इसराइली सेना ने कहा- रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत, हमास बोला- हमने दाग़े रॉकेट
इसराइली सेना ने मारे जाने वाले एक व्यक्ति की पहचान एक कप्तान के रूप में की है और कहा है कि मारे गए अन्य लोगों के नाम बाद में सार्वजनिक किए जाएंगे.
सारांश
चीन के प्रीमियर ली चियांग चार दिन के दौरे पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जिसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने बीच के आपसी मतभेद भुला देने चाहिए.
इसराइली सेना ने कहा है कि दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह में उसके आठ सैनिकों का मौत हो गई है. हमास ने रॉकेट दाग़ने की बात कही.
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. आईसीसी ने कहा कि दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया है.
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 1.5 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है.
आरजेडी के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा है कि बीजेपी और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही है.
लाइव कवरेज
अरशद मिसाल और मानसी दाश
इसराइली सेना ने कहा- रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत, हमास बोला- हमने दाग़े रॉकेट
इमेज स्रोत, SAEED QAQ/Middle East Images/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइली सेना का टैंक
इसराइली सेना ने कहा है कि दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह में "सैन्य गतिविधि" में उसके आठ सैनिकों का मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है कि इसराइली मीडिया में ख़बरें हैं कि बख्तरबंद गाड़ी के धमाका होने से आठ सैनिकों की मौत हो गई है.
इसराइली सेना ने मारे जाने वाले एक व्यक्ति की पहचान एक कप्तान के रूप में की है और कहा है कि मारे गए अन्य लोगों के नाम बाद में सार्वजनिक किए जाएंगे.
सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि मृत सैनिकों के परिजनों को ख़बर दी गई है.
उधर, हमास के सशस्त्र गुट (इज़्ज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड) ने कहा है कि उन्होंने इसराइली आर्मी के एक बुलडोज़र पर रॉकेट दाग़ा था जिससे उसमें आग लग गई थी.
हमास के अनुसार मदद के लिए आई एक बख्तरबंद गाड़ी को भी उसने एक रॉकेट हमले का निशाना बनाया था, हमले ये ये गाड़ी ध्वस्त हो गई.
बीते कई सप्ताह से इसराइली सेना रफ़ाह में हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. उसका कहना है कि हमास के आख़िरी कुछ बटालियन यहीं छिपे हुए हैं.
भारत-कनाडा मैच बारिश के कारण रद्द
इमेज स्रोत, ANI
आईसीसी वर्ल्ड कप में होने वाला भारत और कनाडा का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाना था.
आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि ये मैच गीली पिच के कारण रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने भी इसकी जानकारी दी है.
आईसीसी ने कहा है कि बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द होने के कारण भारत और कनाडा के बीच एक एक अंक बांट दिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले बारिश और बादल छाए रहने के कारण टॉस न हो पाने के कारण शुरू हो नहीं सका.
मैच स्थानीय समयानुसार 10 बजे शुरू होना था, लेकिन 10.30 को पिच का इंस्पेक्शन हुआ जिसके बाद अंपायरों ने मैच देर से शुरू करने की राय दी.
11.30 पर दोबारा इंस्पेक्शन हुआ जिसके बाद मैच रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.
भारत-कनाडा मैच: बारिश के कारण टॉस में हो रही देरी
इमेज स्रोत, CHANDAN KHANNA/AFP via Getty Images
आईसीसी वर्ल्ड कप में आज होने वाला भारत और कनाडा का मैच टॉस न हो पाने के कारण शुरू हो नहीं सका है.
ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाला था. लेकिन सवेरे बारिश और उसके बाद बादल छाए रहने के कारण इसमें देरी हो रही है.
मैच स्थानीय समयानुसार 10 बजे शुरू होना था, लेकिन 10.30 को पिच का इंस्पेक्शन हुआ जिसके बाद अंपायरों ने मैच देर से शुरू करने की राय दी.
अगला इंस्पेक्शन स्थानीय समयानुसार 11.30 मिनट पर होगा जिसके बाद मैच शुरू करने के बारे में अंपायर फ़ैसला लेंगे.
यूक्रेन के ऊर्जा सेक्टर के लिए अमेरिका ने की विशेष पैकेज की घोषणा
इमेज स्रोत, ANI
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 1.5 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है. इसका अधिकांश हिस्सा यूक्रेन के ऊर्जा सेक्टर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
ये घोषणा स्विट्ज़रलैंड में हो रहे यूक्रेन शांति सम्मेलन के दौरान की गई है.
