं. मनरेगा और संविधान की रक्षा की है और हम ये चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं. इससे देश में खुशी आती है. आप चक्रव्यूह बनाने का काम करते हैं.आप खुद को हिंदू कहते हो, लेकिन हिंदू धर्म को समझते नहीं हैं."

  12. राहुल गांधी का संसद में भाषण, केंद्रीय बजट को बीजेपी का चक्रव्यूह बताया

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बहस के दौरान भाषण दिया है.

    उन्होंने कहा कि देश को चक्रव्यूह में फंसाया जा रहा है और देश की पूरी अर्थव्यवस्था पर दो ही लोगों का कब्ज़ा है.

    राहुल गांधी ने कहा, "बजट किसानों, युवा और ग्रामीण लोगों की मदद कर सकता था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पहला काम इस चक्रव्यूह ने किया है, छोठे बिज़नेस हैं जो लोगों को रोज़गार देते हैं उन पर आक्रमण किया. नोटबंदी और जीएसटी ने उनकी कमर तोड़ दी. टैक्स के डर को रोकने के लिए आपने कुछ नहीं किया है. इसी वजह से भारत के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है."

    "युवाओं के लिए आपने क्या किया है. बजट में आपने इंटरनशिप प्रोग्राम की बात की है. भारत के 99 फीसदी युवा हैं उनको इस प्रोग्राम से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है."

    राहुल गांधी ने कहा,"युवाओं के लिए मुख्य मुद्दा पेपर लीक का है. एक साइड बेरोज़गारी है और दूसरी तरफ़ पेपर लीक है. 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है. वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर कुछ नहीं बोला है. शिक्षा बजट में 20 साल में सबसे कम पैसा दिया है."

    "इस बजट में अग्निवीर की पेंशन के लिए एक रुपये भी नहीं रखा है. एक तरफ़ आप देश की बात करते हो अग्निवीर से बात ही नहीं करते हैं. शंभू बॉर्डर को आपने बंद कर दिया है. किसान वहां आंदोलन कर रहे हैं. आप उनसे बात नहीं करते हैं."

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, पेरिस ओलंपिक: रमिता जिंदल मेडल की रेस से हुईं बाहर

    पेरिस ओलंपिक में भारत की खिलाड़ी रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूक गईं.

    वो 145.3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं.

    रमिता ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल गेम्स में खेल रही थीं.

    रमिता जिंदल शुरू से ही मेडल की दावेदार मानी जा रही थीं. लेकिन आखिरी चरण में 9.7 पॉइंट हासिल करने की वजह से वो पिछड़ गईं.

    रमिता ने 10.2 शॉट के साथ शुरुआत की थी जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई थीं. बाहर होने से पहले तक वो 0.2 अंक आगे थीं. बाद में उन्होंने 10.2 का शॉट खेला संयुक्त रूप से छठे स्थान पर खिसक गईं.

    रमिता ने इसके बाद शूटऑफ में 10.5 का स्कोर किया, लेकिन रमिता की प्रतिद्वंद्वी मुलर ने 10.8 का स्कोर कर खुद को मुकाबले में बनाए रखा. इससे उनका सफर यहीं खत्म हो गया और वो मेडल की रेस से बाहर हो गईं.

    इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने शूटिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था.

  14. दिल्ली कोचिंग हादसे पर संसद में होगी चर्चा

    उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर चिंता जताई है.

    राज्यसभा में इस मामले पर चर्चा करने की मांग पर धनखड़ ने कहा,'' इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी. मैं देख रहा हूं कि हमारे देश को युवा आबादी का लाभ मिलना चाहिए. लेकिन ये देख कर दुख होता है कि कोचिंग अब लगभग कारोबार बन गया है. जब भी अख़बार पढ़ता हूं तो पहले एक-दो पन्ने कोचिंग सेंटरों के विज्ञापन से भरे होते हैं. इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी.''

    शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट राऊज आईएस स्टडी सर्किल के एक सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी घुस गया था. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

    इसके बाद कोचिंग सेंटरों के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं. कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.

  15. बिहार में आरक्षण 50 फ़ीसदी से ज़्यादा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत नहीं

    सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की उस याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है, जिसमें उसने आरक्षण पर पटना हाई कोर्ट के एक फ़ैसले को चुनौती दी थी.

    बिहार सरकार की सुनवाई की अपील तो मंज़ूर कर ली गई है लेकिन फ़िलहाल उसे कोई राहत नहीं मिली है.

    बिहार सरकार ने पिछड़े वर्ग, एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षण की सीमा को 50 फ़ीसदी से बढ़ा कर 65 फ़ीसदी कर दिया था, जिसे हाई कोर्ट ने असंवैधानिक कहते हुए रद्द कर दिया था.

    बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन उसे इस मामले पर राहत नहीं मिली.

    बिहार सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान ने हाई कोर्ट के फ़ैसले पर स्टे लगाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में ऐसे ही मामले में अंतरिम आदेश जारी किया था.

