केजरीवाल की चुनौती पर बोली बीजेपी- 'इमोशनल अत्याचार नहीं, जवाब दो'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने क़रीबी सहयोगी और पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ़्तारी के बाद रविवार 12 बजे बीजेपी के दफ़्तर पहुंचने का एलान किया है.

सारांश

  • अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि वो कल अपनी पार्टी के सभी नेताओं के साथ बीजेपी के मुख्यालय पहुंचेंगे
  • किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने किर्गिस्तान सरकार से विरोध जताया है
  • ईरान में शनिवार को दो महिलाओं समेत सात लोगों को फांसी पर लटकाया गया है, मई में अब तक पचास लोगों को मौत की सज़ा दी जा चुकी है.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला.
  • स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि सीएम हाउस के सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ करवाई जा रही है.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने माना है कि फ़लस्तीनी दर्द में हैं और ग़ज़ा में मदद की ज़रूरत है.
  • आईपीएल 17 के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. केजरीवाल की चुनौती पर बोली बीजेपी- 'इमोशनल अत्याचार नहीं, जवाब दो'

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @ArvindKejriwal

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने क़रीबी सहयोगी और पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ़्तारी के बाद रविवार 12 बजे बीजेपी के दफ़्तर पहुंचने का एलान किया है.

    केजरीवाल ने कहा है कि वो अपनी पार्टी के सभी सांसदों-विधायकों और नेताओं के साथ बीजेपी दफ़्तर पुहंचेंगे.

    उन्होंने कहा कि मोदी जिसे चाहें, वहां से जेल भिजवा सकते हैं.

    केजरीवाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई इस चुनौती के बाद बीजेपी भी उन पर पलटवार कर रही है.

    बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

    हालांकि, बिभव कुमार ने ख़ुद को निर्दोष बताया है.

    केजरीवाल के एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है, "पहले करेंगे भ्रष्टाचार, फिर उसके बाद करेंगे दुराचार और उसके बाद लगातार दुष्प्रचार और अब अरविंद केजरीवाल का इमोशनल अत्याचार."

    पूनावाला ने कहा, "केजरीवाल को इमोशनल अत्याचार के बजाए स्पष्ट सवालों का स्पष्ट जवाब देना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "आज सवाल ये है कि बिभव कुमार, जिस पर इतने गंभीर आरोप हैं, उसे आप संरक्षण क्यों दे रहे थे. लखनऊ साथ ले गए, सीएम के एस्कॉर्ट में ले गए और वो पाया गया सीएम के आवास पर."

    पूनावाला ने कहा, "संजय सिंह ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आप की महिला सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बिभव कुमार ने अभद्रता की है, वह सही था या 72 घंटे बाद जो यू-टर्न आपने लिया है वो सही है."

    पूनावाला ने कहा, "आप क्यों डरे हुए हैं, क्या बिभव कुमार के पास आपके बारे में कुछ ऐसी जानकारियां हैं जिनसे आप डरे हुए हैं. जो रुख आप अपना रहे हैं, वो महिला विरोधी है."

  2. बिभव कुमार के पिता बोले, 'मेरी उससे बात हुई थी, उसने बताया कि स्वाति को उसने छुआ तक नहीं है'

    बिभव के पिता

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में गिरफ़्तार किए गए अरविंद केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार के पिता ने कहा है कि उनका बेटा बिलकुल निर्दोष है.

    बिहार के रोहतास में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा, "ये सरासर अन्याय है. मेरा बेटा शुरू से ही सहज स्वभाव का है. उसने कभी किसी से मारपीट नहीं की है. मेरे परिवार के बारे में आसपास के लोगों से पूछा जा सकता है. हमने हमेशा सबकी मदद की है, जो भी हमसे हो सका है सबके लिए किया है. मारना तो दूर की बात है, हमने कभी किसी के लिए एक शब्द भी नहीं बोला है."

    महेश्वर राय ने कहा, "भाजपा की सरकार है, भाजपा जो चाहे कर सकती है. भाजपा के अंदर दिल्ली पुलिस है, एलजी हैं, वो जो चाहे कर सकते हैं. मेरे बेटे से कहा जा रहा है कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो तो तुम्हें कुछ नहीं होगा. लेकिन वो पंद्रह सालों से उनके साथ है, कभी कोई शिकायत हम नहीं सुने हैं. ये कैसे हो गया है, ये सोचने की बात है."

