You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कर्नाटक: ज़मीन आवंटन मामले में सीएम सिद्धारमैया को राहत, 29 अगस्त तक सुनवाई पर रोक

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुडा ज़मीन आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ अदालती कार्रवाई की इज़ाज़त दे दी थी. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी.

सारांश

  • कर्नाटक: ज़मीन आवंटन मामले में सीएम सिद्धारमैया को राहत, हाई कोर्ट ने 29 अगस्त तक सुनवाई पर लगाई रोक
  • पीएम मोदी इस हफ़्ते जाएंगे यूक्रेन, 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा
  • उदयपुर में चाक़ू लगने से घायल छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत
  • चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा और कई आरोप लगाए
  • कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले में मृत डॉक्टर की मां ने कहा- पुलिस ने ठीक से अपना काम नहीं किया

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, अश्वनी पासवान और दीपक मंडल

  1. कुर्स्क पर हमले का रूस ने दिया जवाब, यूक्रेन ने इस शहर को ख़ाली करने को कहा

    रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के हमले के जवाब में रूसी सैनिकों ने भी जवाबी हमला किया है.

    रूसी सैनिकों ने अब यूक्रेन के दोनेत्स्क के उत्तर-पश्चिम इलाके़ में ख़ासी बढ़त बना ली है.

    इसके जवाब में यूक्रेन ने अपने शहर पोकरोवस्क के नागरिकों को यहां से चले जाने को कहा है. जैसे-जैसे रूसी सेना आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे यहां ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे है.

    यूक्रेन का रक्षात्मक गढ़ पोकरोवस्क पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेनी सैनिकों और कस्बों को आपूर्ति करने वाली मुख्य सड़क के चौराहे पर मौजूद है.

    दोनेत्सक के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने 14 जगहों से बच्चों और उनके माता-पिताओं को हट जाने के लिए कहा है.

    उन्होंने कहा कि यहां अभी चार हज़ार बच्चों समेत 53 हज़ार लोग रह रहे हैं.

  2. कर्नाटक: ज़मीन आवंटन मामले में सीएम सिद्धारमैया को राहत, 29 अगस्त तक सुनवाई पर रोक, बेंगलुरू से इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक हाई कोर्ट ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए बने स्पेशल कोर्ट से कहा है कि ज़मीन आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ सुनवाई पर फ़िलहाल रोक लगा दी है.

    उच्च न्यायालय ने कहा है कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) के साइट आवंटन मामले में मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ शिकायतकर्ताओं की याचिकाओं पर तब तक कार्यवाही न करे जब तक राज्यपाल की ओर से सीएम के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला न हो जाए.

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे जस्टिस नागप्रसन्ना ने ये फैसला दिया. निचली अदालत मंगलवार को इस पर फैसला सुनाएगी.

    स्पेशल कोर्ट में शिकायतकर्ताओं के वकील पूर्व महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवाडगी और दूसरे वकीलों ने कोर्ट से कहा कि मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के मामले में कोई अंतरिम आदेश या स्थगनादेश जारी करना अनुचित होगा.

    स्पेशल कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 29 अगस्त को होगी.

    दरअसल कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुडा ज़मीन आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ अदालती कार्रवाई की इज़ाज़त दे दी थी.

    लेकिन सिद्धारमैया ने इसे अदालत में यह कह कर चुनौती दी थी कि राज्यपाल को उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति देने का अधिकार नहीं है.

    ये याचिका अदालत में राज्यपाल की ओर से उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति देने से पहले दायर की गई थी.

    स्पेशल कोर्ट के सामने ये सवाल था कि क्या वो राज्यपाल की अनुमति के बगैर मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति दे सकता है.

  3. इटली में समुद्र तट के नजदीक लग्जरी नाव डूबी, एक की मौत छह लापता

    ख़राब मौसम की वजह से इटली के तटीय शहर सिसली में समुद्र तट से थोड़ी दूर एक लग्जरी नाव के डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह लोग लापता हैं.

    नाव में में 22 लोग सवार थे. इनमें 15 लोगों को बचाया गया है. इनमें एक साल का एक बच्चा भी शामिल है.

    गोताखोर लापता लोगों की तलाश में लगे हैं. हेलीकॉप्टर से भी तलाशी अभियान जारी है.

    नाव में सवार लोगों को बचाने वाले जहाज के कैप्टन ने बताया कि उन्हें लाइफ राफ्ट में 15 लोग मिले थे. उन्होंने वहीं से कोस्टगार्ड को अलर्ट कर दिया था.