इसका इस्तेमाल रूस के हमलों के कारण नुक़सान झेल रहे यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में किया जाएगा.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा है कि युद्ध के कारण ऊर्जा उत्पादन की देश की आधी क्षमता नष्ट हो गई है.
उन्होंने पश्चिमी मुल्कों से अपील की थी कि देश के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरों को बचाने के लिए उसे जल्द से जल्द एयर डिफेन्स सिस्टम दें.
यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रूस के हमलों के कारण ऊर्जा का उत्पादन नहीं हो पा रहा है और ऊर्जा कंपनियों ने लंबे पावरकट करने की घोषणाएं की हैं.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूएसऐड और विदेश मंत्रालय की तरफ से मंज़ूरी मिल चुके इस राहत पैकेज में 50 करोड़ डॉलर ऊर्जा विकास के लिए और 32.4 करोड़ डॉलर ऊर्जा से जुड़ी आपात ज़रूरतों के लिए हैं.
इसके अलावा कमला हैरिस ने 37.9 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता का भी एलान किया है जिसका इस्तेमाल युद्ध के कारण देश के भीतर विस्थापित लोगों की मदद के लिए होगा.
इसकी मदद से मिले पैसे का इस्तेमाल खाद्य पदार्थो, स्वास्थ्य सेवाओं, रहने की जगह, पानी, शौच की व्यवस्था करने में किया जाना है.
उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे पर सड़क हादसा, 10 हताहत
इमेज स्रोत, DmRudraprayag@x
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में गिरने से कई तीर्थयात्री हताहत हुए हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में बताया, "आज यहां बहुत दुखःद घटना हुई है. एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. कुछ लोगों को इलाज रूद्रप्रयाग में ही कराया जा रहा है और कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स रूद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है."
"जो भी घायल हैं उनका इलाज अच्छे से हो उस पर हम पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. यहां का प्रशासन भी लगा हुआ है. घटना में 10 के करीब लोग हताहत हुए हैं उन दिवंगत आत्माओं के लिए में प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी पीटीआई ने गढ़वाल पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल के हवाले से कहा है कि यात्रियों को लेकर ये गाड़ी चोपटा जा रही थी.
उन्होंने कहा है कि इस गाड़ी में 26 लोग सवार थे जिनमें से अधिकांश दिल्ली से थे. गाड़ी अलकनंदा नदी में हाईवे से क़रीब 250 मीटर नीटे गिर गई.
रूद्रप्रयाग की डीएम ने कहा है कि जिला प्रशासन के अलावा पुलिस, एसडीआरएफ़, फ़ायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और स्थानीय लोग मिलकर बचाव के कार्य में लगे हैं.
डीएम का कहना है कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में 23 लोग सवार थे.
पीएम ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे की ख़बर पर दुख जताया है और लिखा है कि वो घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि पीएम आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपयों की मदद दी जाएगी, वहीं घायलों को 50 हज़ार रुपयों की मदद दी जाएगी.
गृह मंत्री अमेत शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि "स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ़ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है."
ईरान और स्वीडन के बीच क़ैदियों की अदली-बदली लगभग पूरी, हामिद नूरी की होगी वापसी
इमेज स्रोत, Morteza Nikoubazl/NurPhoto via Getty Images
इमेज कैप्शन, ईरानी नागरिक हामिद नूरी की मां खादिजा रामेज़ानी
ईरान और स्वीडन के बीच शुरू हुई क़ैदियों की अदली-बदली लगभग ख़त्म होने वाली है.
इसके साथ ही ईरानी न्यायिक अधिकारी हामिद नूरी वापिस तेहरान लौटेंगे और स्वीडन राजनयिक जोहान फ्लोडेरस और दोहरी नागरिकता वाले सईद अज़ीज़ी वापिस स्टॉकहोम जाएंगे.
क़ैदियों की अदला-बदली की इस कोशिश की मध्यस्थता करने वाले ओमान ने कहा है कि तीनों सबसे पहले मस्कट पहुंचेंगे.
हामिद नूरी को साल 2019 में स्वीडन में गिरफ्तार किया गया था. उन पर 1988 में ईरान में राजनीतिक कैदियों को सामूहिक मौत की सज़ा देने के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.
वो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन पर मौत की सज़ा देने में हिस्सेदारी के लिए सज़ा सुनाई गई थी.
हालांकि ईरान ने कभी भी औपचारिक तौर पर सामूहिक मौत की बात को स्वीकार नहीं किया.