    उन्होंने बताया, "मेरी बिभव से फ़ोन पर बात हुई थी. वो बता रहा था कि वो नाश्ता कर रहा था जब स्वाति मालीवाल वहां पहुंची."

    बिभव के हवाले से उन्होंने बताया, "वो बहुत बड़ा कांड करने आई थी, गार्डों ने उसे रोका, गार्डों ने ही स्वाति को वहां से हटाया था."

    महेश्वर राय दावा करते हैं कि बिभव ने उन्हें बताया है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल को छुआ तक नहीं था.

    उन्होंने दावा किया कि बिभव ने स्वाति मालीवाल से कहा था कि वो उन्हें केजरीाल से बिना अनुमति के नहीं मिलने देंगे.

    उन्होंने दावा किया कि स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार को जेल भिजवाने की धमकी दी थी.

    महेश्वर राय ने कहा, "मैंने अपने बेटे को बहुत ग़रीबी में पढ़ाया है. मेरा बेटा पढ़ा भी और अपना जीवनयापन भी कर रहा है."

  3. जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आए थे, हज़ारों करोड़ के भ्रष्टाचार में जेल जा रहे हैंः नरेंद्र मोदी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेल से ज़मानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग भ्रष्टाचार रोकने का वादा करके राजनीति में आए थे, वो अब हज़ारों करोड़ के घोटालों में जेल जा रहे हैं."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव ग़रीबों को उन लोगों से बचाने के लिए है जो उनसे उनकी संपत्तियां लेना चाहते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "ये मौका परस्त गठबंधन तुष्टीकरण के लिए देश में हिंसा भी फैला सकता है. याद ​कीजिए, जब सीएए क़ानून आया था, तब इन्होंने महीनों के लिए दिल्ली को बंधक बना दिया था. पहले रास्ते रोके, फिर दंगे कराए. लेकिन आज इनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका. दिल्ली में वर्षों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है."

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया, लेकिन आज इनमें दिल्ली की चार सीट पर लड़ने की ताकत नहीं रही. कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है."

  4. किर्गिस्तान में छात्रों पर हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार ने दर्ज कराया विरोध

    पाकिस्तानी छात्रों के हॉस्टल में की गई तोड़फोड़

    इमेज स्रोत, MUHAMMAD BILAL

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी छात्रों के हॉस्टल में की गई तोड़फोड़

    पाकिस्तान का कहना है कि उसने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा को लेकर किर्गिस्तान की सरकार से अपना विरोध दर्ज करवाया है.

    बीती रात, विदेशी छात्रों और प्रवासी कामगारों के साथ स्थानीय लोगों की झड़पों के बाद बिश्केक में दंगारोधी बलों को तैनात करना पड़ा था.

    इस हिंसा में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    किर्गिस्तान और मिस्र के छात्रों के बीच हुई लड़ाई के बाद उग्र भीड़ ने विदेशी छात्रों के हॉस्टल को घेर लिया था.

    किर्गिस्तान में बहुत से युवा बाहरी मज़दूरों की बढ़ रही तादाद को लेकर आक्रोशित हैं.

    किर्गिस्तान में बहुत से लोगों को काम करने के लिए रूस जाना पड़ता है जबकि देश में बड़ी तादाद में बाहर के लोग काम कर रहे हैं.

    किर्गिस्तान सरकार ने भी हाल के सालों में बाहरी मज़दूरों को लेकर सख़्ती बरतनी शुरू की है.

    सरकार ने अवैध रूप से देश में रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी लोगों को बड़ी तादाद में देश से निकाला है.

    कई एशियाई देशों के छात्र भी किर्गिस्तान में शिक्षा हासिल करते हैं.

  5. ईरानः दो महिलाओं समेत 7 को फांसी पर लटकाया गया, मई में अब तक 50 को सज़ा-ए-मौत

    ईरान में फांसी की सज़ा दिया जाना आम बात है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान में फांसी की सज़ा दिया जाना आम बात है

    ईरान में शनिवार को सात लोगों को फांसी पर लटकाया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मई महीने में अब तक ईरान में कम से कम 50 लोगों को फांसी दी जा चुकी है.

    जिन लोगों को फांसी पर लटकाया गया है उनमें से एक महिला और पांच पुरुषों को ड्रग्स से संबंधित अपराधों में गिरफ़्तार किया गया था.