    लेकिन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा ने अंतरिम आदेश देने से इनकार करते हुए इस मामले को सुनवाई करने के लिए लिस्ट कर लिया.

    बिहार सरकार ने 2023 में जाति सर्वे का हवाला देते हुए एक संशोधन आदेश पारित किया था.

    इसके तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग का आरक्षण 18 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया गया था. पिछड़े वर्ग का आरक्षण 12 से बढ़ा कर 18 फीसदी कर दिया गया था.

    अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16 से 20 और अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण एक से दो फीसदी कर दिया गया था. लेकिन हाई कोर्ट इस आदेश को रद्द कर दिया था.

  16. प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर किया अहम फ़ैसला

    पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनका जन सुराज अभियान दो अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि वो अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतरेंगे.

    पटना में जन सुराज अभियान के एक राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने या जानकारी दी. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती ने भी हिस्सा लिया था.

    प्रशांत किशोर ने कहा, ''जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि दो अक्टूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी. पार्टी का नेतृत्व कौन तय करेगा, इस पर बाद में फै़सला होगा.''

    प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान दो साल पहले शुरू किया था.

    इस अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार में पैदल यात्रा करते रहे हैं. वो अपनी यात्राओं में रोजगार शिक्षा और बिहार से पलायन का मुद्दा उठाते रहे हैं.

  17. डोनाल्ड ट्रंप ने ईसाइयों से जो अपील की उसे लेकर बढ़ा संशय

  18. माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर केशव मौर्य और मायावती के मिले सुर

    समाजवादी पार्टी की ओर से माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

    केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है. भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है.’’

    उनका इशारा समाजवादी पार्टी के पीडीए के नारे की ओर था. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में पीडीए यानी- पिछड़े,दलितों और अल्पसंख्यकों को तवज्जो देने की रणनीति अपनाई थी. चूंकि माता प्रसाद पांडेय ब्राह्मण हैं, इसलिए मौर्य ने अखिलेश पर निशाना साधा है.

    माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी अखि‍लेश यादव पर हमला बोला है.

    उन्होंने उन पर ‘पीडीए’ को गुमराह करने का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा क‍ि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं.

    मायावती ने सोमवार को सोशल मीड‍िया एक्‍स पर ल‍िखा, ''सपा मुखिया ने आम चुनाव में ख़ासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो ज़रूर ले लिया लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई. यह भी सोचने की बात है जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं. ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं. क्योंकि सपा और भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं. वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बीएसपी सरकार में ही हुआ. अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें.’’

    माता प्रसाद पांडेय से पहले अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष थे. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से जीतने के बाद अखिलेश संसद चले गए थे.

    अब अखिलेश की जगह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी माता प्रसाद पांडे निभाते नज़र आएंगे.

  19. दिल्ली कोचिंग हादसा: राऊज आईएएस स्टडी ने दिया यह बयान

    दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर दुख जताया है और कहा है कि वो इस हादसे की जांच में सहयोग देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

    राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर कहा है, ''सर्किल देश सेवा की तैयारी कर रहे तीन होनहार युवाओं को खोने से आहत है. सर्किल के एक सेंटर में हुई त्रासद घटना की चल रही जांच में हम सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.''

    इससे पहले, ओल्ड राजेंद्र नगर के सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर के अभिषेक गुप्ता और एक अन्य शख़्स देशपाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

    शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊज आईएएस स्टडीज सर्किल के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर जाने से दो छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई थी.

    शनिवार की शाम स्टडी सर्किल के सेंटर के बेसमेंट में मौजूद हॉल में कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे या टेस्ट दे रहे थे. तभी अचानक यहाँ सड़कों पर मौजूद पानी तेज़ी से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. कुछ ही देर में पूरे बेसमेंट में कई फिट पानी जमा हो गया.

    इस कारण कोचिंग सेंटर में मौजूद क़रीब 18 छात्र और वहाँ काम करने वाले कर्मचारी फंस गए. हादसे में तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

  20. पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन को जीत के बाद भी क्यों नहीं मिले पॉइंट

    भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन के ख़िलाफ़ जीत अमान्य कर दी गई है.

    सेन ने उनके ख़िलाफ़ जीत हासिल की थी. लेकिन बाईं कुहनी में चोट की वजह से कॉर्डन ने प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. इस वजह से लक्ष्य की जीत को मान्यता नहीं मिली है.

    बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने अपने अपडेट में लिखा,’’ग्वाटेमाला के मैन्स सिंगल प्लेयर केविन कॉर्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने अपनी बाईं कुहनी में चोट की वजह से नाम वापस लिया है.लिहाजा अब तक उन्होंने जो मैच खेले हैं, उनके नतीजे डिलीट हो जाएंगे.’’

    लक्ष्य सेन को सोमवार को अब फाइनल ग्रुप मैच में जोनाथन क्रिस्टी से मुक़ाबला करना होगा.