शिव सेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत के शिंदे गुट की नेता शाइना चुडासमा
मुनोत को लेकर ‘इंपोर्टेड
माल’ वाले बयान पर राजनीति
गर्मा गई है.
अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत मे मीडिया के सामने
अरविंद सांसद के पक्ष में पार्टी की तरफ से मीडिया में बयान दिया है.
संजय राउत ने कहा, ''कोई
अपमान नहीं हुआ है. क्या कहा है अरविंद सावंत जी ने? इतना ही कहा है कि जो महिला उम्मीदवार हैं वे मुंबादेवी
में बाहर से आई हैं. ‘इंपोर्टेड
माल’ हैं. अगर ‘इंपोर्टेड माल’ है बाहर का उसमें महिला का
अपमान कहां से हो गया?''
संजय राउत ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए
कहा,''आपने सोनिया गांधी जी के बारे
में क्या कहा था, प्रियंका गांधी जी के
बारे में क्या कहा है आपने? आप एक बार इतिहास खंगाल लीजिए 10-15 सालों का. राजनीतिक
इवेंट्स करते हैं ये लोग.''
उद्धव गुट के नेता ने बयान दिया, “बाहर का माल है तो बाहर का माल है. इंपोर्टेड है. बाहर से अगर कोई
व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो उसे लोग कहते हैं कि ये बाहर से आया व्यक्ति है. यहां का
नहीं है, स्थानीय नहीं है, भूमि पुत्र नहीं है. ये भूमि कन्या नहीं है. इतना ही
तो कहा है. उसका इतना मुद्दा बनाने की ज़रूरत नहीं है.''
इससे पहले मुंबादेवी विधानसभा से शिंदे गुट की उम्मीदवार
शाइना चुडासमा मुनोत ने अपने बयान में कहा था, ''नागपाड़ा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एक महिला के सम्मान को नुकसान पहुंचाया गया है. इलेक्शन कमीशन और महिला आयोग ने भी संज्ञान
लिया है. ये महिलाओं के सम्मान के लिए भी एक जंग है.''
हाल ही में अपने एक बयान में
अरविंद सावंत ने बिना नाम लिए हुए शाइना के लिए कहा था, ''उनकी हालत देखिए आप. ज़िदगी भर वो भाजपा में
रहीं. फिर वो दूसरी पार्टी में गईं. हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता. हमारे
यहां ओरिजनल माल चलता है.''
अब उनके इस बयान के ख़िलाफ़ शाइना ने अरविंद सावंत के
ख़िलाफ़ क़ानूनी कदम भी उठाया है.
शाइना, शिंदे गुट में शामिल होने से पहले बीजेपी में थी. लेकिन अब वे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिंदे गुट की तरफ से मुंबादेवी विधानसभा सीट से
उम्मीदवार हैं