वहीं 2022 और 2023 के दौरान ईरान यात्रा के दौरान स्वीडन के दोनों नागरिकों को वहां गिरफ्तार कर लिया गया था.
हामिद नूरी को सज़ा सुनाने के बाद से स्वीडन और ईरान के बीच रिश्तों में तल्खी आ गई थी.
साउथ चाइना सी विवाद: फ़िलिपींस ने चीन के ख़िलाफ़ यूएन में ठोका दावा
इमेज स्रोत, Getty Images
साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर फ़िलिपींस ने औपचारिक रूप से अपना दावा ठोका है. इस क्षेत्र में चीन के साथ उसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.
फ़िलिपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में औपचारिक रूप से दर्ज़ कराए गए क्लेम का मक़सद साउथ चाइना सी के विस्तृत कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ पर विशेषाधिकार को सुरक्षित करना और इसके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना है.
साउथ चाइना सी के ज़्यादातर हिस्सों पर चीन अपना दावा करता है.
चीन ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत उसके तटरक्षक बलों को उस इलाके़ से गुजरने वाले कथित 'संदिग्ध विदेशी घुसपैठियों' को बिना किसी मुक़दमे के साठ दिनों तक हिरासत में रखने का अधिकार दे दिया गया है.
चीन ने साउथ चाइना सी के कई रीफ़्स को सैन्य इस्तेमाल के मक़सद से कृत्रिम द्वीपों में बदल दिया है.
उस क्षेत्र से गुजरने वाले विदेशी जहाजों से कई मौक़ोें पर उसके विवाद होते रहे हैं.
अरुंधति राय के ख़िलाफ़ यूएपीए के तहत केस चलाने की मंज़ूरी पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने क्या कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रियंका चतुर्वेदी
अरुंधति राय के ख़िलाफ़ यूएपीए के तहत मामला चलाने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल की मंज़ूरी पर शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने टिप्पणी की है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा ये पुराना मामला है, जिसे अभी उठाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "ये 2010 का मामला था. मैं ये कहूंगी कि जो उन्होंने कहा वो सरासर ग़लत है. जम्मबू कश्मीर को लेकर जो उन्होंने कहा वो ग़लत है. जम्मू और कशमीर देश का एक अभिन्न अंग है और कोई भी इसमें दरार डालने की कोशिश करेगा तो हमन उसका विरोध करेंगे."
उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, "लेकिन साथ ही साथ सवाल ये उठता है कि 2010 का ये मामला है. 10 साल से केंद्र में सरकार मोदी जी की है. वही मोदी जी, वही यशस्वी प्रधानमंत्री जो कहते हैं कि पाकिस्तान को 56 इंच का सीना दिखाई है, लाल-लाल आंखें दिखाई है... वो इस मुद्दे को लकर चुप क्यों थे?"
"10 साल के बाद जब गठबंधन सरकार बनी है, कम बहुमत की सरकार बनी है, वो इस पर कार्रवाई की बात करते हैं तो दिखाता है कि कहीं न कहीं ये राजनीतिक फ़ैसला है न कि एक सही फ़ैसला जो देश के हित में हो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं फिर से कहूंगी कश्मीर को अलग हिस्सा बताना बिल्कुल निंदनीय है, मैं इसका विरोध करती हूं. लेकिन वो बात 2010 में कही गई है उसे फिर से वापिस मेनस्ट्रीम में लाना कहीं न कहीं ग़लत होगा, क्योंकि 370 धारा हट चुकी है, जम्मू कश्मीर में बहुत सारे और बदलाव आए हैं."
"ये बात है कि आतंकी हमलों में किसी तरीक़े से कमी नहीं आई है पर उम्मीद करती हूं कि केंद्र सरकार उसका संज्ञान लेकर पाकिस्तान प्रायोजित ये जो टेररिस्ट हैं उसने निपटेगी."
शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय और कश्मीर के डॉक्टर शेख़ शौकत हुसैन के खिलाफ़ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत मुक़दमा चलाने की अनुमति दी थी.
अरुंधति रॉय को उनकी किताब 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' के लिए 1997 में बुकर पुरस्कार मिला था.
शेख शौकत हुसैन कश्मीर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल लॉ के पूर्व प्रोफेसर हैं.
यह मामला 27 नवंबर 2010 का है. उपराज्यपाल के दफ़्तर से जारी बयान में कहा गया है कि 'दिल्ली के एलटीजी ऑडिटोरियम में 'आज़ादी - द ओनली वे' नामक कॉन्फ़्रेंस के बैनर तले 'कश्मीर को भारत से अलग करने' का प्रचार किया गया था.'