    वहीं, एक अन्य महिला जिन्हें फांसी की सज़ा दी गई है उन्हें अपने पति की हत्या करने का दोषी क़रार दिया गया था.

    इस साल ईरान में अब तक 200 से अधिक लोगों को फांसी की सज़ा दी जा चुकी है. ये पिछले लगभग एक दशक में सबसे बड़ी संख्या है.

    हाल के दिनों में फांसी पर लटकाये गए लोगों में ईरान के रैपर तूमाज सालेही भी शामिल है.

    सालेही ईरान सरकार के ख़िलाफ़ अपने गानों से चर्चा से में आए थे.

  6. अफ़ग़ानिस्तानः विदेशियों को निशाना बनाकर सबसे बड़ा हमला, बढ़ी मरने वालों की तादाद

    बामियान में हमला

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को बामियान शहर में हुए हमले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 6 हो गई है.

    मरने वालों में तीन स्पेन से आए पर्यटक हैं जबकि तीन स्थानीय अफ़ग़ान नागरिक हैं.

    बंदूकधारियों ने एक व्यस्त बाज़ार में गोलीबारी की थी. इस हमले में चार विदेशियों समेत आठ लोग घायल हुए हैं.

    तालिबान संचालित सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन क़ानी ने बताया है कि सात संदिग्धों के हिरासत में लिया गया है.

    तालिबान के 2021 में अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण करने और अमेरिकी सैन्य बलों के यहां से जाने के बाद से, विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया ये सबसे बड़ा हमला है.

  7. पीएम मोदी लोगों के मन से उतरते जा रहे हैं: शरद पवार

    शरद पवार

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि विपक्षी दल के नेताओं को लेकर दिए गए बयानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब हो रही है.

    'राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार' के नेता शरद पवार का कहना है कि इससे उन्हें फ़ायदा नहीं होगा. शरद पवार ने लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में बीबीसी मराठी को दिए एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ये संभावना जताई है.

    मोदी के साथ जाने की चर्चा पर शरद पवार ने सफ़ाई देते हुए कहा कि कोई भी समझदार व्यक्ति मोदी के साथ जाने को राज़ी नहीं होगा.

    शरद पवार ने इस इंटरव्यू में बीजेपी की राजनीति, राज्य में पार्टी विभाजन के बाद बने राजनीतिक हालात और अजित पवार को लेकर अपना पक्ष रखा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के दावे पर शरद पवार ने कहा, "चुनाव शुरू होने तक लोगों में मोदी को लेकर चर्चा थी. लोग मोदी-मोदी कर रहे थे. लेकिन मोदी के भाषणों के बाद लोगों की मोदी में दिलचस्पी खत्म हो गई."

    उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे को नकली शिवसेना कहा गया, लेकिन लोगों को इस तरह की बातें पसंद नहीं आईं. इसलिए वे लोगों के मन से उतरते जा रहे हैं."

    पवार ने यह भी कहा कि "इस स्थिति के कारण 400 पार करना संभव नहीं है. चुनाव के बाद जैसे ही उनके भाषण शुरू हुए, यह देखा गया कि मोदी का रुझान कम हो रहा है."

    एनसीपी और पवार परिवार के बीच विभाजन के बारे में बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि भाजपा यही चाहती थी.

    उन्होंने कहा, "अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मुझे खुशी होती."

    अगर दोबारा एकजुट होने या राजनीति में आने की ज़रूरत पड़ी तो क्या वे अजित पवार का साथ देंगे. इस सवाल पर शरद पवार ने जवाब दिया, "वह समय नहीं आएगा. क्योंकि, मैं अजित के स्वभाव को जानता हूं. वह कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएंगे."

  8. ग़ज़ा संघर्षः लाल सागर में तेल टैंकर पर मिसाइल हमला

    हूती विद्रोहियों की फ़ाइल तस्वीर

    इमेज स्रोत, MOHAMMED HAMOUD/GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, हूती विद्रोहियों की फ़ाइल तस्वीर

    यमन के दक्षिण-पश्चिमी तट की तरफ़, पनामा के ध्वज के साथ चल रहे एक तेल टैंकर को मिसाइल से निशाना बनाया गया है.