    लग्जरी नाव का नाम है बेयेसियन है. 56 मीटर लंबे इस नाव पर ब्रिटिश झंडा लगा था और डूबने के वक्त़ ये बंदरगाह से 700 मीटर दूर था.

    शुरुआती ख़बरों में अधिकारियों ने बताया था कि हादसे के बाद लापता हुए लोगों में चार ब्रिटेन, दो अमेरिका और एक कनाडा का नागिरक था, मरने वाले शख़्स की नागरिकता का पता नहीं चल पाया है.

    नाव के मलबे की पहचान कर ली गई है. समुद्र में पचास मीटर की गहराई में ये मिला है.

  4. दिनभर-पूरा दिन,पूरी ख़बर - प्रेरणा और दिलनवाज़ पाशा से..

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

  5. पीएम मोदी इस हफ़्ते जाएंगे यूक्रेन, 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ़्ते यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है.

    विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने बताया,''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 23 अगस्त को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे.''

    उन्होंने कहा,"यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक यात्रा भी है, क्योंकि हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 से अधिक वर्षों में यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करेगा."

    उन्होंने कहा, "यह यात्रा नेताओं के बीच हाल ही में हुई उच्च-स्तरीय बातचीत पर आधारित होगी."

    रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर तन्मय लाल ने कहा, "भारत ने बहुत स्पष्ट और सुसंगत स्थिति बनाए रखी है. कूटनीति और बातचीत से इस संघर्ष को सुलझाया जा सकता है. इससे स्थायी शांति स्थापित हो सकती है, इसलिए बातचीत अत्यंत आवश्यक है."

    उन्होंने कहा,"स्थायी शांति केवल उन विकल्पों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है जो दोनों पक्षों को स्वीकार्य हों और इसका समाधान केवल बातचीत से ही हो सकता है."

    उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन दोनों देशों के नेताओं के साथ बातचीत की है और प्रधानमंत्री ने हाल ही में रूस का दौरा भी किया है."

    उन्होंने कहा,"भारत इस जटिल मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए हर संभव सहायता और योगदान देने को तैयार है. इस स्थिति पर, यह अनुमान लगाना या पूर्वानुमान लगाना हमारे लिए सही नहीं है कि भारत और यूक्रेन के नेताओं के बीच इन चर्चाओं का परिणाम क्या होगा."

    फ़रवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेंलेस्की से पीएम मोदी इटली और जर्मनी में जी-7 सम्मेलन के इतर मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने यूक्रेन की यात्रा नहीं की थी.

    इटली में ज़ेंलेस्की से मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा था कि भारत यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण हल के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक़ हरसंभव कोशिश करेगा.

    विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन से पहले पीएम मोदी पोलैंड के आधिकारिक दौरे पर होंगे.

    सचिव तन्मय लाल ने कहा, "प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. यह एक ऐतिहासिक यात्रा है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री 45 वर्षों के बाद पोलैंड की यात्रा कर रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं."

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, उदयपुर में चाक़ू लगने से घायल छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए जयपुर से

    राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त को आपसी विवाद में चाक़ू लगने से घायल छात्र की इलाज के दौरान सोमवार शाम मौत हो गई.

    उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बीबीसी से छात्र की मौत की पुष्टि की है.

    बीते चार दिन से छात्र का उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रह था. राज्य सरकार ने जयपुर से तीन डॉक्टर्स की टीम भी उदयपुर भेजी थी.

    उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, "बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सरकार और प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया था."

    अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है. अस्पताल के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कलेक्टर, एसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं.

    क्या बच्चे की मौत के बाद मां ने अभियुक्त को फांसी नहीं होने तक शव लेने से इनकार किया है? इस सवाल पर आयुक्त भट्ट ने कहा है कि, "परिवार का यह अकेला बच्चा था. ऐसे में स्वाभाविक है कि मां चाहती हैं कि इनके बच्चे पर हमला करने वाले को कठोर सज़ा मिले. प्रशासन परिवार को समझाने का प्रयास कर रहा है."

    उदयपुर में शुक्रवार सुबह सोराजपोल थाना इलाके़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चौहट्टा में लंच ब्रेक के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाक़ू से हमला कर दिया था.

    इस झगड़े के बाद शहर में सांप्रदायिक तानव बढ़ गया था. घटना की सूचना मिलने पर विरोध में शहर के कई मुख्य बाज़ार बंद रहे, गाड़ियों में आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई थीं.

  7. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे

    जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है.

    पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घोषणापत्र जारी करते हुए युवाओं के लिए रोज़गार और दो सौ यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने का एलान किया है.

    उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम सभी जम्मू-कश्मीर में बेरोज़गारी की स्थिति से परिचित हैं. देश में अगर कहीं सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, तो वह जम्मू कश्मीर में है."

    उन्होंने कहा, "5 अगस्त 2019 के बाद बेरोज़गारी को कम करने की बातें हुईं, मगर उसमें कोई कमी नहीं आई. भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी हुई और युवाओं को नौकरी नहीं मिली."

    उन्होंने कहा, "हम युवाओं से व्यापक वादे कर रहे हैं और बेरोज़गारी के मुद्दे को हल करेंगे."

    उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम पानी और बिजली के मुद्दे को भी हल करेंगे और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे."

    हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान किया है.

    राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 18 सितम्बर, दूसरे चरण का 25 सितम्बर और तीसरे और आखिरी चरण मतदान 1 अक्तूबर को होगा.

    चार अक्तूबर को मतगणना होगी.

  8. सरकारी पदों पर लैटरल एंंट्री में रिज़र्वेशन के सवाल पर क्या बोले चिराग पासवान

    केंद्र सरकार में लैटरल एंट्री से अफ़सरों की भर्ती में रिज़र्वेशन का मुद्दा गहराता जा रहा है. सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी का रुख़ साफ है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, ''जहां भी सरकारी नियुक्तियां होंगी वहां आरक्षण के प्रावधानों का पालन होना ही चाहिए. जिस तरह ये सूचना (लैटरल एंट्री से सरकारी अफ़सरों की भर्तियां) सामने आई है वो चिंता पैदा करती है क्योंकि मैं सरकार का हिस्सा हूं."

    "मेरे पास इस मुद्दे को उठाने का मंच है. अपनी पार्टी की ओर से मैं बिल्कुल इसके पक्ष में नहीं हूं. ये पूरी तरह ग़लत है. मैं सरकार का सामने ये मुद्दा उठाऊंगा.''

    केंद्र सरकार ने हाल में वरिष्ठ अफ़सरों के 45 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है.

    ये पद संयुक्त और उप सचिव स्तर के हैं. इस तरह की नियुक्तियों का विरोध करने वालों का कहना है इनमें आरक्षण का प्रावधान न होने से पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का हक़ मारा जाएगा.

  9. पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद रक्षाबंधन के दिन क्या बोलीं विनेश फोगाट

    वज़न ज़्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक में पदक से चूक गईं भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट एक वीडियो में हल्के-फुल्के मूड में नजर आईं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वो अपने भाई हरविंदर फोगाट के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं. उनके हाथ में नोटों की गड्डी है. वो कह रही हैं कि ये पैसे उन्हें उनके भाई ने रक्षाबंधन में दिए हैं.

    शनिवार को पेरिस से भारत लौटने पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया.

    दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 120 किलोमीटर दूर हरियाणा के उनके गांव बलाली तक उनके स्वागत में लोगों की लाइनें लगी थीं.

    पेरिस ओलंपिक में 50 किलो भारवर्ग में विनेश फोगाट ने एक के बाद एक तीन पहलवानों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थीं. लेकिन 100 ग्राम ज़्यादा वज़न होने की वजह से उन्हें फाइनल में नहीं खेलने दिया गया.

    विनेश ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी लेकिन कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने उनकी ये अपील ख़ारिज कर दी थी

  10. भारत में आज दिख सकता है ब्लू सुपरमून, जानिए क्यों है ये ख़ास

    दुनियाभर के आसमान दुर्लभ खगोलीय घटना सुपरमून का इंतज़ार कर रहे हैं.

    भारत में ब्लू सुपरमून 19 अगस्त की रात से लेकर 20 अगस्त की सुबह तक दिख सकता है.

    ब्रिटेन में सुपरमून दिखने लगा है. हालांकि वहां इसका रंग लाल दिख रहा है. दरअसल उत्तरी अमेरिका के जंगलों में लगी आग का धुआं अटलांटिक को पार कर वहां पहुंच गया है. इससे सुपरमून लाल रंग का दिख रहा है.

    सुपरमून सामान्य चंद्रमा की स्थिति से ज़्यादा बड़ा और चमकीला दिखता हैं क्योंकि चंद्रमा की कक्षा इसे पृथ्वी के नज़दीक ला देती है.

    इसे ब्लू मून भी कहा जाता है. एक सीज़न में चार ब्लू मून में से ये तीसरा फुल मून होगा.

    आमतौर पर हर सीज़न में तीन फुल मून होते हैं. अगर चार होते हैं तो तीसरे फुल मून को ब्लू मून का दर्जा दिया जाता है.