चीन के प्रधानमंत्री ली चियांग चार दिन के दौरे पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, कहा- मतभेद भुलाए जाएं...
इमेज स्रोत, Asanka Ratnayake/Getty Images
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मालिनॉसकस ने एडिलेड में चीनी प्रीमियर ली चियांग का स्वागत किया.
चीन के प्रीमियर ली चियांग चार दिन के दौरे पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जिसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने बीच के आपसी मतभेद भुला देने चाहिए.
बीते साल सालों में किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की ये पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है.
बताया जा रहा है कि ली चियांग का ये दौरा दोनों मुल्कों के रिश्ते बेहतर करने की दिशा में कदम होगा.
साल 2020 में चीन से कई ऑस्ट्रेलियाई उत्पादों पर व्यापार कर लगा दिए थे जिसके बाद दोनों के रिश्तों में तनाव आना शुरू हो गया था.
इमेज स्रोत, X
कोविड महामारी के बाद अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया कि कोरोना वायरस सबसे पहले चीन के वुहान के एक बाज़ार से फैलना शुरू हुआ था.
अमेरिका ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति के कारणों की पड़ताल के लिए जांच की मांग की थी. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने जांच की मांग का समर्थन किया था.
मौजूदा वक्त में चीन ने ऑस्ट्रेलियाई उत्पादों पर लगाए कई व्यापार प्रतिबंध हटा लिए हैं.
चीन की जेल में बंद एक ऑस्टेलियाई पत्रकार को आज़ाद किए जाने के बाद दोनों के रिश्तों में थोड़ा सुधार भी आया है.
लेकिन साउथ चाइनी सी में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को लेकर अमेरिका और यूरोप की चिंता और मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर तनाव अभी भी बरकरार है.
आरएसएस और बीजेपी के बीच क्या चल रहा है, मनोज झा ने बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मनोज झा (फ़ाइल फोटो)
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा, "भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही है."
उन्होंने कहा, "देश को इसमें समय नहीं खपाना है. देश और विपक्ष को ये तय करना है. दस साल बाद आर्थिक मुद्दे उभर कर सामने आए हैं, उस पर बात करो. अग्निवीर जैसी योजना को खत्म करो,''
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने अपने भाषण में बीजेपी को अहंकारी कहा था.
इंद्रेश कुमार ने जयपुर में कहा था, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया."
इस बयान के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर टिप्पणी की है.
शुक्रवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को, जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब आप चुप रहे. सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे."
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला काम क्या किया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शिवराज सिंह चौहान (फ़ाइल फोटो)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त की फ़ाइल पर साइन किए."
"तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला कार्यक्रम वाराणसी में हो रहा है. वहां वे सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि डालेंगे."
उन्होंने कहा, "2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी और अब तक क़रीब 11 करोड़ किसानों को 3 लाख करोड़ से ज़्यादा की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में दी जा चुकी है."
शिवराज ने कहा, "18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 9 करोड़ 3 लाख किसान भाई-बहनों के खातों में बीस हज़ार करोड़ रुपए डालेंगे."
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इस बार विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की ज़िम्मेदारी भी दी गई है.
खड़गे ने क्यों कहा, 'मैं मोदी की बातें दोहरा रहा हूं'
इमेज स्रोत, ge
इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे (फ़ाइल फोटो)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि लोगों ने मोदी सरकार को अल्पमत में डाला है.
उन्होंने कहा, "मोदी ने खुद कई बार खिचड़ी सरकार का ज़िक्र किया है. वो कहते थे कि अगर विपक्ष के पास बहुमत नहीं होगा तो सरकार कभी भी गिर जाएगी और बिना बहुमत कोई बड़े फ़ैसले भी नहीं ले सकते."
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा था, "एनडीए की सरकार गलती से बनी हुई है. मोदी जी के पास बहुमत नहीं हैं. ये अल्पमत सरकार कभी भी गिर सकती है."
इसी बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "ये सब उन्होंने (नरेंद्र मोदी) खुद बोला है और उन्हीं की बोली गई बातें मैं दोहरा रहा हूं."
आरक्षण पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जीतन राम मांझी (फ़ाइल फोटो)
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "न ही कोई संविधान का ख़तरा है और न ही कोई आरक्षण का ख़तरा है, झूठा प्रचार करके विपक्ष ने राजनीतिक लाभ लिया है."