    समुद्री सुरक्षा पर नज़र रखने वाली सिक्योरिटी फ़र्म एम्ब्रेज़ का कहना है कि ये घटना लाल सागर में मोखा बंदरगाह के पास हुई है.

    इस हमले से जहाज़ पर आग लगने की रिपोर्ट है. हालांकि ये तेल टैंकर अपने सफ़र पर आगे बढ़ रहा है.

    अभी तक किसी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं है. आमतौर पर यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाज़ों पर हमले की ज़िम्मेदारी लेते रहे हैं.

    हूती विद्रोहियों ने इस इलाक़े में कई जहाज़ों पर हमले किए हैं. हूतियों का कहना है कि वो ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों पर इसराइल के हमलों के जवाब में जहाज़ों पर हमले कर रहे हैं.

  9. ग़ज़ाः इसराल ने 70 ठिकानों पर बमबारी की, जबालिया में गली-गली में झड़पें

    इसराइली टैंक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग़ज़ा में चल रही भीषण लड़ाई के बीच इसराइली सेना ने कहा है कि उसने बीते चौबीस घंटों में 70 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की है.

    उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया इलाक़े में सबसे भीषण झड़पें चल रही हैं.

    इसराइली सेना ने ग़ज़ा के इस इलाक़े को हमास से मुक्त करने का दावा किया था. लेकिन अब यहां हमास लड़ाके फिर से इसराइली सेना पर हमले कर रहे हैं.

    जबालिया में बड़ा शरणार्थी कैंप भी हैं. यहां की संकरी गलियों में इसराइली सैनिकों और हमास लड़ाकों के बीच गली-गली में झड़पें हो रही हैं.

    यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इसराइली सेना ने बुलडोज़र से दुकानों और घरों को तोड़ा है.

    वहीं, ग़ज़ा के दूसरे छोर पर, रफ़ाह शहर में भी लड़ाइयां जारी हैं.

    इसराइल ने यहां हमास के कई ठिकानों को नष्ट करने और इस्लामिक जेहाद के एक शीर्ष कमांडर को मारने का दावा किया है.

  10. बिभव कुमार को हिरासत में लिए जाने को आम आदमी पार्टी ने ग़ैर-क़ानूनी क्यों बताया?

    संजीव नसीयर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजीव नसीयर

    अरविंद केजरीवाल के क़रीबी बिभव कुमार को पुलिस के हिरासत में लिए जाने पर आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियर ने प्रतिक्रिया दी है.

    संजीव नासियर ने कहा है कि उन्हें अभी तक एफ़आईआर की कॉपी नहीं मिली है.

    दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की शिकायत पर कथित मारपीट मामले में बिभव कुमार के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की और उन्हें हिरासत में लिया.

    संजीव नासियर ने एएनआई से कहा, ''बिभव कुमार को पुलिस लेकर गई है. उससे पहले कोर्ट में हमने एप्लिकेशन दी है. जो एफ़आईआर पूरे देश में सर्कुलेट हो रही है, अभी तक बिभव कुमार और उनके वकील को नहीं मिली है.''

    ''चार बजे वो ऑर्डर रिज़र्व है. लेकिन बिना किसी नोटिस के पुलिस बिभव कुमार को लेकर आई है. 41 ए का नोटिस ज़रूरी होता है. हम अंदर जाकर जानना चाहते हैं कि पुलिस बिभव कुमार को पूछताछ के लिए लाई है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.''

    संजीव नासियर ने कहा, ''हमें बिभव कुमार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जो क़ानूनी तौर पर ग़लत है.''

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की.

    आम आदमी पार्टी ने बिभव कुमार पर लगे आरोपों को ख़ारिज किया है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार हिरासत में

    स्वाति मालीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

    बिभव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की थी.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया है.

    ख़ुद के साथ हिंसा को लेकर गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराई थी.

    इसके बाद शुक्रवार को ही केजरीवाल के क़रीबी सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी जिस पर अब तक कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है.

  12. मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- बुलडोज़र चलाना कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी का काम है

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के 'बुलडोज़र' वाले बयान पर पलटवार किया है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बुलडोज़र चलाना कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी सरकार का काम है.

    शुक्रवार को पीएम मोदी ने बाराबंकी में एक सभा संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और एसपी की सरकार आने पर अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोज़र चलाया जाएगा.