    'सुपरमून' शब्द खगोलशास्त्री रिचर्ड नोले ने 1979 में ईजाद किया था. सामान्य चंद्रमा की तुलना में सुपरमून लगभग 30 फ़ीसदी ज़्यादा चमकीला होता है और 14 फीसदी बड़ा दिखाई देता है.

  11. चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले जीतन राम मांझी

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मैं व्यक्तिगत रूप से चंपाई सोरेन के एनडीए में स्वागत करूंगा. वैसे उनका एनडीए में आना इसके प्रमुख नेताओं की मर्ज़ी पर निर्भर है. मुझे भी लगभग ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा था जो आज चंपाई दा के सामने है.''

    जीतन राम मांझी ने चंपाई सोरेन के सीएम पद से हटने से जुड़े सवाल पर कहा, "अगर उन्हें कहा जाता तो निश्चित तौर पर वो सीएम पद से हट जाते. ज़बरदस्ती उनसे इस्तीफा ले लेना या उनके प्रोग्राम को रद्द करना उचित नहीं था. मैंने चंपाई दा से कहा कि आप साहसी आदमी है.’’

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित ज़मीन घोटाले में जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन को सीएम बनाया गया था. लेकिन जेल से लौटने के बाद चंपाई सोरेन हट गए थे और हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री बन गए थे. उसी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंपाई सोरेन इस फैसले से खुश नहीं है.

    रविवार को चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों को उस समय हवा मिली जब वो नई दिल्ली पहुंचे. हालांकि उन्होंने बताया कि वो निजी काम से नई दिल्ली आए हैं.

    चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा था, "वो तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं- राजनीति से संन्यास, नई पार्टी शुरू करना या किसी भरोसेमंद दल के साथ जाना.’’

    झारखंड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी ने कहा, "चंपाई एक बड़े नेता हैं. उन्हें पार्टी में शामिल करने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है."

    अमर कुमार बाऊरी ने कहा, "उनके आने से बीजेपी को फ़ायदा होगा या नहीं, इस सवाल का जवाब तब ही दिया जा सकेगा जब वो पार्टी में शामिल हो जाएंगे.’’

  12. कमला हैरिस के लिए ग़ज़ा में इसराइली हमला बड़ी चुनौती

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन सोमवार से शुरू हो रहा है.

    लेकिन ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि ग़ज़ा को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों का इस कार्यक्रम पर बुरा असर पड़ सकता है.

    डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के नामांकित किया जाएगा.

    जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद कमला हैरिस इस कन्वेंशन के ज़रिए शिकागो में अपने लिए समर्थन जुटाना चाहती हैं.

    हालांकि कुछ लोग ऐसी चिंताएं ज़ाहिर कर रहे हैं कि ग़ज़ा में इसरइली हमले के मुद्दे पर असहमति सम्मेलन के दौरान पार्टी की एकता को बाधित कर सकती है.

    इसका असर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के समय भी देखने को मिल सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अब 80 से भी कम दिन बाकी रह गए हैं.

    शिकागो कन्वेंशन गुरुवार को हैरिस के पार्टी नामांकन के औपचारिक रूप से स्वीकार करने और उनके भाषण के बाद ख़त्म होगा.

  13. केशव प्रसाद मौर्य अचानक योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा क्यों करने लगे

  14. कोलकाता रेप केस: दिल्ली एम्स के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

    एम्स के रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के डॉक्टर्स कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या की घटना के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    अपने विरोध प्रदर्शन के तहत आज एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स 11 बजे से नई दिल्ली के निर्माण भवन के सामने ही ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं.

    रविवार को जारी की गई एक प्रेस रिलीज़ में आरडीए ने कहा, "रेजिडेंट डॉक्टर्स 36 स्पेशल सेवाओं जैसे कि मेडिसिन, सर्जरी और ऑर्थोपेडिक्स के साथ निर्माण भवन के बाहर मरीजों को ओपीडी की सेवाएं देंगे. इमर्जेंसी सेवाएं पहले की तरह अस्पताल से ही चलती रहेंगी."

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही कोलकाता समेत देश भर के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

    अब इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है और इस पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी.

    कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेज़ (कॉज़ लिस्ट) के मुताबिक़ 20 अगस्त यानी मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और न्यायाधीश मनोज मिश्रा की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर की लाश अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिली थी.

    घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

  15. यूक्रेन का दावा- रूस में घुसकर एक और पुल किया नष्ट, आख़िर क्या है मक़सद

  16. रक्षा बंधन पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक दूसरे को इस तरह से दी बधाई

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए रक्षाबंधन की बधाई दी. वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं.