उन्होंने कहा, "जहां तक बेरोज़गारी का सवाल है, नरेंद्र मोदी लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के माध्यम से बेरोज़गारी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे बड़ा प्रयास कोई कर नहीं सकता है."
मांझी मोदी सरकार में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री हैं.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले दावे पर उन्होंने कहा, "वे कहते हैं कि 17 महीने में इतने लाख नौकरियां दे दी. वो लोगों को बेवकूफ़ बनाते हैं. सीएम के हस्ताक्षर के बिना किसी को भी नौकरी नहीं मिलती."
उन्होंने कहा, "जिसको संविधान के बारे में नहीं पता है उन्हें वे बेवकूफ बना रहे हैं."
विपक्ष ने 2024 लोकसभा चुनाव में आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था. विपक्ष ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के बाद आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का आरोप लगाया था.
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान बेरोज़गारी को मुद्दा बनाया था. उन्होंने डिप्टी सीएम रहते हुए बिहार के युवाओं को रोज़गार देने का दावा किया था.
टी-20 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ़्रीका ने नेपाल को 1 रन से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विकेट लेने के बाद दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी
टी-20 वर्ल्ड कप के 31वें क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने नेपाल को 1 रन से हरा दिया.
दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बैटर रिज़ा हेन्ड्रिक्स ने अपनी टीम के लिए 49 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन बनाए.
वहीं दक्षिण अफ़्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. शम्सी को 'प्लेयर ऑफ मैच' का अवार्ड दिया गया.
115 रनों का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में 114 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. लेकिन नेपाल की टीम सिर्फ 6 रन ही बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका ग्रुप के सभी चार मैच जीतकर सुपर आठ में पहुंच चुकी है.
देश में नए आपराधिक क़ानून 1 जुलाई से लागू होंगे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक फोटो
देश में तीनों नए आपराधिक क़ानून 1 जुलाई को लागू हो जाएंगे.
लागू किए जाने वाले कानूनों में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय सुरक्षा अधिनियम 2023 शामिल हैं.
तीनों नए कानून भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेंगे.
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी.
डीओपीटी ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से इन नए कानूनों की सामग्री को अपने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल करने का भी अनुरोध किया है.
दिसंबर, 2023 में केंद्र सरकार ने देश में बीते 150 साल से चले आ रहे तीन बुनियादी आपराधिक क़ानूनों में बड़े पैमाने पर बदलाव किए थे.
सरकार का कहना था कि ये क़ानून ब्रिटिश हुकूमत के दौर के हैं और इन्हें भारतीयों पर शासन करने के लिए बनाया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच क्या हुई बात?
इमेज स्रोत, PMOIndia @X
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात की.
इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई. साथ ही दोनों ने भारत और इटली के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने को लेकर भी बात की.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के न्योते पर प्रधानमंत्री मोदी जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंचे थे. भारत जी7 का हिस्सा नहीं है लेकिन उसे अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई."
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान में भारतीय सेना के योगदान को सराहने के लिए इतालवी सरकार को धन्यवाद कहा.
पीएम मोदी ने बताया कि भारत इटली के मोंटोन में स्थित यशवंत घाडगे स्मारक को अपग्रेड करेगा.
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की समेत फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक से भी द्विपक्षीय मुलाक़ात की.
सिरिल रामाफोसा दूसरी बार दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
सिरिल रामाफोसा एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति चुने गए हैं.
सत्तारूढ़ अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) और विपक्षी दलों के बीच एक ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद दक्षिण अफ्रीका की संसद ने सिरिल रामाफोसा को एक बार फिर देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना है.
दक्षिण अफ्रीका की नई सरकार में रामफोसा की एएनसी, सेंटर-राइट डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) और छोटी पार्टियां शामिल हैं.
जीत के बाद दिए अपने भाषण में रामाफोसा ने नए गठबंधन की सराहना की. उन्होंने कहा कि "मतदाताओं को उम्मीद है कि नेता हमारे देश में सभी की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे."
यह समझौता भारी राजनीतिक नाटकों के बीच संपन्न हुआ. एएनसी के महासचिव फिकिले मबालुला ने गठबंधन समझौते को एक "उल्लेखनीय कदम" बताया .
रामाफोसा साल 2018 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए थे. उन्होंने सत्ता संघर्ष के बाद राष्ट्रपति और एएनसी नेता दोनों के रूप में जैकब ज़ुमा की जगह ली थी. वो एक फिर राष्ट्रपति बनने में कामयाब रहे.