    खड़गे ने कहा, ''बुलडोज़र चलाना उनकी सरकार का काम है. हमने कभी बुलडोज़र नहीं चलाया. ये भगवान का मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा है.''

    ''ये भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम ख़ुद लोगों को भड़का रहे हैं. ये जो भड़काऊ भाषण देते हैं उस पर एक्शन होना चाहिए. चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए.''

    खड़गे ने कहा, ''जो चीज़ें हम नहीं कर सकते. जो चीज़ें मुमकिन नहीं हैं उनका नाम लेकर लोगों को भड़का रहे हैं.''

    ''हमारी सरकार आने के बाद हर चीज़ की सुरक्षा होगी. हमारी सरकार संविधान से चलेगी.''

    मुंबई में खड़गे ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    उद्धव ठाकरे ने कहा, ''जेपी नड्डा कल उठकर आरएसएस को भी नकली आरएसएस कह देंगे. वो आरएसएस पर भी बैन लगा सकते हैं.''

    शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''इनके लिए (कांग्रेस और एसपी) देश कुछ नहीं है, इनके लिए परिवार और पावर ही सबकुछ है. एसपी और कांग्रेस वाले पावर में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोज़र चला देंगे.''

    ''ज़रा योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोज़र कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना है.''

  13. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले गुरचरण घर लौटे

    रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में गुरचरण सिंह

    इमेज स्रोत, GURCHARAN SINGH/INSTAGRAM

    इमेज कैप्शन, रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में गुरचरण सिंह

    लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह घर वापस लौट आए हैं.

    दिल्ली पुलिस ने गुरचरण सिंह के घर वापस लौटने की जानकारी दी है.

    गुरचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे और उनके लापता होने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

    पुलिस ने कहा, ''22 अप्रैल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार सोढ़ी लापता थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.''

    ''पुलिस इस मामले में दिल्ली, मुंबई और अमृतसर गई थी. आज सुबह ये (गुरचरण सिंह) वापस लौट गए हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में काफ़ी समय गुज़ारा.''

    पुलिस ने कहा है कि ''हम इस मामले में और जांच कर रहे हैं. कोर्ट में उनका बयान दर्ज होगा. हम इनके लापता होने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.''

  14. आम आदमी पार्टी ने कहा- बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई

    आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

    आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बिभव कुमार ने 13 मई को हुई घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दी है.

    आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ''शुक्रवार को बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करवाई है. बिभव कुमार ने इस शिकायत में विस्तार से बताया है कि 13 मई को आख़िर क्या हुआ.''

    ''बिभव कुमार ने बताया है कि किस तरह स्वाति मालीवाल ज़बरदस्ती सीएम आवास में घुसीं. पहले उन्होंने सिक्योरिटी वालों से बहस की. फिर वो ज़बरदस्ती ड्रॉइंग रूम में बैठ गईं.''

    आतिशी ने कहा, ''स्वाति ने सीएम से मिलने की ज़िद की. ऐसा कौन करता है. सीएम से मिलने का तरीक़ा होता है. अपॉइंटमेंट लेनी होती है.''

    ''वह घर के कमरों में ज़बरदस्ती घुसना चाह रही थीं. यह सब घटनाएं बताती हैं कि यह एक साज़िश थी. यह साज़िश केवल विभव जी पर आरोप लगाने की नहीं थी. अगर उस दिन सीएम केजरीवाल जी मिल लिये होते तो ये आरोप आज अरविंद केजरीवाल जी पर लग रहे होते.''

    आम आदमी पार्टी की एक्स पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की एक्स पोस्ट

    आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि सीएम हाउस के सीसीटीवी में छेड़छाड़ करवाई जा रही है.

    13 मई को स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गई थीं. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के क़रीबी बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

    स्वाति ने वहीं से पुलिस को भी कॉल किया था और ख़ुद के साथ मारपीट होने की बात की थी. स्वाति ने गुरुवार को पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया था.

  15. हरियाणा: नूंह में बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

    शनिवार सुबह बस में आग लगी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शनिवार सुबह बस में आग लगी

    हरियाणा के नूंह में शनिवार सुबह हुए एक बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 20 अन्य घायल हुए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

    पुलिस ने कहा, ''बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हुए हैं.''

    ''यह हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाइवे पर सुबह दो बजे के क़रीब हुआ है. बस में क़रीब 60 लोग थे और ये सभी चंडीगढ़ और पंजाब के निवासी हैं.''