    राहुल गांधी ने कहा, ‘’भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मज़बूती के साथ जोड़े रहे.’’

    प्रियंका गांधी ने कहा, ‘’भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है, जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियाँ व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है.''

    उन्होंने बताया,''भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी.आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं.''

  17. सलीम ख़ान और जावेद अख़्तर का बॉलीवुड में क्यों था दबदबा

  18. चंपाई सोरेन के भाजपा में जानें की अटकलों को झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ख़ारिज

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलों को कांग्रेस ने सोमवार को खारिज कर दिया.

    झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''ये सब मीडिया की अफ़वाह और अटकलबाजी है. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने (चंपाई सोरेन) ने कहा कि मैं निजी दौरे पर बेटी से मिलने आया हूं.''

    महतो ने कहा, ''आपने चला दिया कि पांच-सात विधायक उनके साथ आए हैं. आप एक भी विधायक का नाम बता दीजिए. वो अपने व्यक्तिगत काम से आए हैं.''

    उन्होंने कहा, ‘’जेएमएम और गठबंधन के चंपाई सोरेन समर्थित नेता रहे हैं. गठबंधन ने हमेशा उन्हें सम्मान देने का काम किया है.’’

    चंपाई सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘‘इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया.’’

    उन्होंने बताया, ''मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.

    चंपाई सोरेन ने कहा था, ''इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले तो उसके साथ आगे का सफर तय करना.''

  19. इसराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, समझौते की उम्मीद, टॉम बैटमैन और जेम्स ग्रेगरी बीबीसी न्यूज़

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ग़ज़ा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए कोशिशों को आगे बढ़ाने के मक़सद से इसराइल के दौरे पर हैं.

    पिछले साल अक्टूबर में इसराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद ब्लिंकन इस क्षेत्र में नौंवी बार पहुँचे हैं.

    ब्लिंकन की यात्रा से कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने इसराइल और हमास के बीच शांति स्थापित करने के लिए नया संशोधित प्रस्ताव पेश किया था.

    पिछले हफ़्ते दोहा में शांति की कोशिशों के लिए की गई बातचीत के दौरान अमेरिका ने ऐसी आशा जताई थी कि युद्ध विराम के समझौते पर बात बन सकती है.

    हालांकि हमास ने युद्धविराम के समझौते की कोशिशों को छलावा बताया था. हमास, इसराइली सेना के पूरी तरह से ग़ज़ा पट्टी को छोड़ने की मांग कर रहा है.

    एंटनी ब्लिंकन इस दौरे पर इसराइली सरकार पर समझौते के लिए दबाव बनाने की कोशिश भी कर सकते हैं.

    अमेरिका को उम्मीद है कि वो अगले हफ़्ते तक इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते को स्थापित करा सकता है.

    हालांकि इसराइल और हमास दोनों की तरफ़ से ही इसे लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया साझा नहीं की गई है.

    दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर शांति समझौते में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं. रविवार को अपने एक बयान में हमास ने इसराइली प्रधानमंत्री पर युद्ध को लंबा खींचने के मक़सद से समझौते के लिए नई शर्तें और मांगे निर्धारित करने का आरोप लगाया था.

    हमास यह मानता है कि शांति समझौता ना हो पाने का सबसे बड़ा कारण इसराइल ही है.

    हमास के सूत्र ने सऊदी अरब की मीडिया के साथ बातचीत में यह कहा था कि शांति समझौते की शर्तों में फ़िलाडेल्फ़िया कॉरिडोर पर इसराइली सेना की कटौती करना शामिल है.

    फ़िलाडेल्फ़िया कॉरिडोर ग़ज़ा के पास मिस्र की सीमा को छूती हुई एक संकरी पट्टी है.

  20. कोलकाता रेप: हरभजन सिंह की चिट्ठी पर राज्यपाल सीवी बोस ने बुलाई बैठक

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है.

    इस बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की.

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह की चिट्ठी पर सीवी आनंद बोस ने आपात बैठक बुलाई है.

    उन्होंने कहा, ''बंगाल समाज के विभिन्न वर्गों के साथ आपात बैठक होगी.''

    हरभजन सिंह ने चिट्ठी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले में न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा हुई. इस घटना ने हम सभी की अंतरात्मा को झकझोर दिया है.'

    उन्होंने कहा, ''मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के राज्यपाल को एक मार्मिक पत्र लिखकर तीव्र और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.’’