    ''स्थानीय लोगों ने बस में आग लगते हुए देखी और पुलिस को इस बात की सूचना दी.''

    नूंह के विधायक आफ़ताब अहमद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''यह दुखद घटना है. पंजाब के 9 या 10 लोगों की मौत हुई है. बस में आग लगने से यह हादसा हुआ है.''

    हादसे में घायल हुई एक महिला मीना रानी ने एएनआई से कहा, ''गांव वालों ने हमें बचाया. ड्राइवर भाग गया. गांव वालों ने शीशा तोड़कर हमें बचाया. 10 लोगों की मौत हुई है.''

    गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर ने एएनआई से कहा, ''यह बेहद ही दुखद घटना है. कुछ लोग मथुरा से आ रहे थे. उस बस में आग लग गई है. आठ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. मैं सीधा अस्पताल ही जाऊंगा.''

  16. पाकिस्तान के बाद भारत ने भी किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हिदायत जारी की

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    किर्गिस्तान स्थित भारत के दूतावास ने भारतीय स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनज़र हिदायत जारी की है.

    भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है.

    किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, ''हम अपने स्टूडेंट्स के साथ संपर्क में बने हुए हैं. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. लेकिन हम स्टूडेंट्स को हॉस्टल के अंदर रहने की हिदायत दे रहे हैं.''

    ''किसी भी मामले पर दूतावास के साथ संपर्क किया जा सकता है. इस नंबर 0555710041 पर हम 24 घंटे उपलब्ध हैं.''

    किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास की पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास की पोस्ट

    बिश्केक में स्टूडेंट्स हॉस्टल के बाहर हुई हिंसक घटनाओं के बाद किर्गिस्तान स्थित पाकिस्तान के दूतावास ने स्टूडेंट्स से इमारत से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है.

    पाकिस्तानी दूतावास ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा, ''हम पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं.''

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है.

  17. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने किर्गिस्तान में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर चिंता ज़ाहिर की

    शहबाज शरीफ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शहबाज़ शरीफ़

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पर पोस्ट किया, ''किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं.''

    ''दूतावास को स्टूडेंट्स की हर तरीके़ से मदद करने का आदेश दिया गया है. मेरा ऑफ़िस दूतावास के संपर्क में बना हुआ है और लगातार स्थिति पर नज़र बनाकर रखी जा रही है.''

    शहबाज शरीफ की एक्स पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, शहबाज़ शरीफ़ की एक्स पोस्ट

    बिश्केक में स्टूडेंट्स हॉस्टल के बाहर हुई हिंसक घटनाओं के बाद किर्गिस्तान स्थित पाकिस्तान के दूतावास ने स्टूडेंट्स से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है.

    दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया है, ''हम पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं.''

    पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया.

    इस वीडियो में ख़ुद को मेडिकल का स्टूडेंट बताने वाले नौजवान ने कहा, ''हम किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने आए हैं. अरब लोगों और स्थानीय लोगों के बीच झगड़ा हुआ.''

    ''इस झगड़े की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. चाक़ू और बंदूक़ का इस्तेमाल हो रहा है. बच्चे, महिलाएं और कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है. हम हॉस्टल के अंदर हैं और हमने अपने दरवाज़े बंद कर लिए हैं. कई स्टूडेंट्स घायल हुए हैं.’’

  18. जयराम रमेश का आरोप- योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोज़र' दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोज़र'.. दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़ है.

    जयराम रमेश ने यह आरोप पीएम मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए लगाया.

    पीएम मोदी ने शुक्रवार को बाराबंकी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''बुलडोज़र कहां चलना चाहिए, ये बात कांग्रेस और एसपी को योगी आदित्यनाथ से सीखनी चाहिए.''

    जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''निवर्तमान प्रधानमंत्री ने आज कहा है कि इंडिया जनबंधन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए की 'बुलडोज़र' कहां पर चलाना चाहिए. देखिए योगी का 'बुलडोज़र' कैसे दलित, आदिवासी, और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण प्रणाली के ख़िलाफ़ है!''

    ''प्रधानमंत्री को साफ़-साफ़ कह देना चाहिए कि वह योगी को समर्थन आरक्षण को लेकर उनके विचारों की वजह से दे रहे हैं. उनके 400 पार वाले नारे के पीछे भी यही राज़ है. वह ऐसा इसलिए चाह रहे हैं ताकि संसद में 400 सीटों की बहुमत से बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान का संशोधन कर सकें और दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों से उनके आरक्षण का हक़ छीन सकें.''

    जयराम रमेश ने कहा, ''यह दशकों से चली आ रही आरएसएस की साज़िश को अंजाम देना चाहते हैं. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को ख़त्म करके मनुवादी सोच पर आधारित नया संविधान बनाना चाहते हैं.''

    ''शायद यह वेबसाइट ज़्यादा समय के लिए उपलब्ध ना रहे, लेकिन अभी आप यह 'लेख' यहां पढ़ सकते हैं.''

    जयराम रमेश ने इस 'लेख' का वीडियो भी शेयर किया है.

    जयराम रमेश की पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश की पोस्ट

    पीएम मोदी ने क्या कहा

    शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, ''इनके लिए (कांग्रेस और एसपी) देश कुछ नहीं है, इनके लिए परिवार और पावर ही सबकुछ है. एसपी और कांग्रेस वाले पावर में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोज़र चला देंगे.''

    ''ज़रा योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोज़र कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना है.''

  19. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बोले- फ़लस्तीनी पीड़ा में हैं और ग़ज़ा में तुरंत...

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने माना है कि फ़लस्तीनी पीड़ा में हैं और वहां (ग़ज़ा में) तुरंत मदद में इज़ाफ़ा करने की ज़रूरत है.

    ग़ज़ा में समंदर के रास्ते मदद की पहली खेप पहुंचने की पुष्टि के बाद जो बाइडन ने यह बात कही.

    जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''यह बात साफ़ है कि फ़लस्तीनी पीड़ा में हैं. मदद में तुरंत इज़ाफ़ा करने की ज़रूरत है.''

    ''ग़ज़ा में हम इसराइल के साथ मिलकर मदद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.''

    जो बाइडन का एक्स पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, जो बाइडन का एक्स पोस्ट

    इससे पहले अमेरिकी सेना ने ग़ज़ा में समंदर के रास्ते मदद की पहली खेप पहुंचने की पुष्टि की.

    अमेरिका की ओर से बताया गया, "ग़ज़ा में फ़लस्तीनी नागरिकों की मदद के लिए ये बहुराष्ट्रीय कोशिशें जारी रहेंगी. समंदर के रास्ते पहुंचाई जा रही ये मदद पूरी तरह से मानवीय हैं."

    हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि प्रभावी ढंग से मदद करने के मामले में समंदर वाले रास्ते ज़मीनी रास्तों की जगह नहीं ले सकते.

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक़, आने वाले दिनों में ग़ज़ा में 500 टन राहत सामग्री पहुंचने की उम्मीद है.

  20. स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस के सीसीटीवी को लेकर किया ये दावा

    स्वाती मालीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्वाती मालीवाल

    आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि सीएम हाउस के सीसीटीवी में छेड़छाड़ करवाई जा रही है.

    स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के सीसीटीवी से छेड़छाड़ करवा रहा हैं.''

    स्वाति मालीवाल की पोस्ट

    इमेज स्रोत, X

    इमेज कैप्शन, स्वाति मालीवाल की पोस्ट

    इससे पहले स्वाति मालीवाल ने एक्स पर की गई एक और पोस्ट में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आरोपों का जवाब दिया है.

    स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज यू-टर्न."

    स्वाति ने आरोप लगाया, "ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए."

    आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, "बीजेपी ने साज़िश रची. इसी षड्यंत्र के तहत बीजेपी ने स्वाति को केजरीवाल के आवास पर भेजा. इस साज़िश का मक़सद था केजरीवाल पर झूठा आरोप लगाना. स्वाति इस साज़िश का चेहरा थीं. स्वाति बिना अपॉइंटमेंट लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं. उनका इरादा था कि सीएम पर आरोप लगाए जाएं."

    13 मई को स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गई थीं. इस दौरान स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर केजरीवाल के क़रीबी बिभव कुमार ने मारपीट की.

    स्वाति ने वहीं से पुलिस को भी कॉल किया था और ख़ुद के साथ मारपीट होने की बात की थी. स्वाति ने गुरुवार को पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